कृषि कानून देश की 80% जनता के लिए घातक है :रमाकांत यादव

कृषि कानून देश की 80% जनता के लिए घातक है :रमाकांत यादव

नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत विभिन्न प्रांतों से आए किसानों की मांगों को समर्थन देने कल सिंधु बॉर्डर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि इन काले कानूनों से किसान तो कंगाल हो ही जाएंगे साथ ही साथ बेरोजगारी और मंदी का दंश झेल रही देश की 80% जनता के लिए भी यह कानून घातक साबित होगे देश मे भुखमरी का दौर आरंभ हो जायेगा।         •   आज टिकरी बॉर्डर पर सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ प्रदर्शन कर रमाकांत यादव ने मध्य प्रदेश के सभी किसानों से अपने हक अधिकार की रक्षा हेतु किसान आंदोलन में सहयोग करने और स्थानीय स्तर स्तर पर समस्त किसानों को जन जागृत करने की अपील की है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive