
बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारीसागर। कोरोना संकट को देखते हुए शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन (लगातार 57 दिन) से जरूरतमंद गरीब, निराश्रित, भिक्षुक एवं असहाय परिवारों को राशन वितरित किए जा रहे ।इसी श्रृखंला मे आज संतकंवरराम वार्ड और जवाहरगंज वार्ड के 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी अवगत कराया। पढ़े...