मुख्यमंत्री का प्रस्तावित सागर भ्रमण 29 जनवरी को , प्रशासन ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित सागर भ्रमण 29 जनवरी को , प्रशासन ने किया निरीक्षण

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 29 जनवरी को प्रस्तावित सागर भ्रमण के मद्देनजर रविवार को जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर  मुकेश शुक्ला, कलेक्टर  दीपक सिंह ,डीआईजी  रविशंकर ड़हेरिया, पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,  अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसडीएम श्री पवन बारिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, डीएसपी ट्रैफिक श्री संजय खरे, सीएसपी श्री रामबरन प्रजापति, ईईपीडब्लू डी श्री हरिशंकर जयसवाल श्री जितेंद्र तिवारी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की 29 जनवरी को सागर भ्रमण एवं नगर निगम के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान सागर भगवान की तैयारियों को लेकर रविवार को संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला कलेक्टर श्री दीपक सिंह डीआईजी श्री रविशंकर डेरिया एसपी श्री अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने ढाना हवाई पट्टी ,सांची दुग्ध संयंत्र सरोजा ,कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष ,खेल परिसर के बाजू वाला मैदान सभा स्थल एवं अमृत पार्क का निरीक्षण किया।
  निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त वयवस्थाएं सुचारु रुप से की जावे जिससे जनप्रतिनिधियों सहित हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने ढाना हवाई पट्टी से लेकर सांची दुग्ध सयंत्र सिरोंजा  तक मार्ग का दुरस्तीकरण करने के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सांची दुग्ध  संयंत्र से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष तक के मार्ग को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए।
  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के सागर भ्रमण के दौरान इस प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था की जाए जिससे आमजन नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उन्होंने सभा स्थल खेल परिसर की बाजू वाले मैदान का भी निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे अमृत योजना के तहत अमृत पार्क तिली अस्पताल रोड का भी निरीक्षण किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive