Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान

मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान


सागर  । कोरोना महामारी  के दौरान बीएमसी में कार्यरत सभी कोरोना योद्धाओं जो कि पिछले 6 महीने से बिना रुके ,बिना थके ,निरंतर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उन सभी की सेवाओं को सराहने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने कोरोना योद्धायों का सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ किया है। एमटीए अध्यक्ष ने बताया इसके तहत प्रत्येक माह बीएमसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में से उत्कृष्ट सेवा देने वालों को चिन्हित कर सम्मान किया जाएगा।सितंबर माह के लिए आईसीयू से स्टाफ नर्स आरती राउत, रेडियोलोजी से वार्ड बॉय सूरज सोनी का चयन किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


एम टी ए अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश जैन की उपस्थिति में चयनित स्वास्थ्य कर्मियों का अधीक्षक डॉ राजेश जैन ,मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रमेश पांडे ,डॉ रविकांत अर्जेरिया, डॉक्टर पुण्य प्रताप द्वारा शॉल,श्रीफल और नगद राशि  से सम्मान किया गया। सभी चिकित्सकों ने सम्मानित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बधाई दी एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों से निवेदन किया है कि जनहित में हम सभी को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करना है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सरपंच/सचिव के खिलाफ मामला दर्ज, सागर जनपद के सीईओ और उपयंत्री को नोटिस

सरपंच/सचिव के खिलाफ मामला दर्ज, सागर जनपद के सीईओ और उपयंत्री को नोटिस

सागर  ।  ग्रामवासियों की शिकायत पर ग्राम पंचायत पामाखेडी जनपद पंचायत सागर अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्यो में बिना कार्य किये राशि का आहरण करने का दोषी मानते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच  छोटेलाल अहिरवार एवं तत्कािलीन सचिव श्री राकेश दुबे पर धारा 92 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इनके विरूत्द्ध कार्यवाही की गई है एवं उचित पर्यवेक्षण न करने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सागर एवं उपयंत्री ग्राम पंचायत पामाखेडी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित,  सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज*
जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस -

इसी प्रकार ग्राम पंचायत जैतपुर कछया जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत निर्माण कार्यो में भुगतान संबंधी एवं राशि के दुरूपयोग संबंधी पाई गई अनियमितताओं एवं ग्राम पंचायत स्त्र पर रिकार्ड संधारित न होने के संबंध में सचिव ग्राम पंचायत श्री शुभम शर्मा को तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत सागर में संवद्ध कर विभागीय जॉच संस्थित की गई है, एवं प्रधान श्री श्यापम गौड के विरूद्ध धारा 92 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जनता की मांग पर मैने कांग्रेस पार्टी छोड दी : मन्त्री गोविंद राजपूत

जनता की मांग पर मैने कांग्रेस पार्टी  छोड दी : मन्त्री गोविंद राजपूत

सागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का सधन जनसंपर्क जारी है। शनिवार को उन्होने पठा, धाना, विदवांस, हीरापुर, खमकुंआ, टेकापार, आदि गांवो में लोगों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। इस दौरांन लागों ने ढोल नगाडों के साथ फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया। 
धाना गांव में लोगों ने मंत्री श्री राजपूत को बताया कि कांग्रेस ने सिर्फ झांसा देकर बोटों की ठगी कर ली थी। न तो 2 लाख रूपय के कर्ज माॅफ हुए और ना ही गांव-गांव मे गऊशाला बनी। इसके जबाब मे मंत्री राजपूत ने कहा कि लोग हमसे कहते थे कि भैया आप तो अच्छे हो लेकिन पार्टी खराब है, इसलिए अब अच्छी पार्टी मे आ गए हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


विदवांस में  उन्होने कहा कि कांग्रेस में मुझे मंत्री जरूर बना दिया था लेकिन कमलनाथ जी से क्षेत्र में विकास कार्यों की मांग की तो उन्होने हमेशा अनसुना किया इसी उपेक्षा के कारण और क्षेत्र की जनता की मांग पर मैने वह पार्टी ही छोड दी। अब जिस पार्टी में हूंॅ सब जानते हैं भाजपा विकासवादी पार्टी है। 

 श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ सिर्फ छल किया इसलिए जनता कांग्रेस और कमलनाथ को करारा जबाब जरूर देगी।
इसके पूर्व जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी ने  कहा कि देश की आन-बान और शान के लिए मर मिटने वाली लोधी समाज कभी देशद्रोही पार्टी के लिए वोट नही दे सकती। भाजपा भगवान राम के सिद्वांतों पर चलने वाली पार्टी है। 
जनसंपर्क के दौरान विनीत पटैरिया, नर्मदा सिंह, अरूण गौतम, पिंकू भैया, देवेंद्र फुसकेले, सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे पूर्व सीएम कमलनाथ की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को #सुरखी_उपचुनाव

जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिराकर दल बदला है 23 षडयंत्रकारियों ने : अरूणोदय चौबे

पूर्व सीएम कमलनाथ  की जैसीनगर में आम सभा 12 अक्टूबर को


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ ग्राम में एक विशाल नुक्कड़ आमसभा को संबोधित करते हुए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे ने कहा कि म.प्र. विधानसभा उपचुनावों में जनता द्वारा चुनी हुई लोकतांत्रिक कमलनाथ सरकार गिराकर ही 23 षडयंत्रकारियों ने दल बदला था पीठ में छुरा कौन घोपता है यह शब्द कहना उचित नही जनता जानती है कि भाजपा से सौंदाकर म.प्र. की जनता को उपचुनाव के लिए मजबूर किया गया है।
बण्डा विधानसभा के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने कहा कि कमलनाथ सरकार को जिन 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिराया है कांग्रेस सरकार और कमलनाथ जी ने इनकी कही भी उपेक्षा नही की थी सिंधिया द्वारा सुझाये मंत्रालय और पूर्ण अधिकार शक्ति इन्हें प्रदान की गई थी पंरतु रूपयों  के आगे सबने घुटने टेंक दिये और सरकार गिरा दी जिसका जबाव उपचुनाव में जनता इन धोखेबाजों को देगी। 
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटैल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष फहीम कुरैशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हाजी मुन्ना चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूसिंह लोधी किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय सिंह लोधी, अंकुर दुबे, उपस्थित थें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


कमलनाथ 12 अक्टूवर को जैसीनगर में 

सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी  लखन घनघोरिया, सहप्रभारी तेदूखेंड़ा विधायक संजय शर्मा द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय प्रभारी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने बताया कि म.प्र. के अध्यक्ष कमलनाथ  की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में 12 अक्टूबर को विशाल आमसभा होगी ।इस हेतु एक अतिआवश्यक वृहद बैठक का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर दोपहर 1 बजे आदर्श गार्डन में आयोजित की जावेगी।

कार्यालय का उदघाटन 

बिलहरा में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजू राठौर, प्रदीप राय, मुकेश खटीक, बिलहरा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृष्णासिंह, बाबू पंडा, नेता पटेल, प्रशांत तिवारी, अनिल सोनी, मुन्ना अहिरवार आदि उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

समाज सेविका कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया चौधरी का निधन

 समाज सेविका कांग्रेस नेत्री श्रीमती जया चौधरी का निधन

नरसिंहपुर। गत दिवस वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविका श्रीमती जया चौधरी के स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था इलाज के दौरान गंभीर हृदयाघात से वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई हैं.
श्रीमती जय चौधरी के राजनीतिक कार्यों से अलग उन्हें पर्यावरण, वृक्षारोपण, पॉलिथीन मुक्त वातावरण एवं सामूहिक विवाह सम्मेलनों के लिए समाज में जाना जाता था उन्होंने लगभग 1000 से अधिक कन्याओं की शादी करवाई थी और वह जाटव समाज की पहली महिला मुखिया भी चुनी गई थी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



वह एक अदम्य साहस प्रगतिशील विचारधारा और सामाजिक कुरीतियों के सख्त खिलाफ व  समाजिक समरसता की प्रतीक थी , आधुनिकता में पूर्ण विश्वास महिलाओं की जागृति  व उनके आर्थिक उन्नयन के लिये जया देवी चौधरी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी वरिष्ठ समाज सेविका करेली जिला नरसिंहपुर के सराहनीय प्रयास रहे ,, श्रीमती जया चौधरी, एमपी चौधरी सेवानिवृत्त डीआईजी की धर्मपत्नी एवं डॉ. विक्रम चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, इंदु चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेत्री की माताजी हैं
एक मां के अलावा भी उन्होंने अपनी सम्पूर्ण सामाजिक राजनैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर वह आज ईश्वर की लीला में विलीन हो गई.
श्रीमती जय चौधरी आज इस दुनिया में नहीं है परंतु उनके व्यक्तित्व की विरासत हमेशा सभी के मन में विद्यमान रहेगी वह प्रेम की प्रतिमूर्ति थी सरल सहज  अपनत्व की भावना से भरा हुआ उनका जीवन अविस्मरणीय रहेगा. 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साहू समाज का जातिगत अपमान, समाज में रोष व्याप्त, राज्यपाल के नाम कलेक्टर सागर को दिया ज्ञापन

साहू समाज का जातिगत अपमान, समाज में रोष व्याप्त,  राज्यपाल के नाम कलेक्टर सागर को दिया ज्ञापन

सागर।  गुना जिले के दो व्यक्तियों द्बारा साहू समाज के ऊपर जातिगत अपमान करने को लेकर समूचे म.प्र. मे साहू समाज द्भारा रोष व्याप्त किया जा रहा है इसी तारतम्य मे आज सागर जिला साहू समाज के द्धारा प्रदेश साहू तैलिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू के नेतृत्व मे ,सागर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया.।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस विषय को लेकर समूचे म.प्र.मे ज्ञापन दिये जा रहे विगत दिनो हीरेन्द्र सिह ठाकुर ओर चंद्रेश मीणा द्बारा कहा गया कि तेली तमोली का चेहरा देखलो तो दिन मनहूस जाता है यह साहू समाज का अपमान है जिसको लेकर ज्ञापन दिये जा रहे है ओर शीध्र गिरफ्तारी की मांग की गई है.ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से साहू समाज जिलाधयक्ष विजयसाहू साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेशसाहू गढाकोटा साहू समाज पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष घासीराम साहू साहू समाज के प्रदेश सचिव हितेश साहू रायसेन साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मदनलाल साहू खरगोन साहू समाज ट्रस्ट के जिला उपाध्यक्ष बलराम साहू संतोष साहू पंतनगर नितिन साहू गढाकोटा उमाशंकर साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राष्ट्रपति और कोरोना महामारी : हिदायतों के प्रति दिखाया अनादर @ प्रदीप कृष्णात्रे


राष्ट्रपति और  कोरोना महामारी : हिदायतों के प्रति दिखाया अनादर

  @  प्रदीप कृष्णात्रे

नेता का आम जन पर असर पड़ता है, खासतौर पर संकट के दौर में। कुछ ऐसे नेता होते हैं जो अपने कामों व उदाहरणों को सामने रखकर उम्दा नेतृत्व देते हैं। 
लीजिए अब अमेरिका के राष्ट्रपति भी कोरोना की चपेट में आ गए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो के बाद वे दुनिया के ऐसे तीसरे बड़े नेता हो गए हैं। 
दो लाख से ज्यादा मौतों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व में सबसे ज्यादा कोविड प्रभावित देश है। अगर यूरोप की बात करें तो यहाँ ब्रिटेन में सबसे ज्यादा चालीस हजार जानें गईं। वहीं एक लाख पैंतालीस हजार कोरोना मौतों के साथ ब्राज़ील लैटिन अमेरिका का सबसे संक्रमित देश है। 
आश्चर्यजनक रूप से दुनिया के अलग-अलग देशों के तीनों नेताओं में एक समानता है। तीनों ने लगातार उन्हें दी जाने वाली सलाहों को नकारा और ख़तरों से आगाह करने वाली हिदायतों के प्रति अनादर दिखाया। वे खुलेआम घूमते रहे, लोगों से हाथ मिलाते रहे, आमसभाओं को संबोधित करते रहे और मॉस्क पहनने से बचते रहे। वे  खुद को डॉन क्विक्जोट (प्रसिद्ध स्पैनिश उपन्यास का अदभुद् दुस्साहसी चरित्र) की तरह पेश करते रहे। अंतत: वायरस ने उन्हें जकड़ लिया। 
नेता का आमजन पर असर पड़ता है, खासतौर पर संकट के दौर में। कुछ ऐसे नेता होते हैं जो अपने कामों व उदाहरणों को सामने रखकर उम्दा नेतृत्व देते हैं। न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री व जर्मनी की चांसलर ऐसे नेताओं की पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं। जब जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के डॉक्टर को संक्रमण हुआ, उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया। 
भारत के प्रधानमंत्री नेताओं के अलग वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने विशेषज्ञों की सलाहों का गंभीरता के साथ अनुशरण किया। कम लोगों को याद होगा कि 24 मार्च को अपने टेलीविजन भाषण के आख़िर में उन्होंने लोगों को चेताया था कि यदि उन्हें कोविड संक्रमण के कोई लक्षण दिखें तो चिकित्सकों के परामर्श के बिना कोई दवा न लें। उन्होंने कहा था-इस मामले में कोई भी प्रयोग आपके जीवन को ख़तरे में डाल सकता है। 
उक्त तीनों संक्रमित नेता तीसरे वर्ग में हैं। इनमें से दो-बोल्सोनारो व ट्रंप तो ख़ुशी-ख़ुशी असावधान बने रहे। दोनों ने विज्ञान की अवधारणाओं को नकारा और अपनी महानता की डींगे हांकते रहे। ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने तो इतनी चतुराई दिखाई कि अपने दो स्वास्थ्य मंत्रियों के इस्तीफ़े ले लिए। ट्रंप भी इनसे कम अहमक नहीं थे। उन्होंने हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा लेने की बात खुले तौर पर स्वीकारी जबकि विशेषज्ञ इसके खिलाफ राय देते रहे। जॉनसन ने उस अस्पताल में लोगों से हाथ मिलाने की शेखी बघारी जहाँ कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा था। 
बोरिस जॉनसन पर शायद विशेषज्ञों की राय का असर हुआ। उन्हें भरोसा हो गया कि हर्ड इम्युनिटी विकसित होने पर वायरस का आक्रमण रुक जाएगा। इसके बाद जॉनसन ने लॉकडाउन और सोश्यल डिस्टेंसिंग की ज़रूरत को अस्वीकार किया। सात दिन अस्पताल में, जिसमें से तीन दिन सघन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में गुज़ारने को बाद उन्होंने कहा-'कुछ भी हो सकता था।' जब देश में कोरोना की दूसरी लहर आई तब उनमें वैसी हेकड़ी नहीं थी। 
बोल्सोनारो ने भी कोविड-19 को प्रारंभ में सामान्य फ्लू बताया। जब वे संक्रमण से मुक्त हो गए, जॉनसन की अपेक्षा ज्यादा दबंग नजर आए। कहने लगे-ब्राजील वालों को वैक्सीन लेने के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए। ट्रंप चिड़चिड़े तो नहीं दिखे लेकिन वैसे ही तिरस्कारी रहे। उन्होंने यहाँ तक आरोप लगा दिया कि महामारी महज़ उनकी विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी का उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोकने का झाँसा है। उन्होंने अपने इर्द-गिर्द लोगों के मॉस्क लगाने को नापसंद किया। एक पत्रकार वार्ता में तो संवाददाता से मॉस्क उतारने तक को कह दिया। रिपब्लिकन गवर्नर्स और अन्य ने उन्हीं की राह चलते हुए मॉस्क पहनने से परहेज़ किया। 
हालाँकि उम्र और वज़न ट्रंप का साथ नहीं दे रहा था। तीनों नेताओं में वे सबसे उम्रदराज़ (76 वर्षीय) हैं जबकि बोल्सोनारो 74 के व बोरिस 65 के हैं। ट्रंप न केवल 110 किलो वज़न के हैं बल्कि मोटापा के शिकार भी हैं। रोग नियंत्रण व प्रतिरोधक केन्द्र (CDC) के अनुसार 65 से 74 वर्ष की उम्र में अस्पताल में भर्ती होना भी जोखिम भरा होता है। 
अमेरिका के कई राष्ट्रपति संकटकाल में बीमार पड़े। विल्सन 1918-19 में तब इनफ्लुएंजा के शिकार हो गए थे जब दुनिया के कई हिस्सों में स्पैनिश फ्लू फैला था। अमेरिकी प्रशासन व विल्सन की पत्नी को इसका पता था लेकिन उन्होंने किसी को बताया नहीं। चार बार राष्ट्रपति रहे रूज़वेल्ट, विकलांगता से ग्रस्त थे। लड़ाइयों में कमजोरी के शिकार हुए और द्वितीय विश्वयुद्ध के ठीक बाद चल बसे। वैसे ही भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने चीन से युद्ध के बाद देह त्याग दी थी। सवाल है कि क्या ट्रंप और उनका प्रशासन क्या उनकी निर्बलता को लेकर ऐसा ही खुलापन दिखाता रहेगा ? 


(श्री प्रदीप कृष्णात्रे  नई दिल्ली स्थित जॉन हापकिन्स सेंटर फ़ॉर कम्युनिकेशन प्रोग्राम में रिसर्च व स्ट्रेटेजिक प्लानिंग के पूर्व निदेशक हैं ) 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अवैध गतिविधियां संचालित पाए जाने पर कराएं FIR : कलेक्टर मतदान केन्द्रों के सभी भवन अधिग्रहित #सुरखी_उपचुनाव

अवैध गतिविधियां संचालित पाए जाने पर कराएं FIR : कलेक्टर
मतदान केन्द्रों के सभी भवन अधिग्रहित


#सुरखी_उपचुनाव


सागर।  अवैध गतिविधियां संचालित पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएं। उक्त निर्देष कलेक्टर  दीपक सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव हेतु 30 सेक्टर अधिकारियों को उनकी टीम के साथ निरीक्षण हेतु रवाना करते हुए आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाष नायक, श्री आदित्य शर्मा, श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सेक्टर अधिकारियों को रवाना करते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर अपने-अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों के साथ ग्राम का निरीक्षण कर रविवार को दोपहर 12 बजे प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देष दिए कि संबंधित मतदान केन्द्र एवं संबंधित ग्रामों में यह देखें भी कहीं शासकीय संपत्ति पर चुनाव प्रचार-प्रसार तो नहीं किया जा रहा और निजी संपत्ति पर प्रचार -प्रसार किया  जा रहा है उसकी अनुमति है या नहीं, यदि नहीं है तो तत्काल संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिलने वाले वाहनों की सूक्ष्मता से जांच करें। जांच में देखा जाए कि वाहन में किसी प्रकार की अवैध प्रकार की सामग्री तो नहीं है, वाहन में हुटर, फिल्म, नंबर प्लेट के अतिरिक्त किसी प्रकार की अन्य प्लेट, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स तो नहीं लगा है, यदि उक्त सामग्री पाई जाती है तो तत्काल मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उन्होंने कहा कि संबंधित मतदान केन्द्र के ग्राम में यह भी देखें के मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर कोई राजनैतिक दल का कार्यालय या आवास तो नहीं है। उन्होंने निर्देष दिए कि संबंधित ग्रामों में अवैध शराब का विक्रय तो नहीं हो रहा है साथ ही समस्त शस्त्रों को संबंधित थाना या डीलर के यहां जमा कराया गया है या नहीं, यदि उक्त चीजें पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। श्री सिंह ने निर्देष दिए कि यह भी सुनिष्चित करें कि जिन वाहनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है उनकी अनुमति सक्षम अधिकारी से ली गई है या नहीं और चुनाव प्रचार-प्रसार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने बताया कि सेक्टर अधिकारी के साथ एक कार्यपालिक दण्डाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी एवं दो पुलिस के आरक्षकों को शामिल किया गया है। जो अपने-अपने सेक्टर का निरीक्षण के उपरांत कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें

मतदान केन्द्रों के सभी भवन अधिग्रहित 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विधानसभा क्षेत्र सुरखी के उप निवार्चन हेतु मतदान केन्द्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त भवनों को एक नवंबर से 3 नवंबर की शाम तक किए अधिग्रहित किया है।
उक्त भवनों के स्वामित्व, अधिपत्यधारी विभाग, अधिकारीगण मतदान केन्द्र हेतु निर्धारित भवनों को मतदान दलों के आगमन पर उनकी साफ-सफाई के साथ निर्बाध उपयोग हेतु उपलब्ध होना सुनिष्चित करेंगे। उक्त भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, बिजली, दूरभाष आदि व्यवस्था को यथावत रखा जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस

एक ही काम का दो दफा भुगतान, पंचायत सचिव निलंबित,  सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जनपद सीईओ सहित आधा दर्जन को नोटिस 

सागर। सागर जिले  की  ग्राम पंचायत गौरझामर जनपद पंचायत देवरी की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवरी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत में एक ही काम पर दो बार भुगतान, रोकड़ बही पर सही देयकों का इन्द्राज न कर वित्तीय अनियमितता करना, बिना मूल देयकों के ईपीओ जनरेट कर राशि आहरण करना, पंचायत पोर्टल पर कार्य स्वीकृत न होेने पर भी क्रय नियमों की अनदेखी करते हुए 6 लाख से अधिक राशि के देयकों का भुगतान के साथ साथ पूर्व से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर पर पुर्ननिर्माण दर्शाते हुए राशि आहरण का तथ्य पाए जाने पर जिला सीईओ श्री इच्छित गढपाले द्वारा प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए संबधित सचिव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का निरीक्षण: अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस , ANM सेवा से पृथक, दो कर्मचारी निलंबित -


वहीं सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध धारा 92 का प्रकरण भी दर्ज किया गया है। श्री गढपाले द्वारा बताया गया कि इस पूरे प्रकरण में संबधित क्षेत्रीय पर्यवेक्षण अधिकारी व तकनीकि अमले, सब इंजीनियर एवं ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ संबधित सीईओ जनपद पंचायत  हेमेन्द्र गोविल को भी नोटिस जारी कर 10 दिवस में जबाब मांगा गया है।    


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


 
Share:

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का निरीक्षण: अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस , ANM सेवा से पृथक, दो कर्मचारी निलंबित

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का निरीक्षण: अस्पताल के दो डॉक्टरों को नोटिस , ANM सेवा से पृथक, दो कर्मचारी निलंबित


★ मन्त्री गोपाल  भार्गव द्वारा  रात में अस्पताल के औचक निरीक्षण किया गया था,इस दौरान डाक्टर से लेकर चौकीदार तक सभी  मिले थे नदारद




सागर।  पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा में मंत्री श्री भार्गव द्वारा देर रात्रि गढ़ाकोटा अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पर अस्पताल में डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ की गैरमौजूदगी के चलते कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर द्वारा शुक्रवार को प्रातः गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंच कर कार्रवाई की। उन्होंने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, ड्यूटी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस एवं एएनएम को सेवा से पृथक करने का नोटिस दिया जबकि वार्ड बॉय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।  


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल,

कोरोना काल मे सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद पर डाक्टर से लेकर चौकीदार तक  गायब मिले

मन्त्री भार्गव ने जोर जोर  से  आवाज लगाई कोई है......नही मिला कोई,  चिल्लाते रह गए

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, मन्त्री भार्गव बोले कांग्रेस की यह गैर जिम्मेदाराना राजनीति -



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सागर ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा गुरुवार और शुक्रवार की रात को गढ़ाकोटा अस्पताल का निरीक्षण कर वहां मौजूद स्टाफ ना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि विकासखंड मेडिकल अधिकारी डॉ सूर्यश सिंघई और ड्यूटी डॉक्टर विकास राज को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। अस्पताल में कार्यरत एएनएम प्रीति मिश्रा को सेवा से पृथक करने का नोटिस दिया किया गया है। जबकि एलएचयू लक्ष्मी सेन एवं वार्ड बॉय श्री नरेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रातः अस्पताल का निरीक्षण कर, यह कार्रवाई की गई है। साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु कार्रवाई की जा रही है।  

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी उपचुनाव: चेक पोस्ट पर रहेगी चौकस निगरानी बॉर्डर मीटिंग संपन्न #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी उपचुनाव: चेक पोस्ट पर  रहेगी चौकस निगरानी  बॉर्डर मीटिंग संपन्न

#सुरखी_उपचुनाव


सागर । सागर जिले के 37-सुरखी विधानसभा उपचुनाव में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर  दीपक सिंह की उपस्थिति में बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में अंतर्जिला सीमा से लगने वाले मतदान केन्द्रों, क्रिटिकल मतदान केंद्र, अंतर्जिला नाका, चेक पोस्ट,  एसएसटी, जिला बदर आदेश आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि उपचुनाव के चलते चेक पोस्ट पर निगरानी चौकस रहेगी। उन्होंने बताया कि, राहतगढ़ थाना के अंतर्गत विदिशा की सीमा से लगने वाले 5 मतदान केंद्र है। इसी प्रकार राहतगढ़ थाना के अंतर्गत ही रायसेन की सीमा से लगने वाले 11 , जैसीनगर थाना के अंतर्गत रायसेन की सीमा से लगने वाले 9 तथा सुरखी थाना के अंतर्गत रायसेन की सीमा से लगने वाले 3 मतदान केन्द्र है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उल्लेखनीय है कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन -2020 के कार्यक्रम के अनुसार सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र  में 3 नवम्बर 2020 को मतदान होगा। चुनाव की घोषणा होते ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।
इस अवसर पर रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, सागर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, रायसेन पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका सिंह, विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर श्री आदित्य शर्मा, विदिशा एसडीएम श्री बृजेन्द्र रावत, ललितपुर एसडीएम श्री अविनाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

किसान विरोधी ,काला कानून लेकर आई भाजपा, अंत तक सहन नहीं करेगी कांग्रेस


किसान विरोधी ,काला कानून लेकर आई भाजपा, अंत तक सहन नहीं करेगी कांग्रेस


सागर । मोदी सरकार के द्वारा हाल ही में किसान विरोधी बिल लाकर उद्योगपतियों को लाभ देने की मंषा के खिलाफ़  जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त धरना  मकरोनिया चौराहे  पर हुआ।  जहाॅं किसान विरोधी बिल को लेकर कांग्रेस  के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौ धरी के मुख्यातिथ्य एवं जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेखा चोधरी की अध्यक्षता में धरना  दिया गया। वहीं हाथरस की घटना केा लेकर राहुल गाॅधी की गिरफ्तारी के खिलाफ में कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्षन के बाद मोदी योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्षन करते हुए हाथों में मोदी हटाओ बेटी बचाओ की तखतियों के साथ सड़को पर जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गाॅधी एवं लालबहादुर शास्त्री को श्रृद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चैधरी ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा हाल ही में जो किसान विरोधी बिल लाकर अपने चहेते मित्र उद्योगपतियों को लाभदेने के षिवाय इसमें और कुछ नहीं है इस काले कानून से किसान,कृषि उपज मंडी समीतियां,छोटे व्यापारी,मजदूर आदि का निवाला छीनने वाला यह काला कानून है।  अध्यक्ष रेखा चैधरी ने इस किसान विरोधी काले कानून ने हमको 1935 के ईस्ट इंडिया कंपनी के कानून की याद करा दी। मोदी यह भूल गये है कि अग्रेजों का विरोध भी कांग्रेस ने सड़क और जेल में लंबे समय तक किया था और आज कांग्रेस ही इस काले कानून का विरोध करती रहेगी। उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ने कहा कि आज गाॅधी और षास्त्री जी की जयंती पर हम उनकी कसम खाकर कहते है कि मोदी के काले कानून के खिलाफत अंतिम सांस तक करेंगें।
मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमित दुबे राम जी ने कहा कि अगर पूरे देष की कृषि उपज मंडी की व्यवस्था खत्म हो गई तो इससे सबसे बड़ा नुक्सान किसान खेत मजदूर को होगा और सबसे बड़ा फायदा मुट्ठीभर पूॅंजीपतियों को होगा। धरना प्रदर्षन को आषीष ज्योतिषि,षारदा खटीक,राजेष दुबे,षरद पुरोहित देवेन्द्र कुर्मी,अषरफ खान,विजय साहू,डाॅ.जीवन लाल,आर.आर.पारासर,राजा सेन,अवध चैहान ने भी संबोधित कर इस काले कानून के खिलाफ मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किए।  धरना प्रदर्षन के बाद महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रषासन द्वारा उपस्थित नायब तहसीलदार  को सौंपा।कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने किया एवं आभार वीरेन्द्र गौर ने व्यक्त किया। 

इस अवसर पर प्रवक्ता संदीप सबलोक,जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेष मोनी केषरवानी,प्रदेष सचिव राकेष राय,सिंटू कटारे,राजेष्वर सेन,महेष जाटव, डाॅ.सी.वी .तिवारी,अतुल नेमा,आनंद तोमर, अवधेष  तोमर,षैलेन्द्र तोमर,रामकुमार पचैरी,फिरदोष कुरैषी,अभिषेक पाठक,निषांत आठिया, दीनदयाल तिवारी,दीपक दुबे,मुकेष खटीक,राजा बुन्देला,बलराम साहू,निर्वाण सिंह,बषीम खान, संदीप चैधरी गोपाल तिवारी,बलराम साहू,रोहित वर्मा,प्रीतेष तिवारी,मोनू राजपूत,निहाल पाण्डेय ,पीयूष राजपूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

फर्जी जातिप्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती होने वाले आरक्षक को सागर पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी जातिप्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती होने वाले आरक्षक को सागर पुलिस ने किया गिरफ्तार


सागर।  सागर  पुलिस ने  फर्जी तरीके से जाति-प्रमाण पत्र बनवाकर पुलिस विभाग में चयनित हुये आरक्षक आरोपी सुमित कुमार पिता श्यामसिंह गड़रिया (पाल) उम्र 26 साल निवासी ग्राम नगलामनी थाना बसरेहल जिला इटावा को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी  द्वारा वर्ष 2016-17 में जिला भिण्ड से फर्जी जाति-प्रमाण पत्र एससी कोटे का, निवास प्रमाण पत्र
एवं आधार कार्ड बनवाकर पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर वर्ष 2017 में चयनित हुआ था।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल,

कोरोना काल मे सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद पर डाक्टर से लेकर चौकीदार तक  गायब मिले
मन्त्री भार्गव ने जोर जोर  से  आवाज लगाई कोई है......नही मिला कोई,  चिल्लाते रह गए
कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, मन्त्री भार्गव बोले कांग्रेस की यह गैर जिम्मेदाराना राजनीति -



जिसकी शिकायत अज्ञात व्यक्ति द्वारा करने पर 10 वी बटालियन के अधिकारी द्वारा शिकायत की जाँच करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी एससी कोटे का ना होकर ओबीसी कोटे का पाये जाने से कमांडेन्ट  सागर के पत्र के आधार पर उक्त आरोपी के विरुद्ध अप0 क्र. 64/19
धारा 420 ताहि का पंजीबद्ध किया गया था। जो आरोपी करीब 02 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन मे थाना मकरोनिया के गठित ठीम सउनि आर.डी. उपाध्याय,आर.अभिषेक कुशवाहा एवं आर. सोनू बघेल को जिला इटावा भेजा गया था। जो उक्त टीम द्वारा आरोपी  को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से ग्राम नगलामनी जिला इटावा के तहसीलदार का बना हुआ जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड जप्त  किया गया। आरोपी को  न्यायालय सागर के समक्ष पेश गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मकरोनिया निरी जे.पी.ठाकुर,सउनि आर.डी .उपाध्याय, आर.अभिषेक कुशवाहा,आर.सोनू बघेल का विशेष योगदान रहा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल, * कोरोना काल मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पर डाक्टर से लेकर चौकीदार तक गायब मील * मन्त्री भार्गव ने जोर जोर से आवाज लगाई कोई है......नही मिला कोई चिल्लाते रह गए * कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, मन्त्री भार्गव बोले कांग्रेस की यह गैर जिम्मेदाराना राजनीति

लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल,

* कोरोना काल मे सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद पर डाक्टर से लेकर चौकीदार तक  गायब मील 

* मन्त्री भार्गव ने जोर जोर  से  आवाज लगाई कोई है......नही मिला कोई चिल्लाते रह गए 

*  कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, मन्त्री भार्गव बोले कांग्रेस की यह गैर जिम्मेदाराना राजनीति

* मन्त्री भार्गव ने अपने फेसबुक पेज से किया वायरल वीडियो, सरकार से लेकर निचले स्तर तक मचा हड़कंप


@ विनोद आर्य

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़ ) ।  एमपी के कद्दावर मन्त्री गोपाल भार्गव एक वार फिर चर्चा में है। उन्होंने अपने गृहनगर गढाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रात ढाई बजे निरीक्षण किया। यहां की  शिकायते  मिली थी। लेकिन जब भार्गब पहुचे तो हॉस्पिटल में कोई नही मिला। इस वाकया ने कोरोना काल मे एक मन्त्री के गृहनगर के स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की  पूरी कलई खोल दी।
इससे नाराज भार्गब ने सोशल मीडिया पर वीडीओ  जारी किया और लम्बा चौडा व्यवस्थाओं को लेकर लिखा। जमकर नाराजगी दिखाई और कार्यवाही की बात कही। आज सुबह से इस वीडियो के जारी होते  ही हड़कम्प मच गया। उधर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया।  कांग्रेस सोसल मीडिया पर मन्त्री भार्गव के  इस वीडियो के साथ उतर आई है। कांग्रेस प्रवक्ता के के  मिश्रा ने लिखा कि मन्त्री ने  पोल खोल दी।

देखे मन्त्री गोपाल भार्गव का वीडियो, आवाज लगाते हुए....कोई है...


मन्त्री गोपाल भार्गव ने यह लिखा फेसबुक पेज पर 

विगत कुछ दिनों से मुझे शिकायत प्राप्त हो रही थी कि गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है लेकिन कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी उन्हें नहीं मिलते कल देर रात भोपाल से लौटने के उपरांत आज दोपहर मुझे पुनः शिकायत प्राप्त हुई कि अस्पताल में मरीजों के लिए डॉक्टर या कर्मचारी नहीं मिलते तथा शासन द्वारा अस्पताल में उपलब्ध कराई गई दवाइयां, एक्स-रे फिल्म आदि की व्यवस्था भी नहीं है  जिसके उपरांत आज रात्रि में 2:30 बजे मैंने गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया मेरे साथ में गढ़ाकोटा नगर के कुछ आमजन भी मौजूद थे मैंने पूरी अस्पताल का भ्रमण किया जोर जोर से आवाज भी लगाई लेकिन कोई भी डॉक्टर, कंपाउंडर, नर्स या पैरामेडिकल स्टाफ यहाँ तक कि चोकीदार भी अस्पताल में उपस्थित नहीं मिला । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

पूरे अस्पताल की परिक्रमा करने के बाद मैं अपनी स्कूटी से अपने घर आ गया, सोच रहा हूं ! कि कैसे गैर जिम्मेदार लोग हैं, की प्रदेश सरकार में मंत्री के गृह नगर के स्वास्थ्य केंद्र के यह हालात है की मंत्री 2:30 बजे रात को जाग रहा है और कर्मचारी दिन में भी नहीं मिल रहे हैं यही हाल मेरे विधानसभा क्षेत्र के रहली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र का भी है मैंने आज यह तय किया है की जब भी मैं अपने क्षेत्र में रहूंगा दिन और रात में कम से कम 2 बार इन अस्पतालों का औचक निरीक्षण अवश्य करूंगा न ही खुद सोऊंगा और न ही सोने दूंगा तथा लापरवाही में लिप्त पाए जाने पर इनके विरुद्ध विधि सम्मत जो भी सख्त कार्यवाही की जा सकेगी उसे भी करूँगा । महामारी के संक्रमण काल मे स्वास्थ्य सेवा जैसी आपातकाल सेवाओं में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करने लायक बिल्कुल भी नही है, एक तरफ जहां मनरेगा का मजदूर 200 रुपए प्रति दिन की मजदूरी के लिए अपनी हड्डियाँ तोड़ रहा है वही 3-4 हजार रुपए प्रति दिन का मोटा वेतन लेने वाले डॉक्टर और अधिकारी अपने वातानुकूलित घरों में ऐश कर रहे है अब यह नहीं चलेगा | अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों के औचक निरिक्षण के साथ-साथ अब मैं जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओ का निरिक्षण भी सप्ताह में 2 दिन करूँगा | मैंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी स्वास्थ्य व्यस्थाओ के संबंध में अवगत कराया था उन्होंने मुझे शीघ्र-अतिशीघ्र व्यवस्थाओं को ठीक कराने का आश्वासन दिया है |  सभी व्यवस्थाएं सरकार के भरोसे नही छोड़ी जा सकती, अधिकार प्राप्त जनप्रतिनिधिओ एवं प्रशासन को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुधारना चाहिए ।

लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव की फेसबुक पेज की लिंक


कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा का ट्वीट

कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव जी thx, आपने कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल मानवता पर अहसान कर दिया!नेतृत्व अकर्मण्य होगा तो अफसरशाही हावी होगी ही, "शिवराज" में अस्पतालों में "यमराज" को फ्रेंचाइजी मिली हुई है! बच्चे बदलना, शव कंकाल होना, चूहों द्वारा उसे कुतरना आप बात हो गई !




कांग्रेस गैर जिम्मेदाराना राजनीति कर रही है:गोपाल भार्गव 
हर जनप्रतिनिधि को अपनी क्षेत्र की जनता के लिए एक पालक और रक्षक के रूप में कार्य करना प्रमुख दायित्व होता है। उसके क्षेत्र में जनता को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें निर्बाध रूप से मिले उसके लिए जनप्रतिनिधि इन व्यवस्थाओं में ओर बेहतर सुधार के लिए औचक निरीक्षण भी करें तो उसे राजनीतिक मुद्दा नही बनाना चाहिए। मुझे आश्चर्य है कि मेरे द्वारा अस्पताल के निरीक्षण को लेकर कांग्रेस गैरजिम्मेदाराना तरीके से राजनीति कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस की सरकार में उनके जनप्रतिनिधि अगर जनता को मिलने वाली सुविधाओं का कहीं निरीक्षण करने नही गए है, तो यह उनके लिए शर्मनाक बात है। कांग्रेस सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं कैसे दम तोड़ रही थी यह किसी से छुपा नही है। परिणामस्वरूप  जब प्रदेश में कोरोना संकट आया तो आक्सीजन तक सुलभ नही थी।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कोरोना काल में अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर की समुचित व्यवस्था की। प्रदेश में अलग अलग संभाग में आईसीयू यूनिट का बंदोबस्त किया।  कांग्रेस जिस तरीक़े की राजनीति कर रही है पहले उसे अपना मुंह आईने में देखने की जरूरत है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

महार रेजिमेंट का 80 वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित


महार रेजिमेंट का  80 वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित


सागर। महार रेजिमेंट केन्द्र, सागर में  रेजिमेंट के 80 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया । स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर केंद्र केकमाडेंट ब्रिगेडियर अमित बाजपेई ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर एक स्मारिका का विमोचन हुआ। 

गौरवशाली इतिहास है  महार का

महार रेजिमेंट के स्वर्णिम इतिहास 01 अक्टूबर 1941 से आरम्भ हुआ, प्रथम बटालियन की
स्थापना से अब तक यह रेजीमेंट 21 नियमित इन्फेंट्री बटालियन, तीन टी. ए. बटालियन, तीन
राष्ट्रीय रायफल्स बटालियन और एक टास्क फोर्स बटालियन के साथ विशाल रेजिमेंट के रूप में विकसित हो चुकी है।

शुरुआत में यह रेजीमेंट पूर्णतः महार जाति की एक इन्फैंट्री रेजीमेंट के रूप में स्थापित हुई ।
इसमें बार्डर स्काउट्स बटालियन की मिश्रित जातियों को शामिल कर बनाई गई । अभी यह
"अखिल भारतीय सभी वर्ग" रेजीमेंट के रूप में स्थापित है । रेजिमेंट ने राष्ट्र निर्माण, राहत
अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों और खेलकूद में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं । रेजीमेंट के
कई सैनिकों ने एशियाई खेलों और ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर ख्याति प्राप्त की ।
हमारी 22 वीं महार रेजीमेंट के सूबेदार अमित पंघाल ने हाल ही में राष्ट्र मंडल खेलों, एशियन गेमऔर विश्व मुक्केबाजी चम्पियनशिप में जीत का परचम लहराया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

युद्ध क्षेत्र में महार सैनिकों का योगदान अतुलनीय है । रेजिमेंट के वीर सिपाही अनुसुईया प्रसाद को उनकी बहादुरी के लिए सबसे कम उम्र में महावीर चक्र प्राप्त होने का गौरव प्राप्त है । मेजर रामास्वामी परमेश्वरन को देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार 'परमवीर चक्र' तथा सूबेदारसुरेश चन्द्र यादव को शान्ति काल का सर्वोच्च वीरता पुरुष्कार अशोक चक्र' प्रदान किया गया । महार रेजिमेंट ने अब तक लगभग 2297 अलंकरणों को प्राप्त कर भारतीय सेना में एक विशेष स्थान प्राप्त किया है।

रेजिमेंट ने सेना व राष्ट्र को महान विभूतियां दी हैं, जिनमें दो सेनाध्यक्ष जनरल के. वी.
कृष्णा राव, परम विशिष्ट सेवा मेडल (1981-83), पाँच पूर्वोत्तर राज्यों व जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल तथा जनरल के. सुंदरजी, परम विशिष्ट सेवा मेडल (1986-88), तीन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एस पी पी थोराट, कीर्ति चक्र, पदम् श्री, डी एस ओ, लेफ्टिनेंट जनरल बी. सी. नंदा, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल तथा लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण, परम विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, ए डी सी प्रमुख है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

हाथरस कांड : कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले सीएम योगी के

हाथरस कांड  : कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाए पुतले सीएम योगी के

सागर।  हाथरस में दलित बेटी के साथ गैंग रेप कर उसकी हत्या को लेकर कांग्रेसियों ने पार्टी  कार्यालय के पास जमकर हल्ला बोला  यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगी का पुतला फूंक कर सड़क सत्याग्रह किया। महिलाओं ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत बालिका को श्रद्धांजलि भी दी।
श्रद्धांजलि एवं विरोध प्रदर्शन दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ कांग्रेसजनों द्वारा योगी का पुतला फूंक दिया। पीएम सीएम के जलते हुए पुतले को छीनने को लेकर पुलिस तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को बिना किसी सुनवाई के सीधे ही फांसी देने की मांग की।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट
                     
कांग्रेस द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं में शामिल पूजा बाल्मीकि रोशनी खान एडवोकेट रजनी ठाकुर चंद्रप्रभा दुबे पुष्पा रैकवार गीता अहिरबार मंजू रैकवार रामरानी रैकवार संगीता पांडे पार्वती पटेल विमला प्रजापति हल्ली अहिरवार कमला अहिरवार सावित्री रैकवार रेखा ठाकुर शीला बाई मीरा यादव आशा बाल्मीकि श्याम बाई इमरती अहिरवार पार्वती अहिरवार भागबाई प्रेमरानी रैकवार रेखा अहिरवार रामरानी फूलरानी कोरी प्रभाबाई राजरानी अहिरवार उमा चौरसिया आशा बाल्मीकि भारती वाल्मीकि पूजा बाल्मीकि नीता बाल्मीकि पूजा अहिरवार सुनीता वाल्मीकि अनीता कल्पना कामिनी वर्षा मीना बाई लक्ष्मी पूनम वाल्मीकि राजकुमारी रजिया खान गुड्डी बाई नेहा विश्वकर्मा किरणलता सोनी  सरोज अहिरवार , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे म डॉ संदीप सबलोक पप्पू गुप्ता गोवर्धन रैकवार सिंटू कटारे विजय साहू जितेंद्र रोहन आशीष ज्योतिषी दीनदयाल तिवारी रितेश पांडे ताहिर खान शुभम उपाध्याय शरद पुरोहित आदिल राइन साजिद राइन नरेश वाल्मीकि शैलेश अकेला शौकत अली फिरदोस कुरेशी अतुल नेमा भैयन पटेल मिथुन घारू प्रदीप धामेचा दिलीप करोसिया गुरमीत सिंह इले नेतराम रुपेश जडिया ओमप्रकाश पांडे श्रीराम करोसिया लक्ष्मण घारू मनोज पथरोल राजू वाल्मीकि नितिन संकट अरुण पथरोल ध्रुव करोसिया शुभम महावत राघव मेहरोलिया लक्ष्मी घारू पवन जाटव सुनील खटीक रितेश रोहित आदित्य चौधरी नैतिक चौधरी आदित्य चौधरी पवन बाल्मीकि शेख शहजाद  निहारिया मुकेश खटीक नाथूराम चौधरी रितेश नेताजी वीरेंद्र राजे मिंटे महाराज शुभम बाल्मीकि विनोद कोरी आनंद हेला हरिश्चंद्र सोनवार दिलशाद राइन यूनुस राइन जाहिद ठेकेदार दीपक राजोरिया जमना प्रसाद सोनी अभिषेक पाठक पप्पू यादव दिनेश वाल्मीकि अंकित मिश्रा अजय वैद्य समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता की तीखी निंदा करते हुए दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

क्षेत्र की तरक्की और गांव की उन्नति के लिए करे मतदान : गोविंद सिंह राजपूत

क्षेत्र की  तरक्की और गांव की उन्नति के लिए करे मतदान : गोविंद सिंह राजपूत

सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने गुरुवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के दरकोली, खेजरामाफी, अलीनगर, बेहटा, भबूकावारी, पेखलोन, ढेकरी, महूनागूजर, ग्राम का दौरा कर जनसंपर्क किया कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे ।
उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं के बारे में जाना। 

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने  कहा कि लोग भ्रम जाल फैलाने में लगे हुए हैं, लेकिन आपको इस भ्रम जाल में नहीं फंसना है, अपनी तरक्की और गांव की उन्नति के लिए मतदान करना है, आपने सभी सरकारें देखी है भाजपा सरकार के काम देखें कांग्रेस के भी काम देखें अब फैसला आपको करना है, विकास की ओर कदम बढ़ाए भाजपा के लिए ऐतिहासिक मतों से जीताएं ताकि अवसरवादी लोगों को सीख मिल सके कि जनता सब जानती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा नेता नीरज शर्मा, राम कुमार पप्पू तिवारी, गोलू राय, विनोद कपूर, डेनी जैन एवं जनसंपर्क के दौरान मंडल राहतगढ़ के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मंत्री जी के साथ मौजूद रहेे एवं जनसंपर्क किया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

जैसीनगर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा,एक कि मौत

जैसीनगर में जमीनी विवाद को लेकर  दो पक्षो में झगड़ा,एक कि मौत

 @ ब्रजेन्द्र रैकवार




★ पूरे मामले में जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश सिंह तोमर ने किसी भी जानकारी देने से किया मना पत्रकारों ने एसपी से की शिकायत



सागर। जैसीनगर थाना अंतर्गत महुआखेड़ा पैगवार गांव में जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही मुन्ना राय और प्रेम पटेल के बीच कहासुनी हो गई और इसी बीच  मुन्ना राय ने प्रेम पटेल को धक्का दे दिया, जिससे खंबे से टकराने से प्रेम पटेल की नाक और सिर में चोट लग गई और वह बेहोश हो गया,परिजन प्रेम पेटल को अस्पताल ले गए जहाँ   डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया! विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोग  परिवार सहित  घर से भाग गए ! फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है!

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी और  बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की   सागर कमिश्नर ने -

वही पूरे मामले को लेकर मीडिया ने जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश सिंह तोमर से जानकारी चाही तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय मीडिया ने सागर एसपी अतुल सिंह को दी और थाना प्रभारी की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया जिसके बाद एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने  मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद में धक्का-मुक्की में प्रेम पटेल की जमीन पर गिरकर मौत हो गई है पूरे मामले की पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, मर्ग कायम कर लिया है और पीएम रिपोर्ट और  साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जावेगी!

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पूर्व सीएम कमलनाथ  ने फोन पर की  वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक
#सुरखी_उपचुनाव -

वही पोस्टमार्टम के बाद गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए राहतगढ़ एसडीओपी रघु प्रसाद और सिहोरा पुलिस चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ गांव पहुंचे और शांति पूर्वक शव का अंतिम संस्कार कराया !
वही जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश तोमर जब से जैसीनगर थाने में पदस्थ हुए है तभी से उनकी लगातार मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी ना देने से मीडिया कर्मियों में रोष है और इसकी शिकायत मीडिया कर्मियों ने सागर एसपी से भी की है
Share:

सागर: कुल्हाडी द्वारा जान से मारने वाले दोनो आरोपियों को आजीवन कारावास


सागर: कुल्हाडी द्वारा जान से मारने वाले दोनो आरोपियों  को आजीवन कारावास
 

 सागर। न्यायालय  रधुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीश देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगण परषोत्तम उर्फ गबूदे पिता रामसिंग गौड उम्र 21 वर्ष एवं बैजनाथ उर्फ गत्थू पिता शेर सिंह गौड उम्र 29 वर्ष  दोनों निवासी ग्राम पिपरिया थाना केसली तहसील देवरी जिला सागर, दोनों आरोपीगण को धारा 302 भादवि मे दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पैरवी वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी कपिल पांडे ने की।

 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.09.2018 को सदारानी अपने लड़के के साथ खेत पर से जानवर निकाल कर घर आ रहे थे तभी रास्ते में गबूदे उर्फ परषोत्तम आदिवासी एवं गत्थू उर्फ वैजनाथ हाथ में धारदार कुल्हाड़ी लिए मिले। गबूदे,खुमान पर खेत के जानवर भगाने पर से गुस्सा करने लगा तो खुमान ने बताया कि जानवर खेत में नुकसान कर रहे थें इसलिए भगाया इसी बात से गबूदे एवं गत्थू खुमान को गालियां देने लगें। जब खुमान ने गालियां देने से मना किया तो गबूदे और गत्थू ने मिलकर  जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से बार किया। खुमान के शरीर पर कई जगह गहरे घांव आए और वह बेहोश हो गया। उसकी मां जब उसे बचाने लगी तो आरोपी गत्थू ने उसे धक्का दे दिया और धमकी दी कि अगर जानवरों को खेत से निकाला तो जान से खत्म कर देगें। सदारानी के चिल्लाने पर उसका पति और आस-पडोस के लोग वहां आ गए और खुमान को 100 डायल की गाडी से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र केसली ले गए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जहां खुमान की मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के संबंध में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र केसली से प्राप्त सूचना के आधार पर जांच कर थाना केसली में धारा 294, 506, 302, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकरआरोपीगण परषोत्तम उर्फ गबूदे पिता रामसिंग गौड उम्र 21 वर्ष एवं बैजनाथ उर्फ गत्थू पिता शेर सिंह गौड उम्र 29 वर्ष  दोनों निवासी ग्राम पिपरिया थाना केसली तहसील देवरी जिला सागर, दोनों आरोपीगण को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सुरखी और बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की सागर कमिश्नर ने

सुरखी और  बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की   सागर कमिश्नर ने


सागर ।  सागर संभाग के आयुक्त  मुकेश कुमार शुक्ला ने  कमिश्नर कार्यालय में सागर जिले के सुरखी और छतरपुर जिले के मलहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले उप चुनावों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की ।समीक्षा बैठक में सागर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह और छतरपुर जिला कलेक्टर  शीलेंद्र सिंह भी मौजूद थे ।
श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने उपचुनाव के दौरान  दोनों उप निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव आयोग के निर्देशों  के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से करवाया जाए और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा  न हो, इसका ध्यान रखा जाए । श्री शुक्ला ने दोनों कलेक्टरों से  उनके क्षेत्रों में जांच दलों के गठन की जानकारी ली और  जांच की कार्यवाही को सख्ती से करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार  सभी मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग, सेनिटाइजर का उपयोग करे ।इन सभी सामग्री का  पर्याप्त इंतजाम रखा जाए। जो अधिकारी- कर्मचारी चुनाव की तैयारियों में जुटे उन्हें कोविड- 19 की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जाएं । सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान परिवहन के दौरान आवश्यक रूप से रखा जाए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 कमिश्नर ने दोनों जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अभी से माकूल प्रबन्ध करे ।  सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और छतरपुर जिले में चुनाव आयोग की आदर्श आचरण संहिता का पालन सख्ती से करवाया जाए । जो निर्देश आयोग द्वारा दिए गए हैं, उनका पालन शत - प्रतिशत सुनिश्चित हो इस बात का पूरा ध्यान दोनों जिले के अधिकारी रखें । श्री शुक्ला ने मतदान  को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि दोनों क्षेत्रों में ईवीएम की पर्याप्त व्यवस्था हो। श्री शुक्ला ने मतदान केंद्र, निर्वाचन अमला, संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केंद्र, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण ,मतदान सामग्री की उपलब्धता, शिकायत निवारण व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता ,मीडिया प्रमाणन मीडिया नियंत्रण ध्पेड न्यूज और कानून -व्यवस्था, नामांकन ,कैंपेन मैनेजमेंट, मतगणना व्यवस्था, अति संवेदनशील मतदान केंद्र ,व्यय अनुवीक्षण प्रणाली ,निर्वाचन व्यय, संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र ,शराब जब्ती तथा अन्य विषयों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सागर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा एवं छतरपुर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर भी उपस्थित थी। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ ने फोन पर की वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक #सुरखी_उपचुनाव

पूर्व सीएम कमलनाथ  ने फोन पर की  वन-टू-वन चर्चा , सुरखी उपचुनाव को लेकर हुई बैठक

#सुरखी_उपचुनाव


सागर।  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय में सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा की अध्यक्षता में जोन, मंडलम एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी संजय शर्मा ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विगत 15 दिनों की कार्यिक प्रगति की समीक्षा की तथा एक-एक कर सभी पदाधिकारी प्रभारियों की समस्या सुन कर आवश्यक सुधार हेतु आदेश दिये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सुरखी उपचुनाव : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच होगा चुनाव ,
चुनावी प्रबन्धन से जुड़े कई निकले पॉजिटिव

तत्पश्चात् म.प्र. कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष कमलनाथ जी की सभी प्रभारियों से फोन पर वन-टू-वन चर्चा कराई। चर्चा कार्यिक प्रगति एवं क्षेत्र में आ रही परेशानियों से अवगत कमलनाथ जी ने सभी से क्षेत्र मे पूरी ताकत से जुटने का निर्देश दिया। कमलनाथ जी से चर्चा पश्चात् सभी कार्यकर्ताओं में जोश एवं नई ऊर्जा का समावेश हुआ।
तत्पश्चात् म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अधिकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी के कमलनाथ जी की आगामी आमसभा जैसीनगर मे तैयारियों के संदर्भ में चर्चा का श्रीगणेश किया, बैठक में उपचुनाव सहप्रभारी बृजबिहारी पटैल, प्रभुसिंह ठाकुर, अरूणोदय चौबे, नारायण प्रजापति, त्रिलोकी कटारे, संतोष पाण्डेय, जीवन पटैल, डॉ. महेन्द्र सिंह मुकुल पुरोहित, जगदीश यादव, रवि सोनी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिन्हे प्रभारी संजय शर्मा ने गंभीरता से लिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की ओर डॉ. महेन्द्र सिंह जी को चुनाव प्रचार एवं आचार सहिता के उल्लंघन का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया वही पूर्व सांसद आनंद अहिरवार जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण अध्यक्ष नरेश जैन की अनुपस्थिति में कार्यालय के प्रभारी नियुक्त किये गये।
इस अवसर पर बुंदेल सिंह बुंदेला, बाबूसिंह लोधी, हाजी मुन्ना चौधरी, विश्वनाथ चौबे, आेंकार श्रीवास्तव, रमाकांत यादव, डॉ. एन.पी. पटैल, नरेश चौबे, राजू राठौर, प्रदीप राय, रवि यादव, राजकुमार पचौरी, अमित दुबे, आशीष ज्योतिषी, अनिल सोनी, महेन्द्र सिगोनिया, सुल्तान कुरैशी, राकेश सरवैया, शिवकुमार विश्वकर्ता, जितेन्द्र रोहण, अखिलेश मोनी, आशीष चौबे, देवेन्द्र तोमर, आनंद तोमर, शैलेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर, विनोद यादव, प्रहलाद पटैल, सिंटू कटारे, सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, विनय सिंह राजपूत, शौकत अली, महेश जाटव, शरद जैन, प्रदीप जैन, सुधीर जैन, अनिल पुराणी, आकाश सराफ, नरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थें। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
 
Share:

सागर: ढाई हजार का आंकड़ा पर, आज 52 कोरोना पॉजिटिव निकले, मेडिकल कालेज के पूर्व डीन भी हुए संक्रमित

सागर: ढाई हजार का आंकड़ा पर, आज 52 कोरोना पॉजिटिव निकले, मेडिकल कालेज के पूर्व डीन भी हुए संक्रमित



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। जिले में आज 52 पॉजिटिव मरीज निकले। वही 16 डिस्चार्ज हुए। जिले में मरीजो की संख्या का आंकड़ा ढाई हजार के पार निकल गया। आज संक्रमित पाए जाने वालों में  बुन्देखण्ड मेडीकल कालेज की सर्जरी विभाग के एचओडी व पूर्व डीन, अधीक्षक रह चुके डॉक्टर  और चकराघाट निवासी नगर निगम के ठेकेदार शामिल है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

जिले में अभी तक कुल 2511 संक्रमित  निकले है। वही कोरोना से  101 लोगो की मौत हो चुकी है। सितम्बर का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक साबित हुआ।  अब तक कुल 2511 में 1375 पॉजिटिव सामने आए ।  और कुल 101 कोरोना मौतों में 43 मौते महज बीते एक महीने अर्थात सितंबर में हुई हैं।



---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive