
सागर : आज 76 मरीज पॉजिटिव निकले, 18 डिस्चार्जसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज शनिवार को 76 पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 18 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। डॉ रावत के मूताबिक भीड़भाड़ भरे इलाको में सतर्क रहें। इनमे मकरोनिया के 16 मरीज शामिल है। जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या 2349 बढ़कर हो...