जल्द ही कारगिल में खुलेगा साहसिक पर्यटन(विंटर स्पोर्टस) संस्थान: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

जल्द ही कारगिल में खुलेगा साहसिक पर्यटन(विंटर स्पोर्टस) संस्थान: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल 

नई दिल्ली।  देश में विंटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान गुलमर्ग की तर्ज पर लद्दाख के कारगिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान खोलने का संकल्प लिया है, मंत्री श्री पटेल के संकल्प के लिए कारगिल एवं हिल काउंसिल ने 25 एकड़ जमीन देने का वादा किया है।
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके साहसिक पर्यटन के राष्ट्रीय कार्यक्रम नीट-2021( नीट कारगिल 2021) के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने करगिल के निकट नकतल में लिंकीपाल स्कीइंग स्लोप में स्कीइंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उन्होंने इस मौके पर कारगिल को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए साहसिक खेलों के ढांचे को उन्नत करने और सैलानियों को आकर्षित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि नया भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान करगिल को न सिर्फ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें देश विदेश में अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका अदा करेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


उन्होंने भारत में साहसिक खेलों के प्रति धारणा बदलने पर जोर देते हुए कहा कि कारगिल में दुनियाभर में कहीं से भी बेहतर शीतकालीन खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।  उन्होंने कहा कि प्रकृति ने इस भूमि को प्रचुर मात्रा में  संसाधन दिए है। यही वजह है कि यहां से बहुत से अच्छे स्कियर निकले। पर्यटन मंत्रालय साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए यहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस मौके पर उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल किट का भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यहां के अदभुत सौंदर्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, आइए और उसका अनुभव कीजीए।
मंत्री श्री प्रहलाद पटेल 24 जनवरी से दो दिन लद्दाख में मौजूद रहे और वहां के कार्यक्रमों व तैयारियों का जायजा लिया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें