कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे जारी, अभी तक 17 हजार का परीक्षण, टीम को फूल भेंटकर स्वागत
#COVID19_SAGAR
सागर।सागर के पाँच कोरोना पाजिटिव मरीजों वाले एक ही कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य जारी है । स्वास्थ्य सर्वे टीम को नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है जहां लाजपत पुरा वार्ड में स्वास्थ्य सर्वे टीम को प्रवेश करने पर नागरिकों ने डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ का पुष्पों की बरसात कर उनका उत्साहवर्धन किया । इसी प्रकार महर्षि दयानंद वार्ड के नागरिकों ने स्वास्थ्य सर्वे टीम को पुष्पगुच्छ देकर टीम का उत्साहवर्धन किया एवं आवश्यक जानकारी स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रदान की गई स्वास्थ परीक्षण के उपरांत जांच कराने वाले व्यक्तियों ने स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आप जैसे डॉक्टर एवं जिला प्रशासन इसी प्रकार सक्रिय सजग होकर कार्य कर रहा है तो सागर में कोरोना अवश्य हारेगा और हम समस्त लोग स्वस्थ रहेंगे ।
पढ़े : सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR
ज्ञात हो कि लॉक डाउन के दौरान एवं पी1 संक्रमित व्यक्ति मिलने के पश्चात कंटेनमेंट क्षेत्र के व्यक्तियों का स्वास्थ्य टीम को सहयोग नहीं मिल पा रहा था तत्पश्चात जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बंडा के विकासखंड मेडिकल अधिकारी श्री डॉक्टर आरिफ कुरैशी को कंटेनमेंट एरिया में पदस्थ किया गया और डॉक्टर कुरैशी ने घर-घर घूमकर मस्जिदों में स्पीकर के द्वारा समस्त लोगों को समझाइश दी । जिसके मद्देनजर समस्त परिवार एवं सदस्य जांच कराने हेतु तैयार हुए और आज एरिया संकरण मुक्त होने की स्थिति में पहुंच रहा है।
17,195 कापरीक्षण किया, सर्दी, खांसी, बुखार के 32 व्यक्तियों होम कवारेन्टीन
आज चौथे दिन महार्षि दयानंद एवं लाजपतपुरा वार्ड में 1041 घरों का सर्वेकर 5011 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 4 व्यक्ति सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित पाये। 26 अप्रैल से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थित में कंटेनमेंट क्षेत्र के वार्डो कृष्णगंज, शुक्रवारी, शनिचरी, लाजपतपुरा एवं महार्षि दयानंद वार्ड में अभी तक किये गये विशेष सघन जांच अभियान के दौरान चिकित्सीय दल द्वारा 3583 घरों का सर्वेकर 17,195 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।जिनमें कुल 32 व्यक्ति सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित पाये गये जिनकों होम कोरनटाइन कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट
गुरूवार 30 अप्रैल को कंटेनमेंट क्षेत्र के जो व्यक्ति छूट गये है उनका चिकित्सीय परीक्षण किया जायेगा।नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी वार्डो के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सघन जांच अभियान प्रांरभ किया गया है, जिसमें 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कृष्णगंज, शुक्रवारी, शनिचरी, लाजपतपुरा, एवं महार्षि दयानंद वार्ड का सर्वेकर चिकित्सीय परीक्षण किया जा चुका है। उन्होने कहा कि कंटेनमेन क्षेत्र के जो व्यक्ति स्वास्थ परीक्षण से रह गये है ।उनके लिये 30 अप्रैल को भी सर्वे टीम द्वारा विशेष सघन जांच अभियान में चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी, ऐसे सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा लें तथा सर्वेदल को सही जानकारी दें। जिससे हम सुनिश्चित कर सकेंगे कि सागर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की कोई आशंका नहीं है। उन्होने कहा कि अगर सर्वे में कोई व्यक्ति छूट जाता है तो वह कंट्रोल रूम के फोन नं. 07582-242831 पर सूचित कर दे । 30 अप्रैल को चिकित्सीय दल द्वारा उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा।
पढ़े :त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, पूर्व सीएमएचओ डॉ इंद्राज सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, स्वास्थ्य एवं नगर निगम एवं महिला बाल विकास के कर्मचारी मौजूद है । स्वास्थ्य सर्वे टीम में डॉक्टर आरिफ कुरैशी, निकिता चैधरी, डॉक्टर सोनल शाह, नेहा पांडे.हेमंत चैरसिया, परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक, सोमन नामदेव मनोज पटेल, एसआर चैरसिया, आर एस चैधरी, बसंत श्रीवास्तव, प्रीति साहू, हरिओम पांडे, राकेश तिवारी, मंजुला साहू, दिलीप खान, नवल किशोर विश्कर्मा का सहयोग है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------