
सेवादल ने किया राशन वितरण,15 परिवारों कोसागर। कोरोना महामारी के संकट मे जारी लाकडाउन के दौरान आज सेवादल कार्यकर्ताओ ने नरयावली नाका वार्ड, परकोटा वार्ड,गुरू गोविन्दसिंह वार्ड की 15 गरीब-मजदूर परिवारों के राशन वितरण किया। राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुये सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने के लिये सावधानियों से भी इन परिवारों को जागृत किया।पढिये : सागर में अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो...