मुख्यमंत्री के साग़र आगमन पर काँग्रेस करेगी घेराव प्रदर्शन, काले झंडे दिखाएंगे

मुख्यमंत्री के साग़र आगमन पर काँग्रेस करेगी घेराव प्रदर्शन, काले झंडे दिखाएंगे


सागर।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर के विकास को लेकर पूर्व में की गई अधूरी और झूठी घोषणाओं के खिलाफ आगामी 29 जनवरी को उनके सागर आगमन पर जिले के समस्त कांग्रेसजन संयुक्त रूप से तीव्र विरोध कर उनका घेराव करेंगे। यह निर्णय शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी और ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने की उपस्थिति में प्रमुख पदाधिकारियों ने लिया है।
                पिछले 15 सालों में प्रदेश में भाजपा की सरकार के रहते सागर के विकास को लेकर की गई झूठी और अधूरी घोषणाओं को लेकर शहर - जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे  मुन्ना चौबे जितेंद्र रोहन पप्पू गुप्ता रामकुमार पचौरी अमित रामजी दूबे प्रभुदयाल बिल्थरिया चक्रेश सिंघई, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे , शरद पुरोहित फिरदोष कुरेशी आदि की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सागर आगमन पर जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस समेत सभी मोर्चा संगठन संयुक्त रूप से उन्हें काले झंडे दिखाकर तीव्र विरोध करेंगे।  सभी कांग्रेसजन 29 जनवरी को सुबह 11.30 बजे तीन मडिया पर इकट्ठे होकर कार्यक्रम स्थल की ओर कूच करेंगे।               
बेठक में  अतुल नेमा दीनदयाल तिवारी महेश जाटव भैयन पटेल गोवर्धन रैकवार हनीफ ठेकेदार अभिषेक पाठक वसीम खान गब्बर पठान जाहिद ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी अनुज सेन शुभम सोनी बिल्ली रजक आदिल राइन सुनील पावा अनिल दक्ष विनोद कोरी तज्जू खान शुभम उपाध्याय आदि  मौजूद थे। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें