Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलिसकर्मी के स्कॉर्पियो वाहन और बाइक की टक्कर , दो लोगों की हुई मौत ,एक घायल

पुलिसकर्मी के  स्कॉर्पियो वाहन और बाइक की टक्कर , दो लोगों की हुई मौत ,एक घायल
 
★ स्कार्पिओ जैसीनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक का 

@ब्रजेन्द्र रैकवार

साग़र । (तीनबत्ती न्यूज़)।  साग़र जिले के जैसीनगर  थाना अंतर्गत अगरिया गांव के मोड़  के पास स्कॉर्पियो वाहन और मोटरसाइकिल का  एक्सीडेंट हो गया जिस में मोटरसाइकिल सवार दो लोग की मौत हो गई और एक घायल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसीनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मेहताब अपनी निजी स्कॉर्पियो वाहन से सागर से जैसीनगर आ रहे थे और स्कॉर्पियो वाहन उनका ड्राइवर चला रहा था और जैसीनगर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग मजदूरी करने सागर  की ओर जा रहे थे जहां अगरिया गांव के पास उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें घायल उमेश कोरी व प्रेमचंद कोरी को डायल हंड्रेड व निजी वाहन से जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 जहाँ गंभीर हालत के चलते दिनों को सागर रेफर किया गया जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उमेश कोरी  और प्रेमचंद कोरी को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी मेहताब सिंह के अनुसार एक्सीडेंट के बाद आरक्षक मेहताब  अपने  स्कार्पियो वाहन एमपी 15 सीसी 1090 को थाने में रखवा दिया वहीं पुलिस ने भी मामले को जांच में लेकर कार्यवाही कर रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive