Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा पकड़ा, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

 सागर पुलिस ने डेढ़ सौ किलो गांजा पकड़ा, पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

सागर। सागर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (गाजा)के विरूध्द  की वडी कार्यवाही तीन आरोपियो सहित 150 किलोग्राम गाजा जप्त किया है। 
Asp विक्रम सिंह के अनुसार म.प्र शासन के निर्देशानुसार माफिया एव अवैध मादक पदार्थ नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व्दारा नगर पुलिस अधीक्षक सागर व्दारा एव जिले के समस्त थानो को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम मै आज  थाना प्रभारी केन्ट समरजीत सिंह व्दारा मुखविर सूचना प्राप्त कर थाना के वल एव पडोसी थाना प्रभारी सिविल लाईन स्टाफ़ एव विशेष कार्यदल स्टाफ़ सहित थाना केन्ट क्षेत्र पटकुई वरारू रोड स्थित फौजी धाम मै आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव पिता वारेलाल श्रीवास्तव उम्र 61साल निवासी राजीवगाधी पार्क के पास थाना केन्ट सागर एव फौजीधाम वरारू थाना केन्ट के मकान से आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव पिता वारेलाल श्रीवास्तव उम्र 61 साल एव आरोपी रामकुमार के पुत्र वैभव पिता रामकुमार श्रीवास्तव उम्र 22 साल एव सहयोगी भगतराम तिवारी पिता दयालदास तिवारी उम्र 56 साल निवासी गोपालगंज वेयर हाउस के पास थाना गोपालगंज सागर के कब्जे से कुल आठ प्लास्टिक के वोरो मे कुल 150/ किलोग्रामअवैध मादक पदार्थ गाजा जप्त किया गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


आरोपीगण को गिरप्तार किया गया तथा तीनो
आरोपीयान के विरूध्द धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यावाही की गई उल्लेखनीय है कि गिरप्तार आरोपी रामकुमार श्रीवास्तव के विरूध्द पूर्व से अवैध मादक पदार्थ कब्जे मे रखकर क्रय विक्रय के संवध मै थाना मोतीनगर एव थाना केन्ट मै अपराध पजीवध्द कर कार्यवाही की गई है।  इसी प्रकार आरोपी भगत राम तिवारी के विरूध्द पूर्व मै अवैध मादक पदार्थ कब्जे मे रखने के संवध मे थाना गोपालगंज एव अन्य थानो मै अपराधिक प्रकरण पजीवध्द कर कार्यवाही की गई
है । जप्त मादक पदार्थ गाजा के संवध मे पूछताछ पर आरोपीगणो के व्दारा उडिसा के व्यक्ति व्दारा गाजा पहुचाने की वात वताई जा रही है इस सबंध मे और भी गिरप्तार शुदा आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive