Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में लापरवाही, मुख्यमंत्री ने दिए दोषी डाक्टरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश

सागर  के बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में लापरवाही, मुख्यमंत्री ने दिए दोषी डाक्टरो के खिलाफ  सख्त कार्यवाही के निर्देश★"किल कोरोना" में एक जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में होगा कोरोना का डोर-टू-डोर सर्वेभोपाल। CM Madhya Pradesh श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ...
Share:

मजदूर परिवार की बेटी के विवाह में मदद करके सेवादल का सेवा अभियान जारी

मजदूर परिवार की बेटी के विवाह में मदद करके सेवादल का सेवा अभियान जारीसागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में सागर शहर कांग्रेस सेवादल ने सेवा अभियान के 92 वें दिन एक मजदूर परिवार की बेटी के विवाह में राशन सामग्री,कपडे,तेल आदि बेटी को देकर उसके विवाह में आने वाली परेशानी को दूर किया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता और राममोहन दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम रामबाग मंदिर में संपन्न हुआ। कोरोना आपदा,लाकडाऊन और आर्थिक...
Share:

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग को लेकर आईजी को दिया ज्ञापन कांग्रेसजनों ने

कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग को लेकर आईजी को दिया ज्ञापन कांग्रेसजनों ने सागर। विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव पर नगर पलिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं उसके समर्थकों द्वारा कातिलाना हमला किए जाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के निर्देशन में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के नाम सागर आईजी अनिल शर्मा को ज्ञापन...
Share:

बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन आहरण पर लगी रोक हटी

बीएमसी के चार डॉक्टर्स पर वेतन आहरण पर लगी रोक  हटी@विनोद आर्यसागर। (तीनबत्ती न्यूज )। सागर सम्भाग के कमिश्नर जे के जैन द्वारा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के चार डॉक्टर्स  के वेतन आहरण को लेकर लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। कल शुक्रवार को कमिश्नर ने बीएमसी की निरीक्षण जांच रिपोर्ट के बाद   बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर एवं चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ सुलभ जैन, डॉ धर्मेन्द्र कनेरिया, डॉ हिमांशु सिंह, डॉ ऐश्वर्या चतुर्वेदी के...
Share:

सागर में 9 नए मरीज मिले, इनमे कोर्ट का क्लर्क, महिला शिक्षक शामिल, महुआखेड़ा में मजदूर मिला संक्रमित

सागर में 9 नए मरीज मिले, इनमे कोर्ट का क्लर्क, महिला शिक्षक शामिल, महुआखेड़ा में मजदूर मिला संक्रमितसागर । सागर में शनिवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।जिनमें कोर्ट के 35वर्षीय क्लर्क पॉजिटिव पाये गए। ये तिली रोड के निवासी हैं । इसके अलावा चकराघाट से 30 साल के इलेक्ट्रिक दुकान संचालक, सदर  निवासी 40 वर्षीय पुरूष , राजाबिलहरा के महुआखेड़ा के 40 साल के मजदूर , 20 साल के केटरिंग संचालक , तिली के 38 साल के चाट के दुकानदार , तिलकगंज के 26 साल...
Share:

हमारा इतिहास सबसे प्राचीन कोई नहीं मिटा सका-पूर्व कुलपति दीपक तिवारी

हमारा इतिहास सबसे प्राचीन कोई नहीं मिटा सका-पूर्व कुलपति दीपक तिवारीपत्रकार ब्रजेश राजपूत की आने वाली पुस्तक "वो 17 दिन" के पोस्टर का विमोचन★शिवना के मंच से लेखकों की पुस्तकों का विमोचनसीहोर। हमारा इतिहास सबसे प्राचीन है, इसको कोई मिटा नहीं सका है, यूरोप, चीन और अमेरिका आदि का इतिहास मात्र दो से तीन हजार वर्ष पूर्व का है। पुस्तक एक सोच व सच्चा हमसफर है। यह इंसान की सभ्यता को परिभाषित करती है। लोगों की विचारधारा लेखक की लेखनी से प्रभावित होती है।...
Share:

ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत, एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि

ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत, एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि@राजेश चौरसियाछतरपुर । नगर के सिविल लाइंस थाने में पदस्थ हवलदार रामस्वरूप शर्मा का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था जहां नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने मुक्तिधाम पहुंचकर अपनी भावपूर्ण श्रृदांजलि अर्पित की है।जानकारी के मुताबिक दिवंगत हवलदार का हार्ट का आपरेशन हो चुका था और वह अपनी ड्यूटी बखूबी ईमानदारी से निभा रहे थे। परसों जब वह थाने से घर पहुंचे कि पुनः थाने पहुंचने...
Share:

सागर में थोक दुकानें सात बजे तक खुलेंगी, रविवार को रहेगी बन्द , व्यापारियों ने किया निर्णय

सागर में थोक दुकानें सात बजे तक खुलेंगी, रविवार को रहेगी बन्द , व्यापारियों  ने किया निर्णयसागर । नगर के थोक व्यापारियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में संवाद कर सप्ताह में एक दिन रविवार को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रतिदिन शाम 7 बजे तक ही अपने-अपने व्यापारिक केंद्र खुलेंगे. यह निर्णय एक जुलाई से लागू माने जायेंगे.नगर के कटरा बाजार, नया बाजार के थोक किराना, दाल, चावल, शक्कर, तेल, सूखा मेवा, पान मसाला, जनरल एवं सौंद्रर्य...
Share:

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया (अभियोजन) की समीक्षा बैठक,सागर की हुई सराहना

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया (अभियोजन) की समीक्षा बैठक,सागर की हुई सराहनासागर। मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग अंतर्गत समस्त संभागीय जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी /सहायक मीडिया प्रभारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त समीक्षा बैठक में  जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल से अधिकारीगण ने अपनी उपस्थिति दी।पढ़े : बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स,29 जून से...
Share:

MP: जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के तबादले

MP: जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के तबादले...
Share:

बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स, 29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी

बीएमसी के डीन और डॉक्टर्स पर कार्यवाही के खिलाफ लामबन्द हुए डॉक्टर्स, 29 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल, कमिश्नर के फैसले से नाराजगी★कमिश्नर ने डीन और अन्य डाक्टरो के खिलाफ सख्ती दिखाई थी, इसमे स्पष्टीकरण के साथ ही चार डॉक्टर्स का वेतन  आहरण पर रोक लगाई थी।★बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज एक महीने से सुर्खियों में सागर। सागर सम्भाग के इकलौते शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज  कोरोना काल मे विवादों के घेरे में है। इलाज से लेकर  कोविड...
Share:

नशा के विरूध्द चेतना और लाचारों की सेवा साथ-साथ

नशा के विरूध्द चेतना और लाचारों की सेवा साथ-साथ   सागर ।कांग्रेस सेवादल सेवा अभियान  आज विश्व नशा मुक्ति दिवस और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव जी का पुण्य स्मरण किया। आज सेवादल ने प्रशासन की अनदेखी से परेशान 15 परिवारों की राशन वितरण मदद की,तत्पश्चात सभी परिवारों से किसी भी प्रकार के नशा ना करने के लिये शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने आह्वान किया,किसान नेता,पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्व.सुभाष यादव...
Share:

एमपी: पुलिस के 2019 के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदको की घोषणा

एमपी: पुलिस के 2019 के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदको की घोषणाभोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने  वर्ष  2019 के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदको की घोषणा कर दी है।इसमे क्रमश 10 और 20 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को यह पदक  मिलेंगे। ...
Share:

सागर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर 327

सागर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर 327सागर। (तीनबत्ती न्यूज़)।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 9 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।जिसमें 24 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 29 वर्षीय पुरूष लक्ष्मीपुरा वार्ड, 60 वर्षीय पुरूष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 40 वर्षीय पुरूष संत रविदास वार्ड, 80 वर्षीय पंतनगर वार्ड, 30 वर्षीय पुरूष भीतर बाजार, 33 वर्षीय पुरूष लक्ष्मीपुरा वार्ड,...
Share:

सागर: नाबालिग बहनो की शादी रुकी,एक दूल्हा भी नाबालिग निकला

सागर: नाबालिग बहनो की शादी रुकी,एक दूल्हा भी नाबालिग निकलासागर ।  विशेष किशोर पुलिस इकाई सागर  को सूचना दी गई थी दो नाबालिग बालिकाओं का विवाह सागर जिले के थाना जैसीनगर के ग्राम भूगर में होने जा रहा है जिसकी सूचना विशेष किसे ज्योति तिवारी को दी गई सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक  को अवगत करा कर तुरंत ही टीम थाना जैसीनगर रवाना हुई । जहां पर गांव से अंदर से 7 किलोमीटर पहाड़ी के पीछे जैसे ही हम गांव में पहुंचे तो पता चला कि यह...
Share:

सागर स्मार्ट सिटी की परामर्श समीति की बैठक संपन्न, कई सुझाव दिएसमाजसेवियों ने

सागर स्मार्ट सिटी की परामर्श समीति की बैठक संपन्न, कई  सुझाव दिए समाजसेवियों ने सागर । स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास के अनेक मुद्दों को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में परामर्शी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष दीपक सिंह, नगर निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेविका मीना पिंपलापुरे ताई(वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम...
Share:

बीएमसी के डीन वर्मा और डॉक्टर सुमित रावत से मांगा स्पष्टीकरण,सेम्पल हुई देरी, गैरहाजिर चार डॉक्टर्स का वेतन रोका , कमिश्रर की कार्यवाई

बीएमसी के डीन वर्मा और डॉक्टर सुमित रावत से मांगा स्पष्टीकरण,सेम्पल हुई देरी, गैरहाजिर चार डॉक्टर्स का वेतन रोका , कमिश्रर की कार्यवाईडॉ सुमित रावत, सहप्राध्यापक, माइक्रो वायरोलॉजी, बीएमसी को सैम्पल भेजने में हुए विलम्ब पर 3 दिवस में देना होगा स्पष्टीकरणसागर । सागर संभाग कमिश्नर श्री जे के जैन ने डॉ . सुमित रावत, सहप्राध्यापक, माइक्रो वायरोलॉजी, बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर को सैम्पल भेजने में हुए विलम्ब के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने...
Share:

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी जैसे अदम्य साहस दिखाने की जरूरत :पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ,कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा जी जैसे अदम्य साहस दिखाने  की जरूरत :पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ,कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलिसागर ।  भारतीय सीमा पर  देश के शहीद सैनिकों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में स्थानीय मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेसजनों ने म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री   सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेसजनों के द्वारा शारीरिक...
Share:

युवा कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

युवा कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलिसागर। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार सागर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जैन हिनौद के नेतृत्व मे सागर सब्जी मंडी स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर 'शहीदों को सलाम दिवस' के रूप में मनाया।और मोदी सरकार से मुख्यतः दो सवाल किये की  चीनी सैनिक भारतीय ज़मीन पर कैसे पहुँचे और भारत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का दुस्साहस कैसे किया..? और भारतीय सैनिकों पर जब हमला हुआ तब वो निहत्थे...
Share:

सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

सागर: थाना प्रभारी हुए संक्रमित,पुलिस से लेकर पत्रकारों तक की हुई थर्मल स्क्रीनिंगसागर। सागर जिले के खिमलासा थाने  से तबादला होकर देवरी थाने  में पदस्थ हुए नवागत टीआई कृपाल सिंह मार्को की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।उधर खिमलासा थाने में भी सतर्कता बरती जा रही है। शुक्रवार को टीआई कृपाल सिंह  मार्को को बीएमसी में  आइसोलेट किया गया एवं उनके पुलिस क्वार्टर को सील कर दिया गया है और कंटेनमेंट जोन घोषित...
Share:

दुष्कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

दुष्कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्तशाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा आरोपी देवराज पिता प्रहलाद परमार उम्र 38 वर्ष निवासी बिसनखेड़ा थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा किये गए तर्कों से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे द्वारा प्रदत्त जानकारी...
Share:

कोरोना आपदा में मदद करते हुए तीन माह हुए सेवादल कांग्रेस को

कोरोना आपदा में मदद करते हुए तीन माह हुए सेवादल कांग्रेस कोसागर। कोरोना महासंकट से बचाव के लिये लगे लाकडाऊन से आज तक सेवादल को अपने सेवा अभियान को 90 दिन मतलब तीन माह पूर्ण हो गये है।इस बीच शहर के हर कौने में जाकर सेवादल ने जरूरतमंदो की राशन से मदद की है और समय-समय पर दवाई और ईधन से भी जरूरतमंदों की सहायता कर सच्चे साथी होने का परिचय दिया है।पढ़े : स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस* https://www.teenbattinews.com/2020/06/blog-post_961.htmlइसी...
Share:

सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादले

सागर जिले में 22 प्रधान आरक्षक/आरक्षकों के तबादलेसागर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सागर जिले के 22 प्रधानारक्षको और आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए है। ...
Share:

सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317

सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317सागर ।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।जिसमें 47 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी, 31 वर्षीय पुरूष वार्ड-7 रहली, 48 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी, 70 वर्षीय पुरूष बाहूवली कालोनी, 31 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली, 31 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली, 25 वर्षीय महिला भगत सिंह...
Share:

स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस

स्मार्ट सिटीज मिशन एवं अन्य योजनाओं की सफल पांचवी वर्षगांठ पर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंस  सागर । भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने की।मंत्री ने केवल पांच वर्षों की अवधि में परियोजना में काफी सफलता हासिल...
Share:

जीतू पटवारी का पुतला जलाया,भाजपा महिला मोर्चा ने

जीतू पटवारी का पुतला जलाया,भाजपा महिला मोर्चा नेसागर। काँग्रेस विधायक पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का बेटियों को लेकर विवादित बयान पर उनका पुतला दहन किया।प्रदेश प्रभारी महिला विंग सागर जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी इंदु चौधरी ने समस्त देश की मातृशक्ति से माफ़ी मांगने की मांग की हैएवं अपने शब्द वापस ले अन्यथा उनके ऊपर केस दर्ज करने की प्रशासन से मांग की है।तीनबत्ती न्यूज़. कॉमके फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करेhttps://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ट्वीटर ...
Share:

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, प्रशासन को

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, प्रशासन कोसागर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सागर  ने  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ।ज्ञापन में मुख्य रूप से निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सत्र 2016-17 तथा 2017-18 के कुछ  विद्यालयों को तकनीकी कारणों से अब तक भुगतान ना होने के कारण मैनुअल भुगतान की प्रक्रिया अपनाने के लिए निवेदन किया है lआरटीई के अंतर्गत अध्ययनरत...
Share:

www.Teenbattinews.com