मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई को

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट  27 जुलाई को 

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध, मूक बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम दिनांक 27 जुलाई 2020 को अपरान्ह 03:00 बजे घोषित किए जायेंगे। निम्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध रहेगा।










★MOBILE APP पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते है
Google Play Store MPBSE MOBILE App, MP Mobile  और  FastResult
App पर।
★Window App Store पर MP Mobile App पर।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाये : मंत्री भूपेंद्र सिंह

स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाये : मंत्री भूपेंद्र  सिंह


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

सागर । स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाये साथ ही शहर को कुछ नया करके स्मार्ट सिटी अपनी पहचान स्थापित करें तभी सागर का स्मार्ट सिटी बनने का सपना सार्थक होगा। उक्त विचार नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द सिंह ठाकुर ने सागर में शनिवार को स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर के सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के समस्त कार्य सरकार एवं स्मार्ट सिटी की गाईडलाईन के तहत ही कराये जायें। जिससे स्मार्ट सिटी का वास्तविक रूप सामने आ सके। सागर स्मार्ट सिटी के कार्यों को इस प्रकार से किया जाये जिससे सागर अपनी पहचान बना सके। उन्होंने विकास के साथ-साथ हरियाली पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सागर के लिये प्राथमिकता के साथ कार्य करना होंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 जिसमें मुख्य रूप बस स्टेण्ड से चकराघाट, चकराघाट से गंगा मंदिर, गंगा मंदिर से संजय ड्राईव होते हुये वापिस बस स्टेण्ड तक ऐलीवेटेड कोरीडोर जिसमें जहां आवश्यकता हो वहां सड़क के साथ फ्लाई ओवर बनाकर जनता को सुविधा हो, जिससे बड़ा बाजार, मोतीनगर, काकागंज के रहवासियों के लिये ट्राफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी।
उन्होंने इसके साथ डेरी विस्थापन, स्पोर्ट कम्पलेक्स, महिला सुविधा केन्द्र, तालाब सौन्दर्यकरण एवं स्मार्ट रोड जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें, तभी सागर का विकास आम लोगों को दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि डेयरी विस्थापन का कार्य किसी एक जगह न कर शहर के चारों कोनों में किया जाये। जिससे डेयरी मालिकों भी असुविधा नहीं होगी। उन्होंने महिला सुविधा केन्द्र पर प्राथमिकता से कहा कि यह सागर के लिये अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि अभी इसकी सुविधा में सागर में उपलब्ध नहीं है और हमारी माताएं बहिने को महिला सुविधा केन्द न होने के कारण असुविधा होती है।

पढ़े : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  हुए कोरोना पॉजिटिव


पढ़े : भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो*


नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने स्पोर्टस काम्पलेक्स जो नगर निगम स्टेण्डियम में स्थापित होना है उसका कुछ भाग खेल परिसर में भी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने ट्राफिक सर्वे कराकर शहर की ट्राफिक व्यवस्था सुधारने जिसमें प्रमुख रूप से बस स्टेण्ड तीनबत्ती, कोतवाली, विजय टॉकीज रोड, कटरा मस्जिद एवं राधा चौराहा की सड़कों का चौड़ीकरण हेतु सर्वे कराया जाये।      


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  हुए कोरोना पॉजिटिव

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने  ट्वीटर  पर इसकी जानकारी  दी है। 
उनके ट्वीट के अनुसार 8
मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं ।
मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें । मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं । मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेनटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा । मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे । मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले  ।
कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है । कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है । 
मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ ।  मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे । 
मैं स्वयं भी कोरेण्टाइन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा । आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करे ।

सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर: 11 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले , 17 डिस्चार्ज, स्टेट बैंक ने दिए पोर्टेबल वेंटिलेटर एवं पीपीई किट

सागर:  11 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले , 17 डिस्चार्ज, स्टेट बैंक ने दिए  पोर्टेबल वेंटिलेटर एवं  पीपीई किट 

सागर।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शुक्रवार को 11 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें बाघराज वार्ड के एक-एक महिला व पुरूष तथा 32 वर्षीय पुरुष गोपालगंज, 45 वर्षीय पुरुष व 71 वर्षीय महिला जवाहरगंज वार्ड,  53 वर्षीय पुरुष  वार्ड-08 बण्डा, 45 वर्षीय पुरुष  मोतीनगर, 57 वर्षीय पुरुष लाजपतपुरा वार्ड, 46 वर्षीय पुरुष  रजाखेड़ी, 36 वर्षीय पुरुष  सिंधी कैम्प एवं 33 वर्षीय महिला मगरधा गढ़ाकोटा जिला सागर निवासी  शामिल है।    वही 17 मरीज आज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जिले में कुल संख्या 602 हो गई है। वही मृतको की संख्या 34 हो गई। 

पढ़े : एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन  खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री

एसबीआई द्वारा संकट के समय की गई मदद संकट मोचन का कार्य करेगी
- अपर कलेक्टर श्री जैन

सागर ।भारतीय स्टेट बैंक मेडीकल शाखा सागर द्वारा संकट के समय बीएमसी को की गई मदद संकट मोचन का कार्य करेगी। उक्त विचार अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन ने शुक्रवार को बीएमसी में आयोजित सामग्री दान समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, पूर्व डीन डा. जीएस पटैल, डा. मनीष जैन, एसबीआई के डीसीएम श्री अभय सिंह, क्षैत्रीय प्रबंधक श्री जीएस अहिरवार, एसबीआई मेडीकल शाखा के श्री अरूप बनर्जी, श्री राकेष जैन, श्री विजय जैन, डा. उमेष पटैल, डा. राजीव कलिता, डा0 एचपी सिंह मौजूद थे।
एसबीआई मेडीकल शाखा द्वारा बीएमसी के लिए कोरोना काल में पोर्टेबल वेंटिलेटर एवं 100 से अधिक पीपीई किट प्रदान  की गई है। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि एसबीआई के द्वारा जो मषीन दी गई है वह बीएमसी में भर्ती मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। उन्होंने एसबीआई से बीएमसी के लिए एम्बूलेंस देने की मांग रखी। जिस पर एसबीआई डीसीएम श्री अभय सिंह ने एम्बूलेंस प्रदान करने के लिए कहा। पूर्व डीन डा0 जीएस पटैल ने कहा कि एसबीआई द्वारा बीएमसी के लिए सहयोग प्रदान किया जाता रहा है और ऐसी आषा है कि यह सहयोग भविष्य में निरंतर बना रहेगा। डा0 आरएस वर्मा ने एसबीआई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बूलेंस देने की बात जो कही गई है। उसके आ जाने से बीएससी के मरीजों के लिए सुविधा बढ़ जाएगी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर : चिटफंड कंपनियों/ सोसायटी फ्रॉड द्वारा ठगी के मामले में शिकायत निवारण शिविर आयोजित

सागर :  चिटफंड कंपनियों/ सोसायटी फ्रॉड द्वारा ठगी के मामले में शिकायत निवारण शिविर आयोजित 

सागर।  सागर जिले में  पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री प्रवीण भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में  चिटफंड कंपनियों/ सोसायटी फ्रॉड द्वारा ठगी के मामलों में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम सागर में  नगर पुलिस अधीक्षक सागर  एम पी प्रजापति एवं नगर के थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतों को सुना गया । शिकायत प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बंडा खुरई राहतगढ़ बीना देवरी एवं रेहली में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी जगह पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा शिकायतें सुनी गई 
जिले में कुल   शिकायतें जो  प्राप्त हुई हैं उन पर शीघ्र ही विधिसम्मत  कार्यवाही की जाएगी।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


सागर नगर निगम एवं बीना नगर पालिका के वार्डो का आरक्षण 25 जुलाई के स्थान पर अब 28 जुलाई को

सागर नगर निगम एवं बीना नगर पालिका के वार्डो का आरक्षण 25 जुलाई के स्थान पर अब 28 जुलाई को 

सागर। सागर  नगर निगम एवं बीना नगर पालिका के वार्डो का आरक्षण 25 जुलाई के स्थान पर अब 28 जुलाई को होगा । प्रशासन ने 25 और 26 जुलाई को लॉक डाऊन के कारण तारीख बढाई है। 

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

पढ़े : भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो


भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है

भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है

★सेम्पलिंग के बाद स्टाफ को क्वारेंटाईन की सलाह और खुद कार्यक्रमो में हिस्सा ले रहे है गोविंद राजपूत


@ विनोद आर्य


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) ।प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत की कल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ईसके वावजूद मन्त्री का कार्यकर्मो में आनाजाना बरकरार है। आज परिवहन मन्त्री ने खुद और  पूरे स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है। वही मन्त्री कार्यक्रमो में हिस्सा ले रहे है और स्टाफ से कवारेन्टीन रहने को कहा है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

दरअसल सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते  मन्त्री गोविंद राजपूत और उनके परिवार के सदस्यो का क्षेत्र में जनसम्पर्क जारी है। इसी के चलते गोविंद राजपूत के भाई हीरा सिंह कोरोना पॉजिटिव कल गुरुवार को निकले । उन्हें रात में ही भोपाल ले जाया गया।
उधर परिवहन और राजस्व मंत्रीआज सर्किट हाउस में  एक बैठक लेने पहुच गए। मन्त्री ने प्रदेश भर से आये बस आपरेटरों और मालिको की बैठक ली। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

जब मीडिया ने पूछा तो मन्त्री श्री राजपूत ने कहा कि   मेरे भाई अलग रहते है। फिर भी पूरे स्टाफ , ड्राईवरों और परिवार की आज सेम्पलिंग कराई है। स्टाफ से कवारेन्टीन के लिए बोला है। वैसे सभी को सतर्कता बरतना चाहिए।

सभी को कवारेन्टीन होना चाहिए:सुरेंद्र चौधरी,कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस

इस मामले में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का कहना है श्री हीरासिंह जल्दी स्वस्थ्य हो ऐसी मेरी प्रार्थना है। सतर्कता के तौर पर सभी को कवारेन्टीन होना चाहिए। साथ सभी की सेम्पलिंग हो ताकि संक्रमण न फैले। श्री राजपूत का पूरा परिवार चुनाव अभियान में लगा हुआ है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------

एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री

एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन  खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री 

सागर। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने एमपी में बसों के संचालन को लेकर आज प्रदेशभर से आये बस आपरेटरों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने बस वालो  चर्चा की है। भोपाल का लॉक डाऊन खत्म हो ने पर सभी को भोपाल बुलाकर परिवहन कमिश्नर और अधिकारियों के साथ बैठक होगी । जिसमें तय होगा। सरकार और बस मालिक दोनो पक्षो का नुकसान नही हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

आज बस आपरेटरों ने पांच सूत्री मांगों को रखा। इसके मुताबिक लॉक डाऊन के दौरान बसे नही संचालित हुई इस कारण इन महीनों का मोटर कर माफ हो , पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने और यात्री संख्या सीमित होने से 50 फीसदी किराया बढ़ाने की अनु मति , बीमा की अवधि बढ़ाने और बस चालक और कंडक्टरों को सरकार से आर्थिक मदद आदि विषयों पर चर्चा हुई। 
इस मौके पर एमपी बस आनर्स  ऐसोशियेशन के  पदाधिकारी सन्तोष पांडे,,वीरेंद्र साहू, जय कुमार जैन, अतुल दुबे, छुट्टन तिवारी, नासिर खान इंदौर,पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,टीकमगढ़ लुईश चौधरी,दीपक मिश्रा,रज्जन शुक्ला, सतीश सुखोई, सन्तोष जैन कर्द सहित इंदौर ,शहडोल,भोपाल,सागर,दमोह सतना,टीकमगढ़, छत्तरपुर  रीवा सहित अनेक जिलो के बस मालिक मौजूद थे। बेठक में सागर आरटीओ प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट के तहत शहर की स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य का स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया निरीक्षण



स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट के तहत शहर की स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य का स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया  निरीक्षण 

सागर।  स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत ने शहर में चल रहे स्मार्ट स्कूल निर्माण कार्य का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया एवं कार्य की गुणवत्ता को देख कुछ बिंदूओं पर सामान्य सुधार हेतु र्निदेशित किया। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्टों में शहर की स्कूलों को स्मार्ट बनाने का महत्वाकांछी प्रोजेक्ट कार्य तेजी से चल रहा है। इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीक से जोड़कर तकनीकी फ्रेंडली बनाने के उददेश्य से स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट आईटी लेब, स्मार्ट साइंस लेब आदि सुविधाओं के माध्यम से अध्ययन व्यवस्था की जा रही है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

विचारणीय है कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 9 स्कूलों में स्मार्ट स्कूल परियोजना शुरू की है। जिसमंे सागर स्मार्ट सिटी के ए.बी.डी.क्षेत्र और पैन सिटी क्षेत्र स्कीम के अंर्तगत स्कूलों को परियोजना के माध्यम से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी समाधान और अन्य बुनियादी ढांचे की व्यवस्था प्रदान किया जाना है। सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय में केंद्रीय स्टूडियो के साथ सभी 9 चिन्हित स्कूलों के स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
इस दौरान स्मार्ट सिटी ई-गर्वनेंस मैनेजर अनिल शर्मा, पीएमसी कंसल्टेंट इंद्रजीत पटैल, ए.ई. कौशलेन्द्र तोमर सहित अन्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

स्व: धनप्रसाद की पत्नी को नोकरी देने हेतु दिया ज्ञापन

स्व: धनप्रसाद की पत्नी को नोकरी देने  हेतु दिया ज्ञापन

सागर। कांग्रेस शासनकाल में 14 जनवरी को धन प्रसाद अहिरवार  को एक समाज विशेष द्वारा जिंदा जला दिया गया था  ।उस घटना को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र सिंह ,सागर विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयास से प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तरफ से ₹200000 की की राशि एवं पूजा अहिरवार को सरकारी नौकरी देने के संबंध मे सागर की कलेक्टर श्री दीपक सिंह जी से मुलाकात की।
इससे सम्बंधित एक  ज्ञापन भी।  दिया गया। इस मोके पर भाजपा नेता  वृंदावन अहिरवार पार्षद चेतराम अहिरवार,  रामू ठेकेदार चुनमुन अहिरवार,  पूजा के पिता संतोष अहिरवार उपस्थित थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

अबोध बालक की मदद कर मानवता का परिचय दिया कांग्रेस सेवादल ने

अबोध बालक की मदद कर मानवता का परिचय दिया कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने गांधीचौक वार्ड के गरीब मजदूर परिवार के बालक अमन सोनी जो कि थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है उसके इलाज के लिये 5100/-₹ की आर्थिक मदद कर सोनी परिवार की कठिनाई दूर करने का छोटा सा प्रयास किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

इस परिवार ने फोन द्वारा शहराध्यक्ष सिंटू कटारे से मदद की गुहार लगायी  तत्पश्चात् सिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ इस परिवार के घर पहुंचकर सहायता राशि बालक को प्रदान की 
शहर अध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अभिलाष जैन,प्रकाश जैन,रानू साहू पार्थ चाचोंदिया, आदर्श यादव  आदि इस नेक कार्य में साथ उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

सागर।  सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज बीएमसी और भोपाल की लैब से 11 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिनमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हेरा सिंह राजपूत  ,भेसा हाई स्कूल के प्राचार्य , श्री रामनगर ,परकोटा ,सुभाषनगर ,तहसीली, गोपाल गंज, रविशंकर वार्ड,सदर और दो मरीज बण्डा में  मिले है। 
केबिनेट मंत्री के भाई हीरा सिंह  को इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल ले जाया गया हैं । उन्होंने खुद ही सेम्पल कराया था। श्री राजपूत ने आने सम्पर्क में आने वाले सभी शुभचिंतको से कवारेन्टीन होने और परीक्षण कराने का आग्रह किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और  अतुल सिंह होंगे सागर एसपी

सागर जिले में  मरीजो की संख्या बढ़कर 591 हो गई है। आज 16 मरीज डिस्चार्ज हुए है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 423 हो गई है। वही अभी तक 33 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और अतुल सिंह होंगे सागर एसपी

आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और  अतुल सिंह होंगे सागर एसपी 

भोपाल। एमपी में आईपीएस अधिकारियों के आज तबादला आदेश जारी हुए है। सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर एसपी होंगे। अतुलसिंह को सागर का एसपी बनाया गया है। 

आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और अतुल सिंह होंगे सागर एसपी

आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और  अतुल सिंह होंगे सागर एसपी 

भोपाल। एमपी में आईपीएस अधिकारियों के आज तबादला आदेश जारी हुए है। सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर एसपी होंगे। अतुलसिंह को सागर का एसपी बनाया गया है। 

सागर जिले में शनिवार-रविवार को टोटल लॉक डाऊन , रात 8 बजे से कर्फ्यू

सागर जिले में शनिवार-रविवार को टोटल लॉक डाऊन , रात 8 बजे से कर्फ्यू

सागर।  कलेक्टर ने लॉक डाऊन को लेकर नुए आदेश जारी किए है। इसके अनुसार 
 सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात आगामी आदेश तक सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में द0प्र0सं0 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन घोषित किया जाता है तथा रात्रिकालीन कफ्यूँ प्रतिदिवस रात्रि 08:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक घोषित लागू किया जाता है। अतः समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिवस सायं 07:00 बजे तक बंद किये जायें।
इस टोटल लॉकडाउन आदेश में केवल निम्नानुसार छूट रहेगी :सम्पूर्ण सागर जिले में सभी व्यक्तियों का चिकित्सकीय आवश्यकता/स्वास्थ्य कारणों जैसे अत्यावश्यक कारणों के अलावा अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। दूध डेयरी/ मिल्क बूथ सुबह 5.00 बजे से सुबह 8.00 बजे तक दूध की घर-घर जाकरआपूर्ति करने हेतु खुले रहेंगे ।
,सब्जी की आपूर्ति होम डिलेवरी (घर पहुंच सेवा) के माध्यम सुबह 7.00 बजे से सुबह 9.00 बजे तक घर-घर जाकर हो सकेगी। (सब्जी के विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेगें)
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें,
निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं : प्रभारी सचिव नितेश व्यास

 न्यूज पेपर हॉकर सुबह 5.00 बजे
से सुबह 8.00 बजे तक एवं शाम 3.00 बजे से 5.00 बजे तक घर-घर जाकर न्यूज पेपर
वितरण कर सकेंगे । दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल, डिस्पेंसरी, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टीशनर क्लीनिक खुले रहेगें । रसोई गैस (LPG) की एजेंसियां एंव पैट्रोल पंप खुलें रहेंगे तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी।
समस्त माल वाहक वाहनों का, चाहे वे माल से भरे हुये हो अथवा खाली हों, आवागमन
चालू रहेगा। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीयनिकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों के लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम इत्यादि प्रतिबंध से मुक्त राजमार्गो एवं बायपास मार्गों पर लोगो के अंतर्जिला आवागमन की अनुमति रहेगी । शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से सोमवार प्रातः 05:00 बजे तक पुलिस द्वारा चैकिंग प्वाइंट लगाये जायेंगे । मदिरा/भांग विक्रय की दुकानों के संबंध में म0प्र0 शासन, वाणिज्यिक कर विभाग,
बण्डाधिनतीय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ बी-01-06/2020/पांच दिनांक 04-07-2020 के  अनुसार पालन होगा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा कक्ष का लोकार्पण

सागर : गौ विश्रामालय में नवनिर्मित भूसा
कक्ष का लोकार्पण

सागर। गौ-सेवा संघ सागर द्वारा मोतीनगर थाना के पीछे स्थित गौ विश्रामालय में महापौर निधि के पांच लाख रूपये से निर्मित भूसा कक्ष का
लोकार्पण  रघुठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन एवं पूर्व महापौर  अभय दरे की गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री रघु ठाकुर ने कहा बड़े संघर्ष के बाद गौ-सेवा संघ ने इस भूमि को अतिक्रमण कारियों से वापिस लिया है एवं संघर्ष अभी अधूरा है बाकी भूमि भी अतिक्रमण कारियो से मुक्त कराकर
गौ-माता  को सौंपी जानी चाहिये । पूर्व महापौर दरे  ने कहा कि इस परिसर को गौ-माता के लिये ऐसे सुंदर स्वरूप में विकसित किया जाना चाहिये । जो कि पूरे प्रदेश के लिये एक आदर्श बने और इसके लिये मैं हर संभव प्रयास करूंगा । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


नगर विधायक  शेलेन्द्र जैन ने  कहा कि मैंने हर वर्ष गौ-सेवा संघ के इस गौ-विश्रामालय के विकास के लिये पहली राशि विधायक निधि से देने के लिये संकल्प लिया है एवं शनैः-शने
यह गौ-विश्रामालय प्रदेश में मिसाल के रूप में पहचाना जावेगा ।संरक्षक श्री लालचंद घोषी ने गौ-सेवा संघ के संघर्ष पूर्ण इतिहास की जानाकरी दी एवं भविष्य में लगातार संघर्ष करते रहने का अपना संकल्प दोहराया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

कार्यक्रम में गौ-सेवा संघ के अध्यक्ष श्री संतोष सोनी मारुति, उपाध्यक्ष श्री लोकनाथ मिश्रा, सचिव रूप किशार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
अरविन्द घोषी, सदस्य प्रभात मिश्रा, सुरेश सोनी वकील, महेन्द्र गुप्ता, कमल पाहवा, डॉ.नरेन्द्र चौबे, डॉ.विनोद तिवारी, जगदेव सिंह ठाकुर,
जितेन्द्र साहू, दीपक भंडारी, रनछोडी सोनी, माखनलाल सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज, सुभाष सोनी, रामप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, अनिल पान्डे, पंकज अग्रवाल, अनुज साहू,श्री राम शर्मा आदि प्रमुख रूप से गौ भक्त कार्यक्रम में शामिल थे।
कार्यक्रम में पंडित अरूण सिलाकारी ने पूजन सम्पन्न करवाया । मंच संचालन रूपकिशोर अग्रवाल ने किया । अंत में आभार गौ-संघ के
अध्यक्ष श्री संतोष सोनी मारुति ने व्यक्त दिया ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें, निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं : प्रभारी सचिव नितेश व्यास


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ,सागर विश्वसनीयता पैदा करें, निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं 
: प्रभारी सचिव नितेश व्यास

सागर ।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपनी विश्वसनीयता पैदा करें। साथ ही कोरोना संकट बड़ा है किंतु हमे इसे जीतना ही होगा। यदि निजी चिकित्सालय कोरोना की गाइडलाइन के तहत इलाज कर सकते हैं तो इसमें कोई बाध्यता नहीं। उक्त निर्देष नगरीय प्रशासन एवं विकास के प्रमुख सचिव एवं प्रभारी सचिव सागर  नितेश व्यास ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में गुरूवार को कोरोना वायरस के रोकथाम नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संकट बड़ा अवश्य है किंतु हमारी इच्छा शक्ति से पराजित करने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने होंगे। इसके लिए आपका साथ हमें चाहिए।
उन्होंने कहा कि सागर का डेथ रेट प्रदेश के डेथ रेट के बराबर है बहुत अच्छी बात है किंतु मृत्यु दर अधिक होने के कारण चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अभी सागर में 115 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि इन केसों को हमें और अधिक नहीं बढ़ने देना है इसके लिए ठोस रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाईन किए गए व्यक्तियों को सख्ती से घर पर ही रोकने होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें किसी भी स्थिति में कोरोना का इलाज करते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ही उसको स्वस्थ कर बुंदेलखंड के व्यक्तियों में विश्वास पैदा करना होगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना केयर सेंटर के प्रभारी को पूरी सतर्कता के साथ काम करने की आवश्यकता है और प्रतिदिन भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। उन्होंने मृत्यु दर अधिक होने के कारणों की समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की। जानकारी लेने पर पाया गया कि अधिकतर व्यक्तियों की मृत्यु हार्ट, बीमारी किडनी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन जैसे रोगों से अधिक हुई है। आज दिनांक तक 22729 सैंपल लिए गए हैं जो कि अच्छा है और इसको बनाए रखने के लिए हमें निरंतर कार्य करना होगा।
उन्होंने 435 रिजेक्ट सैंपल की पुनः जांच कराने के भी आदेश दिए। उन्होंने सागर में होम कोरेन्टाईन व्यक्तियों की सतत निगरानी के लिए आरआरटी टीम पुलिस विभाग, साईबर सेल, स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में बने कंट्रोल रूम की सतत मॉनिटरिंग की भी प्रशंसा की उन्होंने फर्स्ट कांटेक्ट डाटा जो अभी तक 6 हजार लिया गया। उसकी जिओ ट्रेक के माध्यम से सतत निगरानी करने के प्रयास की सराहना की।
प्रमुख सचिव श्री व्यास ने नगर निगम क्षेत्र, मकरोनिया एवं केंट क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में टीमों के गठन के माध्यम से जो सर्वे कराया जा रहा है वह सभी जिलों में करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कोरोना केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को वीडियो कॉल के माध्यम से टेली मेडिसन एवं योग कराने के निर्णय को भी सही बताया।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अपने काम के माध्यम से अपनी विश्वसनीयता बुंदेलखंड के व्यक्तियों में पैदा करें और कोरोना सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अन्यत्र ना जाना पड़े ऐसा प्रयास किए जाएं। साथ ही यदि बुंदेलखंड की चिकित्सालय कोरोना संक्रमण की इलाज करना चाह रहे हैं तो उनको पूरी गाइडलाइन के तहत यह कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने समीक्षा बैठक लेते हुए सागर मेडिकल कॉलेज में कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की मृत्यु दर अधिक होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि  जिसके लिए ठोस रणनीति तैयार करें कि किसी भी स्थिति में  किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो पाए  इसके लिए शासन स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जब अति आवश्यक हो तब ही  संपूर्ण व्यवस्था वाली एंबुलेंस से ही रेफर करें बीएमसी की  कार्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग अपने कार्यों से विश्वास पैदा करें। जिससे  यहां व्यक्ति इलाज कराने के लिए निष्चिंत रूप से आ सके।
उन्होंने कहा कि बीएमसी में समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए क्योंकि यह कॉलेज अब पुराना है और इसमें सभी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ अनुभवी है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना केयर सेंटर एवं फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करें और यह देंखे कि फीवर क्लीनिक के स्वास्थ्य परीक्षण के पष्चात किस व्यक्ति को बीएमसी में लाने की आवश्यकता है तो उसको तत्काल बीएमसी में भर्ती कराएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

उन्होंने कहा कि सैंपलिंग रेट अच्छा है किंतु इसको अभी और अधिक बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि प्रतिदिन सेंपलिंग करने वाली टीम की मानिटरिंग करें कि वह टीम सही सैंपलिंग कर रही है या नहीं क्योंकि इससे रिजेक्ट सेंपल होने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि पहले हाईरिस्क वालों का परीक्षण करें। तत्पष्चात लो-रिष्क वालों का परीक्षण करें। उसके बाद फर्स्ट कांटेक्ट की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए सैंपल रिजेक्ट रेट जो ज्यादा है। उसकी भी सेंपलिंग कराएं।
इस अवसर पर कमिश्नर श्री जे के जैन,  कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार,  जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, एसडीएम सागर, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ.वीरेंद्र यादव,  बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, सिविल सर्जन डा. गायकवाड़, स्मार्ट सिटी सीइओ श्री राहुल सिंह राजपूत, सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

मनु जैन को दिल्ली युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त

मनु जैन को दिल्ली युवा कांग्रेस सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त 

दिल्ली। मनु जैन को हाल ही में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वह पहले मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस और मध्य प्रदेश एनएसयूआई दोनों के राज्य समन्वयक थे। वह मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सोशल मीडिया भी रहे हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



सार्वजनिक सेवा और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने 2018 के विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है। ऐसे समर्पित युवाओं के साथ, हमें विश्वास है कि भारतीय युवा कांग्रेस युवा भारत की आकांक्षाओं को और बढ़ावा देगी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

10 दिनों के लिए पूरा भोपाल हुआ लॉकडाउन, गृहमंत्री ने दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

भोपाल।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। 
भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। प्रदेश के गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन की जानकारी देते हुए बताया की 10 दिनों के लिए पूरा भोपाल लॉकडाउन रहेगा।
 इस दौरान सिर्फ दवाई, सब्जी दूध की दुकान और इंडस्ट्री ही खुली रहेगी बाकी पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि भोपाल के अंदर और बाहर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।  अगर किसी को भी बाहर जाना है या भोपाल आना है उसके लिए ई-पास जारी किए जाएंगे।  वहीं सरकारी दफ्तरों में प्रमुख अधिकारियों के अलावा कोई नहीं होगा। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी  समीक्षा


बतादें अभी तक शहर के कुछ क्षेत्रों में ही लॉकडाउन किया जा रहा था जिसके बाद बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। भोपाल में कोरोना के मामलों की बात करें तो अब तक भोपाल में कोरोना के आज कोरोना के 153 मरीज पॉजिटिव निकले है। अब भोपाल में कोरोना के कुल मामले 4370 हो गए है। 
इसके साथ ही  यहां 1430 एक्टिव केस हो गए है। अब तक 143 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं आज भोपाल के चिरायु अस्पताल से 54 मरीज स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। अब तक कुल 3249 लोग कोरोना से भोपाल में ठीक हो चुके है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


--------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी समीक्षा

सागर: 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, चार डिस्चार्ज, ललितपुर झांसी से आने वालों की जानकारी रखे ,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी  समीक्षा 




सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़त जा रहा है। आज सागर  8  मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही दो लोगों की मौत हुई।


 प्राप्त जानकारी के  मुताबिक  राहत गढ़ में एक,दो खुरई मे सागर के  वैशाली नगर, दो  मोती नगर, सनरॉइज टाऊन, और गुरु गिविंद सिंह वार्ड   में मिले है। सागर जिले में कुल 580 मरीज मिले है। अभी तक 33 मरीजो की मौत हो चुकी है। वही आज  चार   मरीज डिस्चार्ज हुए।  

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सतर्कता से कार्य करने की आवष्यकता है
- कलेक्टर

 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने टीएल बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सतर्कता से कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए सावधानी से कार्य करें। किल कोरोना अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सारी और आईएलआई में चिन्हित किए गए व्यक्तियों के सैंपल लिए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए शासन की गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करें। अंत्येष्टि में कहीं पर भी 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो। विवाह समारोह में 20 से अधिक नहीं। इसी प्रकार किसी पारिवारिक कार्यक्रम यथा जन्म-दिन सालगिरह आदि समारोह में भी 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के मददेनजर पालन न करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराएं।  
इस अवसर पर नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, सभी एसडीएम सीएमएचओ डा. एमएस सागर, सिविल सर्जन श्री गायकवाड़ सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।                          
कलेक्टर ने कहा कि जिले की सीमा पर उत्तरप्रदेष के ललितपुर और झांसी से आने वाले व्यक्तियों का विवरण लिया जाए। उस क्षेत्र में कोरोना के प्रकरण बढ़े है। इसलिए सजगता आवष्यक है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारा

धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी धार्मिक कार्य, त्यौहारों का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा और न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी। आमजनों से अपेक्षा की गई है कि अपने घरों में ही पूजा-अर्चना करें। धार्मिक/उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें - मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

मास्क न लगाने वालों पर होगा जुर्माना
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। दुकानदारों को दुकान में मास्क और सेनेटाईजर रखना आवष्यक है। दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाकर रहेंगे और बिना मास्क लगाने वालों को कोई सामग्री नहीं देंगे। यदि कोई दुकानदार इसका पालन नहीं करता है तो उसकी दुकान को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा।  

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारा


सागर : कोरोना में मनरेगा बना प्रवासी मजदूरों का सहारा

सागर ।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों की 755 ग्राम पंचायतों के कुल सक्रिय जाब कार्डधारी 1.75 लाख परिवारों में से वर्तमान तक 0.75 लाख परिवारों के 1.09 लाख श्रमिकों को 26.75 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार देने की प्रकिया सतत् रूप से जारी है। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदाय करने हेतु मुनादी, दीवार लेखन एवं जिला स्तर पर स्थापित टोल फ्री नम्बर के द्वारा ग्रामीणों श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रदेश में बाहर से आये 50540 प्रवासी श्रमिक जिसमें प्रदेश के बाहर से 18975 एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आये 31565 श्रमिकों में से ऐसे 34788 श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष की आयु के है इनमें से 18362 श्रमिकों के जाॅबकार्ड पूर्व से बने हुए है एवं 8883 प्रवासी  श्रमिकों के नये जाॅबकार्ड बनाये गये है। वर्तमान तक 6849 प्रवासी श्रमिकों को 89920 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया सतत् रूप से जारी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 01 अपै्रल 2020 से वर्तमान तक मजदूरी पर 47 करोड़ 24 लाख राशि एवं सामग्री पर 35 करोड़ 04 लाख राशि कुल 85 करोड़ 99 लाख राशि का व्यय किया गया है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सागर जिले में कुल 29197 कार्य प्रगतिरत है। जिसमें 20753 हितग्राही मूलक (कपिलधारा कूप 5447, आवास 11580, अन्य कार्य 3722) एवं 7966 सामुदायिक कार्य प्रगतिरत है। प्रवासी श्रमिकों को बरसात के समय गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके इस हेतु ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप, कंटूर टेंच आदि हितग्राही मूलकध्सामुदायिक कार्य लिए जा रहे है। यह कोशिश की जा रही है कि मनरेगा से कोरोना संक्रमण काल में मजदूरों को अपनी आजीविका कमाने के लिए सहारा मिलता रहे ।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें - मंत्री भूपेन्द्र सिंह

शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें - मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

★नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने की नगर एवं ग्राम निवेश के कार्यों की समीक्षा

भोपाल  । निर्धारित प्रावधानों के अनुसार शहरों के मास्टर प्लान को रिव्यू करें। जरूरत हो तो इसके लिये एक्सपर्ट एजेंसी की सेवाएँ ली जा सकती हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह निर्देश नगर एवं ग्राम निवेश संचालनालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कई शहरों का विस्तार इतना हो गया है कि मास्टर प्लान में निर्धारित कृषि भूमि शहर के अंदर आ गयी है। उन्होंने कहा कि इस भूमि का डायवर्सन नहीं होने से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। श्री सिंह ने कहा कि मास्टर प्लान के रिव्यू होने से इनको लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि के उपयोग के संबंध में अलग से भी नीति बनायें, जिससे किसानों को फायदा मिल सके। बैठक में बताया गया कि भोपाल मास्टर प्लान में दावे-आपत्ति 9 अगस्त, 20 तक बुलायी गयी हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


नगरीय निकायों की आय बढ़ाने बनायें प्लान

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों की आय बढ़ाने की योजना बनायें। उन्होंने कहा कि निकायों को आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है। श्री सिंह ने लैण्ड पूलिंग के प्रावधानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें।

भूमि उपयोग की जानकारी ऑनलाइन

बैठक में आयुक्त नगर एवं ग्राम निवेश श्री अजीत कुमार ने बताया कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में वेब बेस्ड एप्लीकेशन अल्पास के माध्यम से भूमि उपयोग की जानकारी एवं विकास अनुज्ञा ऑनलाइन दी जा रही है। प्रदेश के 16 अन्य शहरों में भी भूमि उपयोग का प्रमाण-पत्र ऑनलाइन दिया जा रहा है। जीआईएस आधारित विकास योजना बनायी जा रही है।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर: 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, छह डिस्चार्ज,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी समीक्षा

सागर: 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, छह डिस्चार्ज,कलेक्टर ने की कोरोना सम्बन्धी  समीक्षा 

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़त जा रहा है। आज सागर बीएमसी से 14 और भोपाल से तीन मरीजो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही चार लोगों की मौत हुई।
बीमसी के मुताबिक सुल्तानगंज, शाहगढ़,दलपतपुर  के अलावा सागर के भीतर बाजार, गोपालगंज,मोतीनगर, लिंक रोड, वैशालीनगर,रजाखेड़ी, काकागंज,सन्तकवरराम वार्ड ,श्रीराम नगर  में मिले है। सागर जिले में कुल 572 मरीज मिले है। अभी तक 31 मरीजो की मौत हो चुकी है।  चकराघाट, लाजप्तपुरा ,संतरविदास वार्ड ,काकागंज ने कोरोना पॉजिटिव  मरीजो की मौत हुई। वही आज छह  मरीज दिसचार्ज हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



कलेक्टर ने बीएमसी पहुंचकर कोरोना सम्बन्धी समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना सम्बन्धी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ली । इस अवसर पर मेडिकल के डीन डॉ आर एस वर्मा श्री, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,  डॉ. मनीष जैन,  डॉ. सुमित रावत, डॉ एस पी सिंह  सहित समस्त डॉक्टर मौजूद थे  । कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की  । साथ ही कोरोना संबंधित व्यवस्थाओं  के बारे में भी जानकरी ली।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर: वाहन चोर गिरोह को पकडा ,चोरी गई 10 मोटरसाइकल जब्त, एक ही नम्बर की 5 बाईक मिली

सागर: वाहन चोर गिरोह को पकडा ,चोरी गई 10 मोटरसाइकल जब्त, एक ही नम्बर की 5 बाईक मिली


सागर। सागर में वाहन  चोरी की बढती घटनाओं को रोकने के लिये व चोरों को पकड़ने के लिये थाना गोपालगंज पुलिस ने एक टीम बनाई जो टीम को मुखविर सूचना मिली कि 03
संदिग्ध मोटरसाइकल चोर चोरी करने की फिराक में है तुरंत घेराबंदी कर तिली क्षेत्र से पकडा जाये तो काफी मोटर साइकल चोरियों का खुलासा हो सकता है । 
गोपालगंज पुलिस टीम ने काफी मेहनत के
बाद तीन मोटरसाइकल चोरों को पकडा।  जिनके नाम धर्मेन्द्र पिता हुकम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम पामाखेडी थानासानौधा,प्रदीप उर्फ पप्पू पिता दीना अहिरवार उम्र 21 साल नि. ग्राम सिरोंजा थाना
सिविल लाइन व संतोष पिता चैतू अहिरवार उम्र 28 साल नि. ग्राम सोटिया थाना जैसीनगर है। आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई जो आरोपियों की निशादेही से 10 मोटर साइकलों को जप्त किया गया। आरोपी मोटरसाइकल को चुराकर उनकी नम्बर प्लेट बदल देते थे। एक ही नम्बर MP15
ML 4262 की 04 मोटर साइकल मिली है। जो आरोपी धर्मेन्द्र अहिरवार अपनी मो.सा. का रजिस्ट्रेशन डालकर भ्रमित करता था व चोरी करता था। इंजन. नम्बर, चैचिस नम्बर से रजिस्ट्रेशन नम्बर की पहचान की जा रही है। आरोपियों ने तिली अस्पताल व बी.एम.सी. से अधिकतर मोटरसाइकले चुराई थी।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
रायसेन: जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में जेलर सस्पेंड, 64 कैदी हुए थे संक्रमित


आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जोवेगा । आरोपियों से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड लिया जा रहा है जिससे और मोटर साइकल बरामद होने की संभावना है। 
थाना गोपालगंज पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय ऋषीश्वर, उ.नि.भागचंद उइके, प्रधान
आरक्षक नन्दजी यादव, राजकुमार दुवे, आरक्षक रमेश गुरु, जनक सिंह, सुजीत चौरसिया, देवेन्द्र सिंह का सराहनीय कार्य रहा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

रायसेन: जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में जेलर सस्पेंड, 64 कैदी हुए थे संक्रमित

रायसेन: जेल में कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में जेलर सस्पेंड, 64 कैदी हुए थे संक्रमित

रायसेन। रायसेन जिले की बरेली उप जेल कोरोना विस्फोट के मामले में गृह एंव जेल मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने  जेलर विनय जंडेलवाल को तत्‍काल सस्‍पेंड करने के  निर्देश दिए है। जांच  रिपोर्ट में जेलर को पाया गया दोषी। उन्होंने कहा कि मप्र में अब कैदियों को कोरोना जांच के बाद ही जेल में लिया जाएगा।कोरोना पॉजीटिव कैदियों को अलग सेल में  रखा जाएगा ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

जिले के बरेली स्थित जेल में 64 कैदी और 3 प्रहरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक साथ जेल में 67 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से  हड़कंप मच गया था। इसमे जेल प्रबंधन के बडी लापरवाही  उजागर हुई है। संक्रमित केदियो में 41 को विदिशा मेडिकल कालेज और रायसेन जेल में रखा गया है। जहाँ इनका इलाज जारी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

पन्ना : उथली हीरा खदान में मजदूर को मिला 10 कैरेट 69 सेंट का उज्ज्वल किस्म का हीरा

पन्ना  : उथली हीरा खदान में मजदूर को मिला 10 कैरेट 69 सेंट का उज्ज्वल किस्म का हीरा

★9 पार्टनर मजदूर एक साथ लगाए थे निजी क्षेत्र में हीरे की खदान, करीब 50 लाख कीमत 

पन्ना।पन्ना जिले में फिर  एक 10.69  कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। उज्जवल किस्म  वाला  हीरा धाम मोहल्ला पन्ना निवासी अनंदीलाल कुशवाहा व उसके साथियों को मिला है। अपने साथियों के साथ मजदूर अनंदीलाल रानीपुर स्थित खदान मे पिछले छह  माह से हीरा खोज रहा था। मंगलवार को जब उसे कंकड़ पत्थरों के बीच 10.69 कैरेट वजन का चमकदार बड़ा हीरा मिला तो वह खुशी से झूम उठा। अनंदीलाल और उसके साथियों ने नवीन कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचकर इस बेशकीमती हीरा को जमा करा दिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन ,रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा:सीएम शिवराज सिंह


हीरा पारखियों द्वारा 10.69 कैरेट के इस  हीरे की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये प्रति कैरेट से अधिक आंकी है, इस लिहाज से हीरे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। हीरा जमा करने के बाद अनंदीलाल और उसके साथियों ने कहा कि हीरा के रूप में उन्हें धरती माता का आशीर्वाद मिला है। हीरा अधिकारी आर. के. पाण्डेय ने बताया कि लंबे समय बाद यह बड़ा हीरा मिला है, जिसे विधिवत जमा करा दिया गया है।  अब इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी रॉयल्टी और टैक्स काटकर संपूर्ण राशि मजदूर को दे दी जायेगी। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन ,रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा:सीएम शिवराज सिंह

अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन ,रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा:सीएम शिवराज सिंह 


★कार्यालय व प्रतिष्ठान 30 से 50 प्रतिशत तक कर्मचारी संख्या में संचालित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

भोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा।

CM Madhya Pradesh श्री चौहान ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थानो में कोई कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भोपाल पुलिस ने दो आरोपियो के कब्जे से बड़ी मात्रा मे किये नकली नोट जप्त,
दोनो आरोपी सागर के,एक फरार


गाँवों पर दें विशेष ध्यान

समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश के 53 गाँवों में कोरोना संक्रमण था, जिनमें से अब 17 गाँवों में संक्रमण बचा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि गाँवों में विशेष सावधानी रखी जाए, जिससे संक्रमण आगे न बढ़े।

जो अधिकारी-कर्मचारी गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे, दंडित होंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी मास्क नहीं लगाता है, फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है अथवा अन्य तरीके से कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जबलपुर में एक शादी समारोह में कुछ शासकीय अधिकारियों द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन किए जाने को मुख्यमंत्री ने अंत्यत गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर एवं मुरैना में लॉकडाउन से मिला लाभ

ग्वालियर एवं मुरैना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। ग्वालियर में गत दिनों 15 प्रतिशत तक पॉजिटिविटी पहुंच गई थी, जो कि अभी किए गए लॉकडाउन के बाद 7 प्रतिशत रह गई है। मुरैना में लॉकडाउन से पॉजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत रह गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिला क्राइसिस समूह की बैठक कर आगे के लॉकडाउन पर विचार किया जाए। लॉकडाउन धीरे-धीरे खोला जाए।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
डॉ गौर विवि की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर साल भर होंगे आयोजन :कुलपति प्रो आर पी तिवारी

'बुरहानपुर मॉडल' को अपनाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बॉर्डर जिला होने के बावजूद बुरहानपुर ने कोरोना संक्रमण रोकने में जो कार्य किया है वह सराहनीय है। अन्य सभी जिले, विशेष रूप से अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिले, बुरहानपुर मॉडल को अपनाएं। बुरहानपुर ने दूसरे राज्य से तथा संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों की मॉनीटरिंग का अच्छा सिस्टम बनाया और उन्हें उनके घरों में 14 दिन तक क्वारेंटाइन किया। इससे संक्रमण रोकने में काफी मदद मिली।

संक्रमण रोकने के लिए मेल-मिलाप कम करना होगा

कोरोना संक्रमण की समीक्षा में पाया गया कि भोपाल सहित अन्य जिलों में जहाँ संक्रमण बढ़ा है, उसका एक प्रमुख कारण लोगों का आपस में मेल-मिलाप है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा कि अनावश्यक मेल-मिलाप न हो तथा मिलते समय फिजीकल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए। कहीं भी अधिक संख्या में लोग इकट्ठे न हों।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



घर पर ही रहकर मनाएं आगामी सभी त्यौहार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से अपील की कि आगामी रक्षाबंधन, ईद आदि सभी त्यौहार घर पर रहकर ही मनाएं। सार्वजनिक रूप से कोई भी त्यौहार मनाने की अनुमति नहीं होगी।

आशा कार्यकर्ता को पल्स ऑक्सीमीटर

मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सुझाव दिया कि हर गांव में आशा कार्यकर्ता को पल्स ऑक्सीमीटर व टैम्प्रेचर गन उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे कोरोना मरीजों की जल्दी पहचान आसान हो सके। उन्होंने फीवर क्लीनिक को अधिक प्रभावी बनाए जाने की भी बात कही।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------