कांग्रेस ने 181 सी.एम. हेल्प लाइन की निकाली शवयात्रा ,पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई तीखी झड़प

कांग्रेस ने 181 सी.एम. हेल्प लाइन की निकाली शवयात्रा ,पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई तीखी झड़प

सागर : सागर जिले में आमजनों की विभिन्न विभागों के अन्तर्गत दर्ज कराई गई 181 सी एम हेल्प लाइन की शिकायतों पर कार्यवाही न कर शिकायतों को जबरिया बंद कराने की घटित घटनाओं तथा लंबित हजारों शिकायतों का निराकरण न होने से गुस्साये कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में स्थानीय तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झण्डे लेकर तख्तियों, और ढोल-ढमाकों के साथ सी एम हेल्पलाइन की शव यात्रा निकाली। सैकड़ों कांग्रेसियों का हुजूम प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जैसे ही शवयात्रा लेकर निकला तो कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों के आगे पुलिस विवस नजर आई तथा और पुलिस को शवयात्रा रोकने को लेकर भारी मसस्कत करना पड़ी। तत्पश्चात कांग्रेसियों ने विभिन्न मांगों का 7 सूत्रीय ज्ञापन मौके पर मौजूद नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल. वर्मा को सौंपकर जिले के विभिन्न विभागों अन्तर्गत एल-1, एल-2, एल-3, एल-4 की हजारों शिकायतों को लम्बित रखने तथा जबरिया बंदर कराने की निष्पक्ष एजेन्सी से निश्चित समय सीमा में जांच कराई जाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में कार्यवाही न होने की दशा में कांग्रेस पार्टी 26 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जिले भर के कांग्रेसियों की मौजूदगी में फूंकेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सी.एम. हेल्प लाइन लूप लाईन साबित हुआ है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि सागर जिले के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत लगभग दस हजार से अधिक शिकायतें निराकरण के अभाव में लम्बित हैं।  उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गौर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष पाण्डे, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर तीखा प्रहार करते किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



 कार्यक्रम का संचालन असरफ खान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, जितेन्द्र रोहण, राकेश राय, सुरेन्द्र चौबे, चक्रेश सिंघई, रामजी दुबे जेरवारा गोर्वधन रैकवार, देवेन्द्र पटैल, राशिद खान,  पप्पू गुप्ता, रामकुमार पचोरी, शरद राजा सेन, विजय साहू, राजू राठौर, नरेश चौबे, राकेश सरवैया रवि सोनी, राहुल चौबे, चेतन पाण्डेय,  मदन सोनी, शरद पुरोहित, देवेन्द्र कुर्मी, ओमकार साहू, श्रीराम शर्मा,  मुकेश खटीक, राजाराम सरवैया, मुन्ना विश्वकर्मा, हेमराज रजक, अकील सिद्दकी, राजेश उपाध्याय, जाहिद ठेकेदार, उमर खान, रजिया खान, रिचा राजपूत, आर आर पाराशर, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र करोसिया, अबरार सौदागर, संदीप चौधरी, राजू डिस्क, ऋषभ जैन, उमर खान, सचेन्द्र बाल्मीकि आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive