Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री ने संजय बाल्मीकि के घर किया भोजन ,संजय के माता-पिता ने माना आभार

मुख्यमंत्री ने संजय बाल्मीकि के घर किया भोजन ,संजय के माता-पिता ने माना आभार
सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सागर जिले के व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच सागर नगर निगम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से लाभान्वित हितग्राही गोपालगंज निवासी श्री संजय बाल्मिकी के घर पहुँचकर दोपहर का भोजन किया। श्री संजय बाल्मीकि और उनके पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बड़े ही आदर के साथ सागर की प्रसिद्ध मिठाई चिरोंजी की बर्फी, चने की भाजी, ज्वार की रोटी, कड़ी, चावल, पापड़, सलाद और साथ में गुजिया भी परोसी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री संजय के परिवार ने बड़ी आत्मीयता से उन्हें भोजन कराया, इसलिये भोजन और भी स्वादिष्ट रहा। भोजन के साथ परोसी गई चिरोंजी की बर्फी बेहद अहम रही। क्योंकि इसको प्रदेष स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री संजय को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले आवास की बधाई भी दी। इस अवसर पर लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, पषुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बीना विधायक श्री महेष राय, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया ने भी जमीन पर बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर श्री संजय बाल्मीकि का परिवार अत्यंत उत्साहित नजर आया। श्री संजय के पिता श्री श्यामलाल बाल्मिकी, माताजी श्रीमती प्रभाबाई, पत्नी श्रीमती सुनीता बाल्मिकी, संजय के पुत्र प्रभाषु, प्रयांषु एवं प्रफुल्ल ने मुख्यमंत्री के साथ मोबाईल फोन पर फोटो भी ली। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive