
सेवादल का मास्क वितरण अभियान दूसरे दिन भी जारीसागर। कांग्रेस शहर सेवादल ने कोरोना महामारी के बढते प्रकोप में मास्क वितरण कर सभी जनसामान्य से मास्क लगाने का निवेदन किया। करीब 120 लोगो को मास्क वितरण किये और उन सभी से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपील करते हुये कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नही हुआ है इसलिये जब तक वैक्सीन नही आती तब तक मास्क ही उपचार है ।तीनबत्ती न्यूज़. कॉमके फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करेhttps://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ट्वीटर ...