Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दमोह: अपहरण और दुष्कर्म का फरार चार हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दमोह: अपहरण और दुष्कर्म का फरार चार  हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार


दमोह। दमोह जिले के बटियागढ़ पुलिस ने चार हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने  में सफलता मिली है। आरोपी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद फरार था।पुलिस अधीक्षक  हेमंत चौहान,एएसपी  शिवकुमार
सिंह,एस.डी.ओ.पी.पथरिया श उपाध्याय के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी बीरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में विगत 3 वर्ष से फरार चल रहे देवी उर्फ अनिल पिता संतोष उर्फ फुक्का अठ्या निवासी उजयारपुरा थाना रीठी जिला कटनी को बीती रात दमोह के मुस्सी बाबा मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया गया। 

थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि 
आरोपी देवी उर्फ अनिल के द्वारा दिनांक 17/03/2018 को ग्राम घनश्यामपुरा थाना
बटियागढ की रहवासी नाबालिक बच्ची को अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया था। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।  आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक  के द्वारा 4000 रूपये इनाम घोषित किया गया था।आरोपी की गिरफ्तारी मे प्र.आर.सुदेश
कुमार , एवं आर, नरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनो
पुलिसकर्मी इनाम पाने के लिए वास्तविक हकदार होगे । 

ज्ञात हो नाबालिक बच्चीयों के साथघटनाओ को रोकने एवं घटनाओ मे फरार चल रहे आरोपीयो की धरपकड़ के लिए प्रदेश स्तर पर
अभियान चलाया जा रहा है , इस अभियान को "आपरेशन मुस्कान" का नाम दिया गया है । इस
अभियान के चलते थाना बटियागढ़ में पांच गुम शुदा बच्चियों को बरामद कर उल्लेखनीय कार्य किया।  आरोपी देवी उर्फ अनिल अठ्या इसके पूर्व भी इसी प्रकार की एक घटना को और अंजामदे चुका है। वह ग्राम उजयारपुरा की एक महिला के साथ पहिले भी कुकृत्य कर चुका है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive