Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख की दानराशि दी

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख की दानराशि दी 

सागर । अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मंदिर निर्माण के लिए सागर जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा नेता और समाजसेवी मुकेश जैन ढाना उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता जैन ढाना बिटिया मनाली जैन ने एक लाख रुपए की राशि का चेक श्री राम मंदिर अभियान समिति के विभाग सह संयोजक अनिल अवस्थी और श्री सुभाष कंड्या को सौंपी।

इस अवसर पर मुकेश जैन ढाना ने कहा कि भगवान श्री राम  हम सभी के आराध्य है। अयोध्या में वर्षों बादश्री राम मंदिर के निर्माण का अवसर सभी को प्राप्त हुआ है । सभी को दान देने के लिए आगे आना चाहिए ।सभी लोग   श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में दान देने में आगे आये । 
इस अवसर पर सुधीर जैन, प्रदीप मैमसाहिबा, राकेश जैन निश्चय, अमित जैन, मनीष अग्रवाल, मनीष नायक, सृजन जैन मनाली आदि उपस्थित थे उल्लेखनीय है सागर की दानदाताओं में एक लाख रुपये देने वालों में वे पहले दानदाता है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive