
महार रेजिमेंट केन्द्र से सैन्य प्रशिक्षण पाकर 173 नव सैनिकों ने ली देश पर मर मिटने की कसम सागर। सागर स्थित महार रेजिमेंट केन्द्र के ऐतिहासिक ' अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य एवम् आकर्षक ' पासिंग आउट परेड ' के दौरान महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य ' यश- सिद्धि गुजायमान हो उठा । 34 सप्ताह की कड़ी मेहनत और कठिन सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत रिक्रूट कोर्स क्रमांक - 140 एवं 141 के युवा सैनिकों ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ग्रहण की...