साग़र: चचेरे भाई बहन ने ट्रेन से कट कर जान दी, प्रेम प्रसंग का मामला ,मरने के पहले मंदिर में चढ़ाया प्रसाद
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम गिदवानी के एक ही परिवार के नाबालिग भाई बहन ने बीती रात बीना कटनी ट्रेक पर गिरवर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर जान दे दी है । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है । दोनो चचेरेभाई बहिन स्कूल से घर नही लोटे थे। आज उनकी मौत की जानकारी मिली। जान देेने के पहले दोनो ने हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया । एक सुसाईड नोट भी रेलवे ट्रेक पर मिला।
थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक के अनुसार कल शुक्रवार को गिदवानी के एक ही परिवार के चचेरे नाबालिग भाई बहन मोहली स्कूल गए थे जो कि वापस घर नहीं पहुंचे । दोनों गिरवर रेलवे लाइन के समीप गलगल टौरिया स्थित मंदिर पहुंच गये । जहां पर ही देर रात दोनो ने ट्रेन से कट कर जान दे दी गई । पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया है । प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। लड़की कक्षा 10 वी और लड़का 11 वी का छात्र है।
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम गिदवानी के एक ही परिवार के नाबालिग भाई बहन ने बीती रात बीना कटनी ट्रेक पर गिरवर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर जान दे दी है । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है । दोनो चचेरेभाई बहिन स्कूल से घर नही लोटे थे। आज उनकी मौत की जानकारी मिली। जान देेने के पहले दोनो ने हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया । एक सुसाईड नोट भी रेलवे ट्रेक पर मिला।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक के अनुसार कल शुक्रवार को गिदवानी के एक ही परिवार के चचेरे नाबालिग भाई बहन मोहली स्कूल गए थे जो कि वापस घर नहीं पहुंचे । दोनों गिरवर रेलवे लाइन के समीप गलगल टौरिया स्थित मंदिर पहुंच गये । जहां पर ही देर रात दोनो ने ट्रेन से कट कर जान दे दी गई । पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया है । प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। लड़की कक्षा 10 वी और लड़का 11 वी का छात्र है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें