
सेवादल का गरीबो को सहयोग और मदद लगातार जारीसागर। कोरोना के ताडंव से जारी आर्थिक महामंदी में कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान के अंतर्गत राशन वितरण के आज 71 दिन पूरे हुये। लगातार 71 दिन से जारी राशन वितरण के दौरान कांग्रेस सेवादल ने भगतसिंह वार्ड और संतरविदास वार्ड के 12 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन,जिसमें एक सप्ताह के भरण-पोषण के आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि, वितरित किया गया और साथ उन जरूरी सावधानियों से भी इन परिवारों को अवगत कराया गया जो...