
विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी महाराज सागर। लॉक डाऊंन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल का लंगर 9 मई से प्रारंभ हुआ है। जो 17 मई तक लगातार चलेगा। विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे के संयोजन में बम्होरी- रेंगुआ- भोपाल - बीना बायपास पर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होने वाले लंगर में आज विपिन विहारी साथी जी भी सम्मिलित हुए। देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे मजदूरों के लिए पुडी सब्जी, कडी चाबल , नमकीन आदि भरपेट...