तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ
सागर। स्वर्गीय रामशकर केशरवानी की स्मृति में तीन दिवसीय निषुल्क परीक्षण एवं जागरूकता षिविर का शुभारंभ सूर्या लाईफ केयर हाॅस्पिटल संजीवनी बाल विद्यालय के पीछे तिलकगंज में विधायक शैलेन्द्र जैन, और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
निषुल्क शिविर में छाती रोग विषेषज्ञ डाॅ. सतेन्द्र मिश्रा, हड्डी रोग विषेषज्ञ डाॅ. रविन्द्र चैरसिया, कार्डियोलाॅजिस्ट सर्जन डाॅ. शालनी केषरववानी, जनरल परामर्ष विषेषज्ञ डाॅ. नीलम जैन, डाॅ. अनूप साहू के साथ अन्य रोगों के अनुभवी डाॅक्टरों एवं जनरल सर्जन द्धारा लगभग 242 रोगियों का निषुल्क परीक्षण के साथ निषुल्क म्ब्ळ, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेषर , की निषुल्क जांच एवं परीक्षण किया गया।जिसमें 13 मरीज पहलीबार शुगर के रोगी निकले एवं 1 मरीज को 1 दिन पहले हार्ट अटैक की परेषानी हुई थी। जो म्ब्ळ में सामने आयी जिसका तुरंत उपचार किया गया। साथ अन्य रोगियों का इलाज डाॅ. कविता साहू अनिल साहू, डाॅ. मनोज सैनी, डाॅ. अनूप सूबेदार, डाॅ. आषिक अली द्धारा किया गया।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए निरंतर आपके परिवार द्धारा पिता की स्मृति में जरूरतमंद लोगों के लिये प्रतिवर्ष कुछ न कुछ सामाजिक कार्य कर उनके हितों का ध्यान रख जाता हैं।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने केशरवानी परिवार की प्रषंसा करते हुए कहा आप के परिवार द्धारा किये ये सभी सामाजिक कार्याे कपूरिया श्मषान घाट में शेड निर्माण एवं ग्राम कुडारी में निर्माणाधीन वृद्धा आश्रम के अलावा अन्य कार्या को हमेषा याद रखा जायेगा।
भाजपा जिला महामंत्री शैेलेष केषरवानी ने बताया कोरोना वैक्सीन आने के साथ मोदी सरकार द्धारा लोगों का फ्री वैक्सीन लगाने का वादा किया हैं उन्होने लोगों से अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने की बात भी कही। षिविर में कनिष्का केसरी, अनिल साहू, नवीन भट्ट, मनीष चैबे, वृंदावन अहिरवार, रामेष्वर यादव, राजेष पंडित, प्रभात मिश्रा, अमित चैरसिया, आयुष केषरवानी, राॅवीलाल, डाॅ. ऋषि केषरवानी रूद्रांष केसरी, युवराज केसरी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थेे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें