सागर: आज 75 नए मरीज मिले, 38 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और पन्ना के एक मरीज की मौत
सागर: 108 एम्बुलेंस सेवा का अचानक निरीक्षण, आक्सीजन मिली पर्याप्त, कुछ कमियां भी
----------------------------
नवगठित नगर परिषद बांदरी और मालथौन के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दोनों नगर परिषदों को दी करोड़ों रूपए की सौगात
नवगठित नगर परिषद बांदरी और मालथौन के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दोनों नगर परिषदों को दी करोड़ों रूपए की सौगात
सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी और मालथौन में नवगठित नगर परिषद् के पदाधिकारी और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने दोनों नगर परिषदों में विभिन्न कार्याें के लिए 46 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में वर्षों से काबिज 63 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टों का भी वितरण किया गया।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी और मालथौन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस की कमलनाथ सरकार के समय खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्य रोक दिये थे। हमने आज तक ऐसी सरकार नहीं देखी जो विकास कार्याें को रोकती हो। जबकि विकास कार्य तो जनता की भलाई के लिए होते है।
उन्होंने कहा कि जिस गति से पिछले पांच सालों में खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्य कराये गए हैं। अब उसे और गति दी जाएगी। उन्होंने सवाल किया कि बांदरी और मालथौन का एक भी आदमी यह बता दे कि कांगे्रस की कमलनाथ सरकार ने विकास का कौन सा कार्य किया। उस सरकार के सवा साल में यहां लूटखसोट्, गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं हुआ।
आज से ही दोनों नगर परिष्दों का कार्यालय शुरू हो गया है और स्टाॅफ की व्यवस्था भी कर दी गई है। लोगों के काम तेजी से हों, यह जिम्मेदारी नगर परिषदों के पदाधिकारी और सदस्यों की है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी और मालथौन नगर परिष्द के लिए स्वच्छता मिशन के तहत एक-एक करोड़ रूपए, मालथौन एवं बांदरी में प्रधानमंत्री आवास के तहत एक-एक हजार आवास, कचरा कलेक्शन के लिए पांच-पांच वाहन, एक-एक टेªक्टर ट्राली, पेयजल परिवहन हेतु एक-एक ट्रेक्टर टेंकर, सेप्टिक टेंक सफाई हेतु एक-एक सक्सन मशीन, फायर ब्रिगेड के लिए बीस-बीस लाख रूपए, 15 हाथ कचरा गाड़ी के लिए ढाई-ढाई लाख रूपय, टेंकर क्रय सहित अन्य मदों से सात-सात करोड़ रूपए तथा पेयजल व्यवस्था कार्य को आगे बढ़ाने पन्द्रह-पन्द्रह करोड़ रूपए देने की घोषणा की। श्री सिंह ने कहा कि, बांदरी एवं मालथौन में नवीन नगर परिष्द कार्यालय हेतु लगभग 2 करोड़, बांदरी में धसान नदी से जलप्रदाय योजना में लगभग 15 करोड़, बस स्टेंड रोड का सौंदर्यीकरण, शमशान घाट का विकास, घर-घर शौंचालय हेतु दस हजार आठ सौ रूपए प्रति पात्र हितग्राही एवं साल भर में विभिन्न मदों से 4-4 करोड़ मिलने की घोषणा की।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी में नीलकमल सिंह राजपूत को अध्यक्ष, रामदयाल पाठक अण्डेला को उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह राजपूत मालथौन, ओमप्रकाश तिवारी मालथौन, नारायण सिंह परिहार मालथौन, परमोले आदिवासी मालथौन, शंकर अहिरवार मालथौन, श्रीमती आशा देवेन्द्र जैन मालथौन, नत्थुराम यादव कुंवरपुरा, दयाली कुशवाहा सीपुरखुर्द, जाहर सिंह लोधी अण्डेला, श्रीमती जानकुंवर वीरेन्द्र सिंह बुंदेला पलेथनी, लल्लुराजा बुंदेला इटवा, भरत रैकवार मालथौन, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया मालथौन, मुंशी सींग रजक मालथौन एवं शंकर सिंह राजपूत बेसरा को सदस्य पद तथा मालथौन में देशराज सिंह लोधी नेतना को अध्यक्ष, देवीलाल कुशवाहा सादपुर को उपाध्यक्ष, चंद्रिका प्रसाद पाराशर पिठोरिया, लोकेन्द्र सिंह राजपूत पिठोरिया, संतोष लोधी अटाटीला, विश्वनाथ सिंह लोधी बांदरी, श्रीमती सुंदरबाई रामकिशन अहिरवार बांदरी, नरेश कुमार जैन बांदरी, सुरेन्द्र सिंह लोधी बांदरी, राजू अहिरवार बांदरी, रामनरेश राय झींकनी, श्रीमती कृष्णा आदिवासी पिठोरिया, सनत कुमार साहू बांदरी, महेश यादव बमनोरा, मु. मकसूद खान बांदरी, अनिल पाराशर झींकनी एवं कुलदीप राय बांदरी को सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सिंह जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले एसडीएम और एसडीओपी खुरई सहित भाजपा के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और नागरिकगण उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
सागर: न्यायालयो की फुल टाइम वर्किंग, आदेश जारी
सागर: न्यायालयो की फुल टाइम वर्किंग, आदेश जारी
सागर। उच्च न्यायालय जबलपुर के नए आदेश के पालन में अब जिला न्यायालय का कार्यालयीन समय 10:30 से 5:30 तक रहेगा।
अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश क्रमांक ए/2083 जबलपुर दिनांक 18/09/20 के अनुसार पूर्व जारी सर्कुलर क्र ए/930 जबलपुर दिनांक 11 मई 2020 में न्यायालयीन एवं कार्यालयीन समय मे संसोधन करते हुए जिले में न्यायालयों को पूर्व की तरह समय 10:30 से 5:30 बजे तक कार्य करने का आदेश दिया है। अभी तक न्यायालय कोविड-19 के कारण दो भागों में खुलता था,जिनमे सुबह 10:30 से दोपहर तक सत्र/ अपर सत्र न्यायालय और दोपहर पश्चात 5:30 तक न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय कार्य करते थे। हालाकि माननीय उच्च न्यायालय अपने पूर्व में जारी निर्देशो को यथावत रखा है, जिनमे अभी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य करने को बढ़ावा दिया गया है और जिन मामलो में पक्षकार न्यायालयो में उपस्थिति होंगे वे कोविड 19 के बचाव हेतु जारी सभी दिशा-निर्देशो का कठोरता से पालन करेंगे।
माननीय उच्च न्यायालय के उक्त निर्देश के पालन में जिला न्यायाधीश महोदय ने जिला न्यायालय के लिए तदसम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के सम्बंध में जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों को न्यायलानीय समय पर संबंधित न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया।
पट्टा ही नहीं.., सौंपा है उनका अधिकार : परिवहन मंत्री
पट्टा ही नहीं.., सौंपा है उनका अधिकार : परिवहन मंत्री
सागर । प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित गरीब कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत संपूर्ण सागर जिले में 353 वन अधिकार पत्र पर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया तथा जिलाधीश दीपक सिंह द्वारा वितरित किए गए।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह केवल पत्र नहीं बल्कि उनका अधिकार है जो आज उन्हें सौंपा गया। वनाधिकार पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। वनाधिकार पट्टे मिलने से उनका आत्मबल भी बढ़ा है।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि वन और वनवासी एक दूसरे के पर्याय हैं। वन, वनवासियों के बिना अधूरा है और वनवासी, वन के बिना। वनाधिकार पट्टे मिलने के बाद निश्चित तौर पर वनवासी, वनों के और करीब पहुँचे हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, वर्तमान में कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिला स्तर पर वनाधिकार संबंधी संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक विकासखंड से 5 पाँच हितग्राहियों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतरगत वनाधिकार उत्सव मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण जिले के 11 विकासखंडों में विकासखंड स्तर पर भी आयोजित किया गया है। जिसमें बीना विकास खंड के 4, केसली के 141, देवरी के 73, खुरई के 43, जैसीनगर के 12,मालथौन के 15, रहली के 24, राहतगढ़ के 3, शाहगढ़ के 29 एवं सागर से 8 पात्र पाए गए दावेदारों को वनाधिकार अंतर्गत वन भूमि के पट्टे प्रदान किए गये हैं ।
सागर: आज 76 नए मरीज मिले, 28 सेना के जवान,12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस
...आयाराम गयाराम है पारुल चुनाव के बाद तीसरी पार्टी में चली जायेगी....... बोले मन्त्री गोविंद राजपूत
मध्य प्रदेश की सरकार किसान हितैषी सरकार : मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ★ मुख्यमंत्री ने सागर के किसान विक्रम सिंह की चर्चा
श्री चौहान ने कृषक से कहा कि आप चिंतित ना हो आपके लिए मैं खड़ा हूं और आपकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने विक्रम सिंह से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विक्रम सिंह से पूछा कि आप को कितनी राशि का चेक प्राप्त हो रहा है? तो विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि 144216 रुपए की राशि प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि राशि से अपनी फसल का इंतजाम कीजिए बाकी का इंतजाम मैं करता हूंॅ। इस अवसर पर विकासखंड के ग्राम सेंधवा के ग्राम श्री मंसाराम को 143005 रूपये, राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम बड़ा रसोई की किताब रामस्वरूप ठाकुर को 84191 रुपये, सागर के कृष्ण पाल सिंह को 75127 रूपये की राशि का चेक दिया।
इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एके नेमा, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी डॉ आर के यादव, तहसीलदार श्री नरेंद्र बाबू यादव सहित अधिकारी कर्मचारी एवं किसान मौजूद थे। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि फसलों में हुए नुकसान के लिए सर्वे कार्य चल रहा है। सर्वे के उपरांत नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाइयों में अब जागरूकता आई है इसी का नतीजा है कि आज सागर में जिले के 93 हजार 336 किसानों के खाते में 197.57 करोड़ रूपये की बीमा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से पहुंच रही है और जो किसान भाई अभी भी रह गए हैं वह अपना पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वन क्लिक के माध्यम से किसानों को 46 हजार 688 करोड़ रूपये की राशि उनके खातों में पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को किसानों की चिंता है।
किसानों से पाली हाउस निर्माण व सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी को भेजा जेल
सेवादल कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन, ★ सुरखी में होगा एक दफा फिर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे
भाजपा को झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन,
★ सुरखी में होगा एक दफा फिर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल साहू से , लेकिन दल नए होंगे
@ विनोद आर्य
भोपाल / सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। एमपी में 27 सीटो के उपचुनाव के लिए राजनीतिक बिसात विछने लगी है। जिस दलबदल के चलते कमलनाथ सरकार गई। उसी फार्मूले को पूर्व सीएम कमलनाथ कई सीटों पर आजमा रहे है। कांग्रेस के घोषित 15 टिकिट कुछ इसी तरह के है। अब ताजा मामला एमपी के सबसे चर्चित सीट सुरखी का इसमे शामिल हो गया। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार और राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपुत का मुकाबला अब पूर्व विधायक पारुल साहू से होगा। पारुल ने आज भोपाल में कमलनाथ के सामने कंग्रेस की सदस्यता लेली। भाजपा यह बड़ा झटका भी माना जा रहा है।
एमपी के जानेमाने शराब ठेकेदार और पूर्व विधायक सन्तोष साहू की बेटी और सुरखी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। पारुल ने 2013 में सुरखी से कांग्रेस के गोविंद राजपूत को हराया था। पहली दफा लड़ी पारुल ने गोविंद राजपूत को 141 वोट से पराजित किया था। पिछले चुनाव में उनको पार्टी ने टिकिट नही दिया था। वही गोविंद राजपूत के भाजपा में शामिल होनी उनकी नाराजगी और बढ़ गई थी। हालांकि भाजपा ने पारुल को मनाने की भरपूर कोशिशें की। लेकिन सफलता नही मिली।
अब एक बार फिर सुरखी में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत का मुकाबला पारुल से होगा।फर्क इतना है कि पार्टी बदली हुई है। पिछले कई दिनों से पारुल के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं थी। कल गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि अभी तक तो भाजपा में है भविष्य का कहा नही जा सकता है। मन्त्री भूपेंद्र सिंह यह बयान दूसरे दिन आज शुक्रवार को साबित हो गया। आज शुक्रवार को पारुल कांग्रेस में चली गयी। बहरहाल अब सुरखी में गोविंद राजपूत और पारुल साहू के बीच कड़ा मुकाबला होगा। मन्त्री गोविंद राजपूत की भाजपा में मुश्किलें अभी खत्म नही हुई है। पारुल को रोकने में असफल भाजपा के लिए अभी पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को मनाना बाकी है। हालांकि मन्त्री भूपेंद्र सिंह दोनो को एक साथ बैठाकर चर्चा कर चुके है। लेकिन पार्टी के बेठक और सुरखी के राजनीतिक आयोजनों से अभी तक दूरी बनी है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
उधर सुरखी और सागर के कांग्रेसियों में इस वापसी से उत्साह बढ़ा है। लोगो का मानना है कि धन और बल में अब बराबरी का मुकाबला होगा।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
सागर: आज 56 नए मरीज मिले, 13 स्वस्थ्य होकर घर वापिस
उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1822 हो गई। वही मृतको की संख्या 89 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1005 है
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया ,सड़कों पर भीख माँगकर युवाओं को रोजगार देने की उठाई माँग
,सड़कों पर भीख माँगकर युवाओं को रोजगार देने की उठाई माँग
सागर । भारतीय युवा कांग्रेस के देशव्यापी आव्हान पर सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ नगर में सड़कों पर निकल कर दुकानदारों, राहगीरों व आमजनों से भीख मांग कर देश की मोदी सरकार से युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की पुरजोर मांग की।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, संजय मोंटी यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय सिंह लोधी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव / प्रवक्ता आशीष चौबे,युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष गोलू चौबे,नगर अध्यक्ष कपिल अहिरवार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष फहीम कुरैशी,नंदकिशोर भारती, सुरेंद्र चौरसिया पार्षद,कलीम कुरेशी,जिला उपाध्यक्ष राहुल चौबे,अभिनव चौहान,संजय रोहिदास,अमन यादव, संदीप चौधरी, दीपक पुजारी, भुवन गौतम, तुलसीराम घोषी,रीतेश रोहित,जितेंद्र दुबे,आनंद गुप्ता, राजेश अहिरवार, कौसर अली, रईस कुरैशी, अभिषेक राय, अवनीश यादव, शादाब मंसूरी,प्रकाश गोस्वामी, हाशिम कुरैशी, भैरव प्रसाद, तारिक उस्मानी, विवेक वर्मा, अरविंद अहिरवार हनी को युवा कांग्रेस जन मौजूद थे।
पूर्व विधायक पारुल साहू अभी तक भाजपा में , भविष्य की कह नही सकता : नगरीय विकास मंत्रीभूपेंद्र सिंह
द्ररिद नारायण की सेवा कर मनाया पितृमोक्ष अमावस्या का पर्व सेवादल ने
द्ररिद नारायण की सेवा कर मनाया पितृमोक्ष अमावस्या का पर्व सेवादल ने
सागर। शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पितृमोक्ष अमावस्या के दिन गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित कर इस पावन दिन को यादगार बनाया। राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट आदि सम्मिलित था।
कोरोना काल में भी करीब 100 दिन से ज्यादा सेवा करने के बाद आज सेवादल इन परिवारों की मदद के लिये फिर आगे आया।
शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अरविंद घोषी,राकेश गुप्ता,आदर्श यादव,विक्की यादव,करन सोनी,अभिषेक सेन,अरविंद राजपूत रामबाग मंदिर प्रांगण में इस सेवा कार्य में सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।
किसान न्याय यात्रा : किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो सड़को पर उतरेगी कांग्रेस
वहां पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता जीवन पटैल ने कहा कि रहली क्षेत्र के मंत्री होने के बाद भी किसान बेहाल है युवा बेरोजगार है, उन्होने शिवराज सरकार को आडे हाथों लेते हुये कहा कि शिवराज के राज में किसान भूखों मरने के लिए मजबूर होता है।
म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज कसते हुये कहा कि शिवराज सरकार में आते है और किसानों पर भगवान प्राकृतिक आपदा का कहर ढाते है उन्होंने किसानों से उपचुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकने का आवहान किया।
कांग्रेस नेता कमलेश साहू ने कहा कि किसानों को समय पर मुआवजा नहीं मिला तो हम कांग्रेसजन सड़कों पर आकर आंदोलन करने और जेल जाने को तैयार है।
जिला कलेक्टर के नाम सिटी मजेस्ट्रेट को ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रहली गढ़ाकोटा के संयुक्त ज्ञापन में कही गया है कि सागर जिला एवं रहली विधानसभा क्षेत्र सहित अल्पवृष्टि, पीला मोजेक आदि रोगों से नष्ट हुई खरीफ की फसलों का वास्तविक सर्वे करा कर 50 हजार रू प्रति हेक्टेयर मुआवजा एवं 1 लाख रू प्रति हेक्टेयर बीमा राशि की जायें।
फसल बीमा की तारीख बढ़ाकर 30 सितम्बर की जाये गेहूॅ की बोनस राशि दी जायें, भावांतर की राशि किसानों के खातों मे शीघ्र जमा की जाये।बढे हुए बिजली बिलों को तत्काल माफ किया जाये युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाये। भाजपा सरकार में गरीबों के जो नाम राशन पर्ची से काटे गये है उन्हें जोड़ा जाये।
कोरोना काल में रोजगार गवा चुके दुकानदारों को 7000 रू प्रतिमाह राहत राशि प्रदान की जायें ।
स्थानीय भाजपा के विधायकों द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर फर्जी झूठे प्रकरण पर रोक लगाई जायें। पदयात्रा में शामिल जीवन पटैल, कमलेश साहू, बी.डी. पटैल बकील साहब, रविन्द्रसिंह, घनश्याम पटैल, महेन्द्र यादव, मजीद खान, गोलू लम्बरदार सहित सभी पदयात्रियों का कांग्रेस नेताआें ने श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
न्याय यात्रा में शामिल होने एवं ज्ञापन देने वालों में म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेखा चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, जगदीश यादव, डॉ. महेन्द्र सिंह कार्यक्रम के प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने, अखिलेश मोनी केशरवानी, संदीप सबलोक, मुन्ना चौबे, डॉ. एनपी पटैल, महेन्द्र यादव, राजू राठौर, हेमकुमारी, राकेश राय, जतिन चौकसे, देवेन्द्र कुर्मी, सुरेन्द्र सिंह चावडा, आर.आर.पारासर राजेश दुबे, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अलताब, मोन्टी यादव, असरफ खान, निखिल चौकसे, संदीप गौतम, राहुल चौबे, प्रदीप राय, अवधेश तोमर, मुकेश खटीक, लीलाधर सूर्यवशी, अनिरूध्य गौर सहित सैकड़ो कांग्रेसजनां ने हाथों मे मूंग उडद के चौपट फसलों को लेकर प्रदर्शन किया।
----------------------------
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा एक नए भारत का निर्माण : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ आंगनबाड़ियों में बच्चों को मिलेगा अब पौष्टिक दूध भी
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा एक नए भारत का निर्माण : नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह
सागर। चुनौतियों को अवसर में बदलने वाले देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस प्रदेश सरकार, गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण किया जा रहा है। गुरूवार को उनके जन्म दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी में अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रतिदिन पौष्टिक दूध वितरित किया जाएगा। उक्त विचार प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने आंगनबाड़ियों में पोस्टिक दूध एवं आहार वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में किया गया।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में संचालित समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में देश के बच्चों को पौष्टिक दूध एवं पोषण आहार वितरित करने की योजना प्रारंभ की गई है। इस कार्य योजना के द्वारा सागर शहर को कुपोषण मुक्त बनाना है। श्री ठाकुर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा निर्मित की गई सामग्री निर्माण कार्य लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस मौके पर विधायक शेलेन्द्र जैन ने इस योजना की सराहना की।
आंगनवाड़ी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
उन्होंने जवाहरगंज वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की प्रशंसा करते हुए महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत को निर्देश दिए कि इस प्रकार की आंगनवाड़ी की कार्य योजना पूरे जिले स्तर पर तैयार कर उन्हें कार्यान्वित करें।
सागर की 2 हजार 633 आंगनबाड़ियों में अध्ययनरत बच्चों को दिया गया
पौष्टिक दूध एवं पोषण आहार
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले की 33 आंगनबाड़ी भवनों सहित प्रदेश की 601 आंगनवाड़ी भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण' किया। वही जिले की 2 हजार 633 आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत 33 हजार 172 बच्चों को दूध एवं पोषण आहार वितरित कराया गया।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल संप्रेक्षण गृह एवं पंचायत भवन में एलईडी टीवी के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम को देखा गया। श्री राजपूत ने बताया कि नगरीय विकास मंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कक्षा 6 में प्रवेश करने वाली 850 छात्राओं के खाते में 2 हजार रूपये की राशि एवं कक्षा नवमी में 382 अध्ययनरत बालिकाओं के खाते में 4 हजार रूपये की राशि बालिकाओं की खाते में ट्रांसफर की गई। इस प्रकार 1232 बालिकाओं को 32 लाख 28 हजार रूपये की राषि ट्रांसफर की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत महिलाओं को पांच 5 हजार रूपये की राशि के प्रमाण पत्र एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 5 बालिकाओं को एनएससी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
सागर: तेल टेंकर ने बाइक को रौंदा, भाई-बहिन और मासूम भांजी की मौत
सागर: केंट थाना प्रभारी सहित निकले 33 पॉजिटिव, केंट पार्षद सहित दो की मौत
सागर: मनरेगा अंतर्गत बन रहे 33 गौ-शाला भवन, महिला समूहों को सौंपा जायेगा
विधानसभा उप चुनाव: सुरखी में सेक्टर बनाये ,अधिकारी नियुक्त
सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 का कार्य सुचारू रूप से कराये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र 037 - सुरखी में सेक्टर बनाये जाकर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। नियुक्त किये गये सेक्टर अधिकारी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों का भली - भांति संपादन करेगें।
नियुक्त किए सेक्टर अधिकारी झिला में श्री निशेष गोस्वामी सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग क्र . 1 सागर मो . नं 9713223142, मीरखेडी श्री आर.पी.अहिरवार सहा.यंत्री मुख्य अभियंता धसान मोबा दृ 9425626135, हिरनखेडा श्री सौरभ खरे सहा.यंत्री बीना पीएमयू जल संसाधन विभाग सागर मोबा 8109375414, बहादरपुर श्री स्वदीप कंग सहा , प्रबंधक म.प्र.ग्रामीण सडक प्राधिकरण परियोजना क्र . 2 मोबा. 9009590233, सागौनी उमरिया श्री अनिल पाठक, वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9300375124, राहतगढ ( 1 ) श्री कुलदीप चौबे , परियोजना अधिकारी , महिला एवं बाल विकास सागर ग्रामीण 2 मकरोनिया मो . 7747939934 राहतगढ ( 2 ) श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर , सहायक यंत्री जनपद पंचायत मालथौन मो . नं दृ 9301107176, राहतगढ़ श्री आर.एस. राजपूत , सहायक प्रबंधक , म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्र . 2 मो.नं. 9131949775, सीहोरा श्री एस.के. पटैरिया उपयंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9009937893, बेरखेड़ी सड़क श्री पी.एन. तिवारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो . नं दृ 9425171669, पीपरा श्री अमित कुमार व्यास सहायक यंत्री , रहली मो.नं. 9630914486, जलंधर श्री व्ही . के . मिश्रा कार्यपालन यंत्री गढ़ाकोटा मो.नं. 9425638127, सेमाढ़ाना श्री ए.के. जैन , सहायक प्रबंधक म.प्र . ग्रामीण सड़क विकास परियोजना प्राधिकरण क्र .2 मो.नं. 7000849134, मसुरहाई श्री एस.के. मिश्रा सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग भ स क्र . 1 सागर मो.नं. 9179830555, तोडातरफदार श्री के.आर. साहू उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9893973618, बांसा श्री मेघराज सिंह सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी सागर मो.नं. 9993917900, पड़रई श्री के.एन , बैस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंत्रिकी सेवा सागर मो.नं. 9826390773, जैसीनगर श्री संदीप कुमार साहू , अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9770356758, गेहुरास बुजुर्ग श्री एम.पी. अहिरवार , सहायक यंत्री , पी.डब्ल्यू.डी . ( पी.आई.यू. ) सागर मोबा दृ 9424307545, करैया श्री पवनेश रावत , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सागर मो . नं दृ 7723061204, सेमरागोपालमन श्री अनुराग दुबै परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मोबा दृ 9644115500, घूघर श्री के.के. जैन , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 1 सागर मो.नं. 9179258979, बरोदा सागर श्री रोहित बडकुल सहा.संचालक संभागीय बाल भवन सागर मोबा दृ 8989980094, बिलहरा श्री अनिल राय , अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर मो.नं. 7770219558, समनापुर श्री अनिल शुक्ला , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. सागर मो.नं. 9425452520, चारटोरिया श्री हीरालाल अहिरवार क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म विकास मोबा 9425167730, मोकलपुर श्री एस.के. ठाकुर , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 1 सागर मो.नं. 9589586924, सुरखी श्री उमाशंकर तिवारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू सागर मोबा 9827514195, चतुर्भटा श्री अमर सिंह , उपयंत्री जल संसाधन क्र . 2 केसली मो.नं. 9425170799, बंसिया श्री आर.के. नागोत्रा उपयंत्री जल संसाधन संभाग क्र . 1 सागर मो.नं. 9425635742 शामिल है।
रिजर्व में श्री आर के . केथल खनिज अधिकारी सागर मो.नं. 9425622112, श्री राजकुमार धुर्वे वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 2 सागर मो.नं. 9617881264, श्री एन.के. विश्वकर्मा , वरष्ठि उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र . 1 सागर मो.नं. 9301053438, श्री पवन कुमार अरमोती क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी. स्टेट सिविल सप्लाई सागर मो . नं 7879302424, श्री जयदत्त शर्मा , अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर मो.नं. 8878315005, श्री डी.आर. आर्य उपयंत्री उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्र . 2 सागर मो.नं. 9424430338, श्री आर.के.जैन कनिष्ठ अभियंता म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.के.लि. मोबा 9425613953, श्री एच.जी.चौरसिया सहा.यंत्री अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर मोबा 9981779428 को शामिल किया गया है।
उपरोक्त सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर अन्तर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके मतदान केन्द्र भवन की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी द्वार, रैम्प, विद्युत रूट, पेयजल व्यवस्था की जॉच किया जाकर दिनांक 25 सितंबर तक निर्धारित प्रपत्र में विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत संबंधित रिटर्निग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अपनी जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ।
मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लें ताकि आप भी मतदान प्रक्रिया एवं ईव्ही 0 एम 0 से परिचत हो सके । आपके सेक्टर के अन्तर्गत आने वाली मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने का दायित्व आपका होगा । सेक्टर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने का दायित्व होगा । इस कार्य हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराया जावेगा । साथ ही सी.आर.पी.सी. के तहत आपको कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्रदान किये जायेगें ।
रिटर्निंग ऑफिसर को निम्नलिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी : 1. मतदान दल द्वारा सामग्री लेकर मतदान केन्द्र के लिए रवाना होने की रिपोर्ट । 2. मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के पहुंचने की रिपोर्ट । 3. मतदान प्रारंभ होने की रिपोर्ट । 4. मतदान समाप्ति की रिपोर्ट । 5. मतदान दल वापस होने पर मतदान सामग्री जमा करने की रिपोर्ट । 6. वल्नरेबल मैंपिग रिपोर्ट । 7. सेक्टर ऑफिसर की डायरी । 8. सेक्टर ऑफिसर की दौरा रिपोर्ट । 9. ईव्हीएम , व्हीव्हीपीएटी बदलने संबंधित रिपोर्ट । 10. अन्य रिपोर्ट जो समय - समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मांगी जाये ।
रिजर्व पार्टी के कुल मतदान कर्मी तथा मतदान सामग्री एवं ई.व्ही.एम. दी जावेगी । जिनका आप आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों पर उपयोग कर सकेंगे । 7. मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु आपके साथ डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी एवं दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जावेगी । कोविङ -19 के संबंध में आवश्यक निर्देशों का पालन करना एवं मतदान दल एवं मतदाताओं से कराना होगा । 8. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम्यूनिकेशन के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । प्रत्येक दो घण्टे के अंतराल में मतदान केन्द्र पर हुये मतदान के प्रतिशत की जानकारी एस.एम.एस. या फोन से रिटर्निग ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करना होगा । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा । इस संबंध में पृथक से बैठक आयोजित कर निर्देश आदि प्रदान किये जावेगें
अन्न दान महा दान का लाभ पात्रों को मिले, जो रह गए उनके भी नाम जोड़े: मन्त्री गोविंद राजपूत ★ खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ बाधित
सागर ।अन्न दान महा दान का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक प्राप्त हो। उक्त विचार प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम एवं पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में व्यक्त किए।