
तिली तिराहे से सिविल लाइन तिराहे तक बनेगी 30 मीटर चौड़ी सड़क- विधायक शैलेंद्र जैनसागर । शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगभग 13 किलोमीटर लंबी स्मार्ट सड़क बनाई जाना है जिसकी लागत लगभग ₹79 करोड़ है। इसकी शुरुआत में कल सुबह से शुरुआती चरण में 4.1 किलोमीटर सिविल लाइन चौराहे से प्रारंभ होकर तिली चौराहे तक बनाई जाएगी इस सड़क को बनाने की पूर्व आज स्मार्ट सिटी कार्यालय में विधायक शैलेंद्र जैन, स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक रामप्रकाश अहिरवार...