Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मन्त्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 8 जनवरी को,भव्य स्वागत की तैयारियां

मन्त्री बनने के बाद गोविंद राजपूत का प्रथम आगमन 8 जनवरी को,भव्य स्वागत की तैयारियां

सागर। शिवराज  सरकार में  गोविंद सिंह राजपूत को पुनः केबिनैट मन्त्री बनाये जाने के बाद 8 जनवरी को सागर आयेंगे। शपथ ग्रहण के बाद प्रथम नगर आगमन पर राजस्व व परिवहन मंत्री श्री राजपूत के भव्य स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। आगमन को उत्सव के रूप में मनाने के लिये कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जबरदस्त जोष है। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं वरिष्ठ नेता हीरा सिंह राजपूत के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के शामिल होने के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को तय कर लिया गया है।
आगमन के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पड़ने बाले गांव कस्बों में भी स्वागत की तैयारियां की गईं हैं। नगर में स्वागत रैली के साथ आभार सभा का आयोजन है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

ये है कार्यक्रम

कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री राजपूत 8 जनवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 12 बजे सुुरखी क्षेत्र के सागौनी उमरिया पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् मानकीखिरिया तिगड्डा, पारासरी, हुरा, लालबाग के कार्यक्रमों में षिरकत करते हुए 01ः15 बजे राहतगढ़ तिगड्डा पर आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में पहुंचेंगे। 02ः25 बजे सीहोरा कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत सुमरेड़ी, भापेल तिगड्डा, रूसिया तिगड्डा पहंुचेंगे यहां मिठाई से तुलादान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 02ः50 बजे मोतीनगर तिगड्डा पहुंचेगे। 3 बजे स्वागत रैली मोतीनगर तिगड्डा से चमैलीचैक बड़ा बाजार होते हुए तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। 6 बजे पुलिस चौकी के समीप मंत्री श्री राजपूत कार्यकर्ताओं को आभार संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रषासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद राजबहादुर, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive