शरद पूर्णिमा उत्सव आयोजन : आशावान गुजराती युवाओं का समाज को सन्देश - "हम होंगे कामयाब" सागर । कोरोना संक्रमण काल ने जहाँ एक ओर अनेक विश्वव्यापी चुनौतियाँ खड़ी की हैं वहीं मानव मन को भी झकझोर दिया है । नकारात्मकता, नीरसता, उदासीनता, अवसाद, एकाकीपन और घातक भावनात्मक असंतुलन जैसे दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं । वर्तमान महामारी के समय और देशकाल में ...
Editor: Vinod Arya | 94244 37885
आदर्श मतदान केंद्र पर बच्चों के लिए खिलौने के साथ वेटिंग एरिया और विकलांग सहायक भी

आदर्श मतदान केंद्र पर बच्चों के लिए खिलौने के साथ वेटिंग एरिया और विकलांग सहायक भी सागर। सुरखी विधानसभा उपचुनाव हेतु कुल 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से करीब आठ मतदान केन्द्र आदर्श मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि, इन मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के अतिरिक्त भी और सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है। यहाँ बच्चों के खेलने के लिए खिलौने रखे गए हैं साथ ही...
छल कपट से एक चुनाव तो जीता जा सकता दूसरी बार नहीं: गोविंद सिंह ★ मन्त्री गोपाल भार्गव ने किया रोड शो

छल कपट से एक चुनाव तो जीता जा सकता दूसरी बार नहीं: गोविंद सिंह ★ मन्त्री गोपाल भार्गव ने किया रोड शोसागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि एकाध बार तो धनबल बाहुबल से जनता के साथ छल कपट किया जा सकता है बार बार नही। हकीकत सबके सामने आ चुकी है कि जो अभी कांग्रेस प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आ रही है जीतने के बाद उनका अता पता नहीं रहता फिर उन्हें जनता की दुख तकलीफें सब भूल जाती हैं। उन्होंने...
सुरखी का सुनहरा विकास अब सुरखी की जनता के हाथ : पारूल साहू ★ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे: सतीश साहू

सुरखी का सुनहरा विकास अब सुरखी की जनता के हाथ : पारूल साहू★ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे: सतीश साहूसागर। कहावत है होनहार विरवान के होत चीकने पात अर्थात् सुरखी की जनता होनहार है कुशल है ईमानदार है उसका भविष्य भी अच्छा है। उज्जवल भविष्य क्षेत्र के आर्थिक विकास पर निर्भर करता है सुरखी की जनता मेहनत कश खुद्दार है उसे अच्छे मार्ग दर्शन की जरूरत है, उक्ताशय के विचार कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी ने ग्राम बांसा मे व्यक्त करते हुए कहा कि सुरखी का...
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने सुरखी में किया जनसंपर्क

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने सुरखी में किया जनसंपर्क★ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी को प्रचंड मतों से विजय बनाने की अपील।सागर । सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी के समर्थन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा ने जिला युवा कांग्रेस की टीम साथ जैसीनगर ब्लॉक के ग्राम सेमरा घौना, ताजपुर, सिंघारचौरी, बाँसा, तोड़ा, नयाखेड़ा,...
कांग्रेस का आखिरी षड़यंत्र, झूठे आडियो, विडियो करवा सकते हैं वायरल : गोविंद सिंह

कांग्रेस का आखिरी षड़यंत्र, झूठे आडियो, विडियो करवा सकते हैं वायरल : गोविंद सिंहसागर। सुरखी उपचुनाव में कांग्रेस अपनी संभावित हार से इस तरह बौखला गई है कि उसने अपना प्रचार बंद कर अब छल कपट का सहारा लेकर भाजपा व भाजपा के प्रत्याषी को बदनाम करने के लिए झूठे आडियो, वीडियों बनबाकर सोषल मिडिया पर बायरल करवा रही है। ताकि सुरखी की भोली-भाली जनता को विकास की राह से भटकाया जा सके लेकिंन कांग्रेस ये भूल गई कि सुरखी की जनता भोली जरूर है लेकिन मूर्ख नही...
विजय जनसंपर्क अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया सघन जनसंपर्क #सुरखी_उपचुनाव

विजय जनसंपर्क अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया सघन जनसंपर्क#सुरखी_उपचुनावसागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और उप चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़, चन्द्रापुर एवं झिला में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद मंत्री श्री सिंह ने विजय जनसंपर्क अभियान अंतर्गत सुरखी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह...
कोरोनाकाल के संकट में भाजपा प्रत्याशी थे बैगंलोर में : पारूल साहू ★ जिला ग्रामींण अध्यक्ष प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने किया जनसम्पर्क

कोरोनाकाल के संकट में भाजपा प्रत्याशी थे बैगंलोर में : पारूल साहू★ जिला ग्रामींण अध्यक्ष प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने किया जनसम्पर्क #सुरखी_उपचुनावसागर। सुरखी उपचुनाव में जिलाध्यक्ष श्री नरेश जैन के दुखद निधन के बाद प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने आज पार्टी प्रत्याशी पारुल साहू के साथ कई ग्रामो का जनसम्पर्क किया और अबतिम दिनों की पार्टी की गतिविधियों की चर्चा भी की ।प्रभारी सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि सुरखी क्षेत्र में विकास कार्यो की शुरुआत...
उमंग उत्साह के साथ हुआ बाल फिल्म महोत्सव समापन

उमंग उत्साह के साथ हुआ बाल फिल्म महोत्सव समापनसागर। फिल्में समाज का आईना होती हैं और फिल्मों का समाज पर गहरा असर दिखता है यह अच्छा है सभी प्रकार की फिल्में विभिन्न प्रकार के दर्शकों की रूचि को पूरा करने के लिए बनाई जाती हैं ऐसी फिल्में हैं जिनमें शिक्षाप्रद सामग्री शामिल है ऐसी फिल्में देखने से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है और उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है छात्रों को अपनी पढ़ाई पाठयेतर गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के बीच बाजी मारने की जरूरत है इस तरह...
बाहरी लोगों के मिली सूचना, पुलिस ने की सर्चिंग, सिटी मैरिज गार्डन की #सुरखी_उपचुनाव

बाहरी लोगों के मिली सूचना, पुलिस ने की सर्चिंग, सिटी मैरिज गार्डन की #सुरखी_उपचुनावसागर।शहर के सिटी मैरिज गार्डन में बाहरी लोगों के मिलने की सूचना पर सागर पुलिस ने सर्चिंग की । कमलनाथ की सभा में भाग लेने जबलपुर से आये कांग्रेस कार्यकर्ता यहां ठहरे थे। पुलिस ने मैरिज गार्डन के संचालक को बाहरी लोगों की जानकारी नही देने के मामले में दोषी मान रही है। उधर कांग्रेस ने प्रशासन द्वारा भाजपा के इशारे पर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया...
फसल की समर्थन मूल्य से कम खरीद अपराध होगा , सरकार आई तो कानून बनाएंगे : कमलनाथ * स्व: नरेश जैन को दी श्रद्धांजलि

फसल की समर्थन मूल्य से कम खरीद अपराध होगा , सरकार आई तो कानून बनाएंगे : कमलनाथ * स्व: नरेश जैन को दी श्रद्धांजलि* डाॅ.भीमराव अम्बेडकर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सौदे की राजनीति से उपचुनाव होंगें-कमलनाथसागर। डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में व्यवस्था की है कि सांसद और विधायक की मृत्यू पर उपचुनाव होंगें मगर बाबा साहब ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसे बिकाऊ और सौदे की राजनीति से उपचुनाव करना पड़ेगा। चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव...
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने दिया गोविंद राजपूत को समर्थन #सुरखी_उपचुनाव

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने दिया गोविंद राजपूत को समर्थन #सुरखी_उपचुनावसागर। सुरखी उपचुनाव में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी तुलसीराम पाल ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को समर्थन दे दिया है। गुरुवार को एक सभा में समर्थन पत्र सौंपते हुए श्री पाल ने कहा कि सुरखी का विकास भाजपा में ही संभव है क्योंकि अभी केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है एवं गोविंद राजपूत बने बनाए मंत्री हैं। जाहिर है कि जिसकी सरकार...
आखरी दिनों में सुरखी के ईमानदार जनमत को खरीदने की पूरी कोशिश करेगें विरोधी दल : पारूल साहू

आखरी दिनों में सुरखी के ईमानदार जनमत को खरीदने की पूरी कोशिश करेगें विरोधी दल : पारूल साहूसागर। ज्यों-ज्यों मतदान का दिन नजदीक आयेगा कांग्रेस के विरोधी दल सुरखी के खुद्दार इमानदार जनमत को रातो-रात खरीदने की पूरी कोशिश करेगे क्योकि म.प्र. में सभी 28 सीटों पर कांग्रेस की निश्चित विजय से भाजपाई बौखलाये हुए है। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए सुरखी कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने कहा कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के पिट्ठ्ओं ने सुरखी...
ब्रिक्स देशों के वर्चुअल सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया प्रतिनिधित्व

ब्रिक्स देशों के वर्चुअल सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया प्रतिनिधित्व ,सागर। ब्रिक्स देशों के अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय पर्यटन एवम संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भारत की तरफ से प्रतिनिधत्व किया। उन्होंने इस वर्चुअल आयोजन में सागर से हिस्सेदारी की । ब्रिक्स देशों में भारत, ब्राजील, रूस, चीन और अफ्रीका शामिल है । इसकी वर्चुअल बैठक रूस से हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया...
सुरखी उपचुनाव: मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायत की कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने

सुरखी उपचुनाव: मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायत की कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने#सुरखी_उपचुनावसागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अब मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप कांग्रेस की प्रत्याशी पारुल साहू ने लगाया है। पूर्व विधायक पारुल साहू ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि कलेक्टर भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि करीब 9 हजार फर्जी मतदाता जोड़े गए है। भाजपा ने हार के डर से यह सभी...
कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती: मन्त्री भूपेंद्र सिंह ★ सुरखी विधानसभा के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी, मुख्य पृष्ठ पर नही है सिंधिया का फोटो

कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती: मन्त्री भूपेंद्र सिंह★ सुरखी विधानसभा के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी, मुख्य पृष्ठ पर नही है सिंधिया का फोटोसागर। प्रदेश में उपचुनावों में अपनी हार सामने देख कांग्रेस चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर दोष लगाने लगी है. अगर कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार ही नहीं बनती क्योंकि तब चुनाव हमारी सरकार ने कराए थे. यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सागर में...
राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी फर्जी संग़ठन चलाता है, सिंधिया और गोविंद राजपूत का चमचा : विधायक तरवर लोधी

राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी फर्जी संग़ठन चलाता है, सिंधिया और गोविंद राजपूत का चमचा : विधायक तरवर लोधी★ कल सभा मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रांमगोपाल ने विधायक तरवर लोधी के भाजपा में शामिल होने की बात कही थी★ उधर विवादों के वाद रामगोपाल आने बयान से पलटी मार गए , बोले मेने नही कहासागर। एमपी के उपचुनाव में दलबदल का असर समाजो में भी दिखने लगा है। दमोह से कांग्रेस विधायक रहे राहुल लोधी के भाजपा का दामन थामने के बाद बयानबाजी और आक्रोश थम...