Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारी

बाजार खुलने पर भी सेवादल की सेवायें जारीसागर। कोरोना संकट को देखते हुए शहर कांग्रेस सेवादल  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन (लगातार 57 दिन) से जरूरतमंद गरीब,  निराश्रित, भिक्षुक एवं असहाय परिवारों को राशन वितरित किए जा रहे ।इसी श्रृखंला मे आज संतकंवरराम वार्ड और जवाहरगंज वार्ड के 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। और सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन परिवारों को कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी अवगत कराया। पढ़े...
Share:

NSUI ने मजदूर विरोधी श्रम कानून में संशोधन के विरोध में ज्ञापन सौंपा

NSUI ने मजदूर विरोधी श्रम कानून में संशोधन के विरोध में ज्ञापन सौंपा सागर।  संविधान विरोधी श्रम कानून बंद  करो जो मजदूर विरोधी है इसमें  इसमें अमीरों एवं उद्योगपतियों,पूंजीपतियों के पक्ष में लॉक डाउन के दौरान भारत सरकार द्वारा जो  औद्योगिक इकाइयों में  जो श्रमिक मजदूरी कर रहे हैं उनके विरुद्ध संविधान विरोधी कानून बनाकर कंपनी अधिनियम  औद्योगिक अधिनियम में संशोधन करके 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटा मजदूरी का कार्यकाल...
Share:

सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74, हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे पर

सागर: आठ नए कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या 74, हॉट स्पॉट सदर में बजाते है घण्टा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दरवाजे परसागर।( तीनबत्ती न्यूज ) ।सागर जिले में कोरोना वायरस तेजी से  पैर पसार रहा है। आज रात में आई सेम्पल रिपोर्ट में आठ नए पाजिटिव मिले  है । इस तरह आंकड़ा बढ़कर 74 हो गया है। उधर प्रशासन कनेटेन्मेंट क्षेत्रो में लगातार स्क्रीनिग ,सेनेटाईजशन आदि करा रहा है। बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन ने आठ नए मरीजो की जानकारी दी।नए मरीजो में सदर क्षेत्र...
Share:

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाक

सागर : डस्टर कार में अचानक लगी आग ,जलकर खाकसागर।  सागर के बीना -खरई मार्ग पर एक डस्टर कार मे अचानक आग लग गई। देखते देखते  जलकर खाक हो गई।धुंआ निकलते देेेख चालक ने गाड़ी छोड़ी, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने  आग बुझई। घटनास्थल पर आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की। एक बड़ा हादसा टल गया। इसमे कोई जनहानि नही हुई। कोरोना की रोकथाम में लापरवाह जनपद पंचायत सीईओ निलंबितसागर कमिश्नर  की कार्यवाई https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_837.htmlचालक...
Share:

सागर जिले में मनरेगा में लापरवाह उप/ सहायक यंत्रियों के वेतन काटने के निःर्देश

सागर जिले में  मनरेगा में लापरवाह उप/ सहायक यंत्रियों के वेतन काटने के निःर्देशसागर।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा लगातार जनपद पंचायतों की समीक्षा बैठक की जा रही है। इसी क्रम में जनपद पंचायत बंडा,षाहगढ़ में समीक्षा बैठक ली गई। मनरेगा योजनान्तर्गत उत्तम कार्य पर जनपद पंचायत बंडा में पदस्थ उपयंत्री सुश्री आयुषा नामदेव, श्रीमति मनीषा गोस्वामी व श्रीमति प्रगति कोरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री...
Share:

जनपद पंचायत गुन्नौर सीईओ निलंबित ,सागर कमिश्नर की कार्यवाई

जनपद पंचायत गुन्नौर सीईओ निलंबित ,सागर कमिश्नर की कार्यवाईसागर । सागर कमिष्नर श्री अजय सिंह गंगवार ने कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं अनुषासनहीता के आरोप में पन्ना जिले की जनपद पंचायत गुन्नौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओपी अस्थाना को तत्काल प्रभाव  से निलंबित कर दिया है। श्री गंगवार द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर पन्ना के प्रस्ताव पर की गई है।पढ़े : सागर  के जिला न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र शुरू https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_509.htmlजनपद...
Share:

सागर के जिला न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र शुरू

सागर  के जिला न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र शुरूसागर ।  उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय परिसर सागर में ई-सेवा केन्द्र का औपचारिक उद्घाटन जिला न्यायाधीश श्री के.पी. सिंह के द्वारा शनिवार को  श्री डी.के. नागले, विशेष न्यायाधीश, श्री मनोज कुमार सिंह, अपर जिला न्यायाधीश एवं प्रभारी कम्प्युटर अनुभाग, श्री विवेक पाठक मुख्य न्यायिक मजि., श्री सिराज अली जिला रजिस्टार, अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कोर्ट मैनेजर, अध्यक्ष...
Share:

सागर: कोरोना के आठ नए मामले आये, एक कि मौत,तीन हुए डिस्चार्ज

 सागर: कोरोना के आठ नए मामले आये, एक कि मौत,तीन हुए डिस्चार्जसागर । सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज 22 मई की रात को बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक 8 नए मामले सामने आये है। इनमे एक बुजुर्ग की मौत हो गई।वही सिंधी केम्प के डॉक्टर से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ गई।  सदर में आज चार नए केस बढ़े। सदर के हालात बिगड़ते जा रहे है। डीन डॉ जी एस पटेल के अनुसार आठ मरीजो में  चार सदर के है। बल्लभ नगर के मरीज की मौत हो गई। नरयावली के...
Share:

कोरोना संकट में सेवादल का सेवा अभियान जारी

कोरोना संकट में सेवादल का सेवा अभियान जारीसागर । शहर सेवादल लाचार,गरीब और छोटे-छोटे धंधे करने वालों को राशन सामग्री वितरण करके अपने अभियान को आगे बढाया। आज अपने अभियान के 56 वें दिन राहुल माखीजा की सूचना पर इंद्रा नगर सिविल लायंस पहुंचकर 5 परिवारों को राशन दिया फिर गुरूगोविन्द सिंह वार्ड के राहुल सोनी की सूचना पर 4 परिवारों को राशन वितरण कर उनकी परेशानी कम करने का छोटा सा प्रयास किया।तत्पश्चात् इतवारी वार्ड के 6 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण...
Share:

पूर्व मंत्री हर्ष यादव को बंगला खाली करने नोटिस ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने की निंदा

पूर्व मंत्री हर्ष यादव को बंगला खाली करने नोटिस ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने की निंदा★-पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहाक्या राजनीति में सदभाव की परम्परा समाप्त कर रही है भाजपा ,कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों से आवास खाली करना निंदनीय सागर।कोरोना काल  में  एमपी जमकर राजनीति चल रही है। प्रदेश में  पूर्व काँग्रेस सरकार के मंत्रियो के बंगले खाली कराने की राजनीति थम नही रही है।  कांग्रेस सरकार में नव करणीय ऊर्जा मंत्री रहे...
Share:

सागर से अच्छी खबर, बीएमसी से तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

सागर से अच्छी खबर,  बीएमसी से तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, सागर  ।सागर जिले के लिए शुक्रवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बीएमसी में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की आज छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन श्री जी एस पटेल ने दी।पढ़े : कलेक्टर प्रीति मैथिल अपनी मासूम...
Share:

सागर : सर्वे में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, दो का पाॅच दिवस का वेतन एवं 9 आशा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही

सागर : सर्वे में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, दो का पाॅच दिवस का वेतन एवं 9 आशा कार्यकर्ताओं  पर कार्यवाहीसागर ।  सदर कंटेनमेंट क्षेत्र में हो रहे सर्वे पर लापरवाही बरतने वाले 14 कर्मचारियों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई । इसमें 9 शहरी क्षेत्र की आशा भी शामिल है ।उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.एस.सागर ने बताया कि गुरूवार को कलेक्टर के निर्देष पर...
Share:

कलेक्टर प्रीति मैथिल अपनी मासूम बिटिया से दूर रहकर करती है बाते, दो माह से गोद मे लेकर नही दुलारा

कलेक्टर प्रीति मैथिल अपनी मासूम बिटिया से दूर रहकर करती है बाते, दो माह से  गोद मे लेकर नही दुलारा "जब बेटी को सीने से न लगा पाने की कसक उठती है,तो मुँह छुपाकर आंखों से आंसुओ को ढलका देती हैं औरमुस्कुराकर कहती हैं सोना मेरी बहादुर बेटी"सागर ।  उनकी 5 साल की एक बिटिया है, वह उसे सोना कहकर बुलाती हैं, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिम्मेदारी बड़ी है तो लगातार 16 घंटे फील्ड पर ही बिताना पड़ रहा है। 24 घंटे के दरमियान कुछ वक्त जब मिलता...
Share:

सागर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, कई मेडिकल और क्लिीनिक सील

सागर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही, कई मेडिकल और क्लिीनिक सीलसागर । कोरोना वायरस को मददेनजर रखते हुए शुक्रवार को शहर की कई मेडिकल और क्लिनिकों का विभिन्न अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमलेश ठाकुर अवैध चिकित्सक गोल्डन लीफ होटल के पास भगवान गंज सागर की क्लिनिक सील की गयी। क्लिनिक के अंदर भारी मात्रा में एलोपेथिक दवाइयां पायी गयी एवं पूजा मेडिकल के नाम से दवा क्रय की बंदी, विभिन्न दवा सप्लायर से दवा खरीदी की रशीदें एवं इनके...
Share:

MP पुलिस के 31 सूबेदार,रक्षित/निरीक्षकों के तवादले

MP पुलिस के 31 सूबेदार,रक्षित/निरीक्षकों के तवादलेभोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 31 सुवेदारो,रक्षित/निरीक्षकों के तवादले किये है।---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885-----------------------------...
Share:

सागर:बढ़ते कोरोना मरीज,खुलता बाजार,जीवन पटरी पर लाने की कोशिशें

सागर:बढ़ते कोरोना मरीज,खुलता बाजार,जीवन पटरी पर लाने की कोशिशेंसागर। कोरोना महामारी का कहर जारी है। पिछले एक हफ्ते में बढ़ी संख्यां ने रेड झोन के पास खड़ा कर दिया। दो महीने से लॉक डाऊन से घिरे लोगो को अब दुकाने खोलने के साथ अन्य गतिविधियां भी संचालित करने के आदेश हो गए। तो आज बाजारों में चहल पहल दिखी। लेकिन भय बरकरार था। सागर जिले में 58 मरीजो के आंकड़े के साथ ऐसा लोग जीवन को पटरी पर लाने की जद्दोजहद में दिखे। यह आंकड़ा बढ़ने वाला है।  ऐसे में सतर्कता...
Share:

यूपी के मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी ,एक दर्जन घायल

यूपी के मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी ,एक  दर्जन घायलसागर। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों से भरी  बस हादसे की शिकार हो गई ।,हादसे में सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घयाल हो गए ,एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया हैं। बस हादसा सुबह 3:30 बजे बीना - मालथौन हाइवे के बम्होरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमे मजदूरो को  सीहोर से बस में बैठाया गया था।पढ़े :सागर : कुछ बाजार खुलेंगे...
Share:

प्रदेश व्यापी ई धरने पर बैठे उद्योगपति एवं व्यवसाई ,जितनी बिजली उतना बिल भेजने की ऑनलाइन मांग की

प्रदेश व्यापी ई धरने पर बैठे उद्योगपति एवं व्यवसाई ,जितनी बिजली उतना बिल भेजने की ऑनलाइन मांग की★फेडरेशन आफ मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने दिया पूर्ण समर्थनसागर । मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वाईस प्रेजिडेंट श्री देविन्दर पाल सिंह चावला ने गुरुवार सुबह प्रदेश व्यापी ई धरना आंदोलन के अनूठे कार्यक्रम में सहभागिता की।ऑनलाइन जारी ई बैठक में ई धरना दिया गया और ऑनलाइन ज्ञापन दिया गया।मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज...
Share:

सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी शहादत दिवस, सेवादल काँग्रेस ने

सेवा दिवस के रूप में मनाया राजीव गांधी शहादत दिवस, सेवादल काँग्रेस नेसागर। भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री,,देश में कंप्यूटर व संचार क्राँति के जनक, युवा पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत, स्वर्गीय  श्री राजीव गाँधी जी को उनके शहीदी दिवस ( 21 मई ) पर भावभीनी श्रद्धाँजलि देकर सागर शहर सेवादल ने सेवा दिवस के रूप मे मनाया। इस मौके पर गांधी वादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल की जन्म जयंती ओर उनको याद कर सभी ने नमन किया। कोरोना महामारी की मार झेल रहे संपूर्ण देश...
Share:

सागर : बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारी

सागर : बाजार खुलेंगे ,लेकिन कुछ शर्तों/प्रतिबन्धों के साथ,कलेक्टर के आदेश जारीसागर । केंद्र -राज्य सरकार के निर्देशों एयर आज हुई  जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के निर्णयों के परिपालन में कलेक्टर प्रीति मैथिल ने नए आदेश जारी किए है। इसमे अब बाजार खुल सकेंगे। लेकिन कुछ शर्तो के साथ।इसके साथ ही  सम्पूर्ण सागर जिले की समस्तराजस्व सीमाओं में लॉकडाउन को दिनांक 31-05-2020 की रात्रि 12.00 बजे तक निरंतर रहेगा। सम्पूर्ण सागर जिले में...
Share:

जागरूक रहकर ही कोरोना से जीत पाएंगे -पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

जागरूक रहकर ही कोरोना से जीत पाएंगे -पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंहसागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए गए लाॅकडाउन के मददेनजर गुरूवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार छूट देने का अनुमोदन किया । बैठक में श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहकर ही कोरोना...
Share:

सोसल डिस्टेंस के साथ मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

सोसल डिस्टेंस के साथ मनाई गई  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की  पुण्यतिथिसागर ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सुरखी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे गांधीवादी नेता स्व विट्ठल भाई पटेल की जयंती पर उनका भी पुण्य स्मरण किया गया।इस मौके पर अध्यक्ष रेखा चौधरी , पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ,पूर्व...
Share:

युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया

युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया★51 जरूरतमंदो को सहायता राशि व खाद्य सामग्री की वितरण।★NYAY योजना के तहत प्रति व्यक्ति 6 हजार रूपये दे केन्द्र सरकार.......चौधरी सागर । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि को सागर जिला युवा काँग्रेस के तत्वाधान में शहादत दिवस के रूप में पूरी श्रद्धा और  गरिमा  के साथ कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व...
Share:

गांधीवादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल को याद किया,राशन वितरित किया कमजोर वर्ग को

गांधीवादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल को याद किया,राशन वितरित किया कमजोर वर्ग कोसागर। वरिष्ठ राजनयिक और गांधीवादी नेता , गीतकार स्व विठ्ठल भाई पटेल को उनके 84 वे जन्म जयंती पर शहर वासियों और शुभचिंतकों ने याद किया। शहर में कई संगठनों ने उनको याद किया। इस मौके पर कोरोना आपदा में कमजोर ,असहाय और निर्धन लोगो की मदद के लिए स्व पटेल का परिवार आगे आया।  उनकी पौत्री धारणा पटेल ने गणेश मंदिर पूर्वयाऊ टोरी पर गरीबो का राशन वितरित किया। इसमे आटा,चावल, दाल...
Share:

सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा निरीक्षण ,सात ग्राम पंचायतों के सरपंच पर प्रकरण दर्ज करने एवं सचिवों को नोटिस जारी

सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा निरीक्षण ,सात ग्राम पंचायतों के सरपंच पर प्रकरण दर्ज करने एवं सचिवों को नोटिस जारी★ दो उपयंत्रियो और दो लेखाधिकारियों के वेतन काटने के निःर्देशसागर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा0 इच्छित गढ़पाले द्वारा जनपद पंचायत रहली में समीक्षा बैठक लेते हुए एक बार फिर पंचायत अमले को कार्य में गति लाने के लिए सचेत किया साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि के प्रभक्षण करने वाले हितग्राहियों पर भी अब कार्यवाही...
Share:

हरियाणा में फंसे प्रदेश के 14 सौ मजदूरों को विशेष ट्रैन से सागर लाया गया

हरियाणा में फंसे प्रदेश के 14 सौ मजदूरों को विशेष ट्रैन से सागर लाया गयासागर। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉकडाउन में हरियाणा प्रदेश में फंसे मध्यप्रदेश के सागर सहित अन्य जिलों के 1400 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से  सागर लाया गया । विशेष ट्रेन 21 मई गुरुवार को सुबह लगभग 3. 30 बजे सागर रेलवे स्टेशन पहुँची। यहाँ नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार और नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय  कमल खरे तथा अन्य अधिकारियों ने मजदूरों को...
Share:

NSUI के नैतिक को बनाया, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ कि विश्वविद्यालय का प्रभारी

NSUI के  नैतिक को बनाया, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ कि विश्वविद्यालय का प्रभारीसागर । एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक नैतिक चौधरी  को राष्ट्रीय नेतृत्व ने  उत्तर प्रदेश की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है।  एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन  और राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर की अनुशंसा पर सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज लुवाना  ने चौधरी...
Share:

www.Teenbattinews.com