Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मददगार के रूप में आगे बढता कांग्रेस सेवादल

मददगार के रूप में आगे बढता कांग्रेस सेवादलसागर। कोरोना संकट में कांग्रेस सेवादल एक साथी के रूप में उबरा है, आज लगातार 64वें दिन राशन वितरण कर मानवता के पर्याय और सच्चे मददगार के रूप में सेवादल ने अपनी पहचान बरकरार रखी।  वार्ड की 15 परिवारों की महिलाओं को राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट वितरित किया,प्रशासन और सरकारों की अनदेखी से इन बेरोजगार परिवारों की तकलीफ को सेवादल ने कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया।पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी ...
Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी मंत्री गोविन्द राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी  मंत्री गोविन्द  राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे★दिग्विजय सिंह से मिलने सोसल डिस्टेंसिग की उड़ाई धज्जियां कांग्रेसियों नेसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम)।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंन्धिया समर्थक पूर्व विधायको पर एक बार फिर 35 करोड़ रुपये में बिकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास से धोखा किया है। आनेवाले उप चुनावो में भाजपा पूरी 24 सीट...
Share:

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के कार्यालय का स्टाफ भी हुआ संक्रमित,सागर जिले में मिले आठ नए मरीज

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के कार्यालय का स्टाफ भी  हुआ संक्रमित,सागर जिले में मिले आठ नए मरीज ★प्रवासी मजदूरो के लिए चलाए जा रहे लंगर से कोरोना फैलने की संभावना, गोपाल भार्गव लंगर में कई दफा बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के बगैर दिखे  है।#COVID19_SAGARसागर। सागर में आज आठ नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। जिले में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 173 हो चुकी है। कुल 69 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। सूत्रों के मुताबिक इन  नये मरीजो में ...
Share:

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया  सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण #COVID19_SAGARसागर । कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र हॉट स्पॉट सदर का कलेक्टर  दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने छावनी परिषद के सीईओ, श्री राजीव कुमार, और जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढपाले के साथ शनिवार को प्रातः निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि सभी रहवासी अपने घरों में रहे। लॉकडाउन का शत-प्रतिषत पालन करें।...
Share:

सागर: बीएमसी से 26 मरीज स्वस्थ होकर खुषी-खुषी घर लौटे, संख्या बढ़कर हुई 69

 सागर: बीएमसी से 26 मरीज स्वस्थ होकर खुषी-खुषी घर लौटे,  संख्या बढ़कर हुई 69★कोरोना को हराने वालों का पुष्प वर्षा और तालियों से हुआ स्वागत 75 वर्षीय महिला ने कोरोना को हराया ,कमिश्नर श्री गंगवार ने स्वस्थ्य होने वाले मरीजों को बधाई दीसागर ।  सागर जिले के लिए शनिवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 26 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की शनिवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी...
Share:

राशन से गरीबों की सेवा अनवरत जारी रहेगी :सेवादल अध्यक्ष

राशन से गरीबों की सेवा अनवरत जारी रहेगी :सेवादल अध्यक्षसागर। कोरोना महासंकट के दौरान पिछले दो महीने से बंद छोटे मोटे व्यवसाय से बेरोजगार हुये परिवारों की दुर्दशा को थोडा संभालने के लिये कांग्रेस सेवादल ने आज भी अपने सेवा अभियान को जारी रखा।संतरविदास वार्ड और इतवारी वार्ड के गरीब-लाचार और मजबूर परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। कांग्रेस सेवादल को आज लगातार 63 वां दिन था। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नही...
Share:

सागर: दादी बोली बारात लौटी तो आत्महत्या कर लूंगी,बड़ी मुश्किलों में रुकी नाबालिग की शादी

सागर: दादी बोली बारात लौटी तो आत्महत्या कर लूंगी,बड़ी मुश्किलों में रुकी नाबालिग की शादीसागर। (तीनबत्ती न्यूज)।सागर के जिले के बण्डा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के  की शादी रुकवाने गए दल को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ा। लड़का लड़की वाले लड़ने झगड़ने के लिए आमादा हो गए। पुलिस के हस्तक्षेप और समझाईश के बाद शादी रुकी। इस दौरान लड़की की दादी ने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली। दादी के अनुसार बारात वापिस हुई तो वह मर जाएगी। सागर जिले के बण्डा थाना क्षेत्र...
Share:

अब क्वारेन्टीन हो सकेंगे, होटल /लॉज में,सदर में सख्ती,होम डिलीवरी जरूरी सामानों की ,आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

अब क्वारेन्टीन हो सकेंगे, होटल /लॉज में,सदर में सख्ती,होम डिलीवरी जरूरी सामानों की , सागर आपदा प्रबंधन समूह की  बैठक #COVID19_SAGARसागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण मददेनजर शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर  दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। समूह के सदस्यों से कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों के संबंध में सुझाव और फीडबैक प्राप्त...
Share:

सागर: खुलेंगे फीवर क्लीनिक,राजसात वाहन होंगे तब्दील एम्बुलेंस में, बीएमओ से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

सागर: खुलेंगे  फीवर क्लीनिक,राजसात वाहन  होंगे तब्दील एम्बुलेंस में, बीएमओ से करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग#COVID19_SAGARसागर ।(तीनबत्ती न्यूज़)। सागर जिले में तेजी से फेल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने कई कदम उठाए  है। अभी तक 165 पाजिटिव मरीज मिल चुके है। कलेक्टर  दीपक सिंह ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना मरीजों को अच्छे से अच्छा ईलाज हो जिससे वे शीघ्र स्वस्थ्य...
Share:

सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165

सागर में 24 नएकोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,संख्या बढ़कर हुई 165सागर।बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 24 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।इनमें 35 वर्षीय पुरुष नोबल कॉलेज के पास रजाखेड़ी, 50 वर्षीय महिला मढ़िया विठ्ठल नगर, 17 वर्षीय युवा सदर बाजार, 30 वर्षीय पुरूष भैंसा मुहाल तपा कुआ के पास, 45 वर्षीय महिला सदर मुहाल लाल बीडी ब्रांच के सामने, 36 वर्षीय पुरूष गौर नगर वार्ड, 48 वर्षीय...
Share:

सेवा के साथ जागरूकता भी ला रही है सेवादल कांग्रेस

सेवा के साथ जागरूकता भी ला रही है सेवादल कांग्रेससागर। कोरोना महासंकट में दो महीने से बेरोजगार छोटे-छोटे व्यवसायियों,कामकाजी महिलाओं की राशन से मदद आज कांग्रेस सेवादल ने जारी रखी, अभियान का आज 62वां दिन था,आज सेवादल ने चंद्रशेखर वार्ड 8 परिवारों की और विठ्ठलनगर वार्ड के योगेश की सूचना पर तत्काल ही सेवादल ने 4 गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं को राशन वितरण किया।पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर...
Share:

फॉर हर फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दिए सांसद को 10 हजार सैनेटरी पैड , होगा निशुल्क वितरण

फॉर हर फाउंडेशन ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए दिए सांसद को 10 हजार सैनेटरी पैड , होगा निशुल्क वितरणसागर। 28 मई अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर फॉर हर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सशक्त करने हेतु सागर के सांसद राजबहादुर सिंह को 10 हजार सैनेटरी पैड िन:शुल्क िवतरण हेतु दिए गए। इस अवसर पर  सांसद ने कहा कि आज भी समाज माहवारी के प्रति न जागरूक है न सजगता है। अभी हमें इस विषय और क्षेत्र में और कार्य करने होंगे। उन्होंने फॉर हर फाउंडेशन के इस...
Share:

मंत्री गोविन्द राजपूत के समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत के  समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्तसागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के ...
Share:

सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के

सागर में कोरोना विस्फोट 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के सागर । सागर जिले में कोरोना का आज कोरोना विस्फोट हुआ। बीएमसी की रिपोर्ट में एक साथ 27 नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले । इनमे सत्रह सदर के और साथ मढिया विट्ठल  नगर के  है। सागर जिले में अभी तक 141 मरीज  मिले है। जिसमे से 36 स्वस्थ्य होकर जा चुके है। छह की मौत हो चुकी है। मेडीकल कालेज के डीन डॉ जी एस चोबे के अनुसार  आज 28 मई की देर शाम तक सागर में कोरोना...
Share:

सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल पार्टी से बर्खास्त

मंत्री गोविन्द राजपूत समर्थक सागर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल  पार्टी से बर्खास्तसागर। सागर जिले में सुरखी उपचुनाव को लेकर  नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को घेरने काँग्रेस अलर्ट है। एक दिन पहले  जिला ग्रामीण  अध्यक्ष  बने नरेश चंद जैन ने आने तेवर दिखाए। उन्होंने  गोविन्द राजपूत के कट्टर समर्थक कमलेश बघेल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।  बघेल पीसीसी सदस्य और जिला ग्रामीण काँग्रेस के  उपाध्यक्ष थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगो पर भी कार्यवाहि हो सकती है।  पढ़े : कोरोना संक्रमण...
Share:

कोरोना संक्रमण को लेकर केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा की

कोरोना संक्रमण को लेकर  केंट के सैन्य अधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा कीसागर। सागर कैंट के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने आज केंट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर नवागत कलेक्टर दीपक सिंह से मुलाकात की । पीसीबी बिग्रेडियर संजय ठाकरान ने सागर कैंट के सदर बाजार में कोविड-19 के प्रबंधन के लिये नई रणनीति पर चर्चा की। जिसमें अभी 58 से अधिक पॉजिटिव कोविड मरीज है। बैठक में कर्नल मुनीष गुप्ता एडम कमान्डेंट सागर, पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, सीईओ...
Share:

पं. नेहरू की जयंती पर सेवादल ने वितरित किया राशन

पं. नेहरू की जयंती पर सेवादल ने वितरित किया राशनसागर। पं जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पं जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगातार 61 वे दिन दीन-हीन जनों को भोजन सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज चमेली चौक  रामबाग मंदिर के पास वितरित किया गया, आज सेवादल द्वारा विकंलाग,दिव्यांग और नेत्रहीनों को राशन वितरण किया गय. तत्पश्चात शासन द्वारा कंटेन्मेन्ट क्षेत्र  वल्लभनगर वार्ड...
Share:

सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया

सागर में डेढ़ साल की मासूम ने जीती कोरोना की जंग,मां की ममता ने कोरोना वायरस को हराया★डेढ़ साल की संक्रमित मासूम हुई डिस्चार्ज, माँ थी नेगेटिव ,लेकिन रही देखभाल के लिए रही हॉस्पिटल मेंसागर। सागर में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बिटिया ने  कोरोना की जंग जीती। मा की ममता ने कोरोना वायरस को हराया। सागर के तिलकगंज की डेढ़ साल की बिटिया कोरोना से  संक्रमित हो गई थी।  जबकि उसकी मां की रिपोर्ट  नेगेटिव आई थी । ऐसे हालातो में मा के बीच बड़ा संकट...
Share:

कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें,थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई ,मुख्यमंत्री श्री चौहान , सागर के CMHO और जावद SDM को निलंबित

कोरोना से हुईं मृत्यु का एनालिसिस कर रिपोर्ट दें,थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई ,मुख्यमंत्री श्री चौहान , सागर के CMHO और जावद SDM को निलंबित भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से हुई एक-एक मृत्यु का डिटेल्ड एनालिसिस कर नियमित रूप से रिपोर्ट दें। हमें कोरोना मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध करवाकर कोरोना मृत्यु-दर को कम करना है। इलाज में थोड़ी भी लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने...
Share:

आत्मनिर्भर भारत के तहत होंगे आयोजन ,जाहरसिंह बने सागर सम्भाग के प्रभारी,जिलों के प्रभारी भी नियुक्त

आत्मनिर्भर भारत के तहत होंगे आयोजन ,जाहरसिंह बने सागर सम्भाग के प्रभारी,जिलों के प्रभारी भी नियुक्त सागर । देश में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर एवं आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संभागीय प्रभारी एवं जिला प्रभारी को नियुक्त किया। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने बताया कि केंद्र की...
Share:

दो माह से शहर सेवादल गरीबो के साथ

दो माह से शहर सेवादल गरीबो के साथसागर। कोरोना महासंकट मे गरीब-असहाय-लाचारों की राशन से सेवा करते हुये आज पूरे दो माह पूरे हो गये है । कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने शहर सेवादल अध्यक्ष की जमकर सराहना की और कोरोना के लडने जागरूकता फैलाने के लिये अभिनंदन भी किया।सेवादल ने आज तिलकगंज और मोहननगर वार्ड के गरीब परिवारों की 12 महिलायों को राशन,जिसमें आटा-दाल-बिस्किट-चावल-दूध आदि सम्मिलत है, वितरण किया।वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष...
Share:

सागर :11 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, उधर 8 मरीज हुए स्वस्घ्य

सागर :11 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, उधर  8 मरीज हुए स्वस्घ्यसागर ।  सागर जिले में  कोरोना पाजिटिव मरीजो और स्वस्थ्य होने वाले मरीजो दोनो की संख्या बढ़ती जा रही है। आज बीएमसी से रात में मिली जानकारी के मुताबिक 11 नए पाजिटिव मरीज  मिले है। इनमे आठ मरीज हॉट स्पॉट सदर के है। एक मोमिनपुरा, एक गुरु गोविंदसिंह वार्ड और एक अन्य मोठी जराम बांदरी का  है। इस तरह सागर जिला में मरीजो की संख्या शतक पर करती हुई 108 हो गई है। इनमे तीन की...
Share:

नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारी

नगरनिगम का फायरमैन पाँच महीने से गैरहाजिर,नोटिस जारीसागर ।नगर निगम सागर में फायरमैन जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठा कर्मचारी पिछले पाँच महीने से गैरहाजिर है। अब निगम प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण आगजनी की घटनाएं भी बढ़ी है। इस मामले में निगमायुक्त  आर.पी अहिरवार ने फायर विभाग में पदस्थ हरीष श्रीवास्तव फायरमेन जो कि लगातार जनवरी 2020 से बिना सूचना के अनुपस्थित अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने...
Share:

सागर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला, प्रशासन ने हुआ अलर्ट,नियंत्रण के निःर्देश

सागर में टिड्डी दलों का फसलों पर हमला, प्रशासन ने  हुआ अलर्ट,नियंत्रण के निःर्देशसागर। (तीनबत्ती न्यूज़)।एमपी के कई जिलों में टिडडी दलों का हमला जारी है। ऐसा ही एक दल सागर जिले के देवरी क्षेत्र से घुसा। जिसने फसलों को नूकसान पहुचाया।किसान टिड्डियों को भगाते ञ्जर आये। प्रशासन ने सतर्कता बरतने और विशेष कदम उठाए है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।टिड्डी दल प्रदेश के विभिन्न जिलों...
Share:

नवागत कलेक्टर दीपक सिंह ने कार्यभार संभाला , कोरोना नियंत्रण पहली प्रथामिकता

नवागत कलेक्टर  दीपक सिंह ने कार्यभार संभाला , कोरोना नियंत्रण  पहली प्रथामिकतासागर।  जिले के नवागत कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मंगलवार को प कलेक्टर कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। श्री सिंह ने स्थानांतरित कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, ट्रेजरी अधिकारी  अभय राज शर्मा उपस्थित थे।कलेक्टर श्री दीपक सिंह भारतीय प्रषासनिक सेवा 2007 बैच के अधिकारी हैं। इसके पहले आप...
Share:

मजबूरों की सेवा करते पूरे किये 59 दिन कांग्रेस सेवादल ने

मजबूरों की  सेवा करते पूरे किये 59 दिन कांग्रेस सेवादल नेसागर। छोटे मोटे काम बंद होने के कारण लगातार आर्थिक संकट झेल रहे गरीब परिवारों की राशन से मदद कर रहे शहर सेवादल परिवार को आज 59 दिन पूरे हो गये है।इसी सेवा की श्रृंखला में आज, घर-घर जाकर छोटे-मोटे काम करने वालों,फेरी लगाने वालों, फुलकी और भेल के ढेले लगाने वाले पुरव्याऊ-नरयावली नाका-मछरयाई वार्ड के परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया, प्रशासन की अनदेखी के कारण यह परिवार बडे परेशानी से...
Share:

सागर में निकले 11 नए कोरोना मरीज ,संख्या बढ़कर 97 ,आधे हॉट स्पॉट सदर के

सागर में निकले  11 नए कोरोना मरीज ,संख्या बढ़कर 97 ,आधे हॉट स्पॉट सदर के सागर।( तीनबत्ती न्यूज़)।सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। बीएमसी की ताजा खबरों के मुताबिक 11 नए पाजिटिव मरीज मिले  है। इनमे सिर्फ आठ सदर क्षेत्र के है। एक मरीज सदभावना नगर मकरोनिया ,एक बहेरिया क्षेत्र और एक संत कवरराम वार्ड का  है । यह जानकारी बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल ने दी। पढ़े:कपिलधारा कुआ खुदा पोकलेन मशीन से ,पंचायत सचिव निलंबित https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_632.html जिले...
Share:

पंजाब पटियाला से प्रदेश के मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन सागर पहुंची

पंजाब पटियाला से प्रदेश के मजदूरों को लेकर विशेष ट्रैन सागर पहुंचीसागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल पर लॉक डाउन में पंजाब में फंसे मध्य प्रदेश के सागर सहित अन्य जिलों के लगभग 825 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से सागर लाया गया। जिनमें जिले के प्रवासी श्रमिक मजदूर भी शामिल हैं। विशेष ट्रैन 25 मई सोमवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची। यहाँ नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे तथा...
Share:

www.Teenbattinews.com