Editor: Vinod Arya | 94244 37885

धर्म रक्षा संगठन कें 17 साल पूर्ण, गौ माता पूजन के साथ निकाली बाइक रैली



धर्म रक्षा संगठन कें 17 साल पूर्ण, गौ माता 
पूजन के साथ निकाली बाइक रैली

सागर। धर्म रक्षा संगठन की ऐतिहासिक बाइक रैली निकली। धर्म रक्षा संगठन की वर्षगांठ के उपलक्षय में  मोतीनगर चौराहे से एक विशाल वाहन रैली निकली । जिसमें मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो गौ माता की आरती और हरी झंडी दिखाई। साथ ही  विधायक शैलेन्द्र जैन, संगठन के संरक्षक कुलदीप सिंह राठौर, कथावाचक बिपिन बिहारीजी, मदन गोपाल शास्त्रीजी के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में गौ माता का पूजन और भगवा झंडी  दिखाई। 
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने सभी गौ भक्तों को शुभकामनाएं दी तथा रैली को संबोधित किया। नगर के मोतीनगर चौराहा से गौ माता के जयकारों के साथ रैली निकली जो बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती, भीतर बाजार, परकोटा मडिया, बस स्टैंड, गोपालगंज, सिविल लाइन, सदर के मुख्य मार्गो से होती हुई डीएनसीबी ग्राउंड में गौ भक्तों के उद्घोष के साथ समापन हुआ। विदित है कि धर्म रक्षा संगठन गौवंश की रक्षा के लिए 17 वर्षों से कार्य कर रहा है। संगठन के सभी पदाधिकारी संगठन के सभी पदाधिकारी रैली में गौ माता की जय कारे लगाते हुए लोगों को संदेश दे रहे थे कि हर घर में गायक पालो। इस पृथ्वी पर जो कुछ है सब गौ माता है। जिनमें 33 कोटी के देवी देवता वास करते हैं। आज जो कुछ भी हैं सब गौ माता है। रैली में सभी गौ भक्तों की टोलियां जयकारों के साथ शामिल हुई थी और सागर के समस्त हिंदू संगठन का सहयोग इस रैली में मिला संगठन की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com