Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में रैपिड रिस्पॉन्स टीम के चिकित्सक, उत्साहपूर्वक जिम्मेदारी का कर रहे निर्वहन

सागर में रैपिड रिस्पॉन्स टीम के चिकित्सक, उत्साहपूर्वक जिम्मेदारी का कर  रहे निर्वहनसागर। कोरोना के खिलाफ जंग में सागर नगर , केंट क्षेत्र , नगरपालिका क्षेत्र मकरोनिया में बाहर से आये हुए व्यक्तियों की जांच व होम कोरनटाइन  के लिए 07  रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं । तीन स्वास्थ व एक राजस्व विभाग के पटवारी शामिल हैं । रैपिड रिस्पॉन्स टीम का संचालन कोरोना कंट्रोल रूम से  हो  रहा  है तथा मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य...
Share:

कोरोना संकट से उबारने में प्रदेश कीएफएसएल भी कर रही है मदद ,भोपाल और सागर की

कोरोना संकट से उबारने में प्रदेश कीएफएसएल भी कर रही है मदद ,भोपाल और सागर कीभोपाल।  प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट से उबारने में मध्यप्रदेश की  एफएसएल ( फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) भी अहम भूमिका निभा रही है। एफएसएल में उपलब्ध अत्याधुनिक  उपकरण, तकनीकी कौशल  एवं  प्रशिक्षित वैज्ञानिकों की टीम  कोरोना जाँच में सहयोग कर रही है।यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की एफएसएल, कोरोना टेस्टिंग  में सहयोग...
Share:

जन्मदिन पर गुल्लक के पैसे दिए पीएम केयर में

जन्मदिन पर गुल्लक के पैसे दिए पीएम केयर  में @सुरेंद्र प्रताप सिंह,पन्नापन्ना। पन्ना जिले के देवेंद्र नगर में शासन प्रशासन जहा अपनी भूमिका का निर्वहन निष्ठा से कर रहा है वही आमजन भी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहे है। नगर की 16 साल की बच्ची श्रुति व्यास(अवि) ने अपने जन्म दिन पर पार्टी मनाने की जगह अपने बचत के पैसे गुल्लक से निकाल कर 8657 रुपये तहसीलदार दिव्या जैन को को पी एम केअर में जमा करने हेतु दान किए।बच्ची के पिता विजय व्यास भी कोरोना...
Share:

आर एन ए एक्सट्रैक्शन मशीन देंगे विधायक शेलेन्द्र जैन, सेम्पल टेस्टिंग में होगी आसानी

आर एन ए एक्सट्रैक्शन मशीन देंगे विधायक शेलेन्द्र जैन, सेम्पल टेस्टिंग में होगी आसानी#COVID19_SAGARसागर   विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा इस कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए हमारे वे कोरोना योद्धा जो हमारी इस लड़ाई को लड़ रहे हैं उनके जोखिम को कम करने के उद्देश्य से उनके संक्रमण को कम करने के उद्देश्य अपनी विधायक निधि से लगभग 17 लाख रुपए की लागत से आर एन ए एक्सट्रैक्शन मशीन प्रदान कर रहे हैं। कलेक्टर सागर द्वारा इसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी...
Share:

फोन से मिली सूचना,सेवादल ने पहुचाया राशन

फोन से मिली सूचना,सेवादल ने पहुचाया राशनसागर । कोरोना आपदा  के लाकडाउन में सेवादल को आया फोन तत्काल  राशन पहुचाया ।वर्तमान  की इस विषम परिस्थिति में कांग्रेस सेवादल ने आज संजय व्यास (बबलू) की सूचना पर तत्काल 10 गरीब, मजदूर परिवारों को राजीवनगर कालोनी (तिली ) में राशन वितरण का कार्य कर मानवता का परिचय दिया ।राशन वितरण के पहले सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना बचाव की सावधानियों को लेकर इन परिवारों को जागरुक  किया । वितरण के...
Share:

सागर में टिक टॉक पर मास्क का मजाक उड़ाने वाले पाजिटिव मरीज ने जीती जंग, तालियों के बीच स्वस्थ्य होकर हुआ विदा

 सागर में टिक टॉक पर मास्क का मजाक उड़ाने वाले पाजिटिव मरीज ने जीती जंग, तालियों के बीच स्वस्थ्य होकर हुआ विदा#COVID19_SAGAR★रमजान के पहले दिन मिली समीर खान को खुशियांसागर।  सागर में कोरोना के पाँच पॉजिटिव मरीजो में से सबसे पहला मरीज p1 को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी  मिली। पहला मरीज अपने टिकटाक वीडियो से चर्चा में आया था। आज बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज होते समय पूरे मेडिकल स्टाफ और अधिकारियों ने तालिया बजाकर विदा किया। वही...
Share:

कोविड 19 के संभावित मरीजों की जांच का दायरा बढ़ाये और तेजी लाए: मोती लाल वोरा

कोविड 19 के संभावित मरीजों की  जांच का दायरा बढ़ाये और तेजी लाए: मोती लाल वोरानई दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री  मोतीलाल वोरा ने केन्द्र सरकार से कोविड 19 केसंभावित मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाने की अपील की है। वोरा ने कहा कि 138 करोड़की आबादी वाले देश में अबतक सिर्फ साढ़े पांच लाख लोगों के सैंपल की जांच हो पाई है।हर राज्य में सैंपलों की जांच पैंडिंग है।कर्नाटक जैसे राज्य में 5 हजार से ज्याद सैंपलों कीजांच पैंडिंग है। सैंपलों...
Share:

कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट

कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकटसागर। प्रदेश में तेदूपत्ता तुड़ाई का सीजन कोरोना आपदा से प्रभावित होने की स्थिति में आ गया है।  दूसरी तरफ  लघु कुटीर उधोग के तहत  बीड़ी बनाने एक तबका इसे वर्क फ्रॉम होम का सबसे बेहतर माध्यम  में रहा है । यदि इन  दोनो को बनाये रखना है तो कुछ  सहूलियतें सरकार को नियमो आदि में देना होंगी। तेंदूपत्ता...
Share:

थंब इम्प्रेशन के बिना मिलेगा राशन , एमपी में आदेश जारी,थम्ब इंप्रेशन से था खतरा संक्रमण फैलने का

थंब इम्प्रेशन के बिना मिलेगा राशन , एमपी में आदेश जारी,थम्ब इंप्रेशन से था खतरा संक्रमण फैलने कासागर। देशभर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों को नियमित खाद्यान्न वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत बायोमेट्रिक के आधार पर ही खाद्यान्न वितरण का प्रावधान था। शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों पर थम्ब इंप्रेशन के जरिये  अनान मिलता था। लेकिन ईंन बायोमेट्रिक मशीनों पर अंगूठा लगने से...
Share:

सागर में लॉक डाउन के दौरान बिजली के बिल ऑनलाइन भुगतान करने की अपील

सागर में लॉक डाउन के दौरान बिजली के बिल ऑनलाइन भुगतान करने की अपीलसागर । बिजली कंपनी के सागर शहर संभाग के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करने की अपील की गई है । जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान, शहरवासियों  को चौबीसों  घण्टे अबाध विद्युत प्रदाय देने के लिए कंपनी कर्मचारी अपनी समर्पित सेवायें प्रदान कर रहे हैं ।पढ़े : सागर एसपी स्क्वाड ने  पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 325 पेटी देशी...
Share:

सागर एसपी स्क्वाड ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 325 पेटी देशी विदेशी शराब और वीयर जब्त,कीमत 11 लाख रुपये

सागर एसपी स्क्वाड ने  पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 325 पेटी देशी विदेशी शराब और वीयर जब्त,कीमत 11 लाख रुपयेसागर । पूरे देश मे लॉक डाऊन है । एमपी में शराब दुकान भी 3 मई तक बन्द है। लेकिन अवैध शराब का कारोबार जमकर चल रहा है। शुक्रवार की रात को एसपी सक्वाड  ने  जिले के रहली में  ठेकेदार के घर पर छापा मारा। यहां पूरी हाल शराब से भरा हुआ था। जिसमे देशी,विदेशी शराब और बीयर के पेटियां थी। करीब 325 पेटी जब्त की है। जिसकी कीमत 11 लाख रुपये...
Share:

जागरूक करने सरपंच ने किया अनूठा प्रयोग, खुद कर रहे है नाटक,सचिव गाती है गीत

जागरूक करने सरपंच ने किया अनूठा प्रयोग, खुद कर रहे है नाटक,सचिव गाती है गीत@गिर्राज बोहरे,भिंडभिण्ड। कोरोना वायरस से बचने के लिए और लोगो को घरों में रहने की अपील के लिए पूरी दुनिया में नवाचार प्रयास किये जा रहे है।ऐसा ही एक मामला अटेर जनपद के जम्होरा गांव का सामने आया है जहाँ गांव के सरपंच रमेश सिंह भदौरिया  खुद कोरोना वायरस का अभिनय करके लोगो को जागरूक कर रहे है उनके साथ में ग्राम। पंचायत सचिव अनुराधा शर्मा भी लोगो को जागरूक करने के लिए "ऐसी...
Share:

कोरोना वायरस से बचने सरपंच ने किया अनूठा प्रयोग, खुद कर रहे है नाटक,सचिव गाती है गीत

कोरोना वायरस से बचने सरपंच ने किया अनूठा प्रयोग, खुद कर रहे है नाटक,सचिव गाती है गीत@गिर्राज बोहरे,भिंडभिण्ड। कोरोना वायरस से बचने के लिए और लोगो को घरों में रहने की अपील के लिए पूरी दुनिया में नवाचार प्रयास किये जा रहे है।ऐसा ही एक मामला अटेर जनपद के जम्होरा गांव का सामने आया है जहाँ गांव के सरपंच रमेश सिंह भदौरिया  खुद कोरोना वायरस का अभिनय करके लोगो को जागरूक कर रहे है उनके साथ में ग्राम। पंचायत सचिव अनुराधा शर्मा भी लोगो को जागरूक करने के...
Share:

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण 28 वे दिन भी जारी

सेवादल कांग्रेस का राशन वितरण 28 वे दिन भी जारी#COVID19_SAGARसागर । कोरोना महामारी के प्रकोप से 28 दिन से चल रहे लाकडाउन के दौरान आज भी शहर सेवादल ने मानवता को धर्म मानते हुये गरीब, लाचार, मजदूर परिवारों को राशन वितरित कर उनका दर्द बांटने की कोशिश कर रहा है। सेवादल को यह अभियान चलाये आज पूरे 28 दिन हो गये है।  इस दौरान  संपूर्ण शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर जरूरतमंदों की मदद की गयी है।तीनबत्ती न्यूज़.कॉम*सागर में महिलाएं भी कर रही...
Share:

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया फीस 30 जून तक जमा कर सकते है पालकगण, नहीं लगेगी लेट फीस

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया फीस 30 जून तक जमा कर सकते है पालकगण, नहीं लगेगी लेट फीससागर । अशासकीय विद्यालयों की शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया फीस पालकगण 30 जून तक जमा कर सकते है। साथ ही पालकगणों को काई भी बिलंब शुल्क नही लगेगी। वर्तमान लाॅकडाऊन के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न हितग्राहियों द्वारा गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों की फीस के भुगतान तथा इन विद्यालयों के शिक्षकों आदि के वेतन भुगतान के संबंध में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को प्रस्तुत...
Share:

सागर में महिलाएं भी कर रही हैं मदद कोरोना आपदा में

सागर में महिलाएं भी कर रही हैं मदद कोरोना आपदा में #COVID19_SAGARसागर। सागर में अपनी समाजसेवी संस्थाओंके माध्यम से महिलाएँ भी कोरोंना महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। आपस वेल्फेयर की कर्ताधर्ता प्रीति सिंह ने बताया कि उनकी संस्था के साथ-साथ निवेदिता रत्नाकर की बहुजन शुखाय , प्रीति सिंह की आपस सोशल वेल्फ़ेयर , धारणा पटेल की दिव्यांग उदय संस्थान का सतत रूप से कार्य कर रहीं है ।पिछले माह से लगातार सागर और आसपास के ग्रामीण इलाक़ों में...
Share:

सागर के कोरोना पॉजिटिव की कंन्टेक्ट हिस्ट्री के सभी लोगो को चिन्हांकित कर किया क्वारनटाइन ,संक्रमण फैलने की सम्भावना कम

सागर के कोरोना पॉजिटिव की कंन्टेक्ट हिस्ट्री केसभी लोगो को चिन्हांकित कर किया क्वारनटाइन ,संक्रमण फैलने की सम्भावना कम#COVID19_SAGARननगर।  कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध पी-1 की सेम्पल रिपोर्ट दिनांक 10 अप्रैल को पता चलते ही जिला प्रषासन ने चारो तरफ से सभी इंतजाम किये जिससे अधिकतर लोगो को चिन्हांकित कर जल्दी से जल्दी आइसोलेट तथा क्वारनटाइन कर लिया गया। मरीज पी-1 को 7 अप्रैल को भर्ती किया गया तथा लक्षणो के आधार पर त्वरित सेम्पल की कार्यवाही की गई...
Share:

सागर के कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर खाद्य सामग्री , साफ-सफाई सेनेटाजेशन जारी और ड्रोन से निगरानी

सागर के कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर खाद्य सामग्री , साफ-सफाई सेनेटाजेशन जारी और ड्रोन से निगरानीसागर .। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शहर के कंटेनमेंट एरिया में जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे के द्वारा चलित वाहन द्वारा डोर टू डोर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। डॉक्टर खरे ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया में कुल 15  किराना दुकानों से  होम...
Share:

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भारत शासन द्वारा सागर जिले की दो ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृत

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भारत शासन द्वारा सागर जिले की दो ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृतसागर ।  पंचायत दिवस पर भारत सरकार द्वारा सागर जिले की दो ग्राम पंचायतों को पुरूस्कृत किया गया है। जिला पंचायत के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेष में अलग-अलग श्रेणियों में 03 ग्राम पंचायतों को अवार्ड हेतु चयनित किया गया है।  जिसमें 02 ग्राम पंचायतों सागर जिले की हैं। सागर जिले की बिनेका ग्राम पंचायत जनपद पंचायत बण्डा को ग्राम पंचायत विकास...
Share:

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भारत शासन द्वारा सागर जिले की दो ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृत

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर भारत शासन द्वारा सागर जिले की दो ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृतसागर ।  पंचायत दिवस पर भारत सरकार द्वारा सागर जिले की दो ग्राम पंचायतों को पुरूस्कृत किया गया है। जिला पंचायत के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेष में अलग-अलग श्रेणियों में 03 ग्राम पंचायतों को अवार्ड हेतु चयनित किया गया है।  जिसमें 02 ग्राम पंचायतों सागर जिले की हैं। सागर जिले की बिनेका ग्राम पंचायत जनपद पंचायत बण्डा को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) हेतु एवं ग्राम पंचायत सरखेड़ा जनपद पंचायत देवरी को नानाजी देषमुख राष्ट्रीय गौरव...
Share:

सागर नगर निगम ,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन 3 मई तक, किराना दुकानों से सिर्फ होंम डिलेवरी, वार्ड में ही खरीदना होगा सामान ,कटरा क्षेत्र मेजारी रहेगा प्रतिबंध

सागर नगर निगम ,केंट और मकरोनिया में टोटल लॉक डाऊन 3 मई तक, किराना दुकानों से सिर्फ होंम डिलेवरी, वार्ड में ही खरीदना होगा सामान ,कटरा क्षेत्र मे जारी रहेगा प्रतिबंध #COVID19_SAGAR सागर ।  सागर शहर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर पाँच हो गई है। इसके मद्दे नजर   सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल  ने आपदा  प्रबंधन की टीम के साथ बैठक कर  नगर निगम सागर,केंट और मकरोनिया नपा क्षेत्र में टोटल ...
Share:

लॉक डाऊन में असहायों को राशन पहुचाने में सेवादल कांग्रेस की मेहनत जारी

लॉक डाऊन में असहायों को राशन पहुचाने में सेवादल कांग्रेस की मेहनत जारीसागर। सागर शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर चुनोतियाँ बढ़ती जा रही है। टोटल लाकडाउन के चलते सेवादल कांग्रेस राशन वितरण के साथ ही आम जन को घर मे रहने और सोशल डिस्टेंस के  प्रति लगातार जाग्ररूक भी करता जा रहा है। आज गुरुवार को सेवादल कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण की सेवाएं जारी रखते हुये  रविशंकर वार्ड में 12 परिवारों को राशन वितरित किया।राशन वितरण मे सोशल डिस्टेसिंग का...
Share:

देवेंद्रनगर के पत्रकारो के समर्पण को मिला सम्मान बीजेपी की महिला नेत्री श्रीमती अमिता बागरी ने किया सम्मान

देवेंद्रनगर के पत्रकारो के समर्पण को मिला सम्मान बीजेपी की महिला नेत्री श्रीमती अमिता बागरी ने किया सम्मान@सुरेंद्र प्रताप सिंह ,पन्नादेवेंद्रनगर ।  कोरोना महामारी के इस दौर में जहाँ प्रशासन अपना काम पूरी धैर्य और निष्ठा से कर के इस महामारी से आमजन को बचाने के प्रयाश में जुटी है तो वही पत्रकार भी प्रशासन के कंधे से कंधा मिला कर हर जानकारी आमजन तक पहुचाने और लोगो को जागरूक करने में कोई कसर नही छोड़ रहा हैपन्ना जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा...
Share:

लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये ग्रीष्म कालीन अवकाश 01 मई से 07 जून तक

लाॅकडाउन के दौरान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिये  ग्रीष्म कालीन अवकाश 01 मई से 07 जून तक#COVID19_SAGARसागर ।  मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में, नोबेल कोरोना वायरस (कोविड 19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 14 अपै्रल तक अवकाश घोषित करते हुये उक्त अवधि में उक्त समस्त सस्थाओं में कार्यरत शिक्षकीय एवं गैर...
Share:

35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने

35 सौ बीडी मजदूर परिवारों को पहुचाया राशन ,करीब साढ़े चार लाख रुपये का,पिम्पलापुरे परिवार ने#COVID19_SAGARसागर। मध्यप्रदेश के सागर अंचल बीड़ी के कारोबार के लिए भी पहचाना जाता है। यहां के बीड़ी मजदूरो की मदद के लिए बीड़ी उधोगपति भी सामने आए है । कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सभी समाजसेवियों से मदद की अपील भी की थी। इसी परिप्रेक्ष्य में समाजसेवी डॉ. मीना ताई पिंपलापुरे के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पोते और मे. बी आर एंड कम्पनी के संचालक श्री अनिरुद्ध पिंपलापुरे ...
Share:

कोटा में फसे सागर के 79 छात्र-छात्राएं घर लौटे, लॉक डाऊन में बढ़ने लगा था डिप्रेशन,14 दिन रहेंगे होम कवारेन्टीन

कोटा में फसे सागर के 79 छात्र-छात्राएं घर लौटे,  लॉक डाऊन में बढ़ने लगा था डिप्रेशन,14 दिन रहेंगे होम कवारेन्टीन #COVID19_SAGARसागर ।  कोरोना वायरस की वजह से किये गए लॉकडाउन के कारण पिछले 30 दिनों से राजस्थान के कोटा शहर की हास्टलों के कमरों में कैद सागर जिले के 79 छात्र-छात्राएं गुरूवार को दोपहर सकुषल प्रदेश शासन की पहल व जिला प्रशाशन की मार्गदर्षन में सागर लौटे।कोटा राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के 79 छात्र-छात्राएं...
Share:

सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच

सागर का कन्टेनमेट क्षेत्र बना हॉटस्पॉट,तीन और पाजिटिव मिले, बढ़कर संख्या हुई पाँच#COVID19_SAGARसागर। सम्भागीय मुख्यालय  सागर  के पर कोरोना संक्रमण को लेकर मुसीबत बढ़ती जा रही है। आज तीन नए मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है । अब संख्या बढ़कर  पाँच हो गई है। ये सभी कण्टेन्मेंट क्षेत्र कृष्णगंज के  है। हॉटस्पॉट इस क्षेत्र के दूसरे कोरोना पाजिटिव मरीज के परिजनों की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। उधर प्रशासन पिछले दोनो मरीजों की ट्रेवल और...
Share:

www.Teenbattinews.com