लोकायुक्त पुलिस सागर ने यांत्रिकी सहायक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
सागर। लोकायुक्त पुलिस कृषि अभियन्त्रिकी विभाग के बीहड़ कृषि करण योजना के यांत्रिकी सहायक को 25 हजार रुपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कृषि उपकरणों की सब्सिडी दिलाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के अनुसार राज सिंह यांत्रिकी सहायक कार्यालय कार्यपालन यंत्री बीहड़ कृषि करण योजना सागर के खिलाफ पन्ना जिले के देवेेंेद्रनगर के नुनाही ग्राम के शनि बागरी ने शिकायत की थी कि कस्टम हायरिंग योजना के तहत क्रय किये गए कृषि उपकरणों की सब्सिडी दिलवाने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने आज यांत्रिकी सहायक राजसिंह को 25000/- रुपये की रिश्वत लेते कौशल विकास केंद्र न्यू ऑफिसर कॉलोनी सागर से गिरफ्तार किया। लोकायुक्त निरीक्षक बी एम द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्यवाई हुई।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें