Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : 13 नए पॉजिटिव निकले,15 हुए डिस्चार्ज, दमोह वृद्धाश्रम के कर्मचारी की मौत

सागर : 13 नए पॉजिटिव निकले,15  हुए डिस्चार्ज, दमोह वृद्धाश्रम के कर्मचारी की मौतसागर। सागर जिले में आज शनिवार को 13 नए कोरोना मरीज निकले । जिनमे रहली के ज्यादा है। वही आज 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। उधर बीएमसी में दमोह वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी की मौत हो गई। वह अस्थमा का भी मरीज था। आज  जिले के रहली में 5 , देवरी ,रेंगुआ,सागर के लाजप्तपुरा तकिया मस्जिद के पास, कृष्णगंज वार्ड, सन्त कबीर वार्ड, पूर्वव्याऊ वार्ड, कपूरिया...
Share:

पन्ना : आदिवासी से कीमती हीरा हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , हीरा बरामद

पन्ना: आदिवासी से कीमती हीरा हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , हीरा बरामदपन्ना ।  हीरा की खदानों के लिये प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में गरीब आदिवासी से लगभग 8 लाख रुपये कीमत का हीरा छलपूर्वक हड़पने वाले दो आरोपियों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरियादी राम विश्वास गौड़ निवासी ग्राम खिरवा थाना बृजपुर ने बताया कि तीन-चार माह पूर्व खेत में काम करते समय उसकी बहन ममता गोंड को हीरा मिला था। इस हीरा को नियमानुसार मुझे हीरा कार्यालय...
Share:

कांग्रेस छलकपट और गुटबाजी की सरकार:मन्त्री गोविंद राजपूत ★ गोविंद राजपूत को भाजपा में लाने गया था कांग्रेस में: पूर्व मन्त्री रामकृष्ण कुसमारिया

कांग्रेस छलकपट और गुटबाजी की सरकार:मन्त्री गोविंद राजपूत★ गोविंद राजपूत को भाजपा में लाने गया था कांग्रेस में: पूर्व मन्त्री रामकृष्ण कुसमारियासागर । कभी कमलनाथ सरकार मे मन्त्री रहे गोविंदकराजपूत भाजपा में शामिल होने के बाद अपने विधानसभ क्षेत्र सुरखी के दौरे पर कमलनाथ  और उनकी सरकार की  नीतियों को जमकर कोस रहे है। वही सीएम शिवराज सिंह की नीतियों की तारीफ कर रहे है। परिवहन मंत्री  गोविंद  राजपूत इन दिनों विकास कार्यो के भूमिपूजन...
Share:

कोरोना संक्रमण की पहचान घर पर रहकर भी संभव , घबराए नहीं : डॉक्टर तल्हा शाद

कोरोना संक्रमण की पहचान घर पर रहकर भी संभव , घबराए नहीं : डॉक्टर तल्हा शाद          सागर । कोरोना संक्रमण की बीमारी को आप घर पर रहकर भी आसानी से पहचान सकते हैं इससे घबराए नहीं और लक्षण पाए जाने पर तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक या कोरोना केयर सेंटर, नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज कराएं। उक्त निर्देश बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर  तल्हा शाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष...
Share:

चार पीढियों से बांट रहा है ताम्रकार परिवार मिट्टी की गणेश मूर्ति, इस दफा मास्क दिया साथ मे

चार  पीढियों से  बांट रहा है  ताम्रकार परिवार  मिट्टी की गणेश मूर्ति,  इस दफा मास्क दिया साथ मेसागर। । धार्मिक दृष्टि और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिहाज से मिटटी  की प्रतिमा  का महत्व है। सागर के  आर्थिक रूप से सामान्य एक ताम्रकर परिवार  चार  पीढियों से पर्यावरण को  बचाने हर गणेश उत्सव पर मिट्टी की गणेश मूर्ति को बांटते है।  वह भी निशुल्क। कोरोना के चलते इस दफा संख्या कम रही। घर घर...
Share:

कोविड हॉस्पिटल में खून की उल्टियां हुई मरीज को, पड़ा रहा फर्श पर ,हुई मौत , जांच के आदेश

सागर : कोविड हॉस्पिटल में  खून की उल्टियां हुई मरीज को, पड़ा रहा फर्श पर ,हुई मौत , जांच के आदेश★ फर्श पर उल्टियां होने का वीडियो हुआ था वायरल इसके बाद जागा प्रशासन@विनोद आर्यसागर। (तीनबत्ती न्यूज़ ) ।शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है।  कोविड हॉस्पिटल के सारी वार्ड का एक  वीडियो सामने आया है । जिसमे एक मरीज जमीन पर पड़ा है । उसको खून की उल्टियां हुई और मौत हो गई। इस वीडियो से हड़कम्प मचा हुआ है ।मेडिकल...
Share:

सागर: मन्त्री गोपाल भार्गव सहित 29 की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव ,सेंट्रल जेल का कैदी, बीएमसी के डॉक्टर शामिल, दो मरीजो का दुखद निधन, 16 हुए डिस्चार्ज ★ लोक निर्माण मंत्री मिले कई नेता /अधिकारी हुए कवारेन्टीन

सागर: मन्त्री गोपाल भार्गव सहित 29 की रिपोर्ट  निकली पॉजिटिव ,सेंट्रल जेल का कैदी, बीएमसी के डॉक्टर शामिल, दो मरीजो  का दुखद निधन, 16 हुए डिस्चार्ज★  लोक निर्माण मंत्री  मिले कई नेता /अधिकारी हुए कवारेन्टीनसागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज  मन्त्री गोपाल भार्गव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके अलावा 29 मरीज नए सामने आए। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  इनमे बीएमसी के मेडीकल कालेज के एक डॉक्टर और...
Share:

लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव निकले कोरोना पॉजिटिव

लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव निकले कोरोना पॉजिटिवसागर। एमपी के लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और सहयोगियों को कवारेंटीन रहने की सलाह दी।एमपी में शिवराज सिंह सहित मन्त्री मण्डल के आधादर्जन से अधिक सफ़सय संक्रमित हो चुके है। सागर जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने ट्वीट किया किमैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का covid टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम...
Share:

बीना : झांसी रेलवे गेट के बंद से परेशानी, वैकल्पिक सड़क का निर्माण होगा, सांसद ने किया निरीक्षण

बीना : झांसी रेलवे गेट के बंद से परेशानी, वैकल्पिक सड़क का निर्माण होगा,  सांसद ने किया निरीक्षण सागर। बीना में झांसी रेलवे गेट क्रमांक 308 के बंद होने से रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने के कारण शहर की आधी आबादी परेशान है । स्थानीय लोगों के लगातार विरोध के बाद भी रेलवे ने कोई सुध नहीं ली ।  स्थानीय लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को सांसद राजबहादुर सिंह गेट का निरीक्षण करने बीना पहुंचे । विधायक महेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने...
Share:

नेपाल में नजर आया गोल्डन कछुआ, भगवान विष्‍णु का अवतार मान रहे लोग

नेपाल में नजर आया गोल्डन कछुआ, भगवान विष्‍णु का अवतार मान रहे लोगसाभार : एबीपी न्यूजकाठमांडू: नेपाल में एक दुर्लभ सुनहरा पीले रंग का कछुआ मिला है. नेपाल के धनुषा जिले के धनुषधाम नगर निगम इलाके में पाया गया यह कछुआ अपने दुर्लभ रंग की वजह से चर्चा में बना हुआ है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जींस में बदलाव की वजह से कछुए का रंग सुनहरा हो गया. क्रोमैटिक ल्यूसिजम की वजह से पशुओं के चमड़े का रंग सफेद या मध्‍यम भी हो जाता है. हालांकि कुछ लोग कछुए को भगवान...
Share:

छतरपुर में नगरपालिका कर्मियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,★छतरपुर बस स्टैड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा

छतरपुर में नगरपालिका कर्मियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,★छतरपुर बस स्टैड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने पर हंगामा★महिलाओं के बदसुलूकी कर फुटपाथ से दुकानें हटाने का मामला ,महिलाओं ने एकजुट होकर सरेआमा पीटा..@राजेश चौरसियाछत्तरपुर । छतरपुर में नगरपालिका की मनमानी और महिलाओं से अभद्रता को लेकर मामला सांमने आआया है जिसमें कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने नगरपालिका कर्मियों को जमकर और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।जानकारी के मुताबिक वर्षों से गरीब महिलाएं...
Share:

कुलपति प्रो तिवारी का विवि की महिला प्रकोष्ठ ने किया सम्मान - विदाई समारोह का आयोजन

कुलपति प्रो तिवारी का विवि की महिला प्रकोष्ठ ने किया  सम्मान - विदाई समारोह का आयोजनसागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर  के कुलपति  प्रो.आर.पी.तिवारीको पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय भटिंडा, के कुलपति शनाए जाने पर विश्वाविद्यालयकी महिला प्रकोष्ठ दवारा उनके सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन कियागया। अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की  प्रो. जनकदुलारी आही ने प्रो.आर.पी. तिवारी की कार्यशैली और व्यवहार अनुकरणीय बताते हुए कहा...
Share:

म.प्र. सरकार बालकों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नहीं बख्‍शेंगी : गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍त्‍म

म.प्र. सरकार बालकों के विरूद्ध हो रहे लैंगिक शोषण के अपराधियों को नहीं बख्‍शेंगी : गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍त्‍म ★ अभियोजन विभाग की पुस्‍तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अन्‍वेषण एवं विचारण'' का हुआ विमोचन¡ भोपाल /गुना। म.प्र. लोक अभियोजन द्वारा राजधानी भोपाल में पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण'' विषय पर लिखी गई पुस्‍तक का विमोचन माननीय गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा द्वारा किया गया। यह पुस्‍तक पुरूषोत्‍तम...
Share:

सागर : दवा व्यवसाई और एक नर्स सहित पांच पॉजिटिव निकले, आज राहत, 11 हुए डिस्चार्ज

सागर : दवा व्यवसाई और एक नर्स सहित पांच पॉजिटिव निकले, आज राहत, 11 हुए डिस्चार्जसागर। सागर जिले में आज का दिन कोरोना संक्रमण के लिए राहत भरा रहा। आज कुल पांच संक्रमित मिले। इनमे तीनबत्ती के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी और बीएमसी की नर्स शामिल है। डॉ सुमित रावत के अनुसार  रहली, तीनबत्ती, शास्त्री वार्ड, बालक काम्प्लेक्स और बीमसी में मरीज निकला है। आज कुल 11 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए।सागर जिले में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 935 हो गया। वही स्वस्थ्य...
Share:

सड़क दुर्घटना में घायल महिला को कलेक्टर ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय

सड़क दुर्घटना में घायल महिला को कलेक्टर ने पहुंचाया जिला चिकित्सालय                  सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह गुरुवार को बंडा प्रवास पर थे। बंडा से लौटते समय एनएच-86 छापरी तिराहा के पास दलपतपुर निवासी मोटर साइकिल चालक का अचानक टायर पंक्चर हो गया। मोटर साइकिल चालक के साथ उसकी मॉं भी बैठी थी। टायर पंक्चर होने से मोटरसाइकिल मुख्य सड़क से नीचे आ गई। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठी महिला को गंभीर चोट आ गई।तीनबत्ती...
Share:

भगवान गणेश जी मिट्टी की प्रतिमाओं का किया वितरण, कोरोना वॉरियर्स को भेंट की मूर्तियां

भगवान गणेश जी मिट्टी की प्रतिमाओं का किया वितरण,  कोरोना वॉरियर्स को भेंट की मूर्तियां सागर.।  विधि छात्र परिषद मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक समाजसेवी एड.दीपक पौराणिक एवं उनके साथियों के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया।आठ वर्षों की सामूहिक मूर्ति वितरण का भव्य कार्यक्रम कोरोना काल के चलते नही किया घर पर सभी प्रतिमाओं का पूजन पंडितों...
Share:

मध्य भारत एग्रो प्लांट के विस्तार हेतु पर्यावरणीय मंजूरी के लिए लोक जन सुनवाई आयोजित

मध्य भारत एग्रो प्लांट के विस्तार हेतु पर्यावरणीय मंजूरी के लिए लोक जन सुनवाई आयोजित सागर। सागर जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम सौरई में मध्य भारत एग्रो प्लांट के विस्तार हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जन सुनवाई  में कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र वासी को कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट के माध्यम से बंडा के साथ-साथ सागर को एक नई पहचान मिलेगी और पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।तीनबत्ती न्यूज़.कॉममासूम...
Share:

सागर:यातायात व्यवस्था सुधारने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यो का किया निरीक्षण

सागर:यातायात व्यवस्था सुधारने  इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यो का किया निरीक्षणसागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु शहर के मुख्य चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस) का कार्य किया जा रहा हैं। इसके तहत शहर के कैंट क्षेत्र सदर के व्यस्ततम कबूलापुल तिराहे को भी चयनित किया गया हैं जहां भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही अधिक है। यह शहर का ऐसा तिराहा है जहाँ एनएच्एआई...
Share:

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस और अन्य संगठनों ने मनाया सद्भावना दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की  जयंती पर कांग्रेस और अन्य संगठनों ने मनाया  सद्भावना दिवससागर।  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76 वीं जन्म जयंती पर कांग्रेस और उसके अन्य सँगठनो नई सद्भावना दिवस मनाया और श्रद्धाजंलि दी। शहर  कांग्रेस कमेटी: कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित सद्भावना दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, अनु जा आ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद...
Share:

मासूम बच्चे का ड्राईवर और नौकर ने किया था अपहरण, आई जी सागर अनिल शर्मा ने किया एक करोड़ की फिरौती कांड का खुलासा

मासूम बच्चे का ड्राईवर और नौकर ने किया था अपहरण, आई जी सागर  अनिल शर्मा ने किया एक करोड़ की फिरौती कांड का खुलासा★ अपह्त अभिन्न तिवारी सकुशल बरामद, पांच आरोपी हिरासत में।आईजी अनिल शर्मा,DIG विवेक राज सिंह,SP सचिन शर्मा ने किया मामले का खुलासाछत्तरपुर।(तीनबत्ती न्यूज़)।  छत्तरपुर  में कल मंगलवार को  दिनदहाड़े हुए एक प्रापर्टी डीलर  6 साल के मासूम  बेटे का अपहरण उनके घरेलू नोकर और ड्राईवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण ...
Share:

सागर: महिला पटवारी सहित 8, पॉजिटिव निकले, एक सराफा व्यापारी की मौत, 12 हुए डिस्चार्ज

सागर: महिला पटवारी सहित 8, पॉजिटिव निकले, एक सराफा व्यापारी की मौत, 12 हुए डिस्चार्जसागर। (तीनबत्ती न्यूज़) ।सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज  एक महिला पटवारी सहित 8 मरीज पॉजिटिव निकले।  वही एक बड़ा बाजार के सराफा व्यापारी की दुखद मृत्यु हो गई। आज 12 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएमसी और अन्य लेबो से 8 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  जिनमे 46 वर्षीय महिला बांदरी, 48 वर्षीय पुरुष ढाना वही सागर के 72...
Share:

MP: देशी -विदेशी शराब दुकानों पर लगेगी रेट लिस्ट, आदेश जारी

MP: देशी -विदेशी शराब दुकानों  पर लगेगी रेट लिस्ट, आदेश जारीभोपाल। प्रदेश अब देशी और  शराब दुकानों पर रेट  लिस्ट लगानी पड़ेगी। आबकारी आयुक्त  ने इसके आदेश जारी  किये है। अब आबकारी दुकानों पर  बिक्री दर लगाना होगी । आदेश जारी होने की तीन दिवस के भीतर ठेकेदार को समस्त व्यवस्थाएं  करनी होंगी। यह रेट लिस्ट सार्वजनिक तौरपर ब्रांड/लेबिल वार   दिखनी चाहिए।---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...
Share:

प्रधानमंत्री करेंगे स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पुरस्कार वितरित, मध्यप्रदेश के 10 निकायों को मिलेंगे पुरस्कार

प्रधानमंत्री करेंगे  स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पुरस्कार वितरित, मध्यप्रदेश के  10  निकायों को मिलेंगे पुरस्कारभोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप एस. पुरी 20 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पुरस्कार वितरित करेंगे। इसमें मध्यप्रदेश को 10 पुरस्कार मिलेंगे।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं...
Share:

अब मध्यप्रदेश के संसाधन, मध्यप्रदेश के मूल निवासी युवाओं होंगे :मन्त्री भूपेंद्र सिंह

अब मध्यप्रदेश के संसाधन, मध्यप्रदेश के मूल निवासी युवाओं होंगे :मन्त्री भूपेंद्र सिंह★ युवाओं के हक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा फैसलासागर। मध्यप्रदेश के युवाओं के हक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने बड़ा फैसला किया है। अब प्रदेश के संसाधन, मध्यप्रदेष के मूल निवासी युवाओं के लिए होंगे। उक्त जानकारी देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अपना भविष्य बनाने इससे काफी सहायता मिलेगी। उक्त निर्णय...
Share:

सागर: कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की जांच होगी, कमेटी गठित

सागर:  कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की जांच होगी, कमेटी गठितसागर । सागर जिले में कोरोना संक्रमण से बढ़ रही मौतों को लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ है । अभी तक 46 मोते हो चुकी है। इस महीने में तेजी से संख्या बढ़ी है।  कमिष्नर सागर संभाग, सागर जे के जैन  ने कोविड-19 मरीजों की मृत्यु के संबंध में निर्देश दिये हैं कि, यदि मृत्यु उसके किसी फेसिलिटि (शासकीय अस्पताल) में विलंब से आने के कारण हुई है तो इस तथ्य पर गहन परीक्षण किया जाये कि विलंब का कारण...
Share:

www.Teenbattinews.com