
सागर: बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर और नगरपालिका के दो पार्षद निकले कोरोना पॉजिटिव, सागर,दमोह और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौतसागर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। आज इसकी चपेट में बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर भी आ गए। कोविड मरीजो की सेवा में लगे ये डाक्टर भी संक्रमित हुए। बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डॉ सुमित रावत के अनुसार सागर के गांधी चौक,दयानंद वार्ड , रामपुरा, सुभाषनगर, कटरा बताशा वाली गली में ,मकरोनिया...