सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ
#COVID19_SAGAR
सागर। जैसा की विधित है करोना सबसे पहले गले में अटैक करता है गले में रहने के समय यदि गर्म पानी का सेवन किया जाए या गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे किए जाएं ऐसा करने से काफी लाभदायक होता है इसी लाभ के उद्देश्य कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक आर के एस चौहान और उनकी टीम द्वारा गर्म पानी करके दो बड़ी केतली में रखकर सीसीटीवी वाहन और निर्भया मोबाइल में दोनों टाइम रखकर शहर में जगह-जगह ड्यूटी पर लगे पुलिस बल एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों को यह गर्म पानी और नमक के घोल का सेवन करवाया जा रहा है ।
पढ़े : एसव्हीएन यूनिवर्सिटी ने की आईसोलेशन वार्ड के लिए 100 पंलग की व्यवस्था की
जिसकी सराहना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा भी की जा रही है उपनिरीक्षक आर के एस चौहान के टीम में आरक्षक विशाल आरक्षक रूद्रेश आरक्षक सुधीर महिला आरक्षक पीतांबरी महिला रक्षक ममता महिला आरक्षक निर्मला मौर्य महिला आरक्षक निशा इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं ये दोनों वाहन दोनो पाली में कन्ट्रोल रूम से गर्म पानी लेकर अपनी डयूटी में जाते है दोनो वाहन को अपनी डियूटी में पूरे शहर में घूमना होता है इस प्रकार डयूटी के साथ साथ गर्म पानी सभी को उपलब्ध हो जाता है।
------------------------------------- www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------