Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर और नगरपालिका के दो पार्षद निकले कोरोना पॉजिटिव, सागर,दमोह और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत

सागर: बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर और नगरपालिका के दो पार्षद निकले  कोरोना पॉजिटिव,  सागर,दमोह और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौतसागर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। आज इसकी चपेट में बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर भी आ गए। कोविड मरीजो की सेवा में लगे ये डाक्टर भी संक्रमित हुए। बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डॉ सुमित रावत के अनुसार सागर के गांधी चौक,दयानंद वार्ड , रामपुरा, सुभाषनगर, कटरा बताशा वाली गली में ,मकरोनिया...
Share:

इनामी आरोपी की जगह निर्दोष को पकड़ा, फोटो खिंचवाई, थाना प्रभारी सस्पेंड

इनामी आरोपी की जगह निर्दोष को पकड़ा, फोटो खिंचवाई, थाना प्रभारी सस्पेंडग्वालियर । नये पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी के आने के पर जिले में अपराधियों की   धरपकड़ में तेजी हुई  है । लेकिन इसी ही तेजी में बहोड़ापुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमे  थाना प्रभारी ने एक निर्दोष को पकड़कर इनामी आरोपी बताया। फोटो भी खिंचवाई और बाकायदा प्रेसनोट भी जारी कर दिया।  जब मामला  एसपी सांघी के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के...
Share:

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण 16 अगस्त को,नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण 16 अगस्त को,नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह  करेंगेसागर ।   प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह  16 अगस्त को दोपहर 12 बजे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन भी मौजूद रहेंगे। दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह प्रातः 11.30 बजे ग्राम मसवाही ग्रंट हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे...
Share:

रिमझिरिया में हनुमान जी को चांदी की पोशाक पहनाई

रिमझिरिया में हनुमान जी को चांदी की पोशाक पहनाईसागर । सागर के रिमझिरिया स्थित प्रसिद्ध  देव हनुमान मंदिर के 59 वें स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में समस्त भक्तगणों ने आज उनको चांदी से निर्मित पोशाक पहनाई। एक कार्यक्रम आयोजित कर श्री हनुमान जी को चांदीकी 4.500 कि.ग्रा. वजन की पोशाक पहनाई गयी । इस कार्यक्रम में बाबा जी हनुमान मंदिर, दीनदयाल पटेल, पूरन पटेल, चंचल खरे,टीकाराम ठाकुर, ईश्वरी प्रसाद पटेल, भवानी सोनी सहित समस्त रिमझिरिया वासियों का...
Share:

सागर:उत्साह और गरिमा के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, “सहयोग से सुरक्षा” अभियान की शुरूआत

सागर:उत्साह और गरिमा के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस,  "सहयोग से सुरक्षा" अभियान की शुरूआतसागर ।  देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस जिले में अनुषासन, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वज को सलामी दी गई और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। समृद्धि...
Share:

जमीन के मामले में तहसीलदार को एक करोड़ 10 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

जमीन के मामले में तहसीलदार को एक करोड़ 10 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ानई दिल्ली। तेलंगाना राज्य में किसारा के तहसीलदार ई बालाराजू नागराजू को एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। एसीबी ने शुक्रवार की रात तहसीलदार के घर छापा मारा था । जहां उसे 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार और टैक्स अधिकारी ने कथित तौर पर रामपल्ली में 28 एकड़ जमीन का सेटलमेंट कराने के लिए ये रिश्वत ली थी।...
Share:

सागर: 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 7 हुए डिस्चार्ज, कमिश्नर ने की मरीज से चर्चा,वीडियो कॉलिंग से

सागर: 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 7 हुए डिस्चार्ज, कमिश्नर ने की मरीज से चर्चा,वीडियो कॉलिंग से सागर। कोरोना वायरस का संक्रमण निरन्तर जारी है। आज सागर जिले में आज 14  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही सात मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हए। जिले में अभी तक 851 मरीज मिले। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 640 हो गई है। कुल 41 मरीजो की अभी तक मोत हुई है। तीनबत्ती न्यूज़.कॉमबाघ सर्चिंग के दौरान हाथी ने रेंजर को दांतों से कुचला https://www.teenbattinews.com/2020/08/blog-post_50.html जिले...
Share:

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए सभी विभाग सक्रियता से अपनी भूमिका निभायें: मुख्यमंत्री श्री चौहान

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए सभी विभाग सक्रियता से अपनी भूमिका निभायें: मुख्यमंत्री श्री चौहानवर्चुअल बैठकों और कार्यक्रमों का हो संचालन★ मंत्री, अधिकारी स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर प्रदेश कल्याण में जुट जाएं,तीन वर्ष में लक्ष्य पूरा होगाभोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने मंत्रीगण से अपने विभागों की नियमित समीक्षा कर जनकल्याण के प्रयासों को गति देने की अपेक्षा की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय से वर्चुअल कैबिनेट शुरू होने के...
Share:

बाघ सर्चिंग के दौरान हाथी ने रेंजर को दांतों से कुचला

बाघ सर्चिंग के दौरान हाथी ने रेंजर को दांतों से कुचलापन्ना. ।पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता रेंज ऑफिस के रेंजर डीएस भगत की मौत हो गई है। रेंजर हाथी रामबहादुर के हमले का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि रामबहादुर को बैठने का निर्देश दिया गया था इसी दौरान हाथी रामबहादुर ने रेंजर को पहले तो ऊपर से गिराया और फिर अपने दांतों से कुचल दिया। फील्ड डायरेक्टर केएस भदौरिया ने रेंजर डीएस भगत की मौत की पुष्टि करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी है।तीनबत्ती न्यूज़.कॉमडॉ...
Share:

डॉ गौर विवि के कुलपति प्रो आर पी तिवारी बने केंद्रीय विवि पंजाब के कुलपति

डॉ गौर विवि के कुलपति प्रो आर पी तिवारी बने  केंद्रीय विवि  पंजाब  के कुलपतिसागर।  केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर के कुलपति प्रो आर पी तिवारी को   केंद्रीय विवि पंजाब ,भटिंडा का कुलपति नियुक्त किया है।मंत्रालय  के उच्च शिक्षा विभाग ने आज इसके आदेश जारी कर दिए है। हालांकि कुलपति प्रो तिवारी को सागर के  कार्यकाल  को एक्सटेंसन मिला हुआ था। डॉ गौर विवि में कुलपति...
Share:

किसी भी शहर में नहीं दिखे कचरे का ढेर , ‘‘गंदगी भारत छोड़ो‘‘ अभियान में नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग : नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह

किसी भी शहर में नहीं दिखे कचरे का ढेर ,''गंदगी भारत छोड़ो'' अभियान में नगरीय निकायों की होगी रैंकिंग : नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह#गंदगी_मध्यप्रदेश_छोड़ोसागर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश के सभी शहरों को कचरा मुक्त बनायें। किसी भी शहर में कचरे के ढ़ेर नहीं दिखने चाहिए। उन्होंने कहा कि ''गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश'' अभियान में 16 से 30 अगस्त तक नगरीय निकायों द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर उनकी रैंकिंग...
Share:

आरटीओ में ऑनलाईन प्रक्रिया की बेहतर सुविधाएं होगी, हेल्प डेस्क बनेगी : परिवहन मंत्री * सागर और जबलपुर सम्भाग की समीक्षा

आरटीओ में ऑनलाईन प्रक्रिया की बेहतरसुविधाएं होगी, हेल्प डेस्क बनेगी : परिवहन मंत्री * सागर और जबलपुर सम्भाग की समीक्षासागर।  प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में सागर एवं जबलपुर संभाग के परिवहन अधिकारियों की बैठक में कहा कि, आरटीओ कार्यालय द्वारा नागरिकों को परिवहन संबंधी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए। बैठक में परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।  उन्होंने कहा कि अपने...
Share:

मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने सन्तोष पांडे, अतुल दुबे बने कोषाध्यक्ष

मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने सन्तोष पांडे, अतुल दुबे बने कोषाध्यक्षसागर। पिछले बीस वर्षों से सागर संभाग में उपाध्यक्ष और जिला में बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष पांडेय को मप्र बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। सागर में यह जि मेदारी पहली बार मिली है। वही युवा पीढ़ी के बस आपरेटर अतुल दुबे को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। श्री पांडेय को जि...
Share:

....अब सीएम से चर्चा कर होगी ट्रक- बस आपरेटरों की मांगों का हल :परिवहन मंत्री

....अब सीएम से चर्चा कर होगी ट्रक- बस आपरेटरों की मांगों का हल :परिवहन मंत्री★  परिवहन मन्त्री गोविंद राजपूत  ने परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के साथ  बस और ट्रक आपरेटरों के साथ अलग अलग की चर्चा की, ★ अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी ट्रक आपरेटरों ने @ विनोद आर्यसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । अनलॉक के बाद एमपी में ट्रकों और बसों का सुचारू संचालन एक बड़ी समस्या बन गया है। बसों का संचालन नही होने से आम आदमी परेशान है।  बस...
Share:

निवाड़ी के भाजपा विधायक अनिल जैन कोरोना पॉजिटिव

 निवाड़ी के भाजपा विधायक अनिल जैन कोरोना पॉजिटिवसागर। बुन्देलखण्ड अंचल की निवाड़ी सीट से भाजपा के विधायके अनिल जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्होंने सो मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि " कुछ दिन से अस्वस्थ होने के कारण मेरे द्वारा आज कोविड की जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आप सभी से आग्रह है जो भी मेरे सम्पर्क मैं आया हो। अपनी जांच अवश्य कराये। " ---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...
Share:

सागर: एक महिला पुलिस अधिकारी सहित 13 पाॅजिटिव मरीज मिले, कोविड वार्ड में लगी एलईडी टीवी मरीजो के मनोरंजन के लिए

सागर: एक महिला पुलिस अधिकारी सहित 13 पाॅजिटिव मरीज मिले,  कोविड वार्ड में लगी एलईडी टीवी  मरीजो के मनोरंजन के लिएसागर।( तीनबत्ती न्यूज़)। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज सागर की एक महिला पुलिस अधिकारी सहित  उनके परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद पुलिस महकमे हड़कम्प मच गया। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज बुधवार को 13 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।...
Share:

MP: परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद ट्रक आपरेटर्स की हडताल समाप्त

MP: परिवहन मंत्री  के आश्वासन के बाद ट्रक आपरेटर्स की हडताल समाप्तसागर । परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ट्रक आपरेटर्स की माँगों पर शासन द्वारा आश्वासन के बाद संघ द्वारा बुधवार रात 12 बजे हड़ताल समाप्त की घोषणा की गई है। आपरेटर्स संघ के पदाधिकारी अपनी माँगों के संबंध में गुरूवार को परिवहन मंत्री से सागर में चर्चा करेंगे। ट्रक आपरेटर्स विगत 10 अगस्त से अपनी 4 सूत्री माँगों को लेकर हड़ताल पर थे। हडताल समाप्ति...
Share:

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : इष्टदेव भगवान राधाकृष्ण श्रद्धा की कुल परम्परा धगट परिवार-दमोह की

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी :  इष्टदेव भगवान राधाकृष्ण श्रद्धा की कुल परम्परा धगट परिवार-दमोह कीदमोह । कुल परंपराओं और श्रद्धा को लिए दमोह का कुलीन धगट परिवार विगत 150  वर्षों से सहकुटुम्ब श्री राधाकृष्ण भगवान का पूजन अर्चन पूजन अर्चन करता आ रहा है । दमोह के धगट परिवार में अटूट विश्वास है कि उनकी रुकी हुई वंश वृद्धि इन्हीं देव राधाकृष्ण कृपा से हुई ।वर्ष 1825 के लगभग गुजरात से दमोह आये पंडित विष्णुदत्त जी धगट, निःसंतान थे । उन्होंने...
Share:

कोरोना जांच के बहाने बैंक से पैसे लेकर निकले रिटायर्ड कर्मचारी से 40 हजार की ठगी

कोरोना जांच के बहाने बैंक से पैसे  लेकर निकले रिटायर्ड कर्मचारी से 40 हजार की ठगी    @धर्मेश त्रिपाठीटीकमगढ़। कोरोना काल मे अब इसकी आड़ में लोग लूटपाट ठगी करने लगे है। ऐसा ही एक मामला   टीकमगढ जिले में सामने आया । जहां पुलिस  थानेदार बन दो लोगों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी के साथ 40 हजार की  ठगी की। वे बैंक से रुपये लेकर आ रहे थे। बदमाशो ने कोरोना जांच के बहाने बुजुर्ग की गमछा में से रुपये निकाल लिए। यह घटना सीसीटीवी...
Share:

सागर: फोर लाईन पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार

सागर: फोर लाईन पर  लूट करने वाले तीन गिरफ्तार एक फरार सागर। फोर लाईन पर  पत्थर डालकर और फेंककर मारकर लूटपाट करने वाले गिरोह को सागर पुलिस ने पकड़ा है। इनमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी फरार है। सीएसपी एम पी प्रजापति, केंट टीआई प्रशांत सेन और मोतीनगर थाना प्रभारी सतीशसिंह ने आज मीडिया के सामने पूरा खुलासा किया। फोर लाईन पर हुई दो घटनाओं का खुलासा हुआ। पुलिस के मूताबिक 20 जुलाई को फरियादी साजिद मुहम्मद पिता...
Share:

विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजनसागर। बल्लभनगर वार्ड में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन सागर के  विधायक शैलेन्द्र जैन के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से गरीब वर्ग के लोगों को विवाह समारोह में का उपयोग के साथ साथ क्षेत्रवासी इसका उपयोग सांस्कृति कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकेगें। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते षहर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है...
Share:

प्रधानमंत्री पथविक्रेता योजनान्तर्गत के ऋण दिलाने फार्म भरने शुरू, सागर निगमायुक्त ने देखी व्यवस्था

प्रधानमंत्री पथविक्रेता  योजनान्तर्गत के ऋण दिलाने फार्म भरने शुरू, सागर निगमायुक्त ने देखी व्यवस्थासागर।  शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित गरीब व्यक्तियों को पुनः स्वरोजगार स्थापित करने के लिये प्रधानमंत्री पथविक्रेता (पी.एम.स्वनिधि) योजनान्तर्गत नगर निगम द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों को परिचय पत्र वितरण किये जा चुके है, इन्हीं पंजीकृत हितग्राहियों को पुनः स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराने के लिये कटरा बाजार...
Share:

प्रणवप्रताप सिंह बने सुरखी के युवा कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष

 प्रणवप्रताप सिंह बने  सुरखी  के युवा कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष सागर।  म.प्र.युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक  कुणाल चौधरी के निर्देषानुसार तथा म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी की अनुषंसा पर  प्रणवप्रतापसिंह को जिला युवा कांग्रेस सागर के अंतर्गत विधानसभा युवा कांग्रेस सुरखी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री प्रणवप्रतापसिंह को म.प्र.युवा कांग्रेस कार्यालय सचिव, श्री रमाषंकर दुबे...
Share:

MP: पर्यटन विकास निगम के सभी होटल और रेस्टॉरेंट शुरू

MP: पर्यटन विकास निगम के सभी होटल और रेस्टॉरेंट शुरू★ अनलॉक-1 में निगम ने शुरू किया था 35 होटल-रेस्टॉरेंट का संचालनभोपाल । राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश में स्थित अपने सभी होटल और रेस्टॉरेंट का संचालन फूड लवर्स के लिये पुन: शुरू कर दिया है। निगम के प्रबंध संचालक श्री एस. विश्वनाथन ने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो और पचमढ़ी क्षेत्र के सभी होटल और रेस्टॉरेंट पर्यटकों की माँग पर पुन: शुरू किये जा रहे हैं। अनलॉक-1 की अवधि में निगम...
Share:

प्रदेश में COVID19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत हुई, ★कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों की घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए ★सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

प्रदेश में  COVID19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत हुई, ★कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों की घर पर सुविधा होने पर, घर पर ही इलाज की व्यवस्था की जाए★सभी जेलों में स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएं★ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  ने कोरोना की स्थिति की  समीक्षा कीभोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है तथा बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या में...
Share:

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन. "मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना, लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन....  "मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना,लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना "मोहब्बत और बगावत की शायरी के लिए पूरी देश दुनिया मे  मशहूर शायर राहत इंदौरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज  मंगलवार की सुबह ही उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना सामने आई थी. दोपहर होते-होते उन्हें दिल का दौरा पड़ा और निधन हो गया. उनको अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 1 जनवरी 1950 को राहत...
Share:

www.Teenbattinews.com