महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 173 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम
तेंदूखेड़ा: ABVP का नगर अभ्यास वर्ग सम्पन्न
सागर : छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, रेलवे ट्रेक के पास मिला था शव
एक हजार लोगों को मिला जमीन का मालिकाना हक, मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने बांटे पट्टे ★ नगर परिषद मालथौन की प्रशासनिक समिति की प्रथम बैठक संपन्न
सागर । प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन ब्लॉक के 1004 परिवारों को मालिकाना हक के पट्टे बांटते हुए कहा कि इन सभी जनों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख रूपये भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिछले पांच साल के कार्यकाल में यहां जो विकास कराया गया, उसे देखकर हर कोई यह कह सकता है कि मालथौन बदल चुका है। मालथौन को इतना सुंदर बना देंगे कि हर कोई कहेगा कि विकास क्या होता है।
मंत्री श्री सिंह ने शनिवार को मालथौन के बस स्टेंड परिसर में मुख्यमंत्री आश्रय योजनांतर्गत आवासीय पट्टों का वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मालथौन में पहली किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 41 करोड़ लागत के 1639 आवास स्वीकृत कराये गए हैं। हम सर्वे करा रहे हैं, जो लोग अभी रह जाएंगें, उनको भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मालथौन में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जो कच्चे मकान में रहेगा या जिसका स्वयं का आवास न हो। खुरई में भी हमने 6200 मकान बनाएं हैं। पिछले पांच साल में मालथौन का विकास हो इसके लिए हमने लगातार प्रयास कर पूरे मालथौन को बदल दिया, अब मालथौन और खुरई में ज्यादा अंतर नहीं रहा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि े मालथौन में छह महीने के भीतर कॉलेज खुलवा दिया, साथ में सात करोड़ रूपए की बिल्डिंग भी मंजूर करा दी थी, बिल्डिंग बनकर तैयार है और ऐसी बिल्डिंग सागर जिले की किसी भी तहसील में नहीं होगी। मालथौन में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छीं हों इसलिए हमने अस्पताल की नई बिल्डिंग बनवाई है, बिल्डिंग बनकर तैयार है उसमें अस्पताल को स्थानांतरित किया जा रहा है। अस्पताल में आधुनिक मशीनों, डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षित सुविधाएं होंगी।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में पेयजल व्यवस्था अच्छे से हो सकें इसलिए वाटर सप्लाई हेतु 20 करोड़ रूपए स्वीकृत कराए गए हैं। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हेतु 5 टाटा मैजिक, 2 ट्रेक्टर ट्राली, एक जेसीबी, एक फायर लॉरी, सफाई मशीनें जैसे विभिन्न उपकरणों एवं व्यवस्थाओं हेतु मालथौन नगर परिषद को 33 करोड़, 22 लाख 34 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।
कार्यक्रम में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।
प्रदेश में मालथौन का विकास नई दिषा प्रदान करेगा-मंत्री श्री सिंह
बैठक में नीलकमल सिंह राजपूत, रामगोपाल पाठक अण्डेला, समिति के सदस्यगण, गोविंद सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रामकुमार बघेल, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, बुंदेल सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, लल्लू राजा इटवा, रावराजा लोंगर, शंभुदयाल मिश्रा, सिरनाम सिंह तोमर, जाहर सिंह अण्डेला, वीर सिंह यादव, श्रीमती सीमा राय, कोमल यादव, वीरेन्द्र सिंह, जमना राय, निरंजन सिंह, दुरग सिंह परिहार, कन्छेदीलाल जी, अकील भाईजान, वीरू जैन मालथौन, एसडीएम खुरई, एसडीओपी खुरई, तहसीलदार मालथौन, सीएमओ मालथौन, सीईओ जनपद, ज्वाईन डॉयरेक्ट नगरीय विकास विभाग, एग्जक्यूटिव इंजीनियर नगरीय विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।
भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न
भगवान श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से संपन्न
सागर।भगवान श्रीराम जी की बारात बडे ही धूमधाम से देव सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सराफा बाजार से निकाली गयी शहर के विभिन्न मार्गों से निकलते हुये बारात देव नागेश्वर मंदिर पर संपन्न हुई जहां पूर्ण सनातनी परंपरा से श्रीराम जानकी का विवाह संपन्न हुआ।
बारात का विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत और भगवान का तिलक किया गया। तत्पश्चात धनुषखंडन कर वरमाला कार्यक्रम, पैर पखराई,भांवर आदि कार्यक्रम संपन्न हुये। विवाह कार्यक्रम में पं.नरेन्द्र नागार्च वर पक्ष से और पं.गणेश महाराज वधु पक्ष से थे जिन्होने मंत्रो द्वारा वैवाहिक रस्में पूर्ण करायी।अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
कन्यादान कार्यक्रम संयोजक संतोष सोनी मारूति ,प्रभा सोनी थे।
इस दौरान अमित दुबे रामजी,सिंटू कटारे,बद्री शुक्ला ,नितिन पचौरी,सीताराम तिवारी,जयदीप यादव,महेश जाटव,माखन सोनी बिछुआ,विक्रम सोनी,दीपक नागार्च,राहुल सोनी,अभिषेक सोनी,पप्पू गुप्ता,ओमप्रकाश पंडा,अमर सैन,राजा भट्ट,भोला तिवारी,समर्थ दीक्षित ,मनु सोनी,कमल चौरसिया,राज कोरी, राज कुमार नामदेव ,कौस्तुभ पचौरी,उमेश सराफ,शुभम शुक्ला,राज कोरी,जय जडिया,नवीन यादव,अरविंद ठाकुर आदि जन उपस्थित थे ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
स्ट्रेचर पर शादी....... शादी के आठ घण्टे पहले एक हादसे में घायल हुई थी दुल्हन
कोरोना काल मे दी खूब सेवाएं , मोत के बाद नही मिला कोविड योद्धा कल्याण योजना का लाभ ★ सागर के NHM के डाटा एंट्री आपरेटर स्व:भीष्म दुबे के परिजन वापिस करेंगे सम्मान पत्र
सागर: बांध के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस, अभियोजन और ज्यूडसरी को जेण्डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता: विजय यादव, डीजी प्रॉसिक्यूशन
श्रम न्यायपालिका का अस्तित्व खत्म करने का प्रयास, अभिभाषक संघ ने सौपा ज्ञापन
किसानों को बिक्री के नए और बेहतर विकल्प देंगे नए कृषि कानून : मंत्री गोपाल भार्गव ★ किसानो को आत्मनिर्भर बनाएगा कृषि कानून -मंत्री भूपेंद्रसिंह
सागर। कृषकों को नए कृषि कानूनों से बिक्री के नए और बेहतर विकल्प मिलेंगे। उक्त विचार राज्य शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने शुक्रवार को स्थानीय खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में आयोजित किसान राहत राषि वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक गोविन्द सिंह राजपूत, श्री शैलेंद्र जैन, सुधीर यादव, शैलेश केशरवानी, जगन्नाथ गुरैया, डॉ वीरेंद्र पाठक, लक्ष्मण सिंह, जाहर सिंह, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री पवन बारिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, उपायुक्त प्रणय कमल खरे, एसएलआर श्री राकेश अहिरवार, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि, अन्य विभागीय अधिकारी एवं जिले भर से आए किसान भाई मौजूद थे।
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि 135 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि के रूप में संसद में मौजूद नेताओं ने कृषि सुधार बिल पास किया। उन्होंने कहा है कि इन नए कृ षि बिलों से हमारे देष का किसान न केवल अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र होगा, बल्कि इससे किसानों में आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी। किसानों के लिए जो भ्रम जाल फैलाया था, वह कतिपय ताकतों का सोचा समझा सढ़यंत्र है इससे हमारा किसान दूर रहकर अपने व्यवसाय बढ़ाने की दिषा में कार्य करें।
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि कानून मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार बिल किसानों के हित में है और इस बिल का फायदा किसानों को होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी की योजनाओं से किसान का बेटा खेती की ओर अग्रसर होगा और खेती अब लाभ का धंधा बनेगी। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेष की सरकार किसानों के हितों के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है जिससे प्रदेष का किसान आत्मनिर्भर की दिषा में जा रहा है।
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि अधिकार चाहिए तो तर्क होना चाहिए कुतर्क नहीं। उन्होंने कहा कि किसान का बेटा अब बिचोलिया नहीं बनेगा। पंजाब में आज जो पैदावार हो रही है उसमें कीटनाशक की मात्रा अधिक है।।
पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधायक श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि किसानों में भ्रम फैलाकर आंदोलन किये जा रहे है। किन्तु हमारे देष के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसानों के साथ खड़े होकर उनकी हर समस्या का समाधान कर रहे है। उन्होंने कहा कि नया कानून किसानों के फायदे के लिए होगा और किसान अपनी फसल को खेत, मंडी एवं बाजार में स्वतंत्र होकर बाजार मूल्य में बेचकर लाभ प्राप्त करेगा। सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन कहा कि कृषि कानून लागू होने से देष का किसान जहां लाभांवित होगा वहीं देष के साथ प्रदेष की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री किसानों के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे है। जिससे उनका हरसंभव विकास किया जा सके।
किसान सम्मेलन में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सागर जिले के लिए 224 करोड़ रूपये की मांग की गई थी, इसी परिपेक्ष में आज 55 करोड़ रूपये का वितरण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से वन क्लिक के द्वारा कर रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया।
सम्मानित हितग्राहियों में प्रेमकला बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित पातीखेड़ा विकासखण्ड मालथौन, अध्यक्ष श्री अंकित श्रीवास्तव को 36 लाख रूपये का अनुदान, नारायण धान बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया गोपाल विकासखण्ड रहली, अध्यक्षक श्री सुरेष कपस्या को 36 लाख रूपये का अनुदान तथा स्पायर ग्रेडर पर 50 प्रतिषत अनुदान विकास खण्ड सागर के कृषक श्री अषोक तिवारी पामाखेड़ी, श्री प्रताप सिंह टीलाखेड़ी एवं श्री हनमत सिंह टीलाखेड़ी को दिया गया है। साथ ही रविषंकर प्रसाद, श्री कुंवर सिंह एवं श्री जगदीष कुर्मी को भी सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में नियमित कक्षाएं प्रारंभ और संचालित करने के निर्देश जारी,पैरेंट टीचर्स मीट 18 दिसंबर को
शिक्षा विभाग ने लिया यह फैसला
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने 18 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को नियमित रूप से संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग के इस फैसले का विरोध होने लगा। ऐसे में शिक्षा विभाग ने 15 दिसंबर को अपने दिशा-निर्देशों में एक बार फिर बदलाव किया। इसके तहत जानकारी दी गई कि स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। उनका स्कूल आना अभिभावकों की सहमति पर निर्भर होगा। हालांकि, अभिभावक एक बार सहमति दे देते हैं तो वह पूरे सत्र के लिए मान्य होगी।
इन नियमों का करना होगा पालन
जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं के स्कूल अगर खोले जाते हैं तो उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गईं गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इसके तहत हॉस्टल और आवासीय स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा स्कूलों में प्रार्थना और खेलकूद जैसी सामूहिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। वहीं, जिन स्कूलों में बसें चलाई जाएंगी, उनमें सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखना होगा।
शहर की समस्त दूध डेयरियों का विस्थापन शीघ्र सुनिष्चित किया जाए: कलेक्टर सागर को मिलेगा चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट
सागर को मिलेगा चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट
सागर । शहर की समस्त दूध डेयरियों का विस्थापन शीघ्र सुनिष्चित किया जाए। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सागर शहर के नगर पालिक निगम क्षेत्र, केंट बोर्ड क्षेत्र, तथा मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत निर्माण एवं विकास कार्यों की सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि शहर को चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट हेतु जो जमीन चिन्हित की गई है, उस पर शीघ्र कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के द्वारा सभी विभागों को संयुक्त प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अंर्तगत शहर में ग्रीनरी विकास के लिए सघन पौधारोपण कर सिटी फॉरेस्ट निर्माण हेतु विभिन्न स्थलों का चिन्हांकन कर पौधारोपण कराने के साथ शहर के पास दो पहाड़ियों को चिन्हित कर आयुष्मान पहाड़ी व पितृवन(स्मृतिवन) पहाड़ी बनाने के निर्देश दिये गए जहां नागरिक अपने बच्चों के जन्म और पितृ की याद में वृक्षारोपण कर सकें। मास्टर प्लान अनुसार सड़कों के चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन, डेरी विस्थापन एवं अवैध निर्माण हटाने हेतु टीम गठन, शहर के चौराहों पर सुरक्षित ट्रॉफिक हेतु आवश्यकतानुसार लैफ्टटर्न आदि का निर्माण, शहर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य गुणवत्तापूर्ण व तेजी से कराने, मकरोनिया ब्रिज निमार्ण का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने, सड़क निर्माण के दौरान बाधित बिजली के खंभो को सिफ्ट कराने, केंट क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण को तेजी से कराने, स्मार्ट सिटी मिशन अंर्तगत एबीडी एरिया एवं पेन सिटी एरिया में होने वाले कार्यों को तेजी से कराने संबंधी निर्णय लिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, डीएफओ सागर श्री नवीन गर्ग, डीएफओ नार्थ सागर श्री वेनीप्रसाद, एडि.एसपी श्री विक्रम सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,एसडीएम श्री पवन बारिया, डीएसपी ट्रॉफिक श्री संजय खरे, पीओ डूडा श्रीमति ज्योति सिंह, ईई एनएच श्री पंकज व्यास आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरीय निकायों के प्रत्याशियों का चयन जिला कांग्रेस के सुझाव पर होगा : मुकुल वासनिक
सागर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रताड़ित एवं झूठे प्रकरण बनाने का सिलसिला जारी रहा तो कांग्रे संगठन ऐसे मामलों में एकजुटता के साथ संघर्ष के लिए तैयार रहेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किसी भी प्रकार से सरकार के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के द्वारा प्रताड़ित किया गया तो हम आपके बीच आकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहेंगे । यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक ने जिला ग्रामीण एवं सागर शहर के कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगरीय निकाय चुनाव प्रत्याशियों के चयन में जिला कांग्रेस को जिम्मेदारी सौंपी गई है और स्थानीय स्तर पर नाम तय करने की जिम्मेदारी होगी ।
टीकमगढ : आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज
नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कृत्य करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त
आम आदमी पार्टी ने मेडिकल कॉलेज का घेराव किया घेराव, बच्चो की मौतों की न्यायायिक जांच की मांग
कांग्रेस ने भाजपा सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना सभा, किसान कानून वापस लेने की उठाई माँग
कृषि सुधार बिल से किसान सक्षम एवं समृद्ध बनेगा: प्रहलाद पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री ★ किसान आंदोलन लोकतंत्र का चीर हरण है: गोपाल भार्गव पीडब्ल्यूडी मंत्री ★ विरोधी दलों की उपज किसान आंदोलन: भूपेंद्र सिंह
कृषि सुधार बिल से किसान सक्षम एवं समृद्ध बनेगा: प्रहलाद पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री
★ कृषि सुधार बिल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी का संभागीय किसान सम्मेलन संपन्न
तत्पश्चात संभागीय सम्मेलन को सांसद राज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय के रूप में कृषि सुधार बिल के आने से हुआ है कृषि सुधार बिल को लेकर कई राजनीतिक दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं। किसानों की आड़ में विरोध करने वाले राजनीतिक दल देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान का सामना नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने किसानों से कहा कि आप के साथ भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार साथ में खड़ी है किसानों को कृषि सुधार के संबंध में अध्ययन करना होगा कब जाकर किसानों को कृषि सुधार बिल की सार्थकता सिद्ध होगी।
प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श् हरिशंकर खटीक ने कहा कि देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में कृषि सुधार बिल लाकर किसानों को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया है। कृषि सुधार से किसान आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे।
स्कूली शिक्षा विभागमे DPC एवं DEO के ट्रान्सफर
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में बिजली बंद होने का मामला ★ मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने कहा मामला सरकार के संज्ञान में, सरकार कार्यवाही करेगी ★ कमिश्नर सहित प्रशासन पहुचा मेडिकल कालेज, किया निरीक्षण,दिए निर्देश
ऑपरेषन थियेटर, आईसीयू, एसएनसीयू में लगाएं इनवर्टर एवं यूपीएस
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बीएमसी के समस्त 11 ऑपरेषन थियटरों, आईसीयू, कोविड आईसीयू, एसएनसीयू सहित अन्य आवष्यक विभागों में इनवर्टर एवं यूपीएस लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि बीएमसी में लगाए गए तीनों जनरेटरों को ऑटो-मोड पर रखा जाए एवं जनरेटरों को ऑपरेट करने के लिए चौबीसों घंटों ऑपरेटरों की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
17 लाख से अधिक की राषि से डाली जाएगी अतिरिक्त केबल लाईन
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी स्थित विद्युत सब-स्टेषन से एक अतिरिक्त केबल लाईन डाली जाए। इसके लिए उन्होंने बैठक में 17 लाख से अधिक की राषि का भुगतान विद्युत मण्डल को किया और आज से ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए।
बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए
कमिष्नर श्री शुक्ला ने विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से संचालित होने के लिए तत्काल प्रभाव से बीएमसी में बैठक आयोजित कर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा को निर्देष दिए कि एक सप्ताह के अंदर बायो-मेडिकल इंजीनियर की भर्ती की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि भर्ती के समय यह विषेष रूप से ध्यान रखा जाए कि चयनित इंजीनियर को कितने वर्ष का अनुभव प्राप्त है।
बॉडी केबिनेट बनाएं
कमिष्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि बीएमसी की मर्चुरी में बॉडी केबिनेट को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार रखा जाए। जिससे मर्चुरी में रखे मृत शरीर को खराब होने से बचाया जा सके।
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने बीएमसी के निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि यहां भर्ती होने वाले नवजात षिषुओं के लिए हर संभव अत्याधुनिक उपकरणों को संधारित किया जाए। साथ ही यहां लगाए गए विद्युत उपकरणों को प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जावे। उन्होंने गत दिवस हुई हाई बोल्टेज की घटना की जानकारी डा. आषीष जैन से लेते हुए निर्देष दिए कि इस वार्ड में विद्युत संबंधी व्यवस्था को सुचारू रूप से संधारित करें। उन्होंने आईसीयू, ऑपरेषन थियेटर, जनरेटर कक्ष, फायर सुरक्षा कक्ष सहित अन्य विभागों के निरीक्षण के दौरान आगजनी के पष्चात फायर सुरक्षा के इंतजाम को भी देखा ।