Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ

सागर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को गर्म पानी और नमक का घोल पिलाने में जुटा पुलिस कम्ट्रोल रूम स्टाफ#COVID19_SAGARसागर। जैसा की विधित है करोना सबसे पहले गले में अटैक करता है गले में रहने के समय यदि गर्म पानी का सेवन किया जाए या गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे किए जाएं ऐसा करने से काफी लाभदायक होता है इसी लाभ के उद्देश्य कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक आर के एस चौहान और उनकी टीम द्वारा गर्म पानी करके दो बड़ी केतली में रखकर सीसीटीवी वाहन और...
Share:

एसव्हीएन यूनिवर्सिटी ने की आईसोलेशन वार्ड के लिए 100 पंलग की व्यवस्था की

एसव्हीएन यूनिवर्सिटी  ने की आईसोलेशन वार्ड के लिए 100 पंलग की व्यवस्था कीसागर ।  कोरोना की विरूद्ध लड़ाई में समाजसेवी नागरिकों का सहायोग मिल रहा है। वे स्वतः होकर इस कार्य में आगे आ रहे है।  एसव्हीएन यूनिवर्सिटी के कुलपति  अनिल तिवारी ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए  आईसोलेषन वार्ड हेतु 100 पंलग की व्यवस्था की है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए कुलपति श्री तिवारी के प्रति धन्यवाद...
Share:

परेशान लोगो को राशन मुहैया कराया सेवादल काँग्रेस ने

परेशान लोगो को राशन मुहैया कराया सेवादल काँग्रेस नेसागर । सागर शहर में सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता  "सर्वे भवन्तु सुखिनाः" की भावना को चरितार्थ करते कोरोना आपदा में लोगो की मदद करने में जुटे हुए है। सेवादल ने  रविशंकर वार्ड में ऐसे 8 परिवारों की राशन से मदद की जो दो दिन से परेशान थे और लाकडाऊन बढने की खबर लगते ही उन परिवारों की महिलाओं के आंसू आ गये ।सेवादल की मदद से अब उन परिवारों में खुशी की लहर है।पढ़े : सागर जिले में अभी 52 मरीजों...
Share:

सागर जिले में अभी 52 मरीजों की सेम्पल रिपोर्ट आना बाकी,अभी तक 51 आई है नेगेटिव मेडिकल स्टोर रखेंगे सर्दी खासी के मरीजों का रिकार्ड

सागर जिले में अभी 52 मरीजों की सेम्पल रिपोर्ट आना बाकी,अभी तक 51 आई है नेगेटिव मेडिकल स्टोर रखेंगे सर्दी खासी के मरीजों का रिकार्डसागर । सागर  जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है । संक्रमण प्रभावित  क्षेत्रो का कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी ने निरीक्षण भी किया और जरूरी निःर्देश भी दिए। सागर जिले में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के  बुलेटिन के मुताबिक सागर जिले...
Share:

राजस्व महकमा पहुच रहा है कोरोना आपदा से लेकर खेतो तक

राजस्व महकमा पहुच रहा है  कोरोना आपदा से लेकर  खेतो तक#COVID19_SAGARसागर। जिले में कोरोना संक्रमण से आम नागरिको को जागरूक किया जाकर लॉकडाउन अवधि में घरो में ही परिवार के सदस्यो के साथ  सामाजिक विलगता  नियमावली का पालन कराये जाने में जिले की राजस्व टीम भी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है। सागर जिले में कुल 603 पटवारी एवं 35 राजस्व निरीक्षक जिले की समस्त 12 तहसीलो में पदस्थ है। सभी राजस्व विभाग द्वारा निर्मित अंर्तजिला चेकपोस्ट...
Share:

होम क्वेरेंटाइन आदेष का उलघंन करने पर 5 के खिलाफ एफआईआर, कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी करने वालो मिली किट

होम क्वेरेंटाइन आदेष का उलघंन करने पर 5 के खिलाफ  एफआईआर, कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी करने वालो मिली किट#COVID19_SAGARसागर। कोरोना  वायरस के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिये जिले में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधित आदेष लागू किया गया है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक निर्धारित अवधि के लिये होम अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन किये जाने पर संबंधित व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह/परिवार को उसके पालन करने के निर्देष...
Share:

टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआ बुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी

टिकटाक वीडियो में मास्क का मजाक उड़ाने वाले समीर को निकला कोरोना पाजेटिव, फिर मांगी सलामती की दुआबुन्देलखण्ड के पहले मरीज की टिकटाक कहानी★टिकटाक वीडियो खूब बनाता था समीर,अस्पताल से भी बनाए वीडियो आख़िरी टिकटाक वीडियो में कहा मेरेलिये दुयाओ में शामिल करना,कोरोना का मरीज हूँ★जिस स्थान पर टिकटाक वीडियो बनाये वहां पर सेनेटाजेशन किया प्रशासन ने,नई मुसीबत बन वीडियो#COVID19_SAGARसागर। मध्यप्रदेश के बुंदलखण्ड अंचल के पहले कोरोना पाजिटिव मरीज की टिकटाक...
Share:

सागर मे आवासीय कॉलोनी की छत पर पढ़ी गई नमाज,पुलिस ने तेरह नमाजियों पर किये मामले दर्ज

सागर मे आवासीय कॉलोनी की छत पर पढ़ी गई नमाज,पुलिस ने तेरह नमाजियों पर किये मामले दर्जसागर । लॉक डाऊन के दौरान सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक कालोनी की छत पर नमाज पढ़ रहे 13 नमाजियों के खिलाफ लॉक डाऊन के उल्लंघन में धारा 188 और अन्य प्रतिबंधात्मक  धाराओं के तहत मामला  दर्ज किया गया है । इस कालोनी में पहले भी नमाज की  शिकायते मिली थी। सागर के अंबेडकर वार्ड  में बनी अयोध्या नगर का मामला हैइस  कॉलोनी की छत के ऊपर सामूहिक...
Share:

सेवा: 108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में

सेवा:  108 एम्बुलेंस वाले करा रहे है भोजन , जिला अस्पताल में#COVID19_SAGARसागर। कोरोना आपदा के चलते सागर जिले में आज से टोटल लॉक डाऊन भी शुरू हो गया है । एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद सख्ती बढ़ गई है । ऐसे में खाने पीने को लेकर परेशानी है । इसी संकट को देख 24 घण्टे ड्यूटी करने में जुटे 108 एम्बुलेंस वालो ने एक मामविय पहल दिखाई।सागर के जिला अस्पताल में  मरीजों की भीड़ बढ़ने और परिजन के पहुच ने वालो की संख्या बढ़ गई। खाने पीने की दुकान...
Share:

कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएं

कोविड 19 से सुरक्षित रखने में आयुष विभाग बांट  रहा है आयुर्वेद /होम्योपैथी दवाएंसागर ।  कोविड 19 से जिले को  सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों एवं प्रयासों में आयुष विभाग का दल अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले की रैपिड रिस्पॉन्स टीम में आयुष विभाग की तीन टीमें कार्यरत है, जहाँ भी संदिग्ध...
Share:

सूचना मिली तो पहुचाया राशन सेवादल कार्यकर्ताओ ने

सूचना मिली तो पहुचाया राशन सेवादल कार्यकर्ताओ ने सागर ।  कोरोना महामारी के प्रकोप मे शहर में टोटल लाकडाऊन के चलते रविशंकर वार्ड में अतिगरीब और निसहाय लोगो की सूचना मिलने पर  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मदद की।टोटल लॉक डाऊन से दूध को लेकर लोग परेशान भी नजर  आये।रविशंकर वार्ड में छः ऐसे परिवार जिन्हें शासन की किसी भी योजना का कोई लाभ नही मिलता है । ऐसी खबर जैसे ही सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को लगी ।उन्होने तत्काल ही  सभी...
Share:

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न,ट्रिपल लेयर वाले मास्क पहनना अनिवार्य,अन्यथा कार्यवाही होंगी

सागर जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न,ट्रिपल लेयर वाले मास्क पहनना अनिवार्य,अन्यथा कार्यवाही होंगीसागर । कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर कक्ष में शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त  आर.पी. अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल, सीएमएचओ श्री एमएस,  सागर एवं डा. मनीष जैन...
Share:

सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,,मरीज का टिकटाक वीडियो कायरल

सागर में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यवाई तेज, तीन इलाके कंटेनमेंट के दायरे में,,मरीज का टिकटाक वीडियो कायरल★ कलेक्टर व एसपी ने अधिकारियों के साथ वार्ड का भ्रमण किया★ अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देषसागर ।  सागर में कोरोना का एक पॉजिटेव केस सामने आया है। यह पॉजिटिव केस कृष्णगंज निवासी एक 25 वर्षीय युवक का है। युवक को टीबी अस्पताल के आईसोलेषन वार्ड में रखा गया था। उसे सर्दी खासी और बुखार के लक्षण थे। बीएमसी...
Share:

सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन

सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासनसागर। सागर जिले  में कोरोना पाजिटिव का का  पहला केस मिला है ।  भोपाल से इसकी रिपोर्ट मिली है । सागर शहर के शनिचरी कृष्ण गंज  इलाके के एक 25 वर्षीय  युवक को  पाजिटिव निकलाा है । वह पहले से ही हॉस्पिटल में भर्ती था। इसकी खबर फैलते ही   पूरे इलाके में दहशत फैल गई।  प्रशासन ने कल पूरे  जिले को रात में ही टोटल लॉक डाऊन घोषित...
Share:

सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,कांटेक्ट हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन

सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन# जिस इलाके में मरीज मिला है  यहां तब्लीगी जमात में गए  तीन लोग भी  मिले थे,जिनकी नेगेटिव रिपोर्ट आई थीसागर। सागर जिले  में कोरोना पाजिटिव का का  पहला केस मिला है ।  भोपाल से इसकी रिपोर्ट मिली है । सागर शहर के शनिचरी इलाके के में समीर खान नाम युवक को  पाजिटिव निकल है । वह पहले से ही असप्तताल में भर्ती था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में...
Share:

अपील व्यक्ति के निधन पर क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते,दे सूचना

अपीलव्यक्ति के निधन पर  क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते, दे  सूचनासागर । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुछ ऐसे मामले सामने आए है जिनमे  किसी की मृत्यु और उसके बाद होने वाले त्रयोदशी,चालीसा में बाहरी लोगों या किसी संक्रमित व्यक्ति के शामिल होने से कोरोना संक्रमण फैला है। इसको ध्यान में रखते हुए सागर जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि निःसंदेह व्यक्ति की मौत एक दुखद घटना है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सतर्क रहना जरूरी है। अंतिम संस्कार सम्बन्धी...
Share:

रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका,नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका,नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार★कोरोना के खिलाफ जंग में बेबस हुई मां, मजबूर ममता ,अखर गई मां-बेटी के बीच चंद कदमों की दूरीबेंगलूरु. कोरोना महामारी Coronavirus के खिलाफ जंग में एक बेबस मां और मजबूर ममता की दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है। पिछले 15 दिनों से मां के साये से दूर 3 साल की बेटी रोती बिलखती अपनी मां से मिलने की जिद करती है लेकिन चंद कदम पर ही खड़ी मां के...
Share:

रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका,नर्स सुनंदा का भावुक पल,मुख्यमंत्री ने जताया आभार

रोती-बिलखती रही मासूम बिटिया, मां को फर्ज ने मिलने से रोका,नर्स सुनंदा का भावुक पल, मुख्यमंत्री ने जताया आभार★कोरोना के खिलाफ जंग में बेबस हुई मां, मजबूर ममता ,अखर गई मां-बेटी के बीच चंद कदमों की दूरीबेंगलूरु. कोरोना महामारी Coronavirus के खिलाफ जंग में एक बेबस मां और मजबूर ममता की दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है। पिछले 15 दिनों से मां के साये से दूर 3 साल की बेटी रोती बिलखती अपनी मां से मिलने की जिद करती है लेकिन चंद कदम पर ही खड़ी मां के पैरों में फर्ज की ऐसी बेडिय़ां पड़ी हैं कि वह आगे बढ़कर उसे हृदय से लगा भी नहीं सकी। पढ़े : बुन्देली...
Share:

मुख्यमंत्री की आडियो कांफ्रेंस,विधायक शेलेन्द्र जैन ने रखी ,कोरोना सेम्पल टेस्टिंग मशीन को ICMR से मंजूरी की बात

मुख्यमंत्री की आडियो कांफ्रेंस,विधायक शेलेन्द्र जैन ने रखी ,कोरोना सेम्पल टेस्टिंग मशीन को  ICMR  से मंजूरी की बातसागर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  भाजपा के जिलाध्यक्षो और विधायकों से आडियो कांफ्रेंस के । सागर  विधायक शैलेंद्र जैन ने ऑडियो कॉन्फ्रेंस में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के सैंपल की टेस्टिंग के लिए मशीन को आईसीएमआर  से अनुमति...
Share:

सेवादल काँग्रेस ने बांटा गरीबो को राशन

सेवादल काँग्रेस ने बांटा गरीबो को राशनसागर। बापू गांधी के "पीर परायी जाने है" के संदेश को चरितार्थ करते हुये लाचार और जरूरतमंद लोगो की मदद जारी है । इस संदेश को लेकर सेवादल कार्यकर्ता मैदान में है । कोरोना महामारी के चलते देश मे लाक डाऊन के दौरान काकागंज वार्ड मे अत्यंत गरीब और निसहाय परिवारो को चिंहित कर उन्हे राशन ( आटा,दाल,चावल,दूध,बिस्किट) का वितरण प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी द्वारा दिया गया ।  पढ़े : कोरोना आपदा से  निपटने...
Share:

कोरोना आपदा से निपटने कांग्रेस ने बनाए ब्लाक स्तरीय प्रभारी ,अमित दुबे राम जी बने जिला कंट्रोल रूम प्रभारी

कोरोना आपदा से  निपटने कांग्रेस ने बनाएब्लाक स्तरीय प्रभारी  ,अमित दुबे राम जी बने जिला कंट्रोल रूम प्रभारीसागर । जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सहमति से जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गौर ने ब्लाक स्तरीय प्रभारी घोषित किये है। प्रभारीगण ब्लाक अध्यक्ष से समन्वय कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन...
Share:

डॉ गौर विश्वविद्यालय का शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष बनेगा आइसोलेशन सेंटर, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

डॉ गौर विश्वविद्यालय का शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष बनेगा आइसोलेशन सेंटर, कलेक्टर ने किया निरीक्षणसागर । आर.आर.टी. टीम द्वारा जिनको होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। उनमें से कतिपय जगह यह देखा जा रहा है कि कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इससे होम क्वारांटिन किए गए व्यक्ति के परिवार व पड़ोसियों को संक्रमित होने का खतरा उत्पन्न होता है। इसलिए जो लोग होम कवरांटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं उनको अलग जगह पर प्रशासनिक निगरानी में रखने के उद्देश्य से केंद्रीय...
Share:

सागर जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित पीड़ितों की घर घर स्क्रीनिंग होगी: कलेक्टर

सागर जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित पीड़ितों की घर घर स्क्रीनिंग होगी: कलेक्टरसागर। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कोरोना वायरस संक्रमण (covID-19) के संभावित पीड़ितों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने हेतु आदेश सम्बंधित अधिकारियों को  दिए है।।  आदेश के मुताबिक  आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 26(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उक्त अधिनियम की धारा 30(2) के अंतर्गत दिये गये प्रावधानों के अनुसार जिला सागर में नगर पालिक...
Share:

सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक

सागर जिला तीन दिन के लिये टोटल लॉक डाऊन ,10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक#कोविड19_सागरसागर ।  सागर जिले के सटे जिलों में कोरोना पाजिटिव मामले बढ़ने और बाहरी प्रवेश की सतर्कता को लेकर जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर जिले में टोटल लॉक डाऊन घोषित किया। कल 10 अप्रैल से सुबह छह बजे से यह लागू होगा । अब घर घर स्क्रीनिंग भी होंगी। अब कोई व्यक्ति पैदल या वाहनों पर घरों से नही निकलेगा।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक...
Share:

पशु चिकित्सा विभाग की लॉक डाउन में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध ,नही होगी परेशानी पशुपालकों को

पशु चिकित्सा विभाग की  लॉक डाउन में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध ,नही होगी परेशानी पशुपालकों कोसागर । भारत  सरकार एवं म. प्र. शासन के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग जिला सागर द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की  जा  रहीं हैं ।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने विशेष जोर  दिया है  कि  जिले के पशु  पालकों को किसी भी  तरह  की  परेशानी का  सामना न करना  पड़े...
Share:

उपायुक्त सहकारिता सागर एसपी कौशिक निलंबित

उपायुक्त सहकारिता सागर  एसपी कौशिक निलंबितसागर। सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला सागर को अपने पदीय दायित्व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है।पढ़े : कटरा में टोटल लॉक डाऊन,सुबह से दिखी पुलिस की सख्तीसोसल डिस्टेंस दिखा ,आज साहित्यकार विनम्र जी की अंतिम यात्रा में#COVID19_SAGARhttps://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_9.html सहकारिता...
Share:

कटरा में टोटल लॉक डाऊन,सुबह से दिखी पुलिस की सख्ती, सोसल डिस्टेंस दिखा ,साहित्यकार विनम्र जी की अंतिम यात्रा में

कटरा में टोटल लॉक डाऊन,सुबह से दिखी पुलिस की सख्ती, सोसल डिस्टेंस दिखा ,साहित्यकार विनम्र जी की अंतिम यात्रा में सागर। कोरोना आपदा से निपटने सागर जिले  की सीमाओं को सील करने के बाद शहर में भी सख्ती की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कटरा क्षेत्र में लॉक डाऊन का पालन ठीक ढंग से नही हो रहा था। इसके कराने कलेक्टर प्रीति मैथिल ने इस क्षेत्र को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया। आज गुरुवार से आगामी आदेश तक यह क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। इसका असर भी...
Share:

सागर जिले में कोई कोरोना पाजिटिव नही, सीमावर्ती जिलों पर बढाई चौकसी,कटरा में टोटल लॉक डाऊन, ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और परिजन को लेकर प्रशासन सतर्क ,बैंकों में सेनेटाईजशन हो

सागर जिले में कोई कोरोना पाजिटिव नही, सीमावर्ती जिलों पर बढाई चौकसी,कटरा में टोटल लॉक डाऊन, ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और परिजन को लेकर प्रशासन सतर्क ,बैंकों में सेनेटाईजशन होसागर। कोरोना आपदा को लेकर प्रशासन अब और सख्त कदम उठाए है। यह सख्ती सागर जिले की सीमा से लगे जिलों में कोरोना पाजिटिव के केस आने और कोई  बाहरी संक्रमित व्यक्ति किसी भी माध्यम से प्रवेश न करे इसके मद्देनजर अलर्ट हुआ है । अभी तक सागर जिला पूर्णतः सुरक्षित बना हुआ है । कोई पाजिटिव...
Share:

www.Teenbattinews.com