महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मुम्बई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं. हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है. परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें."

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

बिग बी के पास वर्तमान में कई प्रोजेक्ट्स हैं जो उन्हें पूरे करने हैं. अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, झुंड और Uyarndha Manithan शामिल हैं. बता दें कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के शूट के दौरान भी बिग बी की तबीयत बिगड़ गई थी. इस सबके अलावा अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी कर रहे थे. वह शो के प्रोमो वीडियो शूट कर चुके थे और एपिसोड की शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

युवा कांग्रेस की सागर जिला की कार्यकारिणी घोषित

युवा कांग्रेस की सागर जिला की कार्यकारिणी घोषित

सागर । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी  हरीश भैया पवार जी,भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन प्रभारी  शेषनारायण ओझा जी,
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक  कुणाल चौधरी  के अनुमोदन से सागर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  ने सागर जिला युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी घोषित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष - राहुल चौबे, निखिल चौकसे, प्रशांत पाराशर, अबरार सौदागर, महासचिव- प्रांजल जैन, अभिजीत बिल्थरिया, धीरज खरे, सौरभ अग्रवाल, सुनील रघुवंशी, अभिनव चौहान, अम्बर ददरया, शक्ति सिंह, सचिव - संदीप सिंह लोधी, सोहेब कुरैशी, कल्याण प्रजापति, शहबाज, दिलीप रावत, देवेश मिश्रा, शेख रिजवान, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, आकाश बाल्मीकि, मोनू राजपूत, प्रशांत जैन, निर्वाण सिंह ठाकुर, राजेश अहिरवार, भवन गौतम, जय यादव, शुभम दुबे शामिल हैं।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

जैसीनगर मे सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां , कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

जैसीनगर मे सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां , कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सागर ।  जैसीनगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह और एसपी  अमित सांघी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जैसीनगर के ब्लॉक ग्राउंड और हेलीपैड स्थल गोवर्धन टोरिया का निरीक्षण किया।
 इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम जैसीनगर मे प्रस्तावित है दिनांक की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन*

गौरतलब है इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का जैसीनगर जनपद क्षेत्र के बांसा गांव में कार्यक्रम बारिश की वजह से स्थगित हो गया था,  जिसके बाद अब जैसीनगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है जहां वह अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।
 निरीक्षण के दौरान जिला सीईओ इच्छित गढ़पाले, एसडीएम संतोष चंदेल, जैसीनगर जनपद पंचायत सीईओ पीएल पटेल, जैसीनगर तहसीलदार एल आर जांगडे नायब तहसीलदार एल पी अहिरवार, एसडीओपी रघु प्रसाद, जैसीनगर थाना प्रभारी राजेश तोमर, आरईएस एसडीओ पटेल, बिजली विभाग के सहायक अभियंता विकास मिश्रा पीडब्ल्यूडी पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 

लोक अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा

लोक अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा

शाजापुर । मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना स्थापित की गई है। उक्त योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु पुरस्कार/ ट्रॉफी विभाग के संचालक महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2020 को प्रदान की गई। जिसमें ई ट्रेनिंग एवं जनसंपर्क संबंधी कार्य हेतु *Best innovation professional working* का पुरस्कार श्रीमती मौसमी तिवारी राज्य प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी को दिया गया।बीपुस्तक लेखन हेतु Best significant professional working का पुरस्कार सुश्री सीमा शर्मा उज्जैन संभाग जनसंपर्क अधिकारी को  दिया  गया। Best Zonal ADPO Ujjain Zone का पुरस्कार पवन सोलंकी एडीपीओ शाजापुर को  दिया गया। Maximum Number of Written Final Argument का पुरस्कार  अनूप गुप्ता एडीपीओ शाजापुर को दिया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


उपरोक्त पुरस्कार/ ट्रॉफी से सम्मानित होने पर सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन शाजापुर , श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर, श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर,  श्री रमेश सोलंकी अतिरिक्त डीपीओ शाजापुर , अभियोजन अधिकारीगण सचिन रायकवार,  यजुर्वेन्द्र सिंह खींची , अजय शंकर, राघवेंद्र प्रताप सिंह धाकड़, कमल सिंह गोयल, अजय बुंदेला आदि अधिकारी/ कर्मचारीगण ने उन्हें  शुभकामनाएं दी।


----------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------

आत्मनिर्भर अभियान के सकारात्मक नतीजे मिलने लगे:विधायक प्रदीप लारिया

आत्मनिर्भर अभियान के सकारात्मक नतीजे मिलने लगे:विधायक प्रदीप लारिया

सागर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत अभियान  विषय को लेकर भाजपा   के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकार वार्ता में  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने  बताया कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है जो भारत वर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है प्रधानमंत्री जी ने 12 मई 2020 को देश की कुल जीडीपी के कुल लगभग 10 प्रतिशत के बराबर 20 लाख करोड़ से अधिक के आत्मनिर्भर भारत के पैकेज की घोषणा की थी जिसे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने 13 2020 से 17 मई 2020 के बीच लगातार 5 दिनों में विस्तार से हर क्षेत्र के लिये अलग-अलग घोषणा की यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को आगे रखे हुये है बल्कि ये आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है इस पैकेज में भारत के रिजर्व बैंक द्वारा उठाये गये राहत उपायों के अलावा 170 लाख करोड़ रूपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा के डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार एक आत्म निर्भर भारत अभियान विचार को पूरी तरह से जमीन पर लाने के लिये काफी आगे बड़ रही है और अब इसके सकारात्मक प्रभाव भी धरातल पर दिखने लगे है। 

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि   अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण एवं रोजगार सृजन करने हेतु 3 लाख करोड़ रूपये के कालेटरल फ्री लोन की घोषणा की गई थी। 1 जुलाई तक और अन्य व्यवसायों की 30 लाख से अधिक इकाईयों को आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 1.10 लाख करोड़ से अधिक के लोन स्वाीकृत किये जा चुके है इसके अतिरिक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिये 50 हजार करोड़ रूपये का एक फंड भी बनाया गया है। पत्रकारवार्ता में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, राजेश सैनी, नितिन सोनी आदि उपस्थित रहे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------




सागर जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को  रहेगा टोटल लॉकडाउन


सागर ।  नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। तत्संबंध में सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से जिला दण्डाधिकारी द्वारा मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात आगामी आदेश तक सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में दप्रसं 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन घोषित किया गया हैं।

टोटल लॉकडाउन आदेश में केवल निम्नानुसार छूट रहेगी। सम्पूर्ण सागर जिले में सभी व्यक्तियों का चिकित्सकीय आवश्यकता, स्वास्थ्य कारणों जैसे अत्यावश्यक कारणों के अलावा अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। दूध डेयरी, मिल्क बूथ सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक दूध की घर-घर जाकर आपूर्ति करने हेतु खुले रहेंगे।
सब्जी की आपूर्ति होम डिलेवरी (घर पहुंच सेवा) के माध्यम सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक घर-घर जाकर हो सकेगी। (सब्जी के विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेगें)

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। न्यूज पेपर हॉकर सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक एवं शाम 3 बजे से 5 बजे तक घर-घर जाकर न्यूज पेपर वितरण कर सकेंगे। दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल खुले रहेगें। रसोई गैस (एलपीजी) की एजेंसियां एंव पैट्रोल पंप खुले रहेंगे तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। समस्त माल वाहक वाहनों का , चाहे वे माल से भरे हुये हो अथवा खाली हों, आवागमन चालू रहेगा ।                        
पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."


अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीय निकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों के लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम इत्यादि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
राजमार्गो एवं बायपास मार्गों पर लोगो के अंतर्जिला आवागमन की अनुमति रहेगी । शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गो पर प्रत्येक शनिवार रात्रि 9 बजे से रविवार रात्रि 12 बजे तक पुलिस द्वारा चैकिंग प्वाइंट लगाये जायेंगे । मदिरा, भांग विक्रय की दुकानों के संबंध में म 0 प्र 0 शासन, वाणिज्यिक कर विभाग , मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार पालन किया जाए।
यह आदेश आम जनता को संबोधित हैं तथा वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि संबंधित व्यक्तियों की व्यक्तिशः सुनवाई कर इस आदेश पूर्व सूचना प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को दी जावे, अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता गया हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

एडीपीओ अमित कुमार जैन "अभियोजन गौरव पुरस्कार " के लिए चयनित

एडीपीओ अमित कुमार जैन "अभियोजन गौरव पुरस्कार " के लिए चयनित 

सागर।  म.प्र. अभियोजन विभाग के संचालक/महानिदेषक  पुरूषोत्तम शर्मा ने प्रदेष के अभियोजन अधिकारियों की गुणवत्ता के आधार पर वर्ष 2019 के लिए पुरस्कारों की घोषण की जिसमें सागर के सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श अमित कुमार जैन का चयन अभियोजन गौरव पुरस्कार के लिए हुआ है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मीडिया सेल प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि गृह (पुलिस) विभाग की शाखा अभियोजन विभाग है, जिसके द्वारा पुलिस प्रकरणो का परीक्षण किया जाता है। पुलिस को कानूनी सलाह दी जाती है और न्यायालय में प्रस्तुत आपराधिक प्रकरणों में पीडित की ओर से पैरवी की जाती है।

मध्य प्रदेष अभियोजन विभाग के संचालक/महानिदेषक (वरिष्ठ आई.पी.एस.) श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने पदभार संभालने उपरांत बेहतर कार्य करने वाले अभियोजन अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी और इसी कडी में न्यायालय में कार्यरत पुलिस जवानों (मोहर्रिर) के कार्यो का निरीक्षण एवं नियंत्रण बेहतर तरीके से संपादित करने के लिए सागर में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी अमित कुमार जैन को अभियोजन गौरव पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा*
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."


इस संदर्भ में श्री अमित कुमार जैन से चर्चा की गयी तो उन्होने बताया कि आपराधिक प्रकरणों के न्यायालयों में विचारण के दौरान साक्षियों को प्रस्तुत करवाने एवं आरोपियों के विरूद्ध आदेषानुसार वारंट जारी करने में न्यायालयों में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों (कोर्ट मोहर्रिरो) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, और उक्त पुलिसकर्मियों के कार्यों को निरीक्षण एवं नियंत्रण बेहतर तरीके से करने के लिए सागर के पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने प्रभावी पहल करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के साथ मिलकर कोर्ट मोहर्रिरो की नियमित मासिक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले से समस्त कोर्ट मोहर्रिर और अभियोजन विभाग से स्वयं श्री अमित कुमार जैन व साथी अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल उपस्थित होते थे और इन बैठको में कोर्ट मोहर्रिर के कार्याे की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए जाते थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सागर में आयोजित की जाने वाली नियमित बैठको के बेहतर परिणाम भी आने लगे और प्रारंभ में जहां सजा प्राप्त अपराधियों के अंगुल चिन्ह व निर्णय स्लिप की संख्या नगण्य थी, के जल्दी ही शत-प्रतिषत हो गयी और पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा सागर पुलिस की इस बेहतर कार्य प्रणाली की ख्याती पूरे प्रदेष में हो गयी।

सागर के बेहतर परिणामों को देखकर अभियोजन विभाग के संचालक/महानिदेषक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने श्री अमित कुमार जैन व श्री पारस मित्तल को भोपाल बुलाकर उक्त समस्त कार्यप्रणाली को देखा समझा और सागर माॅडल को पूरे प्रदेष में लागू करने के आदेष दिये थे और इन्ही कार्याे की सफलता के फलस्वरूप श्री अमित कुमार जैन का चयन अभियोजन गौरव पुरस्कार के लिए किया गया है।
श्री अमित कुमार जैन अपने इस पुरस्कार का श्रेय अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षक एवं सागर पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, अति. पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह एवं साथी अभियोजन अधिकारियों, कर्मचारियों व समस्त कोर्ट मोहर्रिर को दिया है।

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------




NSUI की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली आयोजित

NSUI की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली आयोजित 

सागर। मध्यप्रदेश  एनएसयूआई के आह्वान पर सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ नगर में एनएसयूआई की परिवर्तन रैली आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी नितेश गौर और प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी शामिल हुए।  
 परिवर्तन रैली के माध्यम से राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी नितेश गौड़ ने कहा मध्यप्रदेश में छात्र युवाओं के साथ विश्वासघात हुआ है और छात्र युवा कांग्रेस पार्टी के साथ हैं उपचुनाव में 24-24 सीटें कांग्रेस जीतेगी । प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कमलनाथ सरकार की योजनाओं के बारे बताया और जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी के साथ है उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। 

पढ़े : भूपेंद्र सिंह मोहासा और  और मुकुल पुरोहित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

प्रदेश सचिव अक्षय दुबे ने कहा भाजपा ने 15 वर्ष में छात्रों युवाओं के साथ धोखा किया है भाजपा सरकार ने व्यापम जैसे घोटाले कर  छात्रों युवाओं का हक मारा गया।  जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर ने कहा की सुरखी विधानसभा उपचुनाव में एनएसयूआई पूरी ताकत के साथ लडेगी। 

भोपाल एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ,पूर्व महासचिव राहुल खरे  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पहलाद पटेल सह सचिव अनुरूध गौर ,जैद खान युवक कांग्रेस महासचिव अनुराग पटकुई  आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कलीम कुरैशी और आभार व्यक्त विधानसभा अध्यक्ष शोएब कुरैशी ने किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कार्यक्रम में  राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश भट्ट शुभम ठाकुर आदित्य चौधरी देशराज यादव हसिम कुरैशी  चक्रेश रोहित बलबीर गौर  शुभम ठाकुर रितेश रोहित आनंद अहिरवार अंकित ठाकुर  देवेंद्र कुशवाहा आकिल कुरैशी प्रशांत राय आनंद गुप्ता भूपेंद्र लोधी जुवेर कुरैशी दीपेश देवलिया नेतिश पटेल राजीव ठाकुर सैकडों कार्यकर्ता शामिल हुए।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

भूपेंद्र सिंह मोहासा और और मुकुल पुरोहित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

भूपेंद्र सिंह मोहासा और  और मुकुल पुरोहित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

सागर। सागर जिले में उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में नियुक्तियों  की जा रही है। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर दो युवा नेता भूपेंद्र सिंह मोहासा और मुकुल पुरोहित को   प्रदेश महासचिव  बनाया गया है। भूपेंद्र सिंह लम्बे समय से युवा कांग्रेस में सक्रिय थे। वे वरिष्ठ नेता और पूर्व मन्त्री प्रभु सिंह के दामाद है। वही मुकुल पुरोहित पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते है। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेसजनों ने बधाईया दी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

पलेरा के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी निलंबित,कमिश्नर की कार्यवाई

पलेरा के विकास खण्ड  शिक्षा अधिकारी  निलंबित,कमिश्नर की कार्यवाई

सागर ।  कमिष्नर  जेके जैन ने टीकमगढ़ जिले के विकासखण्ड पलेरा के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं तत्कालीन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी श्री बद्री नारायण चतुर्वेदी को पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर निवाड़ी के प्रस्ताव पर की गई है।
श्री चतुर्वेदी को मध्यप्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग के निर्देष एवं मध्यप्रदेष सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये निलम्बित किया गया है।  
श्री बद्री नारायण चतुर्वेदी तत्कालीन प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय निवाड़ी की पदोन्नति 3 अगस्त 2019 को सहायक संचालक षिक्षा/विकासखण्ड षिक्षाधिकारी पलेरा जिला टीकमगढ़ के पद पर की गई थी। है। 

पढ़े : सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात  की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से होंगे ई चालान

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

उन्हें 5 अगस्त को 2019 को भारमुक्त कर दिया गया था। श्री चतुर्वेदी द्वारा संस्था का चार्ज हस्तांत्रित नही किया गया है। जिससे शासकीय कार्य वाधित हो रहा है। श्री चतुर्वेदी द्वारा पदोन्नति स्थान पर उपस्थिति के समय कार्यालय में लिखित आष्वासन दिया था कि 2 सप्ताह में चार्ज हस्तांत्रित कर नोडयूज प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर दूंगा किन्तु अभी तक नही किया गया है। श्री चतुर्वेदी का यह कृत्य म.प्र. प्रदेष सिविल सेवा(आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लघन होने से दण्डीय है। निलम्बन अवधि में श्री चतुर्वेदी का मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सागर निर्धारित किया गया है। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से ई चालान

सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात  की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से 
ई चालान

सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में कुछ सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे। सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित इंटेलीजेंट ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से जोड़ कर शहर के मुख्य चैराहों और शहर के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर यातायात नियंत्रण संबंधी तकनीकों का लगभग पूर्णतः क्रियानवयन हो चुका है। आगामी सोमवार 13 जुलाई से चोराहों पर ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों को मोबाईल एसएमएस एलर्ट के माध्यम से चेतावनी दी जायेगी एवं चैराहों  पर भी एनाउंसमेंट द्वारा सावधान किया जायेगा। इसके पश्चात लगभग 20 जुलाई से ई-चालान प्रक्रिया लागू की जायेगी।

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

विचारणीय है कि शहर के चैराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से यातायात व्यवस्था को सुधारा जाना है। जिसके अंतर्गत स्टाप लाइन का उल्लंघन, तेज गति से वाहन चलाने, दो पहिया पर तीन सवारी बैठाने या हेलमेट नहीं लगाने वाले गलत दिशा में ड्राइविंग की तो चैराहों पर लगे रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलव्हीडी) व एएनपीआर कैमरों जैसे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे और सेंसर की मदद से उक्त वाहन चालक पकड़े जाएंगे। इसके लिए आने वाले समय में हर  चैराहों पर यातायात सिपाहियों को तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चैराहों पर लगे रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलव्हीडी) व एएनपीआर कैमरों जैसे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे , और सेंसर यह सब काम करेंगे। इनकी मदद से ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने बाले वाहन चालक की नंबर प्लेट ऑटोमेटिक डिटेक्ट होगी और पहले से कंप्यूटर में संगृहीत जानकारी अनुसार उक्त वाहन चालक पर ई-चालान की कार्यवाही होगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सागर शहर के ट्रैफिक सिस्टम को हाईटेक करने का काम स्मार्ट सिटी योजना में किया जा रहा है। इसमें ट्रैफिक सर्विलांस, ट्रैफिक सिक्योरिटी, ई चालान, ट्रैफिक कमांड सेंटर पर प्रमुखता से काम किया जा रहा है।बैठक में कंपनी सचिव रजत गुप्ता, ईई पूरनलाल अहिरवार, ईई अभिषेक राजपूत, ई-गर्वनेंश मैनेजर अनिल शर्मा, पीएमसी से इंद्रजीत पटैल ई. गुलशन देशमुख, ई. कौशलेन्द्र तोमर, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चैरसिया आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले


बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले


★कमिश्नर ने कोरोना को हराने वालों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

सागर।  सागर जिले के लिए गुरूवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की गुरूवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी गई।

21 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त कमिष्नर  जेके जैन और नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। कमिष्नर श्री जैन ने मेडीकल कॉलेज से स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले मरीजों से बात-चीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि कॉलेज में भर्ती के दौरान कोई दिक्कत तो नही हुई। मरीजों ने बताया कि उनका अच्छी तरह ख्याल रखा गया। अच्छा उपचार हुआ। 

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

पढ़े : बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी*

इस कारण वे स्वस्थ होकर आज खुषी-खुषी घर लौट रहे है। स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों ने मेडीकल कॉलेज के डाक्टरों का उपचार के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था। डिस्चार्ज होने वाले 21 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे।   

आज 6 पॉजिटिव मरीज मिले

बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 4 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 56 वर्षीय पुरूष बाहुबली कॉलानी, 41 वर्षीय पुरूष राजीव नगर, 53 वर्षीय महिला केषवगंज वार्ड, 35 वर्षीय पुरूष मोतीनगर वार्ड,52 वर्षीय महिला चकराघाट और 30 वर्षीय युवक बीना के भानगढ़  का  शामिल हैं।

पढ़े : सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के

कुल संख्या : सागर जिले में कुल मरीजो की संख्या 436 हो गई है। अभी तक कुल 334 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है। वही 23 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी

सागर। बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में कोविड19 की रोकथाम हेतु राज्यशासन की मंजूरी के बाद  मेडिकल आफीसर की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। बीएमसी प्रशासन ने आज इसकी सूची जारी कर दी।  इसके लिए 18 मेडिकल आफीसर की भर्ती की गई है ।

पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के

सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के


सागर। पिछले दिनों सागर जिले की रहली क्षेत्र की वन चौकी आख़िखेडा पर  हमलाकर  वायरलेस सेट,सरकारी पमपीग बन्दूक और नगद राशि लूटने वाले बदमाशो को  पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। इनमे आधा दर्जन आरोपी दमोह जिले के है। जिन्होंने रहली के एक युवक की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया के सामने पूरा खुलाशा किया।

पुलिस के मुताबिक  30 जून की  रात्रि को एक ओमनी कार में 6-7 अज्ञात बदमाशो द्वारा तारादेही के घने जंगल में वन चौकी आखीखेडा में हमला किया । चौकी घेरकर 4-5 राउड फायर किया गया तथा दरवाजे व दिवार तोडी गई तथा पथराव किया।  जिस कारण वन विभाग चौकी में फारेस्ट गार्ड राजेश साहू तथा फारेस्ट
ठाकुर व चौकीदार भाग गये ।अज्ञात बदमाश द्वारा सोल लाईट फोडी गई तथा चौकी में घुसकर पम्पीग गन बदुक  ,वायलेस सेट ले गये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सनसनीखेज घटना की सूचना पर एस 0डी0ओ0पी0 रहली  अनुराग पांडेय के निर्देशन मे थाना प्रभारी रहली  मानस द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उप पुलिस महानिरीक्षक  सागर जोन सागर के द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 15,000 रू0 ईनाम उद्घोषणा की गई है।  टीम ने  समस्त थानो में वाहन चेकिग रात्रि में कराई गई एवं दौरान विवेचना के संदेही की जानकारी सायबर सेल से प्राप्त होने पर
पतासाजी की गई।  जिसमें ज्ञात हुआ कि वटलर उर्फ रत्नेश द्वारा अपने साथियों के साथ डकैती डाली गई उक्त घटना से क्षेत्र में देहशत का माहौल वियप्त हो गया।  इसी तारतम्य में पुलिस टीम ने सायबर की मदद से बटलर उर्फ रत्नेश को पकडकर पुछताछ की गई अन्य आरोपीगणो की जानकारी प्राप्त हुई एवं उक्त घटना में लूटा गया मशरूका बदूक द दायलेस सेट बरामद किया कर आरोपीगणों को  गिरफ्तार किया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा
"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.."

ये रहे आरोपी

★रत्नेश पिता कमल यादव 22 साल निवासी बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह म.प्र. के द्वारा अपने साथी
★ बलराम पिता गनेश आदिवासी उम्र 24 साल निवासी भूरी थाना दमोह देहात जिला दमोह म.प्र.
★ हल्लन उर्फ राकेश पिता भगवत मुडा 26 साल निवासी ग्राम बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह
★ पप्पू उर्फ गजराज पिता भैयाराम आदिवासी 22 साल निवासी अथाई थाना.दमोह दोहात जिला दमोह
★ शंकर उर्फ हरि शंकर पिता उमा यादव 20 साल निवासी आम चौपरा थाना दमोह देहात जिला दमोह
★ विशाल उर्फ बाबा पिता हरीशचंद्र ठाकुर निवासी बैसाली नंगर थाना देहात जिला दमोह
★ तुलसीराम पिता हरिराम गौड उम्र 46 साल निवासी ऑखीखेडा थाना रहली जिला 
ने  मिलकर वन परिक्षेत्र ऑखीखेडा मे ओमनी गाडी से साथियो के साथ जाकर घटना घटित करना स्वीकार किया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

ये हुआ बरामद
ओमनी कार क्रमांक एमपी 20 टी 47477 शासकीस बंदूक पंप एक्शन गन एवं  06 कारतूस,  नगदी 3000 रूपये  एक वायरलेस सेट बरामद किए गए। 

इनका कार्य सराहनीय

थाना प्रभारी उपनिरी मानस द्विवेदी के नेतृत्व मे उपनिरी जितेन्द्र सोनी चौकी प्रभारी बलेह, प्रआर संजय मिश्रा, आर अमित उपाध्याय,  राकेश, सुधर्म, कृष्णकुमार, सुभाष पटैरिया, चतुर्भुज कुर्मी, सुनील दुबे एव अमर तिवारी. अमित शुक्ला. सायबर सेल सागर का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

@विनोद आर्य

सागर।(तीनबत्ती न्यूज) ।पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू की फेसबुक पेज पर शेयर की गई पोस्ट चर्चा में है। पारुल ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है। जिसमे विभागों के बंटवारे को लेकर खबर है। खबर में बताया गया है कि कितनी  उठापठक विभागों  के वितरण को लेकर है। इसी के साथ पारुल ने जोरदार टिप्पणी भी की। 

पारुल साहू ने लिखा कि "ये राजनीतिक दहेज़ प्रताड़ना कहीं तलाक का कारण ना बन जाये, मेरा शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि जननायक मुख्यमंत्री शिवराज जी के प्रति  आम जन में लगाव और सम्मान को इस तरह धूमिल नहीं किया जाये. उनके अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यकर्ताओं की भावना अनुरूप कोई भी निर्णय लेने के लिये आदरणीय मुख्यमंत्री जी को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाये। 

 #political_divorce

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले


भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 26 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। 

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शाजापुर। न्यायालय  जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार के न्यायालय में लंबित थाना कालापीपल विरुद्ध वेद प्रकाश आदि अपराधिक प्रकरण को शासन ने लोकहित में वापस लिया।
 सहायक मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि , उक्त प्रकरण उक्त न्यायालय में लंबित था जिसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकहित में वापस लिए जाने हेतु जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा अनुशंसा की गयी थी।  कमल गोयल एडीपीओ शुजालपुर द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रकरण वापस लिए जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था । जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार किया जाकर उक्त प्रकरण को वापस लिए जाने हेतु अनुमति प्रदान  करते हुए आदेश पारित किया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Mp:15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादले

Mp:15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादले

सागर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश के 15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी  किये है। 

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने 

सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस के  प्रतिनिधि मण्डल ने युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  की अगुवाई में आदिम जाति  कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सी. एल. वर्मा को  ज्ञापन सौंपा। 

पढ़े: बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजली
 https://www.teenbattinews.com/2020/07/blog-post_82.html



युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौपें ज्ञापन कहां कि थाना मोतीनगर अन्तर्गत काकागंज वार्ड निवासी मृतक स्व. संजय कोरी के राहत प्रकरण में थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 828/18 दिनांक 01.11.2018 में मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी पति स्व. संजय कोरी को अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुयी उक्त स्वीकृत राशि मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी के खाता नम्बर के बजाय अन्यत्र व्यक्ति के खाता नम्बर में भेज दी गई है यही नही थाना खुरई में अपराध क्रमांक 409/17 दिनांक 25.10.2017 के अनुसार मृतक के पीड़ितों की जाति बदल कर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कूट रचना एवं हेराफेरी कर 8 लाख 25 हज़ार रुपये की राशि बैंक खाते में  डाल दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा उपरोक्त राहत राशि के प्रकरणों में स्वीकृत राशि वितरण में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अनु.जा. थाना को गुमराह कर हस्ताक्षर कराए जो गंभीर अपराध भी है। 

पढ़े :सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

 https://www.teenbattinews.com/2020/07/blog-post_18.html


युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्षद्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव सहित प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी कर पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर राशि आहरण कराने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर कराने के दोषियों पर प्रकरण दर्ज किया जा कर कठोर कार्यवाही की जावे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधि मण्डल में  म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे, राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, अमान उल इस्लाम, अभिनव सोनू, गोपाल तिवारी,अफजल खान आदि मौजूद थे।


---------------------------- 


www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने 

सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस के  प्रतिनिधि मण्डल ने युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  की अगुवाई में आदिम जाति  कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सी. एल. वर्मा को  ज्ञापन सौंपा। 

पढ़े: बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजली


युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सौपें ज्ञापन कहां कि थाना मोतीनगर अन्तर्गत काकागंज वार्ड निवासी मृतक स्व. संजय कोरी के राहत प्रकरण में थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 828/18 दिनांक 01.11.2018 में मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी पति स्व. संजय कोरी को अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 8 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुयी उक्त स्वीकृत राशि मृतक की पत्नि श्रीमति आरती कोरी के खाता नम्बर के बजाय अन्यत्र व्यक्ति के खाता नम्बर में भेज दी गई है यही नही थाना खुरई में अपराध क्रमांक 409/17 दिनांक 25.10.2017 के अनुसार मृतक के पीड़ितों की जाति बदल कर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कूट रचना एवं हेराफेरी कर 8 लाख 25 हज़ार रुपये की राशि बैंक खाते में  डाल दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त के द्वारा उपरोक्त राहत राशि के प्रकरणों में स्वीकृत राशि वितरण में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अनु.जा. थाना को गुमराह कर हस्ताक्षर कराए जो गंभीर अपराध भी है। 

पढ़े :सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

युवा कांग्रेस के  जिला अध्यक्षद्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव सहित प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी कर पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर राशि आहरण कराने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर कराने के दोषियों पर प्रकरण दर्ज किया जा कर कठोर कार्यवाही की जावे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रतिनिधि मण्डल में  म.प्र.युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष चौबे, राहुल चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, सन्दीप चौधरी, अमान उल इस्लाम, अभिनव सोनू, गोपाल तिवारी,अफजल खान आदि मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

सागर। नेशनल हाईवे फोरलाईन पर सागर से मालथौन तरफ जा रही स्विफट डिजाईर कार झींकनी घाटी पर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराते हुए रोड पर आकर पलट गई। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार कार रोड छोड़कर पहाड़ पर टकराते हुए करीब बीस फुट चढ़ गई, वहां से वापिस पलटते हुए रोड पर आ गिरी। हादसा इतना भयानक था कि  वाहन चालक स्वास्थ्य कर्मी अविनाश द्विवेदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ।जब कि उनके साथ बेठी अन्य स्वास्थ्य कर्मी खुशबु सिंह एक्सीडेंट के दौरान कार से बाहर फिक गई और बुरी तरह घायल हो गई। जिन्हे 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।   

पढ़े : बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजलि


अविनाश द्विवेदी खुरई में स्वास्थ्य कर्मी थे। वे सागर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी संजय द्विवेदी और इंक मीडिया के संचालक आशीष द्विवेदी के छोटे भाई थे। उनके दुखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया। अविनाश शादी शुदा थे। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन , सीएम ने दी श्रद्धांजलि

बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजलि


सागर 8 जुलाई. मशहूर बुंदेली लोक कलाकर और बरेदी लोक नृत्य को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देने वाले चूरामन यादव का आज निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया.
    उल्लेखनीय है कि श्री यादव बुंदेली लोक नृत्य बरेदी के विख्यात कलाकार थे. उन्होने इस बुंदेली नृत्य को अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले महोत्सवों में रूस, फ्रांस , जापान आदि में प्रस्तुत किया था. भारत महोत्सव के तहत देश में हुए विभिन्न अंतराष्ट्रीय महोत्सवों में भी श्री यादव और उनके दल ने इस बुंदेली बरेदी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां इसे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी. श्री यादव देश के दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र नागपुर के स्थायी लोक कलाकार रहे है. उन्हें प्रादेशिक स्तर पर सम्मानित भी किया गया. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेली लोक नृत्य कलाकार श्री यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री यादव ने बरेदी लोकनृत्य कला को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत श्री यादव की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है.

सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

बीना में एटीएम गार्ड को लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

बीना में एटीएम गार्ड को लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

सागर ।सागर जिले के बीना में एटीएम के सुरक्षा  गार्ड को लूटने वाले तीनो आटोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर  लिया है।  बैंक द्वारा एटीएम की सुरक्षा के लिये निजी सुरक्षा गार्डो को तैनात किया जाता है ।पुलिस ने एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। 
थाना प्रभारी बीना कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि  फरियादी सुनील पिता शेरसिंह लोधी  , मीनाक्षी कालौनी बीना ने थाना में  सूचना दी कि ये कच्चा रोड भारत ऐजेन्सी के बगल में एस.बी.आई के एमटीएम बूथपर गार्ड की डियूटी करता है।  देर रात्रि में एक मोटरसाइकिल पर महावीर चौक तरफ से तीन अज्ञात लड़के आये और मोटरसाइकिल खड़ी कर तीनो खुरई जाने का रास्ता पूछने तो इसने बता दिया।  इन लड़को में एक लडका उम्र लगभग 20-22 साल जिसने इसके पिस्टल अड़ाकर जेब में रखा मेरा मोबाईल  छीन  लिया। आरोपी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नीले रंग पर थे। जिसका नंबर एमपी 15 एमजी 3226 लिखा है । 

पढ़े : ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

पुलिस ने  फरियादी के बताये अनुसार संदेहियो के हुलिया के आधार पर तीनो  आरोपियों को गिरफ्तार कर  उनसे पूछताछ की गई।  उन्होंने जुर्म स्वीकार लिया।इनमें हर्ष पिता कन्हैयालाल रैकवार 21 साल ,शंकरमाली की  टपरिया गणेश वार्ड बीना, करन पिता नरेश रैकवार नि.19 साल भगतसिंह वार्ड बीना, रितिक उर्फ कुशलेन्द्र पिता दातार सिंह यादव  20 नि भगतसिंह वाई बीना है।  जिनसे घटनामें प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर नीले रंग की एमपी 15 एनजी 3225 एवं एक पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के जप्त छीना गया मोबाईल जमा किया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर उनि धनश्याम चौबे,उनि प्रतिमा मिश्रा ,उनि रामअवतार धाकड, सनि अरुण कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक दौलतराम
आरक्षक कमलेश पाठक , बीडी शिवहरे, लोकेन्द्र सिंह यादव , संतोष तिवारी , मनोज विश्वकर्मा , जगदीश प्रसाद, उमाशंकर ,
यशवंत, अवनीश, दीपेन्द्र , गोविन्द राय , कपिल सिंह , बजेश, जितेन्द्र  प्रशांत आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

पुलिस अकादमी में हुआ वृक्षारोपण

पुलिस अकादमी में  हुआ वृक्षारोपण

सागर। जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में  प्रशिक्षण शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि सबको विदित है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ अनेक आपदाओं के लिये आमंत्रण होता है। इस वैश्विक महामारी के दौर में यदि हमने प्रकृति का संतुलन नहीं बनाया तो हम कुदरत के कहर से नहीं बच पायेंगे। वर्तमान समय में मानसून का आगमन हो चुका है, अतः परिवेश को हरियाली और छाया देने के लिये यह सर्वोत्तम समय है जब वृक्षारोपण कर महती जिम्मेदारी को पूर्ण किया जाये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



जेएनपीए, सागर में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अवसर पर  सुशोभन
बनर्जी (भापुसे), अति०पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए सागर, आर0एस0 डेहरिया
(भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक/उप निदेशक, जेएनपीए सागर सहित अकादमी के समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। निदेशक तथा उप निदेशक  द्वारा उपस्थित समस्त
अधि/कर्म. से अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने तथा रोपित वृक्षों की संतान की तरह देखभाल करने का अनुरोध किया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

समय की मांग के साथ बिजली कंपनी के बढ़ते कदम ,दी जा रही कई आन लाइन सुविधाएं

समय की मांग के साथ बिजली कंपनी के बढ़ते कदम ,दी जा रही कई आन लाइन सुविधाएं

सागर। वर्तमान कोरोना संक्रमण काल के चलते इससे बचाव के लिए अनेक राष्ट्रव्यापी सन्देश प्रसारित किए जा रहे हैं ।  लोक स्वास्थ्य हित में अपीलें की जा रही हैं कि बहुत आवश्यक होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें । आम जन अपने घरों पर सुरक्षित रहें । विद्युत सुविधाओं के मामलों में आत्मनिर्भरता का लाभ उठाएं ।इसके लिए बिजली कम्पनी भी अपने उपभोक्ताओं को अनेक घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराने लगी है  । समय-समय पर इन सुविधाओं का प्रचार-प्रसार भी करती रही है । इनका कम असर देख, और आम जन को छोटे मोटे कामों को लेकर बिजली दफ़्तर तक आने की समस्या को देख कर बिजली कम्पनी के सागर नगर सम्भाग ने एक बार फिर घर बैठे सुविधाओं का लाभ उठाने की पुरजोर अपील जारी की है ।

पढ़े : ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

शहरी बिजली उपभोक्ता,अब कई तरह के मोबाइल फ़ोन  के यूजर फ्रेंडली फीचर्स का बेहतरीन प्रयोग कर रहे हैं । बिजली से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने, नए बिजली के कनेक्शन लेने, अपने बिजली के कनेक्शनों में भार परिवर्तन, नाम परिवर्तन, स्थान परिवर्तन कराने जैसी अनेक सुविधाएं मोबाइल एप्लिकेशंस से जोड़ी जा चुकी हैं । टोल फ्री फोन नम्बर चालू किए गए हैं । उपभोक्ता संतोष के लिए स्वयं अपने मीटरों की रीडिंग करके,बिजली कम्पनी की बिलिंग प्रणाली में अपलोड करने की सुविधा भी दी जा चुकी है । ऑन लाइन बिजली बिल भुगतान के अनेक रास्ते बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए खोल चुकी है ।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बिजली कंपनी,शहर सम्भाग के कार्यपालन अभियंता एस. के.सिन्हा ने शहरी बिजली उपभोक्ताओं से इन सुरक्षित और संतोष प्रद सेवाओं का उपयोग करने की अपील की है । जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिजली उपभोक्ता संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए, प्रत्येक माह की 10 तारीख से 15 तारीख के बीच में बिना किसी व्यक्ति की सहायता और मध्यस्थता के स्वयं अपने बिजली मीटरों की सही मोबाइल रीडिंग, बिजली कम्पनी के बिलिंग सिस्टम में दर्ज कर सकते हैं । उनके द्वारा सही ढंग से की गई मोबाइल रीडिंग को कम्पनी का बिलिंग सिस्टम सही मानेगा । यही नहीं किसी मीटर रीडर के द्वारा की गई मीटर रीडिंग से इसे कमतर मान्यता नहीं दी जावेगी । उपभोक्ता द्वारा स्वयं की गई मोबाइल रीडिंग के बाद सम्बंधित मीटर रीडर के द्वारा की गई रीडिंग स्वमेव अमान्य हो जावेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



कैसे करें स्वयं मोबाइल फ़ोटो रीडिंग ?

1. अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट बिजली एप डाउनलोड कर लें ।

2. स्मार्ट बिजली एप में गेस्ट यूजर क्लिक करें ।

3.दी गई सुविधाओं में अपलोड फ़ोटो मीटर रीडिंग चुनें ।

4.दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए, मीटर में प्रदर्शित के डब्ल्यू एच (kWh) दिखाई देने पर मीटर की फ़ोटो खींचें ।

5.आगे अपलोड का ऑप्शन मिलने पर इसे अपलोड कर दें ।

6.ध्यान दें कि मीटर रीडिंग की यह सुविधा स्मार्ट बिजली एप पर प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीखों तक ही खुली मिलेगी ।  बिल भुगतान, नए कनेक्शन के आवेदन, कनेक्शन के भार परिवर्तन,मोबाइल नम्बर अपडेट कराने, ई-मेल आईडी दर्ज कराने जैसी अन्य सुविधाएं हमेशा चालू बनी रहेंगी ।

7. ई मेल आई डी दर्ज करा दिए जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं को उनके दिए ई-मेल आईडी पर भी मासिक बिजली बिल भेजे जा सकेंगे । 
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,5 घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

कटनी। कटनी जिले के उमरियापान तहसील   ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर एक सवारी ऑटो में ट्रक की भिड़ंत हुई और 6  लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।  जबकि 5  लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है घायलों को कटनी रिफर कर दिया गया।झिर्री गांव के करीब 2 दर्जन लोग एक सवारी ऑटो से खमतरा के साप्ताहिक बाजार आ रहे थे।

पढ़े सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

ऑटो में ज्यादा सवारी थीं ग्वाल बाबा के समीप खमतरा की ओर से आ रहे ट्रक से ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई जिससे 6 लोगों की मौत हो गई । मौके पर एस डी एम  पुलिस पहुचे। आटो मे ड्राईवर सहित 10। से 12 लोग सवार थे।जिनमे ड्राईवर सहित 6व्यक्ति घटना स्थल पर ही मृत हो चुके है जिनमें 3महिलाये और एक बच्ची शामिल हैं।घायलो को तत्काल जिला चिकित्सालय कटनी रिफर किया गया है।तथा मृतको को पोस्टमार्टम के लिए उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। सूचना मिलते ही एस डी एम सपना त्रिपाठी, पुलिस अधिकारियों एव चिकित्सा टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत वचाव के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

पढ़े : बिना माँ की 6 वर्षीय बालिका के  दुष्‍कर्मी को  20 साल की सजा

हादसे में ऑटो सवार कई यात्री घायल हुए। इसमें ऑटो चालक सहित 6 ग्रामीणों की मौत हो गई। मृतकों में गोड़हा गांव के श्याम बाई (50), बालस्वरूप बैरागी (40), संतराम सिंह (22), जमुनिया बाई (56) व सरिता सिंह (16) सहित जिर्री गांव निवासी ऑटो चालक अनिल यादव (27) शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी ग्रामीण खमतरा बाजार जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एमके पांडेय मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए असमय मृत्यु का शिकार हुए नागरिकों को श्रद्धाजंली दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कटनी जिला प्रशासन को दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षण


सागर।  किल कोरोना सर्वें प्रारंभ किया गया है।  चिकित्सा षिक्षा कमिश्नर  निशांत वरवड़े ने सागर पहुंचकर सर्वे कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। श्री वरवड़े ने सर्वे के दौरान ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन एवं शरीर का तापमान भी थर्मल स्कैनर से चेक कराया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सागर संभाग श्री जेके जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर,  महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, नगर निगम के राजस्व अधिकारी  बृजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
चिकित्सा षिक्षा कमिश्नर श्री निशांत वरवड़े ने मंगलवार को सागर पहुंचकर किल  कोरोना सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल लाइन में किल कोरोना सर्वें दल के पास पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। सर्वें किस प्रकार किया जा रहा है और क्या-क्या जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने वहां परिवारों से भी सर्वे के बारे में जानकारी प्राप्त की।  आपके यहां कोई बीमार, सर्दी, खांसी, बुखार वाला व्यक्ति तो नहीं है और आपके यहां कोई वृद्ध व्यक्ति तो नहीं है। परिवार जनों ने श्री वरवड़े को बताया कि सर्वे द्वारा संपूर्ण जानकारी ली गई है और जब उनका रजिस्टर चेक किया गया तो संपूर्ण जानकारी दर्ज होने पर श्री वरवड़े ने सर्वे दल की सराहना की।
उन्होंने मौके पर ही दल द्वारा सार्थक ऐप के माध्यम से सर्वे की डिटेल जानकारी किस प्रकार भरी जा रही है उसका भी अवलोकन किया। उन्होंने समस्त दलों से कहा कि यह अच्छी बात है कि आप लोग मौके पर ही जानकारी भर रहे है। यह प्रशंसनीय कार्य है और इसी प्रकार से सर्वे करके मध्य प्रदेश को कोरोना से मुक्त बनाना है।

 किल कोरोना अभियान की समीक्षा की

सागर के एक दिवसीय प्रवास पर आए चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन के साथ किल कोरोना अभियान की समीक्षा की।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डा. वीरेन्द्र यादव, सीएमएचओ डा एमएस सागर, सिविल सर्जन डा. गायकवाड़, डा. आईएस ठाकुर, डा. मनीष जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने सागर में एक जुलाई से चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे सर्वे की समीक्षा की। उन्होंने सर्वे में सारी और आईएलआई के मरीजों की संख्या, संदिग्ध मरीजों की सैम्पलिंग आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा जहां आवष्यकता हो उन स्थानों पर पूल सैंपलिंग की जाए। जिला स्तर से अधिकारी ग्रामों में जाकर नियमित रूप से सर्वे दल का निरीक्षण करें और सर्वें दलों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने सागर जिले में चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह और अन्य अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग का नहीं है। यह पूरे प्रषासन का अभियान है।

पढ़े : सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार को शहरी क्षेत्रों में और जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले को ग्रामीण क्षेत्रों में इस ओर विषेष रूप से ध्यान देने के निर्देष दिए है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में मलेरिया, डेंगू आदि का प्रकोप बढ़ता है। इससे निपटने के लिए आबादी के आसपास पानी जमा न हो जिसमें मच्छर पनपते है। इसी प्रकार डायरिया की रोकथाम पर भी ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंने बीएमसी में ओपीडी और आईपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी भी ली।

 बीएमसी में फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया
 चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन  और कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बीएमसी का भ्रमण किया। उन्होंने बीएमसी में शुरू किए गए फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया। चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने फीवर क्लीनिक के स्थान पर बड़ा बोर्ड लगाने और क्लीनिक के सामने सोषल डिस्टेंस को देखते हुए गोले बनाने के निर्देष दिए ताकि मरीजों के बीच सोषल डिस्टेंस का पालन हो। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।      

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

चिकित्सा षिक्षा आयुक्त ने बीएमसी में बैठक ली
चिकित्सा षिक्षा आयुक्त श्री निषांत वरवड़े ने संभाग आयुक्त श्री जेके जैन और कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बीएमसी का भ्रमण किया। उन्होंने बीएमसी में बैठक लेकर कोविड के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड मरीजों के उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आईसीयू में भर्ती एक-एक मरीज के स्वास्थ्य के विषय में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देष दिए कि मरीजों का बेहतर उपचार हो और सभी स्वस्थ होकर घर लौटें। उन्होंने मरीज गीता तिवारी की मृत्यु की पड़ताल भी की। उन्होंने चिकित्सकों से पूछा कि किसी प्रकार की सामग्री उपकरण आदि की आवष्यकता हो तो बताएं, ताकि उपलब्ध कराए जा सकें। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. रमेष पाण्डे प्रषासनिक अधिकारी वित्त श्रीमती हेमलता पटेल, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।     

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------