Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हम सबका भोर का स्वर है प्रभु श्री राम डॉ गौरी शंकर चौबे

हम सबका भोर का स्वर है प्रभु श्री राम डॉ गौरी शंकर चौबे

★ श्री राम मंदिर निर्माण महा संपर्क अभियान के तहत मातृशक्ति सम्मेलन संपन्न

सागर ।  श्री राम मंदिर निर्माण  महा संपर्क अभियान  के तहत आज मातृशक्ति सम्मेलन 2:00 बजे संपन्न हुआ । सम्मेलन को सागर विभाग के  विभाग संचालक डॉ  गोरी शंकर चौबे  ने मुख्य वक्ता के रूप में मातृशक्ति  के समक्ष विचार रखते हुए कहा कि  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हम सभी के आराध्य हैं और भारत का भोर का स्वर प्रभु श्रीराम है आज हम सबके आराध्य भगवान श्री राम मंदिर का भवन निर्माण होने जा रहा है । जिसमें  मातृशक्ति तन मन धन से सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित करें हम सभी को सौभाग्य का विषय है हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में हम सभी का अंशदान लगे ।हम सभी को गर्व का विषय है उन्होंने मातृशक्ति से श्री राम मंदिर  निर्माण  महा जनसंपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया  ।

इस अवसर पर मातृशक्ति श्री राम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र मंदिर निर्माण महासंपर्क अभियान समिति के जिला  सयोजक  अजय दुबे ,विभाग संर्पक प्रमुख  अनिल अवस्थी, वस्ती प्रमुख  सुधीर गुप्ता ,सम्मेलन प्रभारी मनोरमा गौर सम्मेलन सयोंजक विक्रम सोनी,सोमेश जड़िया उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive