Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अनुकंपा नियुक्ति पाने फर्जी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाने वाले को तीन-तीन वर्ष की सजा

अनुकंपा नियुक्ति पाने  फर्जी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाने वाले को तीन-तीन वर्ष की सजाशाजापुर।उत्तराधिकार प्रमाण पत्र की कूटरचना छल के प्रयोजन से करने के लिए और उसका असली के रूप में प्रयोग करने के अपराध के आरोपी राजेंद्र कुमार पिता रामनारायण टेलर आयु  37 वर्ष निवासी ब्रज नगर कॉलोनी शुजालपुर जिला शाजापुर को न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा दोषी पाते हुए धारा 420 भादवि में 1 वर्ष के सश्रम कारावास तथा ₹100 के अर्थदंड, धारा...
Share:

सागर: निजी नर्सिंग होम को भेजना पड़ेगी रोजाना मरीजो की जानकारी शाम 5 बजे तक: कलेक्टर

सागर: निजी नर्सिंग होम को भेजना पड़ेगी रोजाना मरीजो की जानकारी शाम 5 बजे तक: कलेक्टर#COVID19_SAGARसागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टरों की बैठक आयोजित की गई ।  जिसमें कलेक्टर ने समस्त निजी चिकित्सकों से कहा कि आपकी एक जानकारी कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सकता है । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले,  सीएमएचओ आई एस ठाकुर, ...
Share:

डॉक्टर के पर्चा के बगैर नही बिकेगी दवाई, कोरोना से सम्बंधित सामान बेचने का रखे रिकार्ड : कलेक्टर दीपक सिंह

डॉक्टर के पर्चा के बगैर नही  बिकेगी दवाई, कोरोना से सम्बंधित सामान बेचने का रखे रिकार्ड : कलेक्टर दीपक सिंहसागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स संचालकों की बैठक आयोजित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बगैर डॉक्टर पर्ची की कोई भी दवा विक्रय न करें एवं दवा वितरण करते समय दवा लेने वाले की संपूर्ण जानकारी अपने रजिस्टर में लेकर उसकी गूगल फार्म में जानकारी प्रशासन को उपलब्ध...
Share:

वनरक्षक पकड़ाया 11 हजार की रिश्वत लेते,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

वनरक्षक पकड़ाया 11 हजार की रिश्वत लेते,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाहीसागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ  क्षेत्र में उत्तर वन मंडल के वनरक्षक को बैलगाड़ी छोडने और ईंट भट्टा लगाने के एवज   में लोकायुक्त पुलिस सागर ने आवेदक से 11,000/- रूपयें की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि आवेदक जयराम लोधी नि, ग्राम- तिगोड़ा तह.शाहगढ़   ने लोकायुक्त कार्यालय में लिखित...
Share:

77 दिन से अंधकार में रोशनी करता सेवादल का सेवा अभियान

77 दिन से अंधकार में रोशनी करता सेवादल का सेवा अभियानसागर। कोरोना महासंकट और भयंकर आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल का सेवा अभियान के 77 वें दिन संत कंवरराम वार्ड और संत रविदास वार्ड के लाचार और जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण और कोई भी शासकीय मदद ना मिल पाने के कारण इन परिवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय थी,सेवादल के सहयोग से इन परिवारों को छोटा सा आसरा मिला और इन परिवारों...
Share:

पिता ने कहा नाबालिग बेटी की शादी हो रही,पुलिस ने रुकवाई शादी

पिता ने कहा नाबालिग बेटी की शादी हो रही,पुलिस ने रुकवाई शादीसागर। एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया  ने  विशेष किशोर पुलिस ईकाई को सूचना दी कि    एमआइजी कॉलोनी पुराने आईटीओ के पास एक बाल विवाह की सूचना दी गई ।जिसमें पिता द्वारा यह सूचना दी गई थी कि मेरी बेटी की शादी उसकी मां पैसे लेकर कर रही है ।बच्ची नाबालिक है । विशेष किशोर पुलिस इकाई को दी गई तुरंत ही टीम  द्वारा स्थान पर पहुंचकर कार्यवाही की गई ।यह मामला यूपी से लगा हुआ...
Share:

सागर: बैंक से किसान के एक लाख 40 हजार रुपये उड़ाए चोर ने ,घटना सीसीटीवी में कैद

सागर: बैंक से किसान के एक लाख 40 हजार रुपये उड़ाए चोर ने ,घटना सीसीटीवी में कैदसागर। सागर जिले के राहतगढ़ में चोरी की एक सनसनीखेज बारदात सामने आई है । जिसमे दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक राहतगढ़ में एक किसान के थैले से एक लाख चालीस हजार रुपये पर चोर ने हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।घटना राहतगढ़ की सेंट्रल बैंक परिसर की है जहाँ पर आज खाताखेड़ी गांव निवासी किसान करन सिंह घोषी बैंक में जमा रूपये निकलने आया था । जो उसको गेंहू...
Share:

सागर: बेटे से मिलने तडफी माँ, पुलिस ने मिलवाया मॉ-बेटे को

सागर: बेटे से मिलने तडफी माँ, पुलिस ने मिलवाया मॉ-बेटे कोसागर। घरेलू  झगड़ो में ममता घुटती  है।  एक ऐसा ही मामला सागर में देखने मिला। पिता के पास रह रहे बेटे से मिलने मा ने  पुलिस से गुहार लगाई और पुलिस ने भी मा-बेटे का मिलन कराया। सागर के  महिला थाने द्वारा दी गई कि एक बच्चा जिसकी उम्र 8 वर्ष है।  उसे उसकी मां से पिता एवं दादी द्वारा अलग कर दिया गया था। और मां अपने बच्चे के लिए तड़प रही है । वह अपनी फरियाद लेकर...
Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं एवं सूचियों से छेड़छाड़ की जांच की मांग ,कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन विधायक शेलेन्द्र जैन ने

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं एवं सूचियों से छेड़छाड़ की जांच की मांग ,कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन  विधायक शेलेन्द्र जैन ने सागर।सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सागर संभाग आयुक्त जे.के. जैन को प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक में अनियमित्ताओं एवं सूचियों से छेडछाड़ के संबंध में ज्ञापन सौपा। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी गरीब एवं आवासहीन हितग्राहियों को भवन मुहैया कराये जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत सागर...
Share:

कमजोर तबके की मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- सिंटू कटारे

कमजोर तबके की मदद करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- सिंटू कटारेसागर। सेवा अभियान के 76 वें दिन कांग्रेस सेवादल ने पंतनगर,छोटा करीला और बामनखेडी के जरूरतमंद 20 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी दुख तकलीफ को थोडा कम करने का एक सार्थक प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि बाज़ार खुला है, कोरोना का संकट टला नही है। होशियारी से रहें, क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है। अब आदत डाल लें इसके साथ सावधानी से जीने की। बाज़ार से...
Share:

सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारी

सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्र खुलेंगे, आदेश जारीसागर।  सपूर्ण देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के फैलते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर कार्यालय आदेश के माध्यम से जिला सागर के समस्त लोक सेवा केन्द्रों का संचालन 23 मार्च से बंद किये गये थे।लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आम जन को प्राप्त होने वाली सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिला सागर में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला सागर जिले के 13 लोक सेवा केन्द्रों को 11 जून से आगामी आदेश तक पूर्व...
Share:

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कलेक्टर ने रुक कर भेजा अस्पताल

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कलेक्टर ने रुक कर भेजा अस्पतालसागगु। गुरुवार की शाम कलेक्टर दीपक सिंह रहली दौरे पर थे  । रहली से लौटते समय रास्ते में कलेक्टर श्री सिंह ने देखा की बड़ौदा रहली ग्राम के पास मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जानवर से टकराने के बाद गंभीर घायल हो गया है ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने उक्त व्यक्ति को रुक कर देखा और दूसरी सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा । तीनबत्ती न्यूज़. कॉमके फेसबुक पेज  और ट्वीटर से...
Share:

News

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल13 जून तक खुला रहेगा  सागर 11 जून 2020/ सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत की पहल पर कृषि मंत्री द्वारा चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल 13 जून तक खुला रखने की तारीख बढ़ाई गई।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पाईन सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2019-20 (विपणन वर्ष 2020-21 में) चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि 10 जून 2020 निर्धारित थी । सागर जिले में 09 जून 2020 को राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल के द्वारा सभी उपार्जित केन्द्रों पर उपस्थित कृषकों एवं चने की मात्रा...
Share:

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तकसागर में चना ,मसूर और सरसों के लिए ई उपार्जन हेतु पोर्टल  13 जून तक खुले रहेंगे। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत से जिले के किसानों और जनप्रतिनिधियों   ने पोर्टल को खुला रखने की मांग की थी। संचालक ,किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल ने इसके आदेश जारी किए हैं। विधायक प्रदीप लारिया ने भी कलेक्टर कोइस आशय का पत्र लिखा था। अधिकृत...
Share:

कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा,मजदूरो की मदद को लेकर

कांग्रेस  के पिछड़ा वर्ग विभाग ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा,मजदूरो की मदद को लेकरसागर । जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा  कोरोना  महामारी में शहीद हुए सभी कोराना योद्धाओं अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मजदूरो के लिए आर्थिक मदद की मांग की है।  कोरोना महामारी से फंसे मजदूर असहाय जो एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक पैदल अपने गंतव्य तक भूखे प्यासे नंगे पैर अपने मुकाम तक पहुंचे...
Share:

ढाई माह से प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है शहर कांग्रेस सेवादल

ढाई माह से प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है शहर कांग्रेस सेवादलसागर। कोरोना का संकट आया और लॉकडाउन लागू होने के बाद गरीब तबके की समस्याएं और बढ़ गईं। जो पहले से ही परेशान थे, वो भी मोहताज हो गए। ऐसे में शहर कांग्रेस सेवादल  अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाने का निर्णय लिया और जरूरतमंदों की सेवा में जुट गए।कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व उनकी टीम  प्रतिदिन गरीब एवं जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे...
Share:

सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव

सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव#COVID19_SAGARसागर। कोविड 19 को लेकर सरकार की गाईडलाईनो का कई जगह पालन नही किया जा रहा है। खासतौर से निजी क्लीनिकों में मरीजो के इलाज की जानकारी प्रशासन को नही दी जा रही है। एक ऐसे ही मामले में प्रशासन की टीम ने निजी क्लिनिक सील करवाया और जानकारी छिपाने सबंधी  मामला दर्ज कर डाक्टर और स्टाफ को 14 दिन होम क्वारेन्टीन करने के निर्देष दिए।सागर के नमकमंडी...
Share:

सागर: विवेकानंद वार्ड में युवक की कटर मारकर हत्या

सागर: विवेकानंद वार्ड में युवक की कटर मारकर हत्या सागर । सागर जिले के मोतीनगर थाना अंतर्गत विवेकानंद वार्ड में किराये को लेकर मकान मालिक के लडके की आरोपी द्वारा कटर मारकर हत्या कर दी गई है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह चार बजे के आसपास विवेकानंद वार्ड निवासी रोहित पति रमेश सोनी उम्र 26 साल और किरायेदार देवेंद्र सोनी का किराये को लेकर विवाद हो गया । शराब के नशे में झगड़े की भी बाते सामने आई है। पढ़े : प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन...
Share:

डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी को ‘माधवराव सप्रे पुरस्कार

डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी को 'माधवराव सप्रे पुरस्कार'भोपाल। प्रिंट टेलीविजन और वेब पत्रकारिता में समान रूप से दक्ष हिन्दी के प्रतिष्ठित पत्रकार डा. प्रकाश हिन्दुस्तानी का चयन 'माधवराव सप्रे पुरस्कार' के लिए किया गया है। हिन्दी के पहले पोर्टल वेबदुनियाडाटकाम (webdunia.com) के आप संस्थापक-संपादक हैं। इंटरनेट पर हिन्दी को स्थापित करने वाले शुरुआती पत्रकार हैं। हिन्दी वेब पत्रकारिता पर पहली पीएच.डी. भी आपने की है।माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय...
Share:

तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता

तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता  कारोबारियों को अब इसकी भी चिंतासागर। मध्यप्रदेश में लाकडाउन के दौरान बड़ी मुश्किलों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हुआ है। सोसल डिस्टेंस और गाएडलाईनो का पालन करते हुए इनका संग्रहण चल रहा है। काफी हद तक सरकार और इस काम मे जुटे लोगो को सफलता भी मिली।  लेकिन बीच मे निसर्ग चक्रवात ने तेंदूपत्ता की क्वालटी पर असर डाला है। ऐसे में बीड़ी कारोबार पर गुणवत्ता का असर  पड़ेगा।...
Share:

भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों का सहयोग करना सिखाते है- सिंटू कटारे

भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों का सहयोग करना सिखाते है- सिंटू कटारेसागर। कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान से प्रेरित होकर बीना से अपनेे व्यवसायिक कार्य से आये सराफा गौतम सोनी ने एक दिन के राशन की आर्थिक मदद कर सेवादल को सम्मानित किया।सेवा अभियान के आज 74 वें दिन भी कांग्रेस सेवादल ने जरूरतमंद लाचार परिवारों को राशन वितरण कर अपने अभियान को आगे बढाया।पढ़े : सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र ...
Share:

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन सागर की बैठक में स्कूलो के संचालन में आने वाली परेशानियों पर हुई चर्चा

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन सागर की बैठक में स्कूलो के संचालन में आने वाली परेशानियों पर हुई चर्चा सागर।  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला सागर की कोर कमेटी की बैठक टैगोर विद्या निकेतन में आहूत की गई l बैठक में, सागर से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश कोर कमेटी द्वारा, पंडित धर्मेंद्र शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने की बधाई सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रेषित की lटैगोर विद्या निकेतन के संचालक  सुरेंद्र...
Share:

सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा

सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा                                                   ★टीबी अस्पताल अपने पुराने रूप में कार्य करेगी जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तर का आईसीयू वार्ड तैयार होगासागर ।  बीएमसी में कोरोना कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज...
Share:

पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक पलटा, तीन की मौत, सात घायल ,शाहगढ की घटना

पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक पलटा, तीन की मौत, सात घायल ,शाहगढ की घटनासागर ।  सागर जिले के शाहगढ थाना अंतर्गत हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में  घाटी पर पशु आहार से भरे ट्रक के पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई है ,जबकि सात अन्य घायल बताये गए हैं । जिनके लिए छतरपुर जिला चिकित्सालय में उपचार कराने  हेतु भर्ती कराने रवाना किया गया है । सभी एक ही परिवार के बताये गए हैं जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात अपने घर जा रहे थे । पढ़े : MP:...
Share:

सागर: स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर: स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारीसागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग बीना के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें डॉ. सजीव अग्रवाल ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर, डॉ. एके सक्सेना मेडीकल ऑफीसर एवं डॉ . हर्षिता परिहार मेडीकल ऑफीसर शासकीय चिकित्सालय बीना शामिल है।उल्लेखनीय है कि दिनांक 6 जून को प्रातः 11 बजे अनुविभागीय अधिकारी बीना द्वारा शासकीय चिकित्सालय बीना का औचक निरीक्षण...
Share:

MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल

MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिलभोपाल। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश में 18 जनपद पंचायतों के सीईओ के ट्रांसफर किये है। सागर के तीन जनपद सीईओ के ट्रांसफर हुए ।जिनमे मालथौन, खुरई और जैसीनगर जनपद के सीईओ शामिल है। ...
Share:

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्जसागर।  जिले के किसानों को उनकी उपज चने का वाजिब दाम दिलाने के लिये समर्थन मूल्य पर चना की खरीदी की जा रही है। कलेक् दीपक सिंह ने खरीदी के कार्य अनियमितता करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये है। उन्होंने कहा कि खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाष्त नही की जायेगी।चना खरीदी केन्द्र खमरिया रहली मण्डी परिसर में अनियमितता की षिकायतें...
Share:

होमगार्ड के जवानों को मिलेगा नियमित मानदेय ,6 महीने की सेवा अवधि बढाई: गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा

होमगार्ड के जवानों को  मिलेगा नियमित मानदेय  ,6 महीने की सेवा अवधि बढाई:गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्राभोपाल।  गृहमन्त्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में होमगार्ड के जवानों ने सराहनीय कार्य किया है। उनके कार्य और सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने उनकी सेवा अवधि को छह माह बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवानों को प्रतिमाह नियमित रूप से मानदेय...
Share:

आपदा में मानवता के रास्ते पर आगे बढता कांग्रेस सेवादल

आपदा में मानवता के रास्ते पर आगे बढता कांग्रेस सेवादलसागर। कोरोना काल और आर्थिक मंदी के दौर में सेवादल जरूरतमंदों को राशन बांट राष्ट्रधर्म का पालन करने मे आज भी व्यस्त रहा। अपने अभियान के आज 73 वे दिन कांग्रेस शहर सेवादल ने दयानंद वार्ड और शुक्रवारी वार्ड के जरूरतमंद-लाचार और छोटे-मोटे काम करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले परिवारों की महिलाओं और नेत्रहीन-दिव्यांग व्यक्तियों को राशन वितरित किया।पढ़े : सागर: बेटी को परेशान करने वाले...
Share:

हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं ,मंगलवार से, परीक्षार्थियों की होंगी स्क्रीनिग

हायर सेकेंडरी  की शेष परीक्षाएं  ,मंगलवार से, परीक्षार्थियों की होंगी स्क्रीनिगसागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकंडरी की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित की गई थी।  जो 9 जून से प्रारंभ होंगी और 16 जून तक चलेंगीं ।  जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि इसके लिए समस्त आवश्यक उपाय कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले में किए गए हैं । डॉक्टर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर...
Share:

www.Teenbattinews.com