Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी

विश्व हिन्दू परिषद का लंगर प्रशंसनीय :पं विपिन बिहारी जी महाराज सागर। लॉक डाऊंन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल का लंगर  9 मई से प्रारंभ हुआ है।  जो 17 मई तक लगातार चलेगा। विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे के संयोजन में बम्होरी- रेंगुआ- भोपाल - बीना बायपास पर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होने वाले लंगर में आज विपिन विहारी साथी जी भी सम्मिलित हुए। देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे मजदूरों के लिए पुडी सब्जी, कडी चाबल , नमकीन आदि भरपेट...
Share:

सागर: सदर के एक ही परिवार में निकला तीसरा केस,संख्या बढ़कर 19

सागर: सदर के एक ही परिवार में निकला तीसरा केस,संख्या बढ़कर 19#COVID19_SAGARसागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले चार दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज शनिवार को सदर निवासी एक 40 वर्षीय महिला  की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। सदर में दो भाइयों के परिवार से जुड़ी यह महिला है।  केंट क्षेत्र  में छह मरीज मिल चुके है। बीएमसी के डीन डॉ...
Share:

सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस, मंत्री गोविन्द राजपूत मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव से

सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस, मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव से ★ सिंधिया समर्थक मंत्री गोविन्द राजपूत सुरखी विधानसभ चुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र के भाजपा नेताओं मुलाकात/मनाना जारीसागर। प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत को अब भाजपा के ही दिग्गजों से पार्टी में निपटना पड़ रहा है। इनकी नाराजगी अभी बनी हुई है।  सुरखी के भाजपा नेताओं के बीच पॉलिटिकल डिस्टेंस बना हुआ है। जो परेशानियां...
Share:

सड़क हादसा: मंत्री गोविन्द राजपूत देखने पहुचे घायलों को, वही प्रभारी मन्त्री तुलसी सिलावट ने दिए जांच के निःर्देश

सड़क हादसा: मंत्री गोविन्द राजपूत देखने पहुचे घायलों को, वही प्रभारी मन्त्री तुलसी सिलावट ने दिए जांच के निःर्देशसागर। सागर कानपुर हाईवे पर हुए दर्द्रनाक सड़क हादसे के घायलों को देखने मंत्री गोविन्द राजपूत जिला हॉस्पिटल पहुचे। वही प्रभारी मन्त्री तुलसी सिलावट ने जांच के आदेश दिए है खाद्य नागरिक आपूर्ति सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के बंडा के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रवासी मजदूरों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे...
Share:

निज़ी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ किया उपवास-जिलाधीश को सौंपा मांग-पत्र।

निज़ी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ किया उपवास-जिलाधीश को सौंपा मांग-पत्रसागर । कोविद 19 के इस संक्रमण काल मे जब व्यक्ति स्वयं एवं अपने परिवार के भरण पोषण और जान बचाने के लिये संघर्ष कर रहा हैं वही निज़ी स्कूल के प्रबंधकों ने अपनी मनमानी शुरूं कर फीस बसूली अभियान छेड़ दिया है जिस कारण अभिभावक और बच्चे परेशान है। निज़ी स्कूलों की मनमानी ,अड़ियलपन एवं नियम विरुद्ध स्कूल संचालन के खिलाफ तथा स्कूल प्रबंधन को सद्बुद्धि हेतु अभिभावक एवं छात्र हित सरंक्षण समिति...
Share:

सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे,छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में

सागर कानपुर हाईवे,दो सड़क हादसे,छह की मौत , तीन दर्जन घायल,सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे,ट्रकों में सागर। प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है पैदल से लेकर जिसे जो साधन वाहन मिल रहा है उससे अपने घरों की तरफ जा रहे है। ज्यादात्तर मजदूर माल से भरे ट्रकों पर बैठकर सफर कर रहे है और हादसों का शिकार हो रहे है । आज सागर कानपुर हाईवे पर दो सड़क हादसे हुए । इनमे एक आयशर ट्रक पलटने से छह की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन सवारी घायल हो गई। दूसरी घटना में एक...
Share:

समाजसेवी जरूरतमंदों का सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाये : सिंटू कटारे,सेवादल अध्यक्ष

समाजसेवी जरूरतमंदों का सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाये : सिंटू कटारे,सेवादल अध्यक्षसागर। सेवा अभियान के 49वें दिन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  ने अपील की है कि  शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और समाजसेवी संगठनों  को आगे इनकी मदद करनी चाहिये । तत्श्चात् शहर सेवादल ने करीब 16 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया ।पढ़े : सफर...
Share:

बाहरी लोगों की सूचना छिपाने पर होंगे आपराधिक मामले दर्ज,कलेक्टर प्रीति मैथिल के आदेश

बाहरी लोगों की सूचना छिपाने पर होंगे आपराधिक मामले दर्ज,कलेक्टर प्रीति मैथिल के आदेश#COVID19_SAGARसागर। बाहरी स्थलों से आने वाले लोगो की सूचना छिपाने वालो पर  प्रशासन सख्त हुआ है । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रीति मैथिल ने आम सूचना निकाली है । जिसके मुताबिक अब FIR दर्ज होंगी। सूचना के अनुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जो भी नागरिक, विद्यार्थी या कामगार रेड जोन ( महाराष्ट्र ,गुजरात राज्य के जिले  एवम् मुख्य प्रभावित जिले जैसे...
Share:

सफर के लंबे संघर्ष से परेशान सागर के मजदूर ने छत्तरपुर में लगाई फांसी

सफर के लंबे संघर्ष से परेशान सागर के मजदूर ने छत्तरपुर में लगाई फांसीछतरपुर । प्रवासी मजदूरो की घर वापसी की कई तस्वीरें सामने आ रही है। एमपी के सागर जिले के गढाकोटा के एक प्रवासी श्रमिक ने छत्तरपुर जिले में फांसी लगाकर  आत्महत्या कर ली। म्रतक सागर जिले के गढाकोटा क्षेत्र का  है। वह पूना से लौट रहा था। बताया जाता है कि वह सफर की कठिनाईयो से तंग आ गया था।पढ़े : सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज  भोपाल रिफर https://www.teenbattinews.com/2020/05/18_15.htmlछत्तरपुर...
Share:

लॉक डाऊन के चौथे चरण को लेकर प्रभारी मंत्री सिलावट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की सागर संभाग के अधिकारियों से चर्चा

लॉक डाऊन के चौथे चरण को लेकर  प्रभारी मंत्री सिलावट ने वीडियो कांफ्रेसिंग से की सागर संभाग के अधिकारियों से चर्चासागर । सागर संभाग के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने इंदौर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सागर संभाग के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन के संबंध में चर्चा की। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने वाला है। चौथा चरण की रूपरेखा पर उन्होंने अधिकारियों से सुझाव प्राप्त किये।पढ़े : सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या...
Share:

इंदौर से ललितपुर जा रहा ट्रक पेड़ से टकराया, मामूली घायल, भाजपा अध्यक्ष सिरोठिया ने भिजवाया बस से

इंदौर से ललितपुर जा रहा ट्रक पेड़ से टकराया, मामूली घायल, भाजपा अध्यक्ष सिरोठिया ने भिजवाया बस से सागर। सागर जिले के बीना के आगासौद चौराहे पर इंदौर से ललितपुर जा रहा ट्रक पेड़ से टकरा गया । इसमे पाँच छह सवारियां घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन  पहुचा और घायलों का इलाजे कराया । इसकी जानकारी  भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को लगी तो वे पहुचे और उनके खाने पीने का प्रबन्धकर ललितपुर रवाना लिया।पढ़े : सागर में एक और कोरोना...
Share:

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज भोपाल रिफर

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 18, दो मरीज  भोपाल रिफर#COVID19_SAGARसागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले तीन दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज शुक्रवार को दो मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। सुबह सदर के एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली।सदर-केंट क्षेत्र  में पांच मरीज मिल चुके है। दोपहर में  पुणे से आया...
Share:

लॉक डाऊन में मनाया जन्मदिन, बर्थ डे बॉय सहित छह हवालात में , खाली शराब की बोतल और बर्थ डे केक जब्त

लॉक डाऊन में मनाया जन्मदिन, बर्थ डे बॉय सहित छह हवालात में , खाली शराब की बोतल और बर्थ डे केक जब्तनीमच। लॉकडाउन  में लोग पार्टिया मनाने में भी व्यस्त है। ये पार्टियां भारी भी पड़ती है जब पुलिस की नजर पड़ जाए। ऐसी ही जन्मदिन पर शराब के साथ पार्टी मना रहे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लॉक डाऊन  के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। बर्थ डे बॉय  सहित अब छह लोग जेल में हैं। पढ़े : टोटल लॉक डाऊन घोषित , सागर में तीन दिन का https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_80.htmlनीमच...
Share:

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 17, बढाई जांच की संख्या तो बढ़ा कोरोना का ग्राफ

सागर में एक और कोरोना पॉजिटव निकला,संख्या बढ़कर 17, बढाई जांच की संख्या तो बढ़ा कोरोना का ग्राफ*अब बीएमसी में हो सकेगीं 200 जांचे प्रतिदिन#COVID19_SAGARसागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है ।उसके चलते  कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। आज सदर के एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली।सदर-केंट क्षेत्र  में पांच मरीज मिल चुके है।   जिले...
Share:

सेवादल का सहयोग अभियान का 48 वा दिन,सेवा जारी

सेवादल का सहयोग अभियान का 48 वा दिन,सेवा जारीसागर। कोरोना संकट के चलते जारी लाकडाऊन के दौरान आज 48वें दिन भी सागर शहर सेवादल ने अपना सहयोग अभियान जारी रखा। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने आज कहा कि वह धन धन्य है, जिसकी पहली गति होती है ,जो दान देने में व्यय होता है, वही बुद्धि धन्य और परिपक्व है जो पुण्य में लगी हुई है। राशन मे लगभग एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध सेवादल द्वारा दिया जा रहा है। कोरोना से बचने की सावधानियों से इन महिलाओं को...
Share:

कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर कलेक्टर ने की समीक्षा, बढ़ेगी ओपीडी,कोरोना पीड़ित के परिवार की घर पर ही जांच

कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर कलेक्टर ने की समीक्षा, बढ़ेगी ओपीडी,कोरोना पीड़ित के परिवार की घर पर ही जांचसागर । कोरोनावायरस की रोकथाम नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल, नगर निगम आयुक्त डॉ श्री आरपी अहिरवार,  सीएमएचओ डॉ एम एस सागर,  डॉ मनीष जैन सहित डॉक्टर उपस्थित थे । बैठक में कलेक्टर श्रीमती...
Share:

टोटल लॉक डाऊन घोषित सागर में तीन दिन का

टोटल लॉक डाऊन घोषित  सागर में तीन दिन का सागर। सागर में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज बढ़ने के कारण कलेक्टर प्रीति मैथिल ने टोटल लॉक कर दिया है। आदेश के मुताबिक   सागर नगर निगम क्षेत्र,  छावनीपरिषद (कैंट )क्षेत्र तथा नगर पालिका क्षेत्र मकरोनिया बुजुर्ग में टोटल लॉक डाउन  14 मई  की शाम 7 बजे से 17 मई  की रात 12 बजे तक लॉक डाऊन रहेगा।---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244...
Share:

प्रवासी मजदूरों के लिये सागर में खाना-पानी आदि मुहैया कराने सांसद,सेवा भारती,गुरूसिंघ सभा,विहिप सहित कई संगठन समाजसेवी मैदान में

प्रवासी मजदूरों के लिये सागर में खाना-पानी आदि मुहैया कराने सांसद,सेवा भारती,गुरूसिंघ सभा,विहिप सहित कई संगठन समाजसेवी मैदान में सागर। मजदूरो का चारो तरफ से आना जाना लगा हुआ है। ईंन बेसहारा लोगो के लिए मददगार भी आमजन बने हुए है। प्रवासी मजदूरों के लिये कई स्थानों पर भोजन व पेयजल के इंतजाम किए गये है। कोविड़ संकट के समय मानवता की सेवा के कार्य में शहर की समाज सेवी संस्थाए व संगठन बढ़चढ कर भागीदारी कर रहे है। जिला प्रषासन द्वारा प्रवासी मजदूरो को...
Share:

कमलनाथ सरकार की करोड़ों रुपए की स्वेछानुदान राशि का वेजा इस्तेमाल, पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी ने जताई आपत्ति,मामला सुरखी विधानसभा का

कमलनाथ सरकार की करोड़ों रुपए की स्वेछानुदान राशि का वेजा इस्तेमाल, पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी ने जताई आपत्ति,मामला सुरखी विधानसभा का★नियम विरुद्ध तरीके से चेकों के वितरण की जांच कर दोषियों पर हो कार्यवाह........सुरेन्द्र चौधरी सागर । कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत करोड़ों रुपए की स्वेच्छानुदान राशि का साठगांठ कर वेजा कर  इस्तेमाल वितरण किये किए जाने के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व...
Share:

सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू

सागर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज बढ़े,पटेल नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित, सर्वे शुरू#COVID19_SAGARसागर । सागर में आज तीन कोरोना पाजिटिव मरीज निकलने के बाद हड़कम्प मच गया। दो दिन में  सागर में  छह मरीज मिलने से  प्रशासनिक  अमले का काम तेजी से बढ़ गया है। नए कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाये जाने के साथ ही इनके रहवासियों की जरूरतों और व्यवस्थाओं कोलेकर अफसरो की तैनाती की गईं  है।पटेल नगर बना  कण्टेन्मेंट क्षेत्रशिवाजी वार्ड स्थित पटेल...
Share:

सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16, भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के अभी तक तो कर्मचारी संक्रमित

सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16, भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक तो कर्मचारी संक्रमित सागर।सागर में लगातार कोरोना का कहर जारी है।आज सुबह यहां एक इंदौर से आया हुआ युवक पॉजिटिव पाया गया था।  वहीं शाम को उ दो और पॉजिटिव मिले हैं । इसमें एक नई गल्ला मंडी बिहारी पुरा का 24 साल का युवक है ।जो भाग्योदय अस्पताल में नर्सिंग का काम करता है । वहीं दूसरा सदर मुहाल 11 में 54 साल का  एक व्यक्ति है जिसका बेटा मुंबई...
Share:

सागर जिले में 14 मई को 14 वॉ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला , बाहरी लोग बढ़ा रहे संकट,जानकारी दे

सागर जिले में 14 मई को 14 वॉ कोरोना पाजिटिव मरीज मिला , बाहरी लोग बढ़ा रहे संकट,जानकारी दे#COVID19_SAGARसागर । सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है।बाहर से आये लोग संक्रमित पाए जा रहे है। जैसे जैसे रिपोर्ट सामने आ रही है  वैसे वैसे इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। आज 14 मई की सुबह सागर के गोपाल गंज - शिवाजीनगर के  पटेल नगर में इंदौर से आये एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। कल सुबह भी सागर में तीन युवकों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी।इसके बाद अब...
Share:

गुना में भीषण सड़क हादसा, यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

गुना में भीषण सड़क हादसा, यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायलगुना: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के साथ हो रही घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात गुना में हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. ये हादसा देर रात गुना के कैंट थाना क्षेत्र में हुआ. जानकारी के मुताबिक करीब 65 मजदूर कंटेनर में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इस दौरान गुना बाईपास...
Share:

सेवादल काँग्रेस की राशन सेवा जारी

सेवादल काँग्रेस की राशन सेवा जारीसागर। शहर सेवादल ने आज भी अपना सहयोग अभियान जारी रखकर मानवता का परिचय दिया।आज इंदिरानगर सिविल लाईन से श्रीमति पुष्पा सरयानी की सूचना पर सेवादल तत्काल वहां पहुंचा और तहसीली और हरिसिंह गौर वार्ड की गरीब-जरूरतमंद परिवारों की 6 महिलाओं को राशन वितरण किया, यहां सेवादल के साथ पूर्व सेवादल अध्यक्ष विजय साहू,कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सबलोक, बलराम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे ।कतत्पश्चात सेवादल ने भगतसिंह वार्ड और वल्लभनगर वार्ड...
Share:

MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशन

MP: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को दिया जनरल प्रमोशनभोपाल। मध्यप्रदेश के 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया है।  सीधे अगली कक्षा में प्रवेश देने के आदेश जारी किये है। आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत ने इसके आदेश जारी किए...
Share:

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारी

सागर का पहला कंटेन्मेंट झोन कृष्णगंज अब मुक्त, आदेश जारीसागर। सागर में निकले पहले कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से बना कन्टेनमेट झोन कृष्णगंज वार्ड को अब खत्म कर दिया है । कलेक्टरप्रीति मैथिल ने इसके आदेश जारी कर दिए है। यहां 10 अप्रैल को मरीज समीर खान मिला था।यहां चार अन्य भी मिले थे। सभी स्वस्थ्य होकर घर जाचुके है। गाईड लाईन के मुताबिक अंतिम मरीज निकलने के तीन सप्ताह बाद कभीभी इसई समाप्त किया  जा सकता है। पढ़े: बाहरी व्यक्ति की सूचना...
Share:

सागर कानपुर सड़क मार्ग पर केला से भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायल

सागर कानपुर सड़क मार्ग पर  केला से  भरा ट्रक पलटा,इसमे बैठे 18 मजदूर घायलसागर।  मजदूर अपनी घर वापसी के लिए जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे है। ऐसे ही मजदूर पूना से  एमपी के रीवा, सतना क्षेत्र में जाने के लिए निकले। किसी तरह भोपाल पहुचे मजदूरो को छतरपुर की तरफ जाने वाला एक ट्रक मिला। मजदूर केलो से भरे  ट्रक में बैठकर  जा रहे थे। यह ट्रक सागर कानपुर हाईवे पर सागर जिले के छान बीला थाना क्षेत्र में  निवार घाटी...
Share:

www.Teenbattinews.com