Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

सागर।  रोटरी क्लब सागर सेंट्रल का 36 वां अधिष्ठापन समारोह रोटरी गर्वनर डॉ गजेंद्र सिंह नारंग के मुख्य आतिथ्य एवं रो. श्रवण लड्डा असिस्टेंट गर्वनर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
  निवर्तमान अध्यक्ष रो. अमरेश सराफ ने अपनी कॉलर रो. दिलीप कोरी को पहनाकर पद अधिष्ठापन किया. वहीं सचिव आदेश जैन ने पिन बदलकर अपना कार्यभार नवागत सचिव शरदकांत सोनी को सौंपा. निर्वतमान अध्यक्ष और सचिव ने अपने कार्यकाल की रिर्पोटिंग रोटरी गर्वनर के समक्ष रखी. डॉ नारंग ने नए  पदाधिकारियों को चार्टर सौंपकर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सेवाभावी शपथ दिलाई.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब सागर सेंट्रल की शपथ रो. सार्थिका नारंग द्वारा अध्यक्ष एन राजकुमारी, सचिव एन शशि सोनी के साथ क्लब की बोर्ड की सदस्यों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर नए सदस्यों डॉ विनोद ठाकुर, विजय भूषण वर्मा, टीटू आहलूवलिया, श्रीमती सरोज निहालचंद जैन को डॉ नारंग ने पिन लगाकर रोटरियन सदस्य बनाया एवं शपथ दिलाई.
   समारोह में चिकित्सकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. जिनमें प्रो. एनके जैन, प्रो. एमएल खान, प्रो. अश्विनी कुमार, डॉ प्रवीण मूर्ति, डॉ अर्पणा मूर्ति, डॉ आजाद जैन को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रो. ऋषभ जैन, सुभाष कंड्या, जेठाभाई पटैल, चंद्रभान चांदवानी, प्रदीप रांधेलिया, अनिल चंदेरिया, प्रदीप महेश्वरी, फॉदर पॉल गोपाल महेश्वरी, सुनील महेश्वरी, राजेश मिश्रा, अभिनय जैन, रोहित जैन, अमित गुप्ता, अशोक सोनी, सुरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नेहा जैन व रोहित जैन ने किया. आभार नेहा गुप्ता ने व्यक्त किया.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com