महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 173 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम

महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 173 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम

 सागर। सागर स्थित महार रेजिमेंट केन्द्र के ऐतिहासिक ' अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य एवम् आकर्षक ' पासिंग आउट परेड ' के दौरान महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ' यश- सिद्धि गुजायमान हो उठा । 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत रिक्रूट कोर्स क्रमांक - 140 एवं 141 के युवा सैनिकों ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ग्रहण की । ब्रिगेडियर असित बाजपेई , कमांडेंट , महार रेजिमेंट केन्द्र ने सैनिकों को संबोधित करते हुए , महार रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिकों की शहादत का उल्लेख किया , जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । नव - सैनिकों को वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के विरुद्ध डटे रहकर देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया तथा केन्द्र में प्रशिक्षणार्थियों को विषम परिस्तिथियों के बावजूद , प्रशिक्षण जारी रखते हुए उच्च कोटि के सैन्य प्रशिक्षण हॉसिल करने पर संतोष व्यक्त किया । कमांडेंट  ने आपसी सौहार्द और टीम भावना पर जोर देते हुए नव सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जव सैनिक इसका पालन करेंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व . अटल बिहारी बाजपेई भारत रत्न द्वारा लिखि गई कविता के अनमोल पंक्तियों को याद किया : 

"कदम मिला कर चलना होगा बाधाएं आती है आए घिरे प्रलय की घोर घटाएं , पॉवों के नीचे अंगारे , सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं , निज हाथों से हँसते - हँसते आग लगाकर जलना होगा । कदम मिला कर चलना होगा"।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

तेंदूखेड़ा: ABVP का नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न



तेंदूखेड़ा : ABVP का  नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न

तेंदूखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तेंदूखेड़ा का एक दिवसीय नगर अभ्यास वर्ग संपन्न हुआँ।   जिसमें परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।  जिसमें देवेंद्र पानिका ,प्रांत सह मंत्री महाकौशल आदित्य आदि  बरमैया ,विभाग संयोजक सिवनी विभाग,शिवम सोनी  विभाग संयोजक सागर व शिवेंद्र तिवारी ,जिला संयोजक दमोह उपस्थित रहे । अभ्यास वर्ग में छह सत्र चलाए गए इसमें पहला सत्र  परिचय के रूप में  व माता सरस्वती भारत मां और स्वामी विवेकानंद जी के सामने दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया व सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इसमें द्वितीय सत्र देवेंद्र पानिका  का विद्यार्थी परिषद का संक्षिप्त परिचय, तीसरा सत्र शिवेंद्र तिवारी  का नारी शक्ति सेल्फ डिफेंस व ज्ञापन के बारे में ,चौथा सत्र  शिवम सोनी  का नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय पर चर्चा की पांचवा विषय आदित्य आदि  बरमैया  का आयाम sfd sfs के क्या कार्य हैं और इन के माध्यम से हम क्या कर सकते हैं बताया गया। छठवां सत्र समापन के रूप में रहा समापन के रूप मे  बिपिन जैन पूर्व नगर अध्यक्ष ,दीपक  पाटकर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य , श्रेयांश विश्वकर्मा ,नगर अध्यक्ष ,अनामिका केवट ,नगर मंत्री आकाश   जैन,नगर सह मंत्री ,राधिका रैकवार ,नगर छात्रा प्रमुख, योगिता विश्वकर्मा विश्वकर्मा नगर कला मंच प्रमुख , रामस्वरूप बर्मन  (sfd प्रमुख) एवं सदस्य के रूप में नैंसी जैन दीक्षा ठाकुर हेमलता केवट  अमित लोधी रहे । जिसमें पूर्व कार्यकर्ता अजय तिवारी वीरेंद्र सेन भारती ठाकुर अंकित सोनी  अमित नामदेव बृजेश लोधी उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर : छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव

सागर : छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव

★अंधे हत्याकांड का बहेरिया पुलिस ने किया दो दिन में खुलासा


सागर । सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में  
नरवानी में रेलवे ट्रेक के पास मिले शव का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। मृतक बीरेंद्र लोधी का उसके छोटे भाई ने डंडे मारकर हत्या की थी। आरोपी अपने भाई  शराबखोरी से परेशान था। 

पुलिस के मुताबिक दिनांक 16.12.20 को मृतक वीरेन्द्र पिता सीताराम लोधी उम्र 27 साल साकिन ग्राम नरवानी थाना बहेरिया का शव गुडा फाटक रेल्वे लाईन के पास ब्रिज के नीचे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला  था। जिसके सिर एवं पैरों में चोटो के निशान थे । जो परिजनों की रिपोर्ट पर थाना बहेरिया में मर्ग कायम कर जांच की गई । दौरान जांच एफ.एस.एल टीम, एवं डाग स्कवाड के द्वारा घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मामला पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्  धारा 302 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

पुलिस अधीक्षक  एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों एवं संदेह के आधार पर मृतक के छोटे भाई बृजेश पिता सीताराम लोधी उम्र 25 साल निवासी नरवानी से हिकमत अमली से पूंछतांछ की गई।
जिसने अपने बड़े भाई वीरेन्द्र लोधी को सिर में डन्डे से प्रहार कर हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी बृजेश लोधी ने बताया कि बड़ा भाई वीरेन्द्र लोधी अक्सर घर पर शराब के नशे में गाली गलौच एवं वाद विवाद करता था। जिसकी हरकतो से पूरा परिवार परेशान था। आरोपी बृजेश लोधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

एक हजार लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक, मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे ★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न


एक हजार  लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक,
मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे

★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न

सागर ।  प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन ब्लॉक के 1004 परिवारों को मालिकाना हक के पट्टे बांटते हुए कहा कि इन सभी जनों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख रूपये भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिछले पांच साल के कार्यकाल में यहां जो विकास कराया गया, उसे देखकर हर कोई यह कह सकता है कि मालथौन बदल चुका है। मालथौन को इतना सुंदर बना देंगे कि हर कोई कहेगा कि विकास क्या होता है।
मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को मालथौन के बस स्टेंड परिसर में मुख्यमंत्री आश्रय योजनांतर्गत आवासीय पट्टों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मालथौन में पहली किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 41 करोड़ लागत के 1639 आवास  स्वीकृत कराये गए हैं। हम सर्वे करा रहे हैं, जो लोग अभी रह जाएंगें, उनको भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जो कच्चे मकान में रहेगा या जिसका स्वयं का आवास न हो। खुरई में भी हमने 6200 मकान बनाएं हैं। पिछले पांच साल में मालथौन का विकास हो इसके लिए हमने लगातार प्रयास कर पूरे मालथौन को बदल दिया, अब मालथौन और खुरई में ज्यादा अंतर नहीं रहा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि े मालथौन में छह महीने के भीतर कॉलेज खुलवा दिया, साथ में सात करोड़ रूपए की बिल्डिंग भी मंजूर करा दी थी, बिल्डिंग बनकर तैयार है और ऐसी बिल्डिंग सागर जिले की किसी भी तहसील में नहीं होगी। मालथौन में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छीं हों इसलिए हमने अस्पताल की नई बिल्डिंग बनवाई है, बिल्डिंग बनकर तैयार है उसमें अस्पताल को स्थानांतरित किया जा रहा है। अस्पताल में आधुनिक मशीनों, डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षित सुविधाएं होंगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में पेयजल व्यवस्था अच्छे से हो सकें इसलिए वाटर सप्लाई हेतु 20 करोड़ रूपए स्वीकृत कराए गए हैं। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हेतु 5 टाटा मैजिक, 2 ट्रेक्टर ट्राली, एक जेसीबी, एक फायर लॉरी, सफाई मशीनें जैसे विभिन्न उपकरणों एवं व्यवस्थाओं हेतु मालथौन नगर परिषद को 33 करोड़, 22 लाख 34 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।

कार्यक्रम में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।        

नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न
प्रदेश में मालथौन का विकास नई दिषा प्रदान करेगा-मंत्री श्री सिंह

मालथौन का विकास मध्य प्रदेश में नई दिशा एवं दशा प्रदान करेगा उक्त विचार नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को नगर परिषद मालथौन की नगर परिषद की समिति की प्रथम बैठक में व्यक्त किये। मंत्री श्री ठाकुर ने बैठक में कहा कि मालथौन नगर परिषद का विकास में किसी भी कीमत पर बजट आड़े नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं उनको 30 जनवरी तक लोकार्पण कराएं उन्होंने कहा कि किए जाने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं समय सीमा सुनिश्चित की जावे एवं मालथौन में बनने वाला अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण में शीघ्र अति शीघ्र बाउंड्री वाल वृक्षारोपण झूले एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं के साथ प्रारंभ किया जावे उन्होंने एक करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक स्टेडियम के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि सर्वप्रथम स्टेडियम की बाउंड्री वाल बनाई जावे उसके पश्चात स्टेडियम में इनडोर आउटडोर गेम की व्यवस्था की जाए इसके लिए आवश्यकता पड़ती है तो स्मार्ट सिटी सागर के इंजीनियरों की भी मदद ली जाये। उन्होंने भगत सिंह वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 15 सहित अन्य वार्डों में पानी सप्लाई, पर्याप्त विघुत व्यवस्था हेतु एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने एवं नाली निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता को लेकर हमें पूर्ण रूप से सजग होना होगा इसके लिए प्रतिदिन सफाई की जावे एवं कचरा डंपिंग के लिए माल्थोन से अन्यत्र क्षेत्र देखकर कर कचरा को डंप कराया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि नगर परिषद में स्वच्छता हेतु स्वच्छता कर्मियों की संख्या को बढ़ाये।
बैठक में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।  
                    

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

   
 

भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न


भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न 


सागर।भगवान श्रीराम जी की बारात बडे ही धूमधाम से देव सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सराफा बाजार से निकाली गयी शहर के विभिन्न मार्गों से निकलते हुये बारात देव नागेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई जहां पूर्ण सनातनी परंपरा से श्रीराम जानकी का विवाह संपन्न हुआ।







बारात का विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत और भगवान का तिलक किया गया। तत्पश्चात धनुषखंडन कर वरमाला कार्यक्रम, पैर पखराई,भांवर आदि कार्यक्रम संपन्न हुये। विवाह कार्यक्रम में पं.नरेन्द्र नागार्च वर पक्ष से और पं.गणेश महाराज वधु पक्ष से थे जिन्होने मंत्रो द्वारा वैवाहिक रस्में पूर्ण करायी।अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

कन्यादान कार्यक्रम संयोजक संतोष सोनी मारूति ,प्रभा सोनी थे। 





इस दौरान अमित दुबे रामजी,सिंटू कटारे,बद्री शुक्ला ,नितिन पचौरी,सीताराम तिवारी,जयदीप यादव,महेश जाटव,माखन सोनी बिछुआ,विक्रम सोनी,दीपक नागार्च,राहुल सोनी,अभिषेक सोनी,पप्पू गुप्ता,ओमप्रकाश पंडा,अमर सैन,राजा भट्ट,भोला तिवारी,समर्थ दीक्षित ,मनु सोनी,कमल चौरसिया,राज कोरी, राज कुमार नामदेव ,कौस्तुभ पचौरी,उमेश सराफ,शुभम शुक्ला,राज कोरी,जय जडिया,नवीन यादव,अरविंद ठाकुर आदि जन उपस्थित थे ।



---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------


स्ट्रेचर पर शादी....... शादी के आठ घण्टे पहले एक हादसे में घायल हुई थी दुल्हन

स्ट्रेचर पर शादी.......
शादी के आठ घण्टे पहले एक हादसे  में घायल हुई थी दुल्हन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से एक दिल को खुश कर देने वाली ख़बर आई है. जहां एक युवक ने शादी से मात्र 8 घंटे पहले हादसे का शिकार हुई अपने अपंग मंगेतर को अपनाकर  समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की । 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी नजदीक के ही गांव के अवधेश के साथ तय हुई थी. 8 दिसंबर को बारात आनी थी. दोनों ही घरों में शहनाइयां बज रही थीं. परिवार के सदस्य और दूसरे मेहमान तैयार हो रहे थे, तभी दोपहर एक बजे के करीब एक छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में दूल्हन आरती का पैर फिसल गया और वो छत से नीचे गिर गई. उसकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई. कमर और पैर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई.  उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


डॉक्टरों ने जब ये बताया कि फिलहाल वो अपंग हो गई है और कई महीने तक बिस्तर से नहीं हिल सकती तो सभी के होश उड़ गए. आरती के घरवालों और दूसरे लोगों को लगा कि लड़के वाले अब शादी तोड़ देंगे, क्योंकि इलाज के बावजूद उसके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद थोड़ी कम थी. परिवार वालों ने दूल्हे अवधेश और उसके घरवालों को दुल्हन आरती की छोटी बहन से शादी का ऑफर दिया.

लेकिन अवधेश ने कहा कि वो इस हालत में भी न सिर्फ आरती को पत्नी के तौर पर अपनाएगा, बल्कि शादी भी उसी दिन तय वक्त पर ही होगी. अवधेश ने कहा भले उसे अस्पताल के बेड पर जाकर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के सहारे इलाज करा रही आरती की मांग भरनी पड़े, लेकिन शादी नहीं टलेगी. अवधेश की जिद पर डाक्टरों की टीम से परमीशन लेकर आरती को दो घंटे बाद एम्बुलेंस से वापस घर लाया गया. उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर शादी की रस्में अदा की गईं. ऑक्सीजन और ड्रिप लगी होने की सूरत में ही उसकी मांग भरी गई. आम दुल्हनों की तरह आरती की भी विदाई हुई. ये अलग बात है कि ससुराल जाने के बजाय वो वापस अस्पताल लाई गई. अगले दिन होने वाले ऑपरेशन के फार्म पर खुद अवधेश ने पति के तौर पर दस्तखत किए.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोरोना काल मे दी खूब सेवाएं , मोत के बाद नही मिला कोविड योद्धा कल्याण योजना का लाभ ★ सागर के NHM के डाटा एंट्री आपरेटर स्व:भीष्म दुबे के परिजन वापिस करेंगे सम्मान पत्र

कोरोना काल मे दी खूब सेवाएं , मोत के बाद नही मिला कोविड योद्धा कल्याण योजना का लाभ
★ सागर के NHM के डाटा एंट्री आपरेटर स्व:भीष्म दुबे  के परिजन वापिस करेंगे सम्मान पत्र


सागर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर में 14 सालों से कार्यरत सविदा डाटा एंट्री आपरेटर भीष्म दुबे ने कोरोना काल मे 18 -20 घण्टे तक सेवाएं दी । विभागीय प्रताड़ना  भी  कई बार झेली। उनके बेहतर कार्यो के लिए कलेक्टर ने सराहा और  सम्मानपत्र  भी किया । लेकिन उनकी मौत के बाद  भीष्म दुबे का परिवार असहाय और अवसाद की स्थिति में है। उनको कोविड योद्धा कल्याण योजना का लाभ नही मिल पाया। अब पत्नी और बच्चों ने सम्मानपत्र सरकार को वापिस करने का निर्णय लिया है। 
स्व भीष्म दुबे की पत्नी अर्चना दुबे, परिजन और सविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे ने मीडिया से इस बारे में चर्चा  भी की। 
श्री मति अर्चना दुबे ने बताया  कि मेरे पति स्व.श्री भीष्म दुबे एन.एच.एम. के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सागर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा के पद पर विगत 14 वर्षो से कार्यरत थे। कोविड-19 के चलते उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय डाटा प्रबंधक का कार्य प्रभार सौंपा गया था। जिसके तहत कोविड-19 की समस्त विस्तृत जानकारियों का कलेक्शन एवं पोर्टल अपडेशन का मेरे पति द्वारा किया जा रहा था।

काम के चलते तनावग्रस्त रहे भीष्म दुबे

उन्होंने बताया कि वे सुबह 6.00 बजे से लगातार कार्य करते थे एवं रात्रि 1.00 बजे उनके द्वारा पोर्टल को अपडेट किया जाता था। अत्याधिक कार्य व उक्त कार्य हेतु नियुक्त अन्य सहकर्मियों से आपेक्षित सहयोग प्राप्त न होने व कुछ उच्च अधिकारियों द्वारा उनको अनावश्यक मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने से उनको तनावग्रस्त स्थिति में हम लोगों ने देखा था।
अगस्त में उनकी तबियत खराब होने पर भी सहकर्मी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घर पर आकर भी मेरे पति से कार्य करवाते थे।
27 अगस्त को हुई मौत
दिनांक 27 अगस्त 2020 की रात को पोर्टल अपडेट करते हुए भीष्म दुबे को  सीने में दर्द उठा और कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई।  जबकि उनकी कभी भी किसी भी प्रकार की मेडिकल हिस्ट्री नहीं रही।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

कोविड योद्धा कल्याण योजना में किया  दावा, अनुशंसा भी हुई

भीष्म दुबे की  मृत्यु के पश्चात् परिजनों नेकोविंड योद्धा कल्याण योजना के तहत दावा प्रस्तुत किया। जिस पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई, जबकि परिजनों को सक्षम अधिकारियों द्वारा आश्वासन भीदिया गया था।
पत्नी ने बताया कि  उनकी मृत्यु के पश्चात् हमें घर से ही, उनके द्वारा दिये गये त्याग पत्र प्राप्त हुआ। जिस हेतु मेरे द्वारा जॉच हेतु आवेदन भी दिया गया परन्तु आज तक उस संदर्भ में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।कोविड योद्धा कल्याण योजना के तहत हाल ही में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा एक गैर स्वास्थ्य सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी को भी पात्र मानकर 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने हेतु अनुशंसा की गई है। जबकि मेरे पति के संबंधित सेवाओं के विषय में जिला, संभाग व राज्य स्तर के किसी
भी कर्मचारी/ अधिकारी से यह कमेटी बयान ले सकती है। मेरे पति ने 6 माह तक लगातार प्रतिदिन 16-18 घण्टे कार्य किया है पर आज उनको कोविंड योद्धा मानने से इंकार किया जा रहा है, जबकि उन्हें पूर्व  कलेक्टर प्रीति मैथिल एवं वर्तमान कलेक्टर दीपक सिंह  द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
सम्मानपत्र वापिस करेंगे
पत्नी अर्चना दुबे का कहना है कि यदि मेरे पति को कोविड योद्धा स्वीकार नहीं किया जा सकता है तो माननीय उच्चाधिकारियों से लिखित में स्पष्ट कथन चाहूँगी कि उनकी सेवाओं में
क्या कमी थी। अतः मेरे पति की मृत्यु व मृत्यु के उपरांत विभागीय स्तर पर हो रही हीलाहवाली के चलते मेरा परिवार बुरी तरह से अवसाद की स्थिति में है। यदि मृत्यु के 12 दिवस पूर्व मेरे पति को कोरोना योद्धा के रूप में जिला प्रशासन
सम्मानित कर रहा था तो वही उनकी मृत्यु के पश्चात् ना सिर्फ मेरे प्रकरण को स्वीकृत नहीं कर रहा है। साथ ही मेरे द्वारा पूर्व में दिये गये आवेदनों पर कोई कार्यवाही भी नहीं कर रहा है।
प्रशासनिक स्तर पर इस उदासीनता को देखते हुए अब मैं अपने बच्चों सहित आगामी दिनांक 22 दिसम्बर  दिन मगलवार को कलेक्टर  के समक्ष जाकर मेरे पति को दिये गये सम्मान पत्रों को वापस करूँगी।
उधर सविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे ने बताया कि यदि स्वास्थ्यकर्मियों को योजना का लाभ नही मिला तो जिला स्तर पर स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन करेंगे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर: बांध के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर: बांध के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर जिले के थाना बहरोल अंतर्गत स गारी बांध के पानी को लेकर ग्राम ढांड के ग्राम वासी एवं ग्राम बजरेडा के लोगों पर बांध का पानी छोड़ने पर से दिनांक 6 /12/20 को दोनों पक्षों में विवाद हो गया था एक दूसरे पर एक राय होकर लाठी-डंडों से प्रहार किया गया था जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे सूचना पर थाना बैराड़ प्रभारी मौके पर अपने स्टाफ के साथ पहुंचे एवं तत्काल कार्रवाई करते हुए काउंटर अपराध दर्ज किया

फरियादी टीकाराम पिता मोतीलाल यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ढांड  की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 143/20 धारा 147 148 149 323 324 294 307 302 आईपीसी के तहत आरोपी आरोपी तेज सिंह रणधीर लोधी सुदामा लोधी वर्धमान चौकीदार नवीन भाई जान शुभरात्रि मुसलमान पर्वत लोधी लोटन लोधी चैन सिंह लोधी डोलन प्रजापति मनोहर चढ़ार काशीराम चढ़ार पूरन लोधी शरीफ मुसलमान के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था

दूसरे पक्ष से फरियादी मनोहर पिता कीरत चढ़ार उम्र 45 वर्ष निवासी बजरे डा की रिपोर्ट पर आरोपी टीकाराम यादव गणेश राम सेन राकेश यादव अपार बल यादव सुजान यादव चंदन यादव धीरज यादव जनक यादव पंचू यादव उदल यादव गोपाल राय राजा यादव हाकम यादव बदन यादव रामपाल यादव साहब यादव लटकन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144 ऑब्लिक 20 धारा 147 148 149 294 323 324 506 आईपीसी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस मामले में  आरोपी भोपाल राय, धीरज यादव टीकाराम यादव सुजान यादव भरत यादव बदन उर्फ गोविंद यादव जनक यादव राकेश यादव प्रबल यादव सभी निवासी ग्राम ढांढ को मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट सागर के यहां पेश किए गए हैं माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल दाखिल का वारंट जारी कर जेल दाखिल किया गया है।
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के निर्देशन मे विवेचना अधिकारी सुश्री भावना दांगी नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया  के द्वारा थाना बहरोल के निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को थाना प्रभारी बहरोड़ उपनिरीक्षक बबीता चौधरी सहायक उपनिरीक एस एस उदय, उप निरीक्षक एम एल धुर्वे प्रधान, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह आरक्षक उमाशंकर, आरक्षक सतीश आरक्षक रोहित, आरक्षक लखन महिला आरक्षक प्राची त्रिपाठी महिला आरक्षक हर्षाली अवस्थी के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

पुलिस, अभियोजन और ज्‍यूडसरी को जेण्‍डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्‍यकता: विजय यादव, डीजी प्रॉसिक्‍यूशन

पुलिस, अभियोजन और ज्‍यूडसरी को जेण्‍डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्‍यकता: विजय यादव, डीजी प्रॉसिक्‍यूशन


★ महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के प्रकरणों में सशक्‍त पैरवी हेतु अभियोजन अधिकारियों का 04 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम (वेबीनार) 


भोपाल । लोक अभियोजन म.प्र. के अंतर्गत संचालक लोक अभियोजन  विजय यादव के प्रभावी मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से म.प्र. के अभियोजन अधिकारी को महिला अपराधों में सशक्‍त पैरवी करने हेतु दिनांक 15 से 18 दिसम्‍बर, 2020 तक 04 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम (वेबीनार) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें मध्‍य प्रदेश के चयनित अभियोजन अधिकारी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए

वेबीनार के शुभारम्‍भ के दौरान संचालक  द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्‍वागत करते हुए वूमन सेफ्टी एवं क्राइम एगेंस्‍ट वूमन को बहुत महत्‍वपूर्ण विषय बताया गया। साथ ही कहा गया कि पुलिस, अभियोजन और ज्‍यूडसरी को जेण्‍डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्‍यकता है। अभियोजन विभाग पुलिस एवं न्‍यायालय के बीच एक महत्‍वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। अत: अभियोजन को वूमन सेफ्टी के मामलों में प्रो-एक्टिव रोल अदा करना आवश्‍यक है। श्री यादव द्वारा मध्‍य प्रदेश में अभियोजित किये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा समय-समय पर की जाकर उचित दिशा-निर्देश अधिकारियों को जारी किये जा रहे हैं साथ ही संचालनालय स्‍तर पर प्रकरणों में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करने हेतु अन्‍य विभागों जैंसे फॉरेन्सिक, पुलिस आदि से पत्राचार भी किया जा रहा है जिससे प्रकरणों का निराकरण समय पर हो सके। श्रीमान संयुक्‍त संचालक  एल.एस. कदम व सहायक संचालक  शैलेन्‍द्र शर्मा जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्‍साहन प्रदान किया गया।

वेबीनार में महिला सुरक्षा के आपराधिक मामलों में संबंधित फारेंसिक एविडेंस इन सेक्‍सुअल ऑफेंसेस, डिटरमिनेशन ऑफ एज ऑफ विक्टिम, महिलाओं के विरूद्ध साइबर क्राईम, एक्‍जामिनेशन ऑफ वि‍टनिस एण्‍ड सपोर्ट फॉर विक्टिम इन सेक्‍सुअल ऑफेंसेस, पीटा एक्‍ट के प्रावधान एवं विवेचना, पॉक्‍सो एक्‍ट के मामलों में अभियोजन, विक्टिम कम्‍पनसेसन स्‍कीम के प्रावधान, एवं महिला संबंधी अपराधों में अपनाई जाने वाली न्‍यायालयीन प्रक्रिया एवं प्रॉस्क्यिूटर की भूमिका आदि विषयों पर विशेषज्ञ व्‍याख्‍याताओं के रूप में अतिरिक्‍त जिला एवं सत्र न्‍यायाधीशगण, सामाजिक कार्यकर्ता, अभियोजन विभाग के मास्‍ट ट्रेनर्स द्वारा व्‍याख्‍यान दिया गया। यह ऑनलाईन प्रशिक्षण महिलाओं से संबंधित अपराधों में अभियोजन अधिकारियों को और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने में उपयोगी साबित होगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

श्रम न्यायपालिका का अस्तित्व खत्म करने का प्रयास, अभिभाषक संघ ने सौपा ज्ञापन

श्रम न्यायपालिका का अस्तित्व खत्म करने का प्रयास, अभिभाषक संघ ने  सौपा ज्ञापन


सागर।  श्रमविधि में न्यायपालिका के अस्तित्व समाप्त किये जाने के विरूद्ध म.प्र. श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय अभिभाषक संघ सागर ने प्रमुख श्रम सचिव, म.प्र. शासन के नाम कलेक्टर सागर को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को 4 श्रम संहिता में परिवर्तित कर
दिया है। केन्द्र सरकार द्वारा जो श्रम संहितायें लागू करने जा रही है उसमें कई विसंगतियां है। म.प्र. श्रम विभाग ने 4 श्रम कानूनों के न्यायिक अधिकार सहायक श्रमायुक्त एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को न्यायिक अधिकार नहीं दिये जा सकते है। नवीन संहिता के अंतर्गत श्रम न्यायालय से प्रकरण निराकरण करने हेतू अधिकृत किया जा रहा है। जो कि अनूचित है। श्रम विभाग के पास विवादों के निराकरण के
अतिरिक्त अन्य प्रशासकीय उत्तरदायित्व भी है। यह नवीन कार्यभार से विभिन्न विवादों का निराकरण शीघ्र होना असंभव है। केन्द्र शासन द्वारा बनाई गई श्रम संहिताओं में न्यायिक एवं कार्यभारी शक्तियों में विभेद करने हेतु संविधान के अनुच्छेद 50के अंतर्गत व्यवस्था करना आवश्यक है। नियमों में प्राधिकृक एवं अपीलीय
अधिकारी न्यायिक होना चाहिये। श्रम संहिताओं के नियमों में प्रकरण के निराकरण एवं आदेश के कियान्वयन के लिये न्यायिक अधिकारियों को ही अधिकार दिये जावे। 
ज्ञापन सौंपे जाने के समय म.प्र. श्रम एवं औद्योगिक न्यायालय अभिभाषक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता पेट्रिस फुसकेले, राजेन्द्र स्वर्णकार, विजय सर्वटे, विनीत ताम्रकार, सुरेश सेन, अरविंद सिंह राजपूत, देवेन्द्र सिंघई, धीरज ताम्रकार, भूपेन्द्र पाठक, नारायण पटेल, उदय हर्डीकर इत्यादि अधिचक्ता मौजूद रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

किसानों को बिक्री के नए और बेहतर विकल्प देंगे नए कृषि कानून : मंत्री गोपाल भार्गव ★ किसानो को आत्मनिर्भर बनाएगा कृषि कानून -मंत्री भूपेंद्रसिंह

किसानों को बिक्री के नए और बेहतर विकल्प देंगे नए कृषि कानून : मंत्री गोपाल भार्गव

★ किसानो को आत्मनिर्भर बनाएगा  कृषि कानून -मंत्री  भूपेंद्रसिंह 



सागर। कृषकों को नए कृषि कानूनों से बिक्री के नए और बेहतर विकल्प मिलेंगे। उक्त विचार राज्य शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने शुक्रवार को स्थानीय खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में आयोजित किसान राहत राषि वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक  गोविन्द सिंह राजपूत,  श्री शैलेंद्र जैन,  सुधीर यादव, शैलेश केशरवानी, जगन्नाथ गुरैया,  डॉ वीरेंद्र पाठक,  लक्ष्मण सिंह,  जाहर सिंह, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री पवन बारिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, उपायुक्त प्रणय कमल खरे, एसएलआर श्री राकेश अहिरवार, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि, अन्य विभागीय अधिकारी एवं जिले भर से आए किसान भाई मौजूद थे।


मुख्य कार्यक्रम प्रदेष के रायसेन जिले में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के मुख्यआतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसका प्रसारण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेष के किसानों को दिखाया गया। इसी प्रकार वर्चुअल कॉफ्रेस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों को किसान कानून के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। 
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि 135 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि के रूप में संसद में मौजूद नेताओं ने कृषि सुधार बिल पास किया। उन्होंने कहा है कि इन नए कृ षि बिलों से हमारे देष का किसान न केवल अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र होगा, बल्कि इससे किसानों में आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी। किसानों के लिए जो भ्रम जाल फैलाया था, वह कतिपय ताकतों का सोचा समझा सढ़यंत्र है इससे हमारा किसान दूर रहकर अपने व्यवसाय बढ़ाने की दिषा में कार्य करें।   
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि कानून मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार बिल किसानों के हित में है और इस बिल का फायदा किसानों को होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी की योजनाओं से किसान का बेटा खेती की ओर अग्रसर होगा और खेती अब लाभ का धंधा बनेगी। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेष की सरकार किसानों के हितों के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है जिससे प्रदेष का किसान आत्मनिर्भर की दिषा में जा रहा है। 
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि अधिकार चाहिए तो तर्क होना चाहिए कुतर्क नहीं। उन्होंने कहा कि किसान का बेटा अब बिचोलिया नहीं बनेगा। पंजाब में आज जो पैदावार हो रही है उसमें कीटनाशक की मात्रा अधिक है।।
पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधायक श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि किसानों में भ्रम फैलाकर आंदोलन किये जा रहे है। किन्तु हमारे देष के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसानों के साथ खड़े होकर उनकी हर समस्या का समाधान कर रहे है। उन्होंने कहा कि नया कानून किसानों के फायदे के लिए होगा और किसान अपनी फसल को खेत, मंडी एवं बाजार में स्वतंत्र होकर बाजार मूल्य में बेचकर लाभ प्राप्त करेगा। सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन कहा कि कृषि कानून लागू होने से देष का किसान जहां लाभांवित होगा वहीं देष के साथ प्रदेष की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री किसानों के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे है। जिससे उनका हरसंभव विकास किया जा सके।
किसान सम्मेलन में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सागर जिले के लिए 224 करोड़ रूपये की मांग की गई थी, इसी परिपेक्ष में आज 55 करोड़ रूपये का वितरण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से वन क्लिक के द्वारा कर रही है।  कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया।

हिग्राहियों को किया गया पुरस्कृत
मुख्यमंत्री किसान राहत राषि वितरण कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा चयनित विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण देकर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगर विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मानित हितग्राहियों में प्रेमकला बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित पातीखेड़ा विकासखण्ड मालथौन, अध्यक्ष श्री अंकित श्रीवास्तव को 36 लाख रूपये का अनुदान, नारायण धान बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया गोपाल विकासखण्ड रहली, अध्यक्षक श्री सुरेष कपस्या को 36 लाख रूपये का अनुदान तथा स्पायर ग्रेडर पर 50 प्रतिषत अनुदान विकास खण्ड सागर के कृषक श्री अषोक तिवारी पामाखेड़ी, श्री प्रताप सिंह टीलाखेड़ी एवं श्री हनमत सिंह टीलाखेड़ी को दिया गया है। साथ ही रविषंकर प्रसाद, श्री कुंवर सिंह एवं श्री जगदीष कुर्मी को भी सम्मानित किया गया।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में नियमित कक्षाएं प्रारंभ और संचालित करने के निर्देश जारी,पैरेंट टीचर्स मीट 18 दिसंबर को

 हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में नियमित कक्षाएं प्रारंभ और संचालित करने के निर्देश जारी,पैरेंट टीचर्स मीट 18 दिसंबर को 

सागर । स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षण सत्र 2020-21 में शासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में नियमित कक्षाएं प्रारंभ और संचालित करने के निर्देश जारी किए। मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने स्कूल दोबारा खोलने और छात्रों की उपस्थिति को लेकर अपने दिशा-निर्देशों में एक बार फिर बदला व किया है। अब शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्र स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं हैं। वहीं, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति उनके माता-पिता की सहमति पर ही निर्भर रहेगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 18 दिसंबर से स्कूल नियमित रूप से संचालित करने का फैसला किया है।
शिक्षा विभाग ने लिया यह फैसला
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने 18 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को नियमित रूप से संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग के इस फैसले का विरोध होने लगा। ऐसे में शिक्षा विभाग ने 15 दिसंबर को अपने दिशा-निर्देशों में एक बार फिर बदलाव किया। इसके तहत जानकारी दी गई कि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। उनका स्कूल आना अभिभावकों की सहमति पर निर्भर होगा। हालांकि, अभिभावक एक बार सहमति दे देते हैं तो वह पूरे सत्र के लिए मान्य होगी।
इन नियमों का करना होगा पालन
जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं के स्कूल अगर खोले जाते हैं तो उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गईं गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इसके तहत हॉस्टल और आवासीय स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा स्कूलों में प्रार्थना और खेलकूद जैसी सामूहिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। वहीं, जिन स्कूलों में बसें चलाई जाएंगी, उनमें सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखना होगा।      

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

शहर की समस्त दूध डेयरियों का विस्थापन शीघ्र सुनिष्चित किया जाए: कलेक्टर सागर को मिलेगा चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट

शहर की समस्त दूध डेयरियों का विस्थापन शीघ्र सुनिष्चित किया जाए: कलेक्टर
सागर को मिलेगा चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट


सागर । शहर की समस्त दूध डेयरियों का विस्थापन शीघ्र सुनिष्चित किया जाए। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सागर शहर के नगर पालिक निगम क्षेत्र, केंट बोर्ड क्षेत्र, तथा मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत निर्माण एवं विकास कार्यों की सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि शहर को चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट हेतु जो जमीन चिन्हित की गई है, उस पर शीघ्र कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के द्वारा सभी विभागों को संयुक्त प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अंर्तगत शहर में ग्रीनरी विकास के लिए सघन पौधारोपण कर सिटी फॉरेस्ट निर्माण हेतु विभिन्न स्थलों का चिन्हांकन कर पौधारोपण कराने के साथ शहर के पास दो पहाड़ियों को चिन्हित कर आयुष्मान पहाड़ी व पितृवन(स्मृतिवन) पहाड़ी बनाने के निर्देश दिये गए जहां नागरिक अपने बच्चों के जन्म और पितृ की याद में वृक्षारोपण कर सकें। मास्टर प्लान अनुसार सड़कों के चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन, डेरी विस्थापन एवं अवैध निर्माण हटाने हेतु टीम गठन, शहर के चौराहों पर सुरक्षित ट्रॉफिक हेतु आवश्यकतानुसार लैफ्टटर्न आदि का निर्माण, शहर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य गुणवत्तापूर्ण व तेजी से कराने, मकरोनिया ब्रिज निमार्ण का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने, सड़क निर्माण के दौरान बाधित बिजली के खंभो को सिफ्ट कराने, केंट क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण को तेजी से कराने, स्मार्ट सिटी मिशन अंर्तगत एबीडी एरिया एवं पेन सिटी एरिया में होने वाले कार्यों को तेजी से कराने संबंधी निर्णय लिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, डीएफओ सागर श्री नवीन गर्ग, डीएफओ नार्थ सागर श्री वेनीप्रसाद, एडि.एसपी श्री विक्रम सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,एसडीएम श्री पवन बारिया, डीएसपी ट्रॉफिक श्री संजय खरे, पीओ डूडा श्रीमति ज्योति सिंह, ईई एनएच श्री पंकज व्यास आदि अधिकारी उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

नगरीय निकायों के प्रत्याशियों का चयन जिला कांग्रेस के सुझाव पर होगा : मुकुल वासनिक

नगरीय निकायों  के प्रत्याशियों का चयन जिला कांग्रेस के सुझाव पर होगा : मुकुल वासनिक

सागर :  कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रताड़ित एवं  झूठे प्रकरण बनाने का सिलसिला जारी रहा तो कांग्रे संगठन ऐसे मामलों में एकजुटता के साथ संघर्ष के लिए तैयार रहेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं  पर किसी भी प्रकार से  सरकार के  मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के द्वारा प्रताड़ित किया गया तो हम आपके बीच आकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहेंगे  । यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक ने जिला ग्रामीण एवं सागर शहर  के कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगरीय निकाय चुनाव प्रत्याशियों के चयन में जिला कांग्रेस को जिम्मेदारी सौंपी गई है और स्थानीय स्तर पर  नाम तय करने की जिम्मेदारी होगी । 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्य प्रदेश से सह प्रभारी संजय कपूर ने कहा कि हम आपके बीच में समय-समय पर आते रहेंगे आप हमें जब भी बुलाएंगे आपके बीच में रहूंगा ।सागर नगर निगम प्रभारी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा हमें  नगर निगम जिम्मेदारी सौंपी गई है मगर आप सबकी सहमति से जमीन से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को  महत्त्व देते हुए प्रत्याशी बनाते हैं कांग्रेस की जीत निश्चित हो जाएगी। जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने अपने स्वागत भाषण में नेताओं को विश्वास दिलाया है की आपकी भावनाओं के अनुरूप नगरी चुनाव में सभी को साथ लेकर सहमति के आधार पर प्रत्याशी का चयन कर कांग्रेसका पर  परचम फहराएंगे । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेखा चौधरी ने  नगर निगम  मै कांग्रेश सत्तारूढ़ हो इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इसके साथ ही मुकुल वासनिक ने शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक ली तथा जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की बैठक मैं  संगठन की समीक्षा एवं नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत चुनाव के चुनावी टिप्स भी दिए । इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि ऐसे तथाकथित मौसमी नेताओं से नगर निगम चुनाव में सतर्क रहने की जरूरत है जो चुनाव के समय आते हैं और भितरघात कर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं हमें जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व देकर  कांग्रेसियो को ताकत देने की जरूरत है।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवम विधायक हर्ष यादव   विधायक तरवर सिंह .पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे .प्रभु सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया। प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने नगर पालिका एवं परिषद चुनाव में   वार्ड प्रभारी नियुक्त करने की जानकारी देते हुए  कहा कि नगरीय चुनाव मैं जीत हासिल करना हमारी प्राथमिकता रहेगी ।  इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ,, सुनील जैन ,मुन्ना चौबे  , आनंद अहिरवार ,संदीप सबलोक ने भी विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिए हैं।  मुकुल वासनिक के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल एवं विचार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता विशेष रूप से साथ रहे । मुकुल वासनिक स्वर्गीय नरेश जैन पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।  शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी एवं गौर एवं सुहाने परिवार के मकरोनिया   के कार्यालय  भी गए।  इस अवसर पर अमित दुबे राम जी,सिंटू कटारे, राजकुमार पचौरी ,रामकुमार पचौरी राकेश राय अशरफ खान गिरीश पटेरिया भी मौजूद रहे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 

टीकमगढ : आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

टीकमगढ : आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि ग्राम देवपुर के भगवानदास यादव, आशीष यादव, राघवेन्द्र यादव, हरिकिशन यादव सभी निवासीयान ग्राम देवपुर थाना खरगापुर के द्वारा मृतक बलराम पिता स्व. नन्दकिशोर यादव उम्र 42 साल नि . ग्राम देवपुर को जमीन विवाद पर से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने पर से मृतक के द्वारा बिजली का तार पकड़कर आत्महत्या कर ली गई। जिस पर से आरोपीगण भगवानदास यादव ,आशीष यादव, राघवेन्द्र यादव, हरिकिशन यादव सभी निवासीयान ग्राम देवपुर धाना खरगापुर के विरूद्ध अपराध धारा 306,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर आरोपी हरिकिशन यादव पिता भगवानदास यादव उम्र 40 साल नि. ग्राम देवपुर को दिनांक 14/12/20 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ में जे.आर. पर पेश किया गया। जो आरोपी न्यायिक हिरासत में है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण घटना दिनांक से फरार चल रहे है। प्रकरण में पैरवी कर रही अभियोजन अधिकारी श्री बृजेश कुमार असाटी द्वारा माननीय न्‍यायालय टीकमगढ़ के समक्ष आरोपी हरिकिशन यादव के जमानत आवेदन का विरोध करते हुए व्‍यक्‍त किया कि अगर आवेदक को जमानत दी जाती है तो वह साक्ष्य एवं साक्षियों को डरा धमका कर साक्ष्य को प्रभावित करेगा जिससे प्रकरण पर विपरीत प्रभाव पडेगा एवं अगर आवेदक को जमानत दी जाती है तो प्रकरण के अन्य आरोपीगणो की गिरफ्तारी मे बिलम्ब होगा जिससे प्रकरण पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। अभियोजन अधिकारी श्री बृजेश कुमार असाटी के उक्‍त तथ्‍यों से सहमत होते हुए न्‍यायालय टीकमगढ़ द्वारा आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

 

सागर। न्यायालय- श्रीमान रधुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीश, देवरी के न्यायालय ने आरोपी रामगोपाल पिता गोकल ंिसग गौड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिमरिया दुवे तहसील केसली जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री कपिल पाण्डे, देवरी ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अभियुक्त रामगोपाल उर्फ हल्ले जो कि दिनांक 26.07.2020 को रात्रि 11ः30 बजे अभियोक्त्री को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र ले गया। जहां पर एक कमरे में ले जाकर अभियोक्त्री को रखा और उसके साथ अनेक बार बलात्संग किया। आरोपी के विरूद्ध थाना केसली की पुलिस द्वारा अपराध अंतर्गत धारा 363,366,376 भादवि एवं 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवदेन प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी रामगोपाल गौड़ का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

आम आदमी पार्टी ने मेडिकल कॉलेज का घेराव किया घेराव, बच्चो की मौतों की न्यायायिक जांच की मांग

आम आदमी पार्टी ने मेडिकल कॉलेज का घेराव किया घेराव, बच्चो की मौतों की न्यायायिक जांच की मांग

सागर । आम आदमी पार्टी ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओं , कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार एवम 3 माह में 100 से अधिक बच्चों की मृत्यु के विरोध में मेडिकल कॉलेज डीन दफ्तर का घेराव कर  लगभग दो घंटे धरना दिया।
पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मेडिकल कालेज  के पास एकत्रित हुए और रैली के रूप में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के  डीन  दफ्तर तक पहुंचे इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मेडिकल डीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । मेडिकल डीन के दफ्तर पहुंचने से पहले ही पुलिस प्रशासन में आप कार्यकर्ताओं को रास्ते में ही रोक लिया और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से मना कर दिया इस वजह से आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से काफी देर तक नोकझोंक होती रही । कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर ही धरने पर बैठ गए और मेडिकल डीन , पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ  जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन किया ।
 पुलिस और तहसीलदार से बातचीत उपरांत  मेडिकल कॉलेज डीन को मुख्य द्वार के बाहर बुलाया गया।  मुख्य द्वार के बाहर ही आप कार्यकर्ताओं और मेडिकल कॉलेज डीन की लगभग आधे घंटे तक चर्चा हुई । चर्चा के दौरान आप पदाधिकारियों ने कहा कि विगत  4 माह में जो 100 से अधिक  बच्चों की मृत्यु हुई है साथ ही कोरोना काल में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच कमेटी बनाई जाए और निष्पक्ष जांच कराई जाए और जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए ,बच्चों की मौतों की न्यायिक जांच करायी जाय तथा दोषियीं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाये। साथ ही आवश्यक डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जाये।
उक्त मांगों पर सहमति जताते हुए डीन ने कहा कि आज ही कलेक्टर महोदय को जांच हेतु पत्र लिखेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर धरणेन्द्र जैन ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 8 दिन के अंदर मामले की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी पुनः आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी ,उन्होंने कहा कि मासूमों की मौत पर पार्टी चुप नहीं बैठेगी।इसके बाद आप पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन मेडिकल कॉलेज डीन को और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा । मेडिकल कॉलेज डीन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जांच समिति बनाकर मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
पूरे प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से  प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन,शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत,जिला सचिव  निलेश पवार , जिला उपाध्यक्ष डी के सिंह , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला संगठन सह सचिव सुरेश गुप्ता , जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमेन्द्र साहू , जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन गौर , जिला कार्यकारिणी सदस्य नीरज वैद्यराज , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , जिला कार्यालय सह प्रभारी आदेश जैन शक्कर , विनोद कुर्मी , मनोज पटेल , अर्जुन , कैप्टन सुखराम प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


कांग्रेस ने भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना सभा, किसान कानून वापस लेने की उठाई माँग

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना सभा,  किसान कानून वापस लेने की उठाई माँग

★ भाजपा का किसान सम्मेलन शासकीय मशीनरी का दुरुपयोग....... सुरेन्द्र चौधरी

सागर ।  देश व प्रदेश के अन्नदाता किसानों के सम्मान में तथा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द चौधरी के  मुख्य आतिथ्य में सदर कबुलापुल स्थित देवी जी के मंदिर में सद्बुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जहाँ कांग्रेसजनों ने रघुपति राघव राजाराम का गायन कर देश व प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
 पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि देश व प्रदेश के अन्नदाता किसानों को आतंकी, देशद्रोही कहने वाली भाजपा सरकार के साथ भगवान भी नहीं है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि संभागीय मुख्यालय सागर में आयोजित हुआ भाजपा का किसान सम्मेलन फिलाप साबित हुआ है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 प्रार्थना सभा में म.प्र. कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, पिछड़ा वर्ग काँग्रेस अध्यक्ष शरद राजा सेन, विजय साहू,मुन्ना विश्वकर्मा, रमाकान्त यादव,अबरार सौदागर, राहुल चौबे, निखिल चौकसे, प्रणव प्रताप सिंह, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी,रूपम उमाहिया, कुन्दन जाट, पवन केशरवानी, सन्ना भाईजान,राजेश श्रीवास, वीरेन्द्र महावते,धीरज खरे,गोपाल तिवारी, संजय रोहिदास,वीरेन्द्र चौधरी,सहजाद निहारिया, समीर मकरानी, अरविन्द अहिरवार,रोहित सिंह, अफजल खान, नन्नू बंसल, मुकेश सुर्यवंशी, सोनू भाई , शहंशाह खान,मोनू खान,रोहित सिंघई, कृष्णा, मोहिंन खान आदि मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कृषि सुधार बिल से किसान सक्षम एवं समृद्ध बनेगा: प्रहलाद पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री ★ किसान आंदोलन लोकतंत्र का चीर हरण है: गोपाल भार्गव पीडब्ल्यूडी मंत्री ★ विरोधी दलों की उपज किसान आंदोलन: भूपेंद्र सिंह


कृषि सुधार बिल से किसान सक्षम एवं समृद्ध बनेगा: प्रहलाद पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री 

★ किसान आंदोलन लोकतंत्र का चीर हरण है:  गोपाल भार्गव पीडब्ल्यूडी मंत्री 

★ विरोधी दलों की उपज किसान आंदोलन: भूपेंद्र सिंह


★ कृषि सुधार बिल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी का संभागीय किसान सम्मेलन संपन्न



सागर। नए कृषि कानूनों के समर्थन  मे भाजपा का पूरा तन्त्र खुलकर सामने आ गया है। प्रदेश  सम्भागीय मुख्यालय सागर  पर आयोजित किसान सम्मेलन में मंत्रियों और नेताओं ने नए कृषि बिल से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया और सराहना की । वही जमकर किसान आंदोलन को घेरा और विपक्षी दलों पर षड्यंत्र के आरोप लगाए।  

सम्मेलन में संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया, केंद्रीय मंत्री  प्रहलाद पटेल, मध्य  पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ,  कैबिनेट मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह,  महामंत्री हरिशंकर खटीक, सांसद वीरेंद्र कुमार, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय, प्रदुम लोधी, धर्मेंद्र लोधी, प्रहलाद लोधी, पी.एल. तंतुवाय एवं पार्टी जिला अध्यक्ष गौरव  सिरोठिया, अमित नुना, अखिलेश अयाची, प्रीतम सिंह लोधी, श्री राम बिहारी चैरसिया,  मलखान सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

केंद्रीय मंत्री श्री पहलाद पटेल ने कहा कि आजादी के बाद देश के इतिहास में किसानों की समृद्धि के लिए उनके विकास के लिए केंद्र की अटल बिहारी वाजपेई की सरकार एवं वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार और देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने ऐतिहासिक निर्णय लिए। देश की अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने ग्रामों के विकास के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी कई महत्वकांक्षी योजना गांव एवं किसान की समृद्धि के लिए लागू की गई थी। वर्तमान में किसानों को यूरिया की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खातों में सरकार द्वारा सीधे राशि डालने का काम प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है।  कृषि सुधार को लेकर तथ्यहीन आधार पर किसानों को भ्रमित कर राजनीतिक दल आंदोलन को हवा दे रहे है। जबकि हकीकत यह है कि यह आंदोलन पंजाब से उठा आंदोलन है इसकी बड़ी वजह पंजाब की मंडियों में किसानों के साथ बड़े पैमाने पर बिचैलियों द्वारा आर्थिक शोषण किया जाता है जबकि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए कृषि सुधार बिल से किसान अपनी फसल अपनी इच्छा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा दाम पर बेचने के लिए स्वतंत्र रहेगें। कृषि सुधार बिल देश के राज्यों को लागू करना अनिवार्य नहीं है जो राज्य चाहे वह इस बिल को लागू कर सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार बिल को लेकर आधारहीन आंदोलन कुचक्र की देन है। किसी भी आंदोलन के लिए तथ्य होना जरूरी है। किसान आंदोलन, विरोधी राजनीतिक दलों की नरेंद्र मोदी के खिलाफ दूषित मानसिकता उजागर करती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।

लोकतंत्र का भीड़तंत्र चीर हरण कर रही: गोपेल भार्गव

पीडब्ल्यूडी  मन्त्री गोपाल भार्गव ने कहा कि  कृषि सुधार किसानों को अपनी उपज का ज्यादा से ज्यादा मूल्य मिले और किसानों की आय दोगुनी हो, किसानों के साथ हो रही लूट अन्याय से निजात दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि सुधार लाया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार बिल पर अविश्वास करने का कोई आधार नहीं है। देश के 135 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संसद में कृषि सुधार बिल पास किया है कुछ लोग किसानों को भ्रम में डालकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए और प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने के लिए आज लोकतंत्र का चीर हरण करने का काम कर रहे हैं। कृषि सुधार बिल को लेकर कुछ स्वार्थी तत्व आंदोलन को हवा दे रहे हैं ऐसे में किसान कृषि सुधार बिल का अध्ययन कर किसानों को भ्रमित करने वाले शरारती तत्वों को माकूल जवाब दें। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ में लूट बंद हो और किसानों को अपनी फसल का मूल्य खुद तय करने और किसानों को समृद्ध और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कृषि सुधार बिल किसानों को वरदान सिद्ध होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विरोधी दलों की उपज किसान आंदोलन: भूपेंद्र सिंह 

 नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि  पहले किसानों की फसल का मूल्य व्यापारी तय करता था कृषि सुधार आने के बाद किसानों की फसल का मूल्य किसान तय करेगा उन्होंने कहा कि देश में कृषि उपज मंडी साल में लगभग 100 दिन बंद रहती हैं किसान समय पर अपनी फसल का विक्रय नहीं कर पाता था किसान को उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा था आज कृषि सुधार बिल के बाद किसान को आजादी है कि ज्यादा से ज्यादा राशि उसको फसल बेचने से मिले कृषि सुधार बिल से ही संभव है उन्होंने कहा कि कृषि सुधार को लेकर किए जा रहे विरोध, विरोधी राजनीतिक दलों की उपज है नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं ।

Upa सरकार लाई थी बिल,तब कांग्रेस का था समर्थन : ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह

संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार जब कृषि सुधार बिल ला रही थी तब कांग्रेस इस बिल का समर्थन कर रही थी आज देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी किसानों के हित में कृषि सुधार बिल लाए तो आज कांग्रेस किसानों के बीच भ्रम फैलाकर विरोध कर रही है उन्होंने कहा कि कृषि सुधार व किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला है।। देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के निर्णय में देश की जनता साथ है। किसान भ्रम की स्थिति से निकलकर कृषि सुधार बिल का समर्थन करें।

किसान आर्थिक रूप से सक्षम बनेगा:सांसद  वीरेंद्र कुमार 

संभागीय सम्मेलन को सांसद वीरेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है। अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार और वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के समय किसानों को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार किसानों को समृद्ध एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने वाला बिल है।

ऐतिहासिक निर्णय है किसान बिल: सांसद राजबहादुर

तत्पश्चात संभागीय सम्मेलन को सांसद राज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय के रूप में कृषि सुधार बिल के आने से हुआ है कृषि सुधार बिल को लेकर कई राजनीतिक दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं। किसानों की आड़ में विरोध करने वाले राजनीतिक दल देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान का सामना नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने किसानों से कहा कि आप के साथ भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार साथ में खड़ी है किसानों को कृषि सुधार के संबंध में अध्ययन करना होगा कब जाकर किसानों को कृषि सुधार बिल की सार्थकता सिद्ध होगी।
 प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श् हरिशंकर खटीक ने कहा कि देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं  नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में कृषि सुधार बिल लाकर किसानों को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया है। कृषि सुधार से किसान आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे।
पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि मंचासीन मुख्य अतिथियों का किसानों ने  हल प्रदान कर सम्मान  एवं धन्यवाद पत्र देकर कृषि सुधार बिल लाने पर भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रभारी राजेन्द्रसिंह मोकलपुर ने आभार व्यक्त किया। 

ये रहे मौजूद

सम्मेलन में  रामकृष्ण कुसमरिया, श्रीमती ललिता यादव, जाहर सिंह, लक्ष्मण सिंह, डॉक्टर सुशील तिवारी, जयराम चतुर्वेदी, गोपाल पटेल, विवेक मिश्रा, अनिल पांडे, रितेश भदौरा, शिवराज सिंह बेरखेड़ी, अभिनेंद्र पटेरिया, सुधीर यादव, अरविंद पटेरिया, भानु राणा, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, गुलाब सिंह राजपूत, तृप्ति बाबू सिंह लोधी, सुखदेव मिश्रा, शैलेश केशरवानी, अनुराग प्यासी, अशोक सिंह बामोरा, वीरेन्द्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, प्रदीप राजोरिया, राजेश पंडित, नितिन सोनी, अंकित संकत, वृंदावन अहिरवार, अर्पित पांडे, सुषमा यादव, संध्या भार्गव, विजय पटेल, गोविंद सिंह, गणेश पटैल, राजेश पटेरिया प्रदीप राजोरिया सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे। 


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

स्कूली शिक्षा विभागमे DPC एवं DEO के ट्रान्सफर

स्कूली शिक्षा विभागमे  DPC एवं DEO के ट्रान्सफर

भोपाल। स्कूली शिक्षा विभाग में dpc और deo के तबादला आदेस जारी किये है। 

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में बिजली बंद होने का मामला ★ मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा मामला सरकार के संज्ञान में, सरकार कार्यवाही करेगी ★ कमिश्नर सहित प्रशासन पहुचा मेडिकल कालेज, किया निरीक्षण,दिए निर्देश

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में बिजली बंद होने का मामला
★  मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा  मामला सरकार के संज्ञान में, सरकार कार्यवाही करेगी
★ कमिश्नर सहित प्रशासन पहुचा मेडिकल कालेज, किया निरीक्षण,दिए निर्देश

सागर। एमपी में सरकारी हॉस्पिटलों और मेडिकल कालेजों में अब बिजली बंद होने की घटनाएं सामने आ रही है। हमीदिया हॉस्पिटल और शहडोल का मामला अभी थमा नही है। ताजा मामला बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर का सामने आया। जहां कल रात में हाई वोल्टेज के चलते बिजली बंद हो गई। इसके चलते हड़कम्प मच गया। रात में हो 17 बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया। आज सागर सम्भाग के कमिश्नर सहित पूरा प्रशासन कालेज पहुचा बेठक ली और निरीक्षण किया । उधर कमिश्नर मुकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी बीमसी पहुचे और बेठक ली और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। 

मामला सरकार के संज्ञान में: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

बीएमसी में हुई इस घटना को  नगरीय आवास मन्त्री भूपेंद्र सिंह  से लेते हुए कहा कि  मेडिकल कालेज में व्यवस्थाएं सुधारने की जरूरत है। बिजली गुल का मामला सरकार के ध्यान में है। यहां क्या व्यवस्थाएं करनी है और क्या कार्यवाही। यह सरकार करेगी। सरकार यहां व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रति गंभीर है। आने वाले समय सब ठीक होगा। 

कमिश्नर ने की समीक्षा और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए

कमिश्नर   मुकेष शुक्ला ने मंगलवार को बीएमसी के सभाकक्ष में निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, उपायुक्त डा0 पीके खरे सहित पीडब्ल्यूडी, इलेक्ट्रिक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी एवं डाक्टर्स के साथ बैठक ली। 
कमिष्नर श्री शुक्ला ने सर्वप्रथम नगर निगम कमिष्नर श्री अहिरवार, उपायुक्त डा. खरे एवं बीएमसी के डाक्टर्स को गत दिवस हाई बोल्टेज के कारण विद्युत आपूर्ति बंद होने के पष्चात युद्ध स्तर पर किए गए आवष्यक उपाय के चलते कोई हानि न होने पर बधाई दी। कमिष्नर श्री शुक्ला ने हाई बोल्टेज होने के कारणों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि आने वाले समय में यह सुनिष्चित किया जाए कि, भविष्य में विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद भी बीएमसी की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित होती रहे। उचित प्रबंधन और समन्वय के साथ कार्य कर व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाएगा।  कमिष्नर श्री शुक्ला ने बैठक के दौरान संपूर्ण मेडिकल कॉलेज परिसर की विद्युत वायर को मध्यप्रदेष विद्युत मण्डल, इलेक्ट्रिक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी, अधीक्षक बीएमसी को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के भीतर परीक्षण करें एवं परीक्षण के उपरांत जहां-जहां लाईन खराब पाई जाती है, उसको तत्काल प्रभाव से बदलवाएं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ऑपरेषन थियेटर, आईसीयू, एसएनसीयू में लगाएं इनवर्टर एवं यूपीएस

कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बीएमसी के समस्त 11 ऑपरेषन थियटरों, आईसीयू, कोविड आईसीयू, एसएनसीयू सहित अन्य आवष्यक विभागों में इनवर्टर एवं यूपीएस लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि बीएमसी में लगाए गए तीनों जनरेटरों को ऑटो-मोड पर रखा जाए एवं जनरेटरों को ऑपरेट करने के लिए चौबीसों घंटों ऑपरेटरों की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।                                              
17 लाख से अधिक की राषि से डाली जाएगी अतिरिक्त केबल लाईन

कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी स्थित विद्युत सब-स्टेषन से एक अतिरिक्त केबल लाईन डाली जाए। इसके लिए उन्होंने बैठक में 17 लाख से अधिक की राषि का भुगतान विद्युत मण्डल को किया और आज से ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर  बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि भर्ती के समय यह विषेष रूप से ध्यान रखा जाए कि चयनित इंजीनियर को कितने वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
बॉडी केबिनेट बनाएं
कमिष्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि बीएमसी की मर्चुरी में बॉडी केबिनेट को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार रखा जाए। जिससे मर्चुरी में रखे मृत शरीर को खराब होने से बचाया जा सके।

बीएमसी का किया निरीक्षण, दिए आवष्यक निर्देष

संभागायुक्त ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू, आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, उपायुक्त डा0 पीके खरे सहित पीडब्ल्यूडी, इलेक्ट्रीक एण्ड मैंटेनेंस के अधिकारी एवं डाक्टर्स मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने बीएमसी के निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि यहां भर्ती होने वाले नवजात षिषुओं के लिए हर संभव अत्याधुनिक उपकरणों को संधारित किया जाए। साथ ही यहां लगाए गए विद्युत उपकरणों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जावे। उन्होंने गत दिवस हुई हाई बोल्टेज की घटना की जानकारी डा. आषीष जैन से लेते हुए निर्देष दिए कि इस वार्ड में विद्युत संबंधी व्यवस्था को सुचारू रूप से संधारित करें। उन्होंने आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान आगजनी के पष्चात फायर सुरक्षा के इंतजाम को भी देखा ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------