Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में आठ तहसीलदार/नायब तहसीलदारो के फेरबदल,कलेक्टर ने किए आदेश जारी

सागर जिले में  आठ तहसीलदार/नायब तहसीलदारो के फेरबदल,कलेक्टर ने किए आदेश जारीसागर । कलेक्टर दीपक सिंह ने सागर जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमे आठ तहसीलदारों के क्षेत्र बदले है।...
Share:

जयमाला के समय पहुची टीम और रुकवाया बाल विवाह

जयमाला के समय पहुची टीम और रुकवाया बाल विवाहसागर। सागर जिले के  थाना बरायठा अंतर्गत ग्राम बागरोदा में एक नाबालिग बालिका जिसकी उम्र साढे 16 वर्ष थी का विवाह बरायठा में होने जा रहा था जिसकी सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई को दी गई सूचना मिलते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक  को अवगत कराकर  तुरंत ही विशेष किशोर ईकाई की टीम एवं महिला बाल विकास व चाइल्डलाइन टीम थाना बराईठा रवाना हुई । वहां   जैसे ही हम विवाह स्थल पहुंचे वहां देखा कि बरात...
Share:

इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य विषय पर दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य विषय पर दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षणशाजापुर।  इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य इस विषय पर  ऑनलाइन प्रशिक्षण मध्य प्रदेश के लोक अभियोजन विभाग की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा गुजरात अभियोजन अधिकारियों को 19 जून को  ऑनलाईन प्रशिक्षण  को गुजरात राज्य के लोक अभियोजन अधिकारीगण को फेसबुक पर Webinar के माध्यम से दिया गया। श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, मध्य प्रदेश लोक अभियोजन द्वारा ADMISSIBILITY...
Share:

मानवता,इंसानियत,सेवा और जागरूकता के पचासी दिन पूर्ण,सेवादल कांग्रेस के

मानवता,इंसानियत,सेवा और जागरूकता के पचासी दिन पूर्ण,सेवादल कांग्रेस केसागर। कोरोना काल और आर्थिक मंदी के इस दौर में जरूरतमंदों,लाचारों और मजदूरों की सेवा करते हुये आज कांग्रेस शहर सेवादल को सेवा अभियान के 85 दिन पूर्ण हो गये है।आज सेवादल ने गुरूगोविंद सिंह वार्ड और पंतनगर वार्ड के 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन प्रदान कर सहायता की।प्रत्येक परिवार को राशन मे आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि सेवादल द्वारा वितरित किया जाता है। पढ़े : सागर में टोटल...
Share:

सागर में टोटल लॉक डाऊन अभी लागू नही, आपदा प्रबंधन के इस निर्णय का होगा परीक्षण:कलेक्टर दीपक सिंह

सागर में टोटल लॉक डाऊन अभी लागू नही, आपदा प्रबंधन के इस निर्णय का होगा परीक्षण:कलेक्टर दीपक सिंह सागर । सागर जिले में आपदा पबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णयों और सुझावो को अभी लागू नही किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सिंह ने इसकी जानकारी दी। कलेक्टर दीपक सिंह के मुताबिक अभी इनको लागू नही किया जा रहा है। परीक्षण उपरांत लागू होंगे। बैठक में  लाकडाउन वाले निर्णय की आलोचना भी होने लगी थी।सागर  में कोरोना संक्रमण के ढ़ते असर को देखते हुए कुछ...
Share:

सागर: नगर निगम,केंट और मकरोनिया में शनिवार -रविवार को ,बाकी जिले में सिर्फ रविवार को टोटल लॉक डाऊन, रात 9 बजे से कर्फ़्यू,कल 21 जून से लागू

सागर: नगर निगम,केंट और मकरोनिया में शनिवार -रविवार को ,बाकी जिले में सिर्फ रविवार को टोटल लॉक डाऊन, रात 9 बजे से कर्फ़्यू, कल 21 जून से लागू★सागर जिले में चार नए पाजिटिव मरीज मिलेसंख्या बढ़कर 284सागर।सागर जिले में कोरोना संक्रमण के ढ़ते असर को देखते हुए कुछ नए फैसले लिए गए है। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड-19 को लेकर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न हुई । बैठक में कोविड-19 के संक्रमण पर सजगता एवं सतर्कता को लेकर चर्चा एवं अनेक निर्णय...
Share:

सुरखी के विकास का पहिया रुकना नही चाहिए, मंत्री गोविंद राजपूत ने की समीक्षा

सुरखी के विकास का पहिया रुकना नही चाहिए, मंत्री गोविंद राजपूत ने की समीक्षासागर ।  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं सहकारिता मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने शनिवार को विधानसभा सुरखी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष जिला सागर में ली एवं अधिकारियों को निर्देश दिए के सुरखी के विकास का पहिया रुकना नही चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सिंह, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, राहतगढ़ जनपद एस डी एम  सीईओ,  नागरिक...
Share:

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही करें योग,हमारी जीवन शैली है योग विज्ञान में :योगाचार्य विष्णु आर्य

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही करें योग,हमारी जीवन शैली है योग विज्ञान में  :योगाचार्य विष्णु आर्यसागर। जानेमाने योगाचार्य और योग निकेतन - योग प्रशिक्षण संस्थान सागर  के संचालक  विष्णु आर्य ने अपील की है कि विश्व योग दिवस 21 जून को सभी  घर पर टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से सुबह प्रधानमंत्री के संदेश के साथ मनाए और योगाभ्यास करे ।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही करें योग। कॉमन योगा प्रोटोकाल का प्रातः 7 बजे से...
Share:

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने बांटी 300 न्याय किट

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने बांटी 300 न्याय किटसागर। राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर परयुवा काँग्रेस जनों ने गरीब निर्धन व्यक्तियों किया  300 न्याय किट (राशन सामग्री,मास्क व सेनेटाइजर) का वितरण किया। नेक दुआएं देते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रदान की।इसके साथ ही श्री गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता आशीष चौबे ने कहा कि वर्तमान में देश...
Share:

सागर : नाबालिग लड़की की रुकवाई शादी, पुलिस ने

सागर : नाबालिग लड़की की रुकवाई  शादी, पुलिस नेwww.teenbattinews.comसागर । विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने जिले के जैसीनगर में एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई और बालिग होने तक लड़के को रुके रहने के लिए सहमति बनवाई। थाना जैसीनगर के अंतर्गत ग्राम बदुआ एक 16 वर्षीय बालिका के बाल विवाह की सूचना महिला बाल विकास एवं विशेष किशोर इकाई को दी गई सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन टीम के साथ विशेष किशोर इकाई ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक  को दी । टीम...
Share:

युवा कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी जी का जन्मदिन बांटी न्यायकिट

युवा कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी जी का जन्मदिन बांटी न्यायकिटसागर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर  युवक कांग्रेस नेता निखिल चौकसे एवम् अंकित जैन हिन्नौद द्वारा कांग्रेस के गरीबों को न्याय कार्यक्रम के तहत शहर के गरीब वंचित लोगों को राशन सामग्री वितरित की।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश साहू ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार ने कोरोना महमारी के पूरे दौर में देश...
Share:

सेवादल का 84 वे दिन सेवा अभियान जारी

सेवादल का 84 वे दिन सेवा अभियान जारीसागर। कोरोना महासंकट से पूरे देश में व्याप्त आर्थिक संकट में कांग्रेस सेवादल ने आज 84वें दिन भी अपने सेवा अभियान को जारी रखा। सेवादल ने मोतीनगर और राजीव नगर वार्ड के 15 जरूरतमंद परिवारो की महिलाओं को राशन वितरित किया।राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया जाता है। आज राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सेनेटाइजर, मास्क आदि भी इन जरूरतमंद परिवारों को भी वितरित किया गया।तीनबत्ती न्यूज़.कॉमसागर: नाबालिग...
Share:

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादलेभोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश में 27 इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश जारी किये है।यह भी देखे : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों SI के तबादले https://www.teenbattinews.com/2020/06/16.html...
Share:

सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावाससागर।  विशेष न्यायाधीष (पाॅक्सों एक्ट) पंचम अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती नीतूकांता वर्मा जिला सागर की आदालत  ने नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी चिन्खाई उर्फ लक्ष्मन राय पिता गुलाब राय(खंगार) उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नयाखेड़ा थाना सानौधा जिला सागर को धारा 8 बालाको का संरक्षण अधिनियम में 05 वर्ष का सश्रम कारावास और 5000 रू के अर्थदण्ड एवं धारा 363 भादवि मे 07 वर्ष का कारावास...
Share:

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

MP : 27 पुलिस निरीक्षकों के तबादलेभोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने प्रदेश में 27 इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश जारी किये है।देखे : 16 पुलिस उपनिरीक्षकों SI के तबादले https://www.teenbattinews.com/2020/06/16.html...
Share:

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिससागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर  ने विवि की जमीन पर कथित अतिक्रमण और अनाधिकृत रूप से मकान के निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने  अधिवक्ता जवाहर अग्निहोत्री को नोटिस भेजा है। जिंसमे निर्माण कार्य रोकने और जमीन खाली करने की बात कही गयी है। नोटिस के मुताबिक  नेपाल पैलेस परिसर की संपूर्ण भूमि (ब्लाक नं. 61 प्लाट नं. 5/1 पेज नं. 57, सीरियल नं. 636, 1123017...
Share:

16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले

16 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादलेभोपाल।पुलिस विभाग में 16  पुलिस उप निरिक्षको के तबादले हुए है। ...
Share:

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल नेसागर: कोरोना महासंकट,आर्थिक मंदी से जूझ रही गरीब-लाचार जनता के बीच आज सेवादल भारी बरसात में जरूरतमंद को राशन देकर उनकी मदद की। मंदी से परेशान परिवारों में सेवादल की मदद से खुशी की लहर छा गयी। आज सेवादल ने विवेकानंद वार्ड,चंद्रशेखर वार्ड और अंबेडकर वार्ड के  14 गरीब, लाचार की और ग्राम रजौआ से आये एक परिवार की राशन वितरण कर मदद की ,राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया।तीनबत्ती...
Share:

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपीगण को 3- 3 साल की सजा और 4 हजार का जुर्माना

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपीगण को 3- 3 साल की सजा और 4 हजार का  जुर्मानाशाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शाजापुर द्वारा पवन पिता राजेश उम्र 18 वर्ष और धमेंन्द्र पिता बाबूलाल उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम पेंवची जिला शाजापुर को धारा 363 भारतीय दंड संहिता में  तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 - 2000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड अदा...
Share:

एमपी :18 सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों ASI के तबादले

एमपी :18 सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों ASI के तबादले...
Share:

सागर में दो नए मरीज मिले, प्रशासन ने सेंपलिंग बढ़ाने के निःर्देश दिए , रोजाना 300 की सेम्पलिंग होगी

सागर में दो नए  मरीज मिले, प्रशासन ने सेंपलिंग बढ़ाने के निःर्देश दिए , रोजाना 300 की  सेम्पलिंग होगीसागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की सेम्पलिंग करने हेतु गुरुवार को सागर स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठक आयोजित कर टीमों को रवाना किया गया । नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार,  जिला पंचायत सीईओ,  श्री इच्छित गढ़पाले,  सीएमएचओ डॉ आईएस ठाकुर,  सीएमओ डॉ बीके तोमर, पंजीयक रत्नेश...
Share:

नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाई

नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  निलंबित ,कमिश्नर सागर की कार्यवाईसागर ।  कमिष्नर श्री जेके जैन ने टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद कारी के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (राजस्व निरीक्षक) श्री दिलीप पाठक को लापरवाही, स्वेच्छाचरिता और अनुषासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री जेके जैन द्वारा कार्यवाही कलेक्टर टीकमगढ़ के प्रस्ताव पर की गई है।निलंबन अवधि में श्री पाठक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक...
Share:

विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया बाल विवाह

विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर  ने रुकवाया बाल विवाह सागर। सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र में विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने बाल विवाह रुकवाया। यहां लोग टीम से लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गए थे। लेकिन समझाईश के बाद सभी पक्ष में गए। टीम को बहरोल थाना के अंतर्गत एक बाल विवाह की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक  के आदेश पर टीम  रवाना हुई । इसकी प्रभारी ज्योति तिवारी तुरंत ही विवाह स्थल थाना बहरोल के ग्राम मगरधा मैं पहुची।पढ़े : स्मार्ट सिटी मिशन...
Share:

स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर ने की सागर सहित विभिन्न स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा

स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर  ने की सागर सहित विभिन्न स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा  सागर । भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत देश की 100 स्मार्ट सिटी में चल रहे विकास कार्याे की समीक्षा कोरोना के चलते वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर राहुल कपूर की अध्यक्षता में विभिन्न स्मार्ट सिटी के अधिकारी/कर्मचारी...
Share:

सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के सहारे मिला हत्या का सुराग

सागर : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के सहारे मिला हत्या का सुराग★हत्यारा  ट्रक ड्राईवर, अवैध सम्बन्ध थे फिर भी शक बनी हत्या का कारण,युवती और आरोपी यूपी केसागर। सागर जिले के छानबीला के जंगलों में एक युवती की अंधे कत्ल को पुलिस ने सुलझाने में सफलता पाई है। आरोपी और मृतिका दोनो यूपी के रहने वाले है। आरोपी ट्रक ड्राईवर इस महिला को रखे हुए था। प्रेग्नेंट होने पर  शक हुआ तो उसने हत्या कर दी। पुलिस को सिर्फ एक cctv में...
Share:

कोरोना मरीजों की हुई मौतों की डेथ आडिट व अनियमित्ताओं की जांच की मांग की ,पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चोधरी ने

कोरोना मरीजों की हुई मौतों की डेथ आडिट व अनियमित्ताओं की जांच की मांग की ,पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चोधरी नेसागर । जिले में कोरोना से मौतों के लगातार बढ़ रहे आंकड़ो पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए म.प्र.काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द चौधरी ने सागर जिले के कलेक्टर श्री दीपक सिंह को पत्र लिखकर जिले में कोरोना मरीजों की हुई मौतों की डेथ आर्डिट बी. एम. सी. से पृथक एजेंसी से कराने  तथा कोरोना के मरीजों के इलाज में बरती...
Share:

सेवा अभियान में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि दी सेवादल ने

सेवा अभियान में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि  दी सेवादल नेसागर। कांग्रेस सेवादल ने  अपने सेवा अभियान के 82 वें दिन देश के लिये शहादत देने वाले 20 वीर जवानों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रृदांजलि दी और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने चीन को सबक सिखाने के लिये भारत सरकार से अपील की ।तत्पश्चात् संतरविदास वार्ड और राजीवनगर वार्ड के नेत्रहीन,लाचार और मजदूर 17 परिवारों को राशन वितरित किया गया, राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट- आदि सोशल डिस्टेसिंग...
Share:

खेल सम्बन्धी समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

खेल सम्बन्धी समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन सागर ।  युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय मोन्टी यादव के नेतृत्व में खेल कूद गतिविधियों के सम्बंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के कुछ महत्वपूर्ण मांगें की है कि सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नगर निगम स्टेडियम में अन्य खेलों की व्यवस्था की गई है परंतु क्रिकेट एवं फूटबॉल के खिलाड़ियों की अवहेलना की जा रही है उनके लिए कोई उचित व्यवस्था नही की जा रही है । पढ़े:...
Share:

सागर। विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रुकवाया बाल विवाह

सागर। विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रुकवाया बाल विवाहसागर। सागर जिले के जैसी नगर थाना क्षेत्र  में होने जा रहे बाल विवाह को विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया। सूचना मिली कि  जैसीनगर के ग्राम बापिणी में एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह होने जा रहा था । सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक  के आदेश पर प्रभारी ज्योति तिवारी अपनी टीम के साथ तुरंत ही थाना जैसीनगर के ग्राम ढाबेल पहुंची   जहां पर शादी की तैयारियां चल रही थी और...
Share:

www.Teenbattinews.com