
सागर: आज 75 नए मरीज मिले, 38 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और पन्ना के एक मरीज की मौतसागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज शनिवार को फिर सर्वाधिक 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 75 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 38 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। पिछले कुछ दिनों से जिले के बीना, खुरई , देवरी, बण्डा, शाहगढ़ और गौर झामर में संख्या बढ़ रहीहै। तीनबत्ती न्यूज़.कॉमसागर:...