Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रंगोली में प्रथम स्थान पर वंशिका कण्डया एवं पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम रही शिवांगी चौबे


रंगोली में प्रथम स्थान पर वंशिका कण्डया एवं पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम रही शिवांगी चौबे

★ लीगल राइट्स काउंसिल-इंडिया के द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर रंगोली एवं पूजा थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता संपन्न 


सागर । लीगल राइट्स काउंसिल-इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर आयोजित रंगोली एवं पूजा थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता की दोनों विधाओं में लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रंगोली विधा में प्रथम स्थान वंशिका कण्डया, द्वितीय स्थान पर सोनल सोनी, तृतीय स्थान पर विजय तैलंग रही। इस प्रकार पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर शिवांगी चैबे, द्वितीय स्थान पर रेखा पटैल, तृतीय स्थान पर वर्षा प्रजापति रही। विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा क्रमशः राशि रू. 5100/-, 3100/-, 2100/- की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। साथ ही शेष प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमति लता वानखेड़े  एवं समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सरिता देव पाण्डे उपस्थित रही साथ ही रंगोली विधा में श्रीमति स्वाति हल्वे, श्रीमति स्वाति जैन, मेघा नायक एवं पूजा थाली डेकोरेशन विधा में गीता पटैल, स्वाति जैन, नेहा पटैल ने निर्णायक मण्डल के रूप में भूमिका निभाई। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्रीमति लता वानखेड़े ने  कहा कि, इस प्रकार के आयोजन प्रतिभागियों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करते है एवं उनकी प्रतिभा को उचित सम्मान प्राप्त होता है, जिससे वह अपने प्रतिभा के बल पर अपने परिवार सहित प्रदेश व देश का नाम रोशन करती है। श्रीमति सरिता देश पाण्डे ने कहा कि इस प्रकार के बृहद आयोजनों के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभायें निखरती है। इस आयोजन में अनोखी कला कृतियों का संगम देखने को मिला, जिसमें हर आकृति कुछ न कुछ संदेश हम तक पहुँचा रही थी एवं हमे जागरूक करने का प्रयास कर रही थी। कार्यक्रम की आयोजक श्रीमति अनु जैन ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजन अनवृत संस्था के द्वारा किया जाते रहेगें, ताकि नारी सशक्तिकरण को बल मिल सके एवं हमारी बहिन-बेटियाँ स्वालम्वन के साथ आत्मनिर्भर होकर अपने लक्ष्य की ओर निरतंर बढ़ती रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मेघा दुबे ने किया एवं आभार श्रीमति रूचिरा कोहली ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में पूर्व महापौर श्रीमति मनोरमा गौर, अनीता अहिरवार, प्रतिभा चैबे, संध्या भार्गव, शैलबाला सुनरया, सुनीता रैकवार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही। 
प्रतियोगिता के दौरान पधारी ''मैं हूँ असली हीरो'' आवार्ड से सम्मानित श्रीमति श्रीबाई का सागर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं अनु जैन ने साल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

विधायक ने दिए 5 लाख 

सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अपने परिवार की ओर से धन संग्रह समिति को राशि रू. 5.00 लाख सर्मपण निधि भेट की। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive