Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का मास्क वितरण अभियान दूसरे दिन भी जारी

सेवादल का मास्क वितरण अभियान दूसरे दिन भी जारीसागर। कांग्रेस शहर सेवादल ने कोरोना महामारी के बढते प्रकोप में मास्क वितरण कर सभी जनसामान्य से मास्क लगाने का निवेदन किया। करीब 120 लोगो को मास्क वितरण किये और उन सभी से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपील करते हुये कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नही हुआ है इसलिये जब तक वैक्सीन नही आती तब तक मास्क ही उपचार है ।तीनबत्ती न्यूज़. कॉमके फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करेhttps://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ट्वीटर ...
Share:

14 हज़ार शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने नहीं भरे 1 करोड़ 12 लाख के बकाया बिल , कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी

14 हज़ार शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने नहीं भरे 1 करोड़ 12 लाख के बकाया बिल ,  कनेक्शन काटने की कार्यवाही जारी ★1 किलोवाट तक के घरेलू बिजली कनेक्शनों पर  एरियर्स वसूली रोकी । 150 यूनिट से कम खपत वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को शासन से सब्सिडी ।सागर । बिजली कंपनी, शासन से दी जा रही राहतों और सब्सिडी के बाद विगत माह से शत-प्रतिशत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से चालू माहों की बिल वसूली का लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार कोशिशें जारी रखे हुए है...
Share:

कांग्रेस ने की उपेक्षा इसलिए छोड़ी पार्टी: संजय यादव/एन पी पटेल

कांग्रेस ने की उपेक्षा इसलिए छोड़ी पार्टी: संजय यादव/एन पी पटेल#सुरखी_उपचुनावसागर। हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले और भाजपा ज्वाईन करने वाले युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय मोंटी यादव और महामंत्री प्रदेश कंग्रेस एन पी पटेल ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस में उनकी लगातार उपेक्षा हो रही थी। इस कारण पार्टी को छोड़ा है और भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके  पर भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरेया, सचिन घोषी, शिवशंकर यादव, प्रेम नारायण...
Share:

सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन ,पीले चावल लेकर घर-घर गई पारूल ★ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित अनेक नेताओं ने कांग्रेस का किया प्रचार #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन ,पीले चावल लेकर घर-घर गई पारूल★ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित अनेक नेताओं ने कांग्रेस का किया प्रचार#सुरखी_उपचुनावसागर। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  की आगामी 12 अक्टूबर को सुरखी में आयोजित विशाल आमसभा में पधारने जन-जन को न्यौता देने कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने घर-घर द्वार जाकर पीले चावल रखें। पारूल साहू ने कहा कि पीले चावल सुरखी के सर्वागींण विकास का शगुन है और आमसभा में आप सभी पधारे आपकी सभी...
Share:

भाजपा सरकार में महिला शक्ति का सम्मान सुरक्षित : सविता सिंह राजपूत ★ राजस्व मंत्री राजपूत का सम्पर्क अभियान जारी, सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने भाजपा के लिए मांगे वोट #सुरखी_उपचुनाव

भाजपा सरकार में महिला शक्ति का सम्मान सुरक्षित : सविता सिंह राजपूत★ राजस्व मंत्री राजपूत का सम्पर्क अभियान जारी, सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने भाजपा के लिए मांगे वोट#सुरखी_उपचुनावसागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं  राजस्व एवं परिवहन मंत्री माननीय  गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में उनकी  पत्नी और  जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने करैया हनोता  नारायणपुर सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर...
Share:

सागर : डंपरो की चेकिंग , अवैध वसूली, एसपी ने मौके पर किया निलंबित प्रोवेशनरी सब इंस्पेक्टर को

सागर : डंपरो की चेकिंग , अवैध वसूली, एसपी ने मौके पर किया निलंबित प्रोवेशनरी सब इंस्पेक्टर कोसागर। सागर जिले में फोरलेन पर वाहनों की चेकिंग के नाम पर  पुलिस की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिले के देवरी थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा  बिना किसी आदेश के रेत से भरे  डम्परों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर चालक से 50 हजार रुपये मांगे तो उसने त्रस्त होकर सीधा एसपी अतुल सिंह को फोन लगाया दिया और...
Share:

भोपाल-इटारसी ट्रेन को अतिशीघ्र चलाने की रखी मांग सांसद राजबहादुर सिंह ने

भोपाल-इटारसी ट्रेन को अतिशीघ्र चलाने की रखी मांग सांसद  राजबहादुर सिंह ने सागर।  सागर-बीना खंड की प्रमुख गाड़ी- 11271/ 11272, भोपाल-इटारसी- भोपाल ट्रेन का परिचालन न होने से क्षेत्र के नागरिकों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल भोपाल को पत्र लिखकर उक्त गाड़ी को शीघ्र चलाने की मांग रखी है ।सांसद सिंह ने अवगत कराया है कि उक्त गाड़ी सागर-बीना खंड की  प्रमुख गाड़ी...
Share:

रोजगार नौकरी, पुलिस ग्रेड पे, किसानों पलायन को रोकने शिवसेना ने किया प्रदर्शन

रोजगार नौकरी, पुलिस ग्रेड पे, किसानों पलायन को रोकने शिवसेना ने किया प्रदर्शनसागर।  बुंदेलखंड मे नौकरी व रोजगार की कमी के चलते हो रहे पलायन पुलिस आरक्षक की पै ग्रेड 1900 से बढ़कर 2400 रुपए करने.किसानो को मुआवजा दिलाने आदि मांगो को लेकर शिवसैनिकों ने कलेक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधन ज्ञापन सौंपा शिव सैनिकों की रैली काली चरण  चोराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन में परिवर्तित...
Share:

न्यायालय बीना में पाॅक्सो एक्ट की पैरवी हेतु वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अधिकृत

न्यायालय बीना में पाॅक्सो एक्ट की पैरवी हेतु वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी  अधिकृत  सागर। मध्य प्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचनाके पालन में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत गठित विशेष न्यायालय श हेमन्त कुमार अग्रवाल प्रथम अपर सत्र न्यायालय बीना में अभियेाजन संचालन हेतु वरिष्ठ सहायक जिला लोक अभियेाजन अधिकारी श्याम सुन्दर गुप्ता को विशेष लोक अभियोजक के तौर पर अधिकृत किया गया है। वर्ष 2008...
Share:

मासूम बच्‍ची को तालाब में फेकने वाली मां एवं उसके प्रेमी का चालान मात्र 17 दिनो में हुआ पेश

मासूम बच्‍ची को तालाब में फेकने वाली मां एवं उसके प्रेमी का चालान मात्र 17 दिनो में हुआ पेश भोपाल।  न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल श्रीमती स्‍नेहा सिंह के न्‍यायालय में                थाना तलैया द्वारा जघन्‍य एवं सनसनीखेज प्रकरण में अपनी बच्‍ची को तालाब में फेंककर हत्‍या करने वाली आरोपी मॉं सोनम चौरसिया उम्र 23 साल नि. रेलवे कालोनी औबेदुल्‍लागंज एवं उसके प्रेमी शिवम कुशवाह उम्र 22 साल नि....
Share:

भोपाल: गोली मारकर हत्‍या करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

भोपाल: गोली मारकर हत्‍या करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास भोपाल। अपर सत्र न्‍यायालय बैरसिया श्रीमती तृप्ति शर्मा के न्‍यायालय ने हत्‍या के आरोपी सैयद जुनैद अली को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास, धारा 25(1-ख)क में 2 वर्ष एवं धारा 27(1) आर्म्‍स एक्‍ट में 5 वर्ष का सश्रम कारावास तथा कुल 1 लाख 5000 रूपये जुर्माने से दण्डित किया तथा अपनी लाईसेंसी बंदूक आरोपी को देने के लिये सैयद निसार अली को धारा 30 आयुध अधिनियम में 6 माह के सश्रम कारावास एवं...
Share:

शाजापुर : हत्या के आरोपी का जमानत निरस्त

शाजापुर : हत्या के आरोपी का जमानत  निरस्तशाजापुर। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा  द्वारा आरोपी कमल पिता भेरूलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धाराखेडी जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।रमेश सौंलकी अतिरिक्त डीपीओ शाजापुर ने बताया कि,दिनांक 27.07.2020 को सूचनाकर्ता दिलीप सिंह पाटीदार द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दी गई कि, किसी व्यक्ति का शव ग्राम धाराखेडी जंगल चामला के खेत में पडा है।...
Share:

भिंड : दहेज के लिये प्रताड़ित कर मृत्यु कारित करने वाली आरोपियो की जमानत खारिज

भिंड : दहेज के लिये प्रताड़ित कर मृत्यु कारित करने वाली आरोपियो की जमानत खारिजभिंड। न्यायालय जेएमएफसी मेहगांव जिला भिंड के न्यायालय में आरोपिया पुष्पा देवी पत्नि भारत सिंह निवासी खरिका द्वारा जमानत आवेदन अंतर्गत धारा 437 जा0फौ0 प्रस्तुत किया गया जिस पर अभियोजन द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर घोर आपत्ति की गई। जिससे सहमत होकर न्यायालय जेएमएफसी मेहगांव द्वारा जमानत आवेदन(अंतर्गत धारा 437 जा0फौ0) निरस्त कर दिया। *दलबदल में माहिर सुरखी के नेता...
Share:

सुरखी उपचुनाव: पहले दिन किसी ने नही भरा पर्चा ★ व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, वोटिंग के एक दिन पहले होंगे मतदान केंद्र सेनेटाईज

सुरखी उपचुनाव:  पहले दिन किसी ने नही भरा पर्चा ★ व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण, वोटिंग के एक दिन पहले होंगे मतदान केंद्र सेनेटाईजसागर । सागर जिले के 37-सुरखी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन - पत्र जमा कराने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई । नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देषन-पत्र जमा नहीं किया । नाम निर्देशन-पत्र जमा कराने की प्रक्रिया राहतगढ़ स्थित अनुविभागीय...
Share:

सुरखी के विकास के लिए कांग्रेस छोड़ी , भाजपा विकासवादी पार्टी: गोविंद राजपूत

 सुरखी के विकास के लिए कांग्रेस छोडी ,भाजपा विकासवादी पार्टी: गोविंद राजपूत#सुरखी_उपचुनावसागर। सुरखी 300 गांव वाला विशाल विधानसभा क्षेत्र है। 25 साल के राजनैतिक सफर में समय-समय पर क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्याएं सुनने एवं मेल मुलाकात के लिए आता रहा हूं। जन जन से घर और परिवार जैसे संबंध बन गए हैं, इस दौरान जितना बन पड़ा उतने विकास कार्य भी गांव-गांव में किए लेकिन एक टीस मन में जरूर रही कि जितने विकास कार्य करना चाहता था। वह कांग्रेस में रहते...
Share:

सुरखी विधानसभा में भाजपा की विजय हो इसकी चिंता कार्यकर्ता करें: सुहास भगत, प्रदेश संगठन महामंत्री

सुरखी विधानसभा में  भाजपा की  विजय हो इसकी चिंता कार्यकर्ता करें:  सुहास भगत, प्रदेश संगठन महामंत्रीसागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री  सुहास भगत ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों र्टी कार्यालय में बैठक लेकर चर्चा की। बैठक प्रारंभ मेंं  प्रदेश संगठन महामंत्री  सुहास भगत , संगठन महामंत्री  हितानंद शर्मा, संभागीय संगठन मंत्री  केशव सिंह भदोरिया, सांसद राज बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक...
Share:

फसलों की स्थिति खराब, सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की पारुल साहू ने #सुरखी_उपचुनाव

फसलों की स्थिति खराब, सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की पारुल साहू ने#सुरखी_उपचुनाव -सागर। सुरखी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने घाटमपुर, बरौदा, बंसिया, हनौता, नारायणपुर और करैया गांवो का दौरा कर संघन जनसंपर्क किया। इस दौरान रास्ते में  अफलन और कीट व्याधि से तबाह हुई खरीफ फसलों को कही वखरकर जमीदोंज तो कही काटकर आग के हवाले होते और किसानों की दयनीय स्थिति देखकर भावुक हुई पारूल साहू।उन्होंने किसानों की पीड़ा सुनने देखने के बाद कहा कि शिवराज...
Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव के विरोध में युवा कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

पूर्व सीएम कमलनाथ के काफिले पर पथराव के विरोध में युवा कांग्रेस का मौन प्रदर्शन★काली पट्टी बांधकर ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की उठाई  मांगसागर ।  गत दिवस अनूपपुर जिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के काफिले पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पथराव की घटना से गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में  कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व...
Share:

हम केवल चुनाव स्वांग रचने वाले सेवक नही, 25 साल से सेवा कर रहे है: मन्त्री गोविंद राजपूत

हम केवल चुनाव स्वांग रचने वाले सेवक नही, 25 साल से सेवा कर रहे है: मन्त्री गोविंद राजपूतसागर। केवल चुनाव के समय जनता के बीच आकर सेवक होने का स्वांग रचे और इसके बाद लौटकर यह भी न देखें कि जनता के क्या हाल है वह जी रही है या मर रही है हम वो चुनावी चैत काटने वाले नेता नही है। हमने लगातार 25 सालों से परिवार सहित जनता की सेवा की है। हर धर से हमारा नजदीकी नाता है। क्षेत्र का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमे धर-धर और व्यक्ति-व्यक्ति से रिश्ता निभाना आता है।...
Share:

सुरखी : पुलिस दल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सुरखी : पुलिस दल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तारसागर।सागर जिले के सुरखी  थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया  है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरखी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री अवैध शस्त्र रखने वाले एवं स्थाई गिरफ्तारी वारंटीओं की धरपकड़ का अभियान सतत रूप से जारी है । इसी तारतम्य में सुर्खी थाना पुलिस की एक पार्टी 7 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी हल्ले उर्फ...
Share:

एलीवेटेड काॅरीडोर हेतु ट्रैफिक वाल्यूम सर्वे हुआ , स्मार्ट सिटी सागर कीबैठक आयोजित

एलीवेटेड काॅरीडोर हेतु ट्रैफिक वाल्यूम सर्वे हुआ , स्मार्ट सिटी सागर कीबैठक आयोजितसागर ।  सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर बनाने एवं एलीवेटेड काॅरीडोर हेतु ड्राॅफ्ट डीपीआर की रिव्यू बैठक सम्पन्न हुई। सीईओ श्री सिंह ने बताया कि मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर के अंर्तगत शहर में अनुपयोगी प्लास्टिक, पेपर एवं कपडे़ के पुर्नउपयोग हेतु प्रसंस्करण इकाई...
Share:

दलबदल में माहिर सुरखी के नेता ! ★ लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल ★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां #सुरखी_उपचुनाव

दलबदल में माहिर सुरखी के नेता !★  लक्ष्मीनारायण यादव ने कई दफा, गोविंद राजपूत ने दो दफा बदले दल ★ उपचुनाव में दलबदल को लेकर घूम रही कई कहानियां #सुरखी_उपचुनाव@ विनोद आर्य सागर।( तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम ) । एमपी में इस दफा उपचुनाव में दलबदलू गद्दार, पलटूराम ,बिकाऊ जैसे जुमले गूंज रहे है। कमलनाथ सरकार दलबदल के चलते घराशायी हुई। अब उपचुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने की बाते दलबदलू कर रहे है। लेकिन सुरखी विधानसभा सीट का उपचुनाव के दोनों...
Share:

www.Teenbattinews.com