सागर: रोजगार मेले में 582 युवाओं को मिला रोजगार, अभी तक 2850 युवाओं को मिला रोजगार

सागर: रोजगार मेले में 582 युवाओं को मिला रोजगार, अभी तक 2850 युवाओं को मिला रोजगार

सागर।  मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की मंषानुरूप युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के निर्देषानुसार जिला प्रषासन द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महारानी लक्ष्मी बाई क्रमांक-1 में बुधवार को किया गया। मेले में मध्यप्रदेष सहित देष भर के विभिन्न स्थानों से 25 कंपनियां के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और साक्षात्कार के माध्यम से जिले के 582 युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न रोजगारों के लिए चयन किया। इसमें 522 युवक और 60 युवतियों को कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए। इस प्रकार अभी तक विकासखण्ड से लेकर जिला स्तर पर हुए रोजगार मेलों में 2851 युवाओं को रोजगार मिला।
इस कार्यक्रम में भोपाल से मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का  सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा ध्यान पूर्वक सुना गया। सागर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न नियोक्ता कंपनियों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया और युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि सागर में छोटे अंतराल के बाद पुनः एक जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इससे युवाओं को अपना मनचाहा रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब किसी भी व्यक्ति को उसके मन का कार्य मिल जाता है, तो उसकी क्षमता में और इजाफा हो जाता हैं। उन्होंने मेले के व्यवस्थित रूप से आयोजन के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह और जिला प्रषासन की टीम सराहना की। मेले में आई कंपनियां अपने कंपनी की मांग के अनुसार युवाओं का चयन कर सकेंगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



कार्यक्रम में सागर संभाग के आयुक्त श्री मुकेष कुमार शुक्ल ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से नियोक्ता कंपनियों और युवाओं को एक ही प्रांगण में एक मंच प्रदान किया गया हैं। यहां युवा अपने शैक्षणिक एवं विभिन्न योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ आए हुए है। जिससे कंपनियों को प्रतिभाषाली युवाओं को रोजगार देने में आसानी होगी। वहीं युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सागर में विगत 2 जनवरी को भी रोजगार मेला आयोजित किया गया था जिसमें 800 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है जब हमारे जिले की दो युवतियों लक्ष्मी और सलिया से भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान न केवल बात करेंगे बल्कि उन्हें प्लेसमेंट ऑर्डर भी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन का प्रयास रहेगा कि सागर जिले में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले। इस दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा।  
उल्लेखनीय है कि पिछले माह से जिला पंचायत द्वारा आजीविका मिषन के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर 8 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत 1059 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। सुरक्षा गार्ड के रोजगार के लिए 11 विकासखण्डों में रोजगार मेले के माध्यम से 380 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रषासन द्वारा युवाओं की सुविधाओं के मददेनजर रोजगार मेला व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया गया था। मेले में आई कंपनियों को एक-एक कक्ष आवंटित किए गए थे। जिससे वह अपनी कंपनी की मांग के अनुसार युवाओं का चयन कर सकें।
 इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री प्रभु दयाल पटेल, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री शैलेश केशरवानी, श्री रामेश्वर नामदेव,  पप्पू फुसकेल, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार,  जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, उप संचालक रोजगार श्री एम के नागवंशी, प्राचार्य श्री यसवंत सिंह राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, जिला व्यापार एवं उद्योग की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पाण्डे, परियोजना अधिकारी श्रीउदय गौतम और विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा जिले भर  से आए रोजगार चाहने के इच्छुक युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए।  कार्यक्रम का संचालन श्री डॉ अरविन्द जैन ने किया
रोजगार मेले में मध्यप्रदेष सहित विभिन्न राज्यों की कंपनियां शामिल हुईं। जिनमें  आईसेक्ट, मीनाक्षी मेटल, मध्यभारत एग्रो, विजय इंडस्ट्रीज, जस्ट आयल भोपाल, जीएस रोलर फ्लोर मिल, इण्डीस्ट्रियल, नौगांव, अजय उद्योग इण्डीस्ट्रियल, एरिया, जांगिड़ एग्रो इण्डीस्ट्रियल, बीना, सागर श्री हॉस्पिटल, सागर, मदरसन, इंदौर, शानी इण्डीस्ट्रियल, खुरई, सचिन इण्डीस्ट्रियल, खुरई, सुपर सिक्योरिटी सर्विसेज, इंदौर, स्मार्ट इनवेस्टेमेंट सर्विसेज, सागर,  नव किसान फर्टिलाइजर भोपाल, बी-एबिल, शिव शक्ति बायोटेक प्रा.लि., गोल्डफार्मर सागर आर्किनिक प्रा.लि. सागर, ग्रानुअल आर्गेनिक प्रा.लि. सागर, ग्रो फास्ट प्रा.लि. सागर, सोनाटा फाइनेंस प्रा.लि.जबलपुर, गार्विन जेलेटिक्स, सागर, एसआईएस सिक्योरिटी प्रा.लि. चेकमेट सिक्योरिटी प्रा.लि., वेल्सपन प्रा.लि. कच्छ गुजरात, हेमराज इन्टरप्राईजेज अहमदाबाद, जेबी मेनेजमेंट अहमदाबाद, हेवीटस एचआरएस प्रा.लि. दिल्ली एवं यषस्वी स्टाफिंग गु्रफ आयषर, पीथमपुर इंदौर एवं धार आदि शामिल हैं।
कम्पनियों द्वारा फील्ड एक्जीक्यूटिव, टेक्निकल हेल्पर, प्रेस मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मोबाइल रिपेयर्स, मशीन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, गनमेन, सेल्समेन, सेल्स रिसेन्टेटिव, टेलस, बी.आर.ओ. फील्ड ऑफीसर, ऑटोमोबाइल्स, मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट, सेल्सम, अभिकर्ता आदि के रिक्त पदों पर भर्तियां की गई। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक डा. नागवंषी ने बताया कि रोजगार मेले में शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive