Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एमपी में एक्सपर्ट महिला ड्राईवर मिलेगी,खुलेंगे ट्रेनिग सेंटर : परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत

एमपी में एक्सपर्ट महिला ड्राईवर मिलेगी,खुलेंगे ट्रेनिग सेंटर : परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत

सागर । महिलाओं में गाड़ी ड्राईविंग तेजी से बढ़ी है। अब एमपी सरकार  का परिवहन विभाग महिलाओं को एक्सपर्ट ड्राईवर बनाने के रूप में ट्रेनिग सेंटर खोल रहा है। इसकी शुरुआत इन्दोर से की गई है। 
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज साग़र में मीडिया से चर्चा में बताया कि महानगरों और विदेशों में अक्सर देखने मे आता है कि महिलाएं कार से लेकर बस और ट्रक आदि चलाती नजर आती है। सरकार का उद्देश्य है कि एक्सपर्ट महिला ड्राईवर बने। इसके लिए ट्रेनिग सेंटर खोले जा रहे है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया की परिवहन विभाग द्वारा  इन्दोर से इसकी शुरुआत की चुकी है। आने वाले समय मे सम्भागीय मुख्यालयो पर ट्रेनिग सेंटर खोलकर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास ड्राईविंग के क्षेत्र में बढ़ेगा। 
इस मौके पर   वेव सीरीज फिल्मों के कलाकार इश्तियाक खान और आकाश राजपूत मौजूद थे।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive