Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गोविंद ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..... शिवराज सिंह

गोविंद ये तुम्हारा पुराना वचनपत्र..... शिवराज सिंहसागर।( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। एमपी के उपचुनाव में सभाओं में कई बार विचित्र स्थिति बनती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  जब कमलनाथ सरकार को कोसते है और उसी सरकार में मन्त्री रहे नेता मंच पर होते है ।तीनबत्ती न्यूज़.कॉमनही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह https://www.teenbattinews.com/2020/10/blog-post_31.htmlसागर में ऐसी ही सभा मे मुख्यमंत्री शिवराज...
Share:

नही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह #सुरखी_उपचुनाव

नही चलेगा बंगाल का जादू , ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे: सीएम शिवराज सिंह#सुरखी_उपचुनावसागर। 55 हजार करोड़ की कर्जमाफी 6 हजार करोड़ पर सिमट गई अर्थात कमलनाथ जी ने खोदा पहाड़ और निकली चुहिया और वो भी मरी हुई अब उसी की पूंछ पकडकर कर्जामाफी कर्जामाफी की रटना लगाए हुए हैं। बंगाल का यह जादू अब मध्यप्रदेश में नही चलेगा। अरे ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे ।यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहतगढ़ मे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।...
Share:

राष्ट्रीय लोकोत्सव में लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां

राष्ट्रीय लोकोत्सव में लोकनृत्यों की  शानदार प्रस्तुतियांसागर।  बुन्देली लोक नृत्य एवं नाट्य कला परिसर कनेरा देव सागर द्वारा एवं भारत सरकार के संस्कृति विभाग एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित 26 वा राष्ट्रीय लोक महोत्सव का एक दिवसीय लोक उत्सव का आयोजन लांसर कॉमेंट स्कूल ग़ाम अजनी सम्पंन हुआ ।तीनबत्ती न्यूज़. कॉमके फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करेhttps://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ट्वीटर ...
Share:

सागर: समय पर राशन वितरण नहीं करने पर 12 दुकानदारों पर कार्यवाही

सागर: समय पर राशन  वितरण नहीं करने पर 12 दुकानदारों पर कार्यवाहीसागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक  आरके वायकर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सागर  सुनील वर्मा के साथ जिले के रहली, गढ़ाकोटा सहित बण्डा विकासखण्ड की 12 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न सामग्री वितरण नहीं करने पर जांच की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि, राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय उचित...
Share:

सुरखी उप चुनाव : जांच में 22 अभ्यार्थियों के नामाकन सही पाए गए ,एक निरस्त

सुरखी उप चुनाव : जांच में 22 अभ्यार्थियों के नामाकन सही पाए गए ,एक निरस्तसागर। सागर जिले के  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए  22 अभ्यार्थी के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए हैं । कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा 30 नाम निर्देंशन -पत्र  जमा किये गए थे । सात अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने 2-2 नाम निर्देंशन पत्र जमा किये थे । इस प्रकार  23 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की हुई जांच ( स्क्रूटिनी)...
Share:

बुंदेलखंड महोत्सव : कोरोना से बचने के सन्देश के लिये निकाली रैली

बुंदेलखंड महोत्सव : कोरोना से बचने के सन्देश के  लिये निकाली रैलीसागर। नवल प्रयास कला केन्द्र द्धारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम बुंदेली महोत्सव शुभारंभ के पहले कोरोना से बचाव हेतु कोरोना संक्षिप्त संदेष रैली भाजपा जिला महामंत्री शैलेष केषरवानी द्धारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भाजपा जिला महामंत्री शैलेष केषरवानी ने बताया कोरोना से बचाव के लिये ये रैली निकाली गई हैं जिसमें...
Share:

सागर : दो किसानों ने की आत्महत्या, परिजनों के मुताबिक कर्जा था, पुलिस जांच में जुटी

सागर : दो किसानों ने की आत्महत्या, परिजनों के मुताबिक कर्जा था, पुलिस जांच में जुटी  सागर। एमपी में फसलों की बर्बादी ने किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है। सागर जिले में दो अलग अलग मामलों में किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटनाये सामने आई है। पिछले एक हफ्ते में किसान की आत्महत्या के तीन मामले सामने आए है।गढाकोटा में एक हफ्ते में दूसरी घटनासागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में एक बार फिर कर्ज के चलते किसान आत्महत्या मामला...
Share:

जन-जन को पता है सिंचाई परियोजनाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की देन : गोविंद राजपूत #सुरखी_उपचुनाव

जन-जन को पता है सिंचाई परियोजनाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की देन : गोविंद  राजपूत #सुरखी_उपचुनावसागर। रामलीला मंचों पर यह दृश्य सभी ने देखा होगा जब प्रभु श्रीराम धनुष तोड़ते हैं इसके बाद मंडली का विदूषक खुद को हवा करते हुए कहता है कि बहुत थक गया हूं, बहुत ताकत लगानी पड़ी धनुष तोड़ने में, और दर्शकों में हंसी का पात्र बन जाता है। ऐसे ही सोपान कांगे्रस की प्रत्याशी द्वारा सुरखी के विकास के लिए गढे़ जा रहे है जबकि जन-जन को जानकारी है कि यहां की...
Share:

सागर के किसान सोलर पंप लगाने के नाम पर धोखाधडी से बचें

सागर के किसान सोलर पंप लगाने के नाम पर धोखाधडी से बचें सागर  । प्रदेश में कुछ शरारती तत्वों द्वारा कृषकों को गुमराह कर सोलर पम्प की स्थापना के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जानकारी प्राप्त हो रही हैं। इस सम्बन्ध  में जिला अक्षय उर्जा अधिकारी श्री पीके जैन ने  सर्वसाधारण को पुनः सूचित किया है कि प्रदेश में सोलर पम्पों की स्थापना मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के तहत् मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा की जा रही है । जिसमें...
Share:

सुरखी उपचुनाव : पारुल साहू सहित 17 उम्मीदवारों ने भरे नामाकन

सुरखी उपचुनाव : पारुल  साहू सहित 17 उम्मीदवारों ने भरे नामाकनसागर  । सागर जिले के सुरखी विधानसभा उप चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन आज 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्दे शन पत्र जमा किए। इस प्रकार 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई। 9 से 16 अक्टूबर तक चली नामांकन प्रक्रिया  में कुल 22 अभ्यर्थियों ने 29 नाम निर्देषन-पत्र जमा किए। इनमें से 7 अभ्यर्थियों ने 2-2 नाम निर्देषन-पत्र जमा किए। अंतिम दिन जिन अभ्यर्थियों...
Share:

सागर: स्वसहायता समूहों से अवैध रुपये वसूलने वाला चपरासी निलंबित

सागर: स्वसहायता समूहों से अवैध रुपये वसूलने वाला  चपरासी निलंबितसागर । महिला एवं बाल विकास परियोजना केसली में पदस्थ  तुलाराम झारिया भृत्य केसली के विरूद्ध स्व सहायता समूहों द्वारा फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2008 के तहत् समूह पंजीयन की गई शिकायतें दूरभाष के माध्यम से प्राप्त होने पर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला सागर से जाँच कराये जाने पर दिनांक 14.10.2020 को जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।तीनबत्ती न्यूज़.कॉममन्त्री बनाती...
Share:

मन्त्री बनाती सुरखी, राजस्व मन्त्री को जिताने मंत्रियों की साख दांव पर #सुरखी_उपचुनाव @ विनोद आर्य

मन्त्री बनाती सुरखी, राजस्व मन्त्री को  जिताने मंत्रियों की साख दांव पर #सुरखी_उपचुनाव @ विनोद आर्यसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम ) । सुरखी विधानसभा सीट वह है जिसने   मन्त्री बनाये है। इस क्षेत्र से राजनीति करने वालो का मध्यप्रदेश में  पॉलिटिकल रसूख अक्सर हाई रहा है।शिवराज सरकार में सागर जिले के  तीन मंत्री गोपाल भार्गव , भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत है। इस दफा सुरखी उपचुनाव में बतौर प्रत्याशी परिवहन और राजस्व...
Share:

विज्ञान क्या कहता है, नवरात्रि त्यौहार के बारे में @ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडे

विज्ञान क्या कहता है, नवरात्रि त्यौहार  के बारे में@ ज्योतिषाचार्य श्री अनिल पांडेमां दुर्गा की आराधना का त्यौहार आ रहा है जो कि 17 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।  इस नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं तथा यह अश्वनी  माह के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। हर बार यह त्यौहार पितृ मोक्ष अमावस्या के अगले दिन से प्रारंभ होता है। परंतु इस वर्ष 3 सितंबर से अधिमास  के कारण यह पितृ मोक्ष अमावस्या के 1 माह बाद अर्थात 17 अक्टूबर से...
Share:

नवरात्रि और नव दुर्गा, 17 अक्टूबर से आरम्भ @ज्योतिषाचार्य अनिल पांडे

नवरात्रि और नव दुर्गा, 17 अक्टूबर से आरम्भ@ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेमित्रों मां दुर्गा की आराधना का त्यौहार आ रहा है जो कि 17 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।  इस नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं तथा यह अश्वनी  माह के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। 1 वर्ष में चार नवरात्रि में होती हैं । दो प्रकट नवरात्रि तथा दो गुप्त नवरात्रि। प्रकट नवरात्रि में पहली चैत्र मास में चेत्र नवरात्रि तथा दूसरी अश्वनी मास में शारदीय  नवरात्रि...
Share:

डॉक्टर की पर्ची के बगैर नहीं मिलेगा रेम्डिसिविर इंजेक्शन

डॉक्टर की पर्ची के बगैर नहीं मिलेगा रेम्डिसिविर इंजेक्शनसागर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर ने जिले के समस्त मेडिकल संचालकों की बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर रेम्डिसिविर इंजेक्शन उपलब्धता की जानकारी प्रदर्शित करें। जानकारी में रेम्डिसिविर इंजेक्शन का मूल्य एवं मोबाइल नंबर, नाम सहित फ्लेक्स बोर्ड पर...
Share:

बीड़ी अस्पताल में कार्यरत् कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

बीड़ी अस्पताल में कार्यरत् कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानसागर । बीड़ी अस्पताल में कार्यरत् मेडीकल ऑफीसर, आयुष मेडीकल ऑफीसर, स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, सफाई कर्मी, एवं 108 के पायलट एवं समस्त स्टॉफ को म.प्र. चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. डी. के. गोस्वामी के सौजन्य से समस्त अस्पताल में कार्यरत स्टाफ को मुख्य अतिथि डॉ.वीरेन्द्र यादव क्षेत्रीय संचालक, सागर एवं विशेष अतिथि- डॉ. आई.एस. ठाकुर उपसंचालक सागर के हाथों...
Share:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 17 अक्टूबर को राहतगढ़ में ★ सुरखी का विकास मेरी राजनीति का मकसद :गोविंद राजपूत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  17  अक्टूबर को राहतगढ़ में  ★ सुरखी का विकास मेरी राजनीति का मकसद  :गोविंद राजपूतसागर। सुरखी विधानसभा  से भाजपा प्रत्याशी  परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  के समर्थन मे  17 अक्टूबर को राहतगढ़ में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक सभा को सम्बोधित करेंगे। राहतगढ़ में आयोजित बैठक में  परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत,  प्रदेश उपाध्यक्ष श प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष...
Share:

बीड़ी उधोगपति और समाजसेवी नरेश चन्द जैन पंचतत्व मे विलीन ,★ सुरखी का कार्यकर्ता स्व श्री जैन का संकल्प पूरा करेगा : पारुल साहू

बीड़ी उधोगपति और समाजसेवी नरेश चन्द जैन पंचतत्व मे विलीन ,★ सुरखी का कार्यकर्ता स्व श्री जैन का संकल्प पूरा करेगा : पारुल साहूसागर। बीड़ी उधोगपति और  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष नरेश चंद जी जैन की देह आज हिन्दू रीति रिवाज और जैन नमोकार मंत्रो के उच्चारण के मध्य छोटे पुत्र हेप्पी ने दाह संस्कार बीएस जैन परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति के मध्य  हुआ ।अंतिम यात्रा के पहले उन्हे कांग्रेस पार्टी ध्वज का समर्पित कर उडाया गया...
Share:

अम्बेडकर ने तो यह भी नही लिखा ,चेहरा किसी का दिखाना और मुख्यमंत्री किसी और को बनाना ? : गोविंद राजपूत

अम्बेडकर ने तो यह भी नही लिखा  ,चेहरा किसी का दिखाना और मुख्यमंत्री किसी और को बनाना ? : गोविंद राजपूतसागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किशनपुर मे जनसंपर्क के दौरान कहा कि कांग्रेस आजकल मसीहा बाबा साहब डाॅ. अम्बेडकर के नाम को चुनाव में भुनाने के मंसूबे पाल रही है जो कभी पूरे नही होंगे। कांगे्रस की बयानबाजी को आडे़ हाथों लेते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस की सभाओं में वोला जाता है कि बाबा साहब ने ये नही लिखा वो नही लिखा जवकी...
Share:

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं यौन शोषण करने वाले मामा-भांजे को 20 साल की सजा

 नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं यौन शोषण करने वाले मामा-भांजे को 20 साल की सजा ★ बालिका का गर्भपात कराने के आरोप में दोनो आरोपियों को 10-10 साल की हुई सजाकई बार यौन शोषण के दौरान नाबालिग हो गई थी गर्भवति भोपाल। विशेष न्‍यायालय (पॉक्‍सो) भोपाल के द्वारा 15 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और बलात्‍कार करने वाले आरोपी अनस खान एवं उसके मामू अजीम दुर्रानी को क्रमश: धारा  376(2) भादवि में 20 -20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं...
Share:

www.Teenbattinews.com