Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गएमुम्बई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं. हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है. परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं. जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों...
Share:

युवा कांग्रेस की सागर जिला की कार्यकारिणी घोषित

युवा कांग्रेस की सागर जिला की कार्यकारिणी घोषितसागर । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी  हरीश भैया पवार जी,भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं भोपाल जोन प्रभारी  शेषनारायण ओझा जी,मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक  कुणाल चौधरी  के अनुमोदन से सागर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय  अशरफ खान, संजय मोन्टी यादव  ने सागर जिला युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी घोषित की है।तीनबत्ती...
Share:

जैसीनगर मे सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां , कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

जैसीनगर मे सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां , कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षणसागर ।  जैसीनगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह और एसपी  अमित सांघी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जैसीनगर के ब्लॉक ग्राउंड और हेलीपैड स्थल गोवर्धन टोरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी...
Share:

लोक अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणा

लोक अभियोजन विभाग ने की पुरस्कृत अधिकारियों की घोषणाशाजापुर । मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग के अंतर्गत अभियोजन अधिकारीगण के कार्यों एवं दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अभियोजन वार्षिक पुरस्कार योजना स्थापित की गई है। उक्त योजना के तहत वर्ष 2019 हेतु पुरस्कार/ ट्रॉफी विभाग के संचालक महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2020 को प्रदान की गई। जिसमें ई ट्रेनिंग एवं जनसंपर्क संबंधी कार्य हेतु *Best innovation...
Share:

आत्मनिर्भर अभियान के सकारात्मक नतीजे मिलने लगे:विधायक प्रदीप लारिया

आत्मनिर्भर अभियान के सकारात्मक नतीजे मिलने लगे:विधायक प्रदीप लारियासागर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत अभियान  विषय को लेकर भाजपा   के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकार वार्ता में  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने  बताया कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र...
Share:

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

सागर जिले में प्रत्येक रविवार को  रहेगा टोटल लॉकडाउनसागर ।  नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। तत्संबंध में सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से जिला दण्डाधिकारी द्वारा मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात आगामी आदेश तक सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में दप्रसं 1973 की धारा 144 के अंतर्गत...
Share:

एडीपीओ अमित कुमार जैन "अभियोजन गौरव पुरस्कार " के लिए चयनित

एडीपीओ अमित कुमार जैन "अभियोजन गौरव पुरस्कार " के लिए चयनित सागर।  म.प्र. अभियोजन विभाग के संचालक/महानिदेषक  पुरूषोत्तम शर्मा ने प्रदेष के अभियोजन अधिकारियों की गुणवत्ता के आधार पर वर्ष 2019 के लिए पुरस्कारों की घोषण की जिसमें सागर के सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श अमित कुमार जैन का चयन अभियोजन गौरव पुरस्कार के लिए हुआ है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मीडिया सेल प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि गृह (पुलिस) विभाग की शाखा अभियोजन विभाग...
Share:

NSUI की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली आयोजित

NSUI की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली आयोजित सागर। मध्यप्रदेश  एनएसयूआई के आह्वान पर सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ नगर में एनएसयूआई की परिवर्तन रैली आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी नितेश गौर और प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी शामिल हुए।   परिवर्तन रैली के माध्यम से राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी नितेश गौड़ ने कहा मध्यप्रदेश में छात्र युवाओं के साथ विश्वासघात हुआ है...
Share:

भूपेंद्र सिंह मोहासा और और मुकुल पुरोहित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव

भूपेंद्र सिंह मोहासा और  और मुकुल पुरोहित बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिवसागर। सागर जिले में उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में नियुक्तियों  की जा रही है। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर दो युवा नेता भूपेंद्र सिंह मोहासा और मुकुल पुरोहित को   प्रदेश महासचिव  बनाया गया है। भूपेंद्र सिंह लम्बे समय से युवा कांग्रेस में सक्रिय थे। वे वरिष्ठ नेता और पूर्व मन्त्री प्रभु सिंह के दामाद है। वही मुकुल पुरोहित...
Share:

पलेरा के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी निलंबित,कमिश्नर की कार्यवाई

पलेरा के विकास खण्ड  शिक्षा अधिकारी  निलंबित,कमिश्नर की कार्यवाईसागर ।  कमिष्नर  जेके जैन ने टीकमगढ़ जिले के विकासखण्ड पलेरा के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं तत्कालीन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी श्री बद्री नारायण चतुर्वेदी को पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर निवाड़ी के प्रस्ताव पर की गई है।श्री चतुर्वेदी...
Share:

सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से ई चालान

सागर में आईटीएमएस द्वारा यातायात  की हाईटेक होगी निगरानी, 20 जुलाई से ई चालानसागर ।  सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में कुछ सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहे। सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित इंटेलीजेंट ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से जोड़ कर शहर के मुख्य...
Share:

बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले

बीएमसी से 21 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटे,आज छह नए मरीज मिले★कमिश्नर ने कोरोना को हराने वालों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत कियासागर।  सागर जिले के लिए गुरूवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की गुरूवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी गई।21 मरीज...
Share:

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारी

बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में 18 मेडिकल आफीसरों की भर्ती,सूची जारीसागर। बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज सागर में कोविड19 की रोकथाम हेतु राज्यशासन की मंजूरी के बाद  मेडिकल आफीसर की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। बीएमसी प्रशासन ने आज इसकी सूची जारी कर दी।  इसके लिए 18 मेडिकल आफीसर की भर्ती की गई है ।पढ़े : विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा"ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए.." https://www.teenbattinews.com/2020/07/blog-post_86.html---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...
Share:

सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह के

सागर में वन चौकी पर हमला कर लूटने वाले आरोपी पकड़ाए, आधा दर्जन आरोपी दमोह केसागर। पिछले दिनों सागर जिले की रहली क्षेत्र की वन चौकी आख़िखेडा पर  हमलाकर  वायरलेस सेट,सरकारी पमपीग बन्दूक और नगद राशि लूटने वाले बदमाशो को  पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। इनमे आधा दर्जन आरोपी दमोह जिले के है। जिन्होंने रहली के एक युवक की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया के सामने पूरा खुलाशा किया।पुलिस के मुताबिक ...
Share:

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..

विभागों के बंटवारे पर पूर्व विधायक पारुल साहू की पोस्ट चर्चा में, लिखा ये राजनीतिक दहेज प्रताड़ना तलाक का कारण ना बन जाए..@विनोद आर्यसागर।(तीनबत्ती न्यूज) ।पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू की फेसबुक पेज पर शेयर की गई पोस्ट चर्चा में है। पारुल ने एक अखबार की कटिंग पोस्ट की है। जिसमे विभागों के बंटवारे को लेकर खबर है। खबर में बताया गया है कि कितनी  उठापठक विभागों  के वितरण को लेकर है। इसी के साथ पारुल ने जोरदार टिप्पणी भी की। पारुल साहू...
Share:

MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

MP: 26 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादलेभोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 26 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। ...
Share:

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लिया

शासन ने लोकहित में प्रकरण वापस लियाशाजापुर। न्यायालय  जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार के न्यायालय में लंबित थाना कालापीपल विरुद्ध वेद प्रकाश आदि अपराधिक प्रकरण को शासन ने लोकहित में वापस लिया। सहायक मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि , उक्त प्रकरण उक्त न्यायालय में लंबित था जिसे मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोकहित में वापस लिए जाने हेतु जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा अनुशंसा की गयी थी।  कमल गोयल एडीपीओ शुजालपुर...
Share:

Mp:15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादले

Mp:15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादलेसागर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश के 15 नगरपालिका के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी  किये है। ...
Share:

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को...
Share:

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने

अनु.जाति अत्याचार निवारण की राशि में कूटरचना व हेराफेरी करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने की उठाई माँग,युवा कांग्रेस ने सागर। आदिम जाति कल्याण विभाग सागर द्वारा अनु.जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण में वरती जा रही गंभीर आर्थिक अनियमितताओं तथा पीड़ितों की जाति व खाते नम्बर बदलकर कूट रचना कर लाखों रूपये की राहत राशि की हेराफेरी करने के  दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही किये जाने की माँग को...
Share:

सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायल

सागर: पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी और मीडिया संस्थान के संचालक के भाई अविनाश द्विवेदी की  सड़क हादसे में मौत,एक नर्स घायलसागर। नेशनल हाईवे फोरलाईन पर सागर से मालथौन तरफ जा रही स्विफट डिजाईर कार झींकनी घाटी पर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराते हुए रोड पर आकर पलट गई। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार कार रोड छोड़कर पहाड़ पर टकराते हुए करीब बीस फुट चढ़ गई, वहां से वापिस पलटते हुए रोड पर आ गिरी। हादसा इतना भयानक था कि  वाहन चालक स्वास्थ्य कर्मी अविनाश द्विवेदी...
Share:

बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन , सीएम ने दी श्रद्धांजलि

बुंदेली लोक कलाकार चूरामन यादव का निधन  , सीएम ने दी श्रद्धांजलिसागर 8 जुलाई. मशहूर बुंदेली लोक कलाकर और बरेदी लोक नृत्य को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देने वाले चूरामन यादव का आज निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया.    उल्लेखनीय है कि श्री यादव बुंदेली लोक नृत्य बरेदी के विख्यात कलाकार थे. उन्होने इस बुंदेली नृत्य को अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले महोत्सवों में रूस, फ्रांस , जापान आदि में प्रस्तुत...
Share:

बीना में एटीएम गार्ड को लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

बीना में एटीएम गार्ड को लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तारसागर ।सागर जिले के बीना में एटीएम के सुरक्षा  गार्ड को लूटने वाले तीनो आटोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर  लिया है।  बैंक द्वारा एटीएम की सुरक्षा के लिये निजी सुरक्षा गार्डो को तैनात किया जाता है ।पुलिस ने एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी बीना कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि  फरियादी सुनील पिता शेरसिंह लोधी  , मीनाक्षी कालौनी बीना ने थाना में  सूचना...
Share:

पुलिस अकादमी में हुआ वृक्षारोपण

पुलिस अकादमी में  हुआ वृक्षारोपणसागर। जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में  प्रशिक्षण शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि सबको विदित है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ अनेक आपदाओं के लिये आमंत्रण होता है। इस वैश्विक महामारी के दौर में यदि हमने प्रकृति का संतुलन नहीं बनाया तो हम कुदरत के कहर से नहीं बच पायेंगे। वर्तमान समय में मानसून का आगमन हो चुका है, अतः परिवेश को हरियाली और छाया...
Share:

समय की मांग के साथ बिजली कंपनी के बढ़ते कदम ,दी जा रही कई आन लाइन सुविधाएं

समय की मांग के साथ बिजली कंपनी के बढ़ते कदम ,दी जा रही कई आन लाइन सुविधाएंसागर। वर्तमान कोरोना संक्रमण काल के चलते इससे बचाव के लिए अनेक राष्ट्रव्यापी सन्देश प्रसारित किए जा रहे हैं ।  लोक स्वास्थ्य हित में अपीलें की जा रही हैं कि बहुत आवश्यक होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें । आम जन अपने घरों पर सुरक्षित रहें । विद्युत सुविधाओं के मामलों में आत्मनिर्भरता का लाभ उठाएं ।इसके लिए बिजली कम्पनी भी अपने उपभोक्ताओं को अनेक घर बैठे सुविधाएं मुहैया...
Share:

ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,पांच घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोक

ट्रक-आटो की भिड़ंत, छह की मौत ,5 घायल, सीएम शिवराज ने जताया शोककटनी। कटनी जिले के उमरियापान तहसील   ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर एक सवारी ऑटो में ट्रक की भिड़ंत हुई और 6  लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।  जबकि 5  लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है घायलों को कटनी रिफर कर दिया गया।झिर्री गांव के करीब 2 दर्जन लोग एक सवारी ऑटो से खमतरा के साप्ताहिक बाजार आ रहे थे।पढ़े सागर: महिला बाल विकास विभाग के 11 अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया...
Share:

चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर ने किया किल कोरोना अभियान का निरीक्षणसागर।  किल कोरोना सर्वें प्रारंभ किया गया है।  चिकित्सा षिक्षा कमिश्नर  निशांत वरवड़े ने सागर पहुंचकर सर्वे कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। श्री वरवड़े ने सर्वे के दौरान ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन एवं शरीर का तापमान भी थर्मल स्कैनर से चेक कराया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सागर संभाग श्री जेके जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर...
Share:

www.Teenbattinews.com