
सागर में आकाशीय बिजली गिरी, दो घटनाओ में पांच की मौत,पूर्व मन्त्री गोपाल भार्गव पहुचे अस्पताल ,परिजनों को बंधाया ढाढ़ससागर 18 अप्रैल। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम खाँड़ मे खेत मे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर नरयावअंतर्गतईशुरवारा में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है ।सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र में हुई चार की मौत की खबर सुनते ही पूर्व...