श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक
सागर। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिये देश भर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जावेगा इसके लिये विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पूज्य संतो व शेष समाज के लोगों के साथ घर -घर जायेंगे। श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी ने मीडिया को बताया कि आगामी मकर संकांति 15 जनवरी से माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलने वाले इस सघन अभियान में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से सम्पर्क कर
श्रीराम जन्म भूमि से सीधे जोड़कर रामतव का प्रचार करेंगे। इसके लिए विभिन्न स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इस मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष और सम्पर्क महाअभियान के संयोजक अजय दुबे, साई वाटिका और मीडिया प्रमुख आशीष द्विवेदी मौजूद रहे।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
उन्होंने बताया की सरकार ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से न्याय की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने 5 अगस्त को अयोध्या में पूजन करके मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान की। मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है। मुम्बई, दिल्ली, चैन्नई तथा गुवाहाटी के आई आई टी, सी बी आर टी रूढ़की, लार्सन एंड
ट्यूब्रो तथा टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर परामर्श कर रहे हैं। बहुत शीघ्र नींव का प्रारूप सामने आ जायेगा। सम्पूर्ण मंदिर पत्थरों का है। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट, लम्बाई 360 फीट, तथा चौड़ाई 235 फीट है।
श्री राजेश तिवारी ने कहा कि देश की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना बनी है। देश की कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्म भूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से
अवगत कराया जायेगा। आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये न्यास ने 10रू.. 100रू. तथा 1000रू. के कूपन तथा रसीदें छापी है।समाज जैसा देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे। करोड़ों घरों में
भगवान के मंदिर का चित्र भी पहुंचायेंगे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें