
सागर : 13 नए पॉजिटिव निकले,15 हुए डिस्चार्ज, दमोह वृद्धाश्रम के कर्मचारी की मौतसागर। सागर जिले में आज शनिवार को 13 नए कोरोना मरीज निकले । जिनमे रहली के ज्यादा है। वही आज 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। उधर बीएमसी में दमोह वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी की मौत हो गई। वह अस्थमा का भी मरीज था। आज जिले के रहली में 5 , देवरी ,रेंगुआ,सागर के लाजप्तपुरा तकिया मस्जिद के पास, कृष्णगंज वार्ड, सन्त कबीर वार्ड, पूर्वव्याऊ वार्ड, कपूरिया...