अपील कोरोना आपदा: व्यक्ति के निधन पर क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते

अपील
कोरोना आपदा: व्यक्ति के निधन पर  क्रियाकर्मो में सतर्कता बरते
सागर । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुछ ऐसे मामले सामने आए है जिनमे  किसी की मृत्यु और उसके बाद होने वाले त्रयोदशी,चालीसा में बाहरी लोगों या किसी संक्रमित व्यक्ति के शामिल होने से कोरोना संक्रमण फैला है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने  सागर जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि निःसंदेह व्यक्ति की मौत एक दुखद घटना है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सतर्क रहना जरूरी है। अंतिम संस्कार सम्बन्धी क्रियाकर्मो में सोशल डिस्टेंस का पालन करे। 

पढ़े : सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक*
अपील में कहा गया है कि सदस्यों की संख्या नही बढ़ाए। इस दौरान यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दे और कोरोना वायरस की सुरक्षा सम्बन्धी  गाईड लाईन का पालन करे। इस दुखद घड़ी में प्रशासन आपके साथ है। किसी मदद की जरूरत है तो सम्पर्क करें। निधन की सूचना थाना में, पंचायत सचिव,  कोटवार को दे।

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★94244 37885

दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद राजबहादुर सिंह और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन


दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद  राजबहादुर सिंह  और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन
सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। जिसके तहत पिंपलापुरे परिवार की वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्रीमती मीना पिंपलापुरे (ताई) की ओर से स्वास्थ्य उपकरण, 95 मास्क  हेतु जिला प्रशासन सागर को रेडक्रास समिति में 3 लाख रूपये जमाकर किए। दानदाताओं में पिंपलापुरे परिवार के सदस्यों में  श्री चंद्रशेखर पिंपलापुरे, अनिरुद्ध पिंपलापुरे, श्रीमती आशा पिंपलापुरे  का सहयोग रहा।

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला
 https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_89.html


डाकघर में सांसद ने बांटा राशन
डाक विभाग(सागर) द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिटी पोस्ट आफिस परिसर में खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री वितरण में सहभागिता की। उन्होंने नागरिकों से मजबूत, कुशल एवं मानवीय तरीके से इस महामारी से लड़ने की अपील की।
इस अवसर पर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक के.के.दीक्षित, आर.के. चौबे, सी.बी.नामदेव, गया प्रसाद,के.जी.अहिरवार, जागेश्वर यादव,नवीन बरूआ,घनश्याम मिश्रा, सुदेश जैन एवं एस.आर.पनिका उपस्थित थे।
बड़ा बाजार छात्र संघ बांट रहा है पूड़ी सब्जी
बड़ा बाजार छात्र संघ 21 दिन के लॉकडाउन के  सागर शहर में पूड़ी सब्जी शहर के गरीब असहाय लोगों के लिये वितरित किया।  जिसमें बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक  नरेन्द्र चौबे , राजेश पांडे,मनोज जैन महाबीर , छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित मिश्रा , निखिल साहू दुबारा भोजन वितरण किया गया ।

BPL कार्ड धारी बीमार महिला महिला ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5551 रुपये और मास्क बनाने कपड़ा

BPL कार्ड धारी बीमार महिला महिला ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5551 रुपये और  मास्क बनाने कपड़ा

# राजगढ़ की इस महिला ने अपनी बचत की जमा पूंजी को पुलिस को सौपा ,कहा इसे प्रधानमंत्री राहत कोष में पहुचा दे

@ गोविन्द सोनी,राजगढ़

राजगढ़। कोरोना आपदा में मदद करने वालो की प्रेरक कहानियां सामने आ रही है । के राजगढ़ में कोरोना से जंग जितने के लिए एक गरीब 63 वर्षीय बीमार महिला ने अपनी जमा पूंजी 5551 रुपये प्रधानमंत्री राहत में जमा करने के लिए थाना प्रभारी को घर बुलाकर सौप दिए । 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से इस संकट में आर्थिक मदद की अपील की है. इसी को लेकर मध्यप्रदेश राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 63 वर्षीय लकवे से पीड़ित बुजुर्ग महिला सुशीला बाई साहू ने कोरोना पीड़ित लोगों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5551  रुपए एवं पुलिसकर्मियों के मास्क बनाने के लिए कपड़ा दान दिया । इस बुजुर्ग,बीमार महिला के परिवार का बीपीएल राशन कार्ड  है और इस समय सरकार इन परिवारों की मदद कर रही है,ऐसे में इस  बुजुर्ग महिला ने अपने लिए जो पाई पाई जोड़ कर राशि इकट्ठे की थी उस राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे दिया।  यह बुजुर्ग महिला आज सभी के लिए एक मिसाल बन गई है । कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में लोग दान कर रहे हैं, प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि भेज रहे हैं लेकिन एक बीपीएल धारी लकवे से पीड़ित बुजुर्ग महिला द्वारा दी गई राशि इन सबसे बढ़कर है। 

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला
घर बुलाया थाना प्रभारी को दी राशि
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील में तोपखाना गेट के समीप रहने वाली, 63 वर्षीय लकवे से पीड़ित बुजुर्ग महिला सुशीलाबाई साहू ने अपने बेटे को भेज कर खिलचीपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ को अपने घर बुलाया और उन्हें प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹5551 रूपये और  कोरोना से  जंग लड़कर आम नागरिकों को सुरक्षित रखने वाली पुलिस के लिए मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी दान दिया।  वृद्ध सुशीलाबाई लकवे से पीड़ित होने के कारण  बोलने में असमर्थ है और सपोर्ट स्टैंड  के सहारे के साथ  चलने को मजबूर  है , ऐसे में भी देश के प्रति उनका जज्बा देखिए, उनके जज्बे को आज हर कोई सलाम कर रहा है । गरीब होने के बाद भी अपने जीवन भर की जमा पूंजी उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए  सरकार को दे दी
---------------------------
94244 37885
------------------------

कोरोना आपदा में मदद में जुटा सेवादल काँग्रेस

कोरोना आपदा में  मदद में जुटा सेवादल काँग्रेस
सागर।कोरोना आपदा में नर सेवा नारायण सेवा का लक्ष्य लेकर चल रहे  सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे  का परिवार भी अब सेवा में जुटा है । दरअसल गरीबों असहायों को राशन और अन्य सामग्री के पैकेट बनाना भी एक बड़ा  काम है। इसमे सिंटू कटारे  के परिवार भी मदद कर रहा है । उनकी माता जी और अन्य सदस्य पैकेट बनाने में घण्टो मदद कर रहे है ।

पढ़े : सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक*

आज के वितरण कार्यक्रम में खाद्य सामग्री नेवी जैन के सौजन्य से मिली। लॉक डाउन मे सूबेदार वाड॔ में पहुंचकर गरीब निराश्रित दीन जनो को आटा दाल चावल दूध बिस्कुट वितरित किया गया। सेवादल कार्यकर्ताओ द्वारा  शासन की सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की जा रही है। इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वा रका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी मुकुल शर्मा  जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव छोटू पटैरिया आदश॔ यादव धनसिंह ठाकुर संजू अहिरवार आदि उपस्थित थे।

दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद राजबहादुर सिंह और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन

दान-सेवा: पिंपलापुरे परिवार ने दिए 3 लाख रुपए,सांसद  राजबहादुर सिंह  और बड़ा बाजार छात्रसंघ ने बांटा राशन
सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। जिसके तहत पिंपलापुरे परिवार की वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्रीमती मीना पिंपलापुरे (ताई) की ओर से स्वास्थ्य उपकरण, 95 मास्क  हेतु जिला प्रशासन सागर को रेडक्रास समिति में 3 लाख रूपये जमाकर किए। दानदाताओं में पिंपलापुरे परिवार के सदस्यों में  श्री चंद्रशेखर पिंपलापुरे, अनिरुद्ध पिंपलापुरे, श्रीमती आशा पिंपलापुरे  का सहयोग रहा।

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला

डाकघर में सांसद ने बांटा राशन
डाक विभाग(सागर) द्वारा चलाई जा रही मुहिम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने सिटी पोस्ट आफिस परिसर में खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री वितरण में सहभागिता की। उन्होंने नागरिकों से मजबूत, कुशल एवं मानवीय तरीके से इस महामारी से लड़ने की अपील की।
इस अवसर पर डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक के.के.दीक्षित, आर.के. चौबे, सी.बी.नामदेव, गया प्रसाद,के.जी.अहिरवार, जागेश्वर यादव,नवीन बरूआ,घनश्याम मिश्रा, सुदेश जैन एवं एस.आर.पनिका उपस्थित थे।
बड़ा बाजार छात्र संघ बांट रहा है पूड़ी सब्जी
बड़ा बाजार छात्र संघ 21 दिन के लॉकडाउन के  सागर शहर में पूड़ी सब्जी शहर के गरीब असहाय लोगों के लिये वितरित किया।  जिसमें बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक  नरेन्द्र चौबे , राजेश पांडे,मनोज जैन महाबीर , छात्र संघ अध्यक्ष अर्पित मिश्रा , निखिल साहू दुबारा भोजन वितरण किया गया ।

सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक

सेनेटाईजर की सागर संभाग में मांग के अनुसार पूर्ति जारी, निजी हॉस्पिटल/ मैरिज गार्डन भी अधिग्रहित,रेपिड रिस्पांस टीम की बैठक
सागर । कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिये म.प्र. शासन ने सेनेटाईजर निर्माण हेतु निर्देष दिये गए थे। आबकारी आयुक्त द्वारा मध्यप्रदेष के 10 डिस्टलरी को निर्माण के लिये नियुक्त किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती वंदना पाण्डे ने बताया कि कमिष्नर   अजय सिंह गंगवार के दिषानुसार सागर संभाग स्थित 3 डिस्टलरियों के माध्यम से सेनेटाईजर का निर्माण किया जा रहा है। इनमें डीसीआर डिस्टलरी, जैनपिंग डिस्टलरी और सोम डिस्टलरी द्वारा सेनेटाईजर का निर्माण किया जा रहा है और संभाग के जिलों में मांग अनुसार आपूर्ति की जा रही है।
रैपिड रिस्पॉस टीम अपनी सुरक्षा के साथ कार्य करे, बैठक संपन्न
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के द्वारा शनिवार को आयोजित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में बैठक में रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इक्षित गढ़पाले . निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार , बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल . सीएमएचओ डॉ एम एस सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत रेपिड रिस्पांस टीम के नोडल अधिकारी श्री रत्नेश भदौरिया सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था ।

पढ़े : लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला

कलेक्टर श्रीमति मैथिल ने बताया कि जिले में बनाई गई 19 रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जिले से आ रही सूचना पर तत्काल प्रभाव से ऐक्शन लेकर उनकी जांच की जा रही है एवं आवश्यकता पड़ने पर होम क्यारंटाइन किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त यदि और आवश्यकता पड़ती है, तो उनको टीची अस्पताल में भर्ती कराया जाता है साथ ही टीम के सदस्य स्वयं एवं वाहन चालक को वायरस से बचने की संपूर्ण प्रबंध कर भ्रमण पर जाएं । उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि सभी सदस्य पीड़ित के यहां पहुच कर उक्त व्यक्ति को पूर्ण रूप से स्पष्ट करें कि उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी । रैपिड रिस्पांस टीम को डॉक्टर तलहा शाद ने पीपीटी के माध्यम से आईसीएमआर एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई गाइडलाइन को विस्तार से बताया ।  
विभिन्न अस्पताले एवं मैरिज गार्डन अधिकृत
 सागर ।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में व्यापक तैयारियां की जा रही है। उक्त कार्य में संलग्न डा. एवं सहायक स्टॉफ आदि के रूकने, रात्रि विश्राम करने के लिये समुचित प्रबंध किया जा आवष्यक है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मध्यप्रदेष डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में निहत प्रावधानो के तहत निजी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से मैनपावर तथा संसाधनों सहित अधिग्रहित किये जाने के आदेष जारी दिये है।  
 श्रीमती मैथिल ने  ग्रीन वैली गार्डन तिली, वर्धमान अस्पताल, सागर आर्ट केयर सेंटर, षिवसागर अस्पताल, सिद्वी विनायक अस्तपाल, रामाश्रम सतसंग भवन, सिटी मैरिज गार्डन एवं मलैया मैरिज गार्डन के संचालक अधिष्ठाता बीएमसी के मांग पत्र प्राप्त होने पर अपना संथान/अस्पताल तत्काल उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। 
                            

लॉक डाऊन:सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन, एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया हौसला

लॉक डाऊन: सागर में पुलिस कर्मियों का ड्यूटी पाईंट पर ही मनाया जन्मदिन,  एसपी सहित कई अधिकारीयो ने बढाया  हौसला

#एसपी ने किए  निःर्देश  लॉक डाऊन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का जन्मदिन पाईंट ड्यूटी पर ही मनेगा,अधिकारी रहेंगे मौजूद

सागर । लॉक डाऊन में  पुलिस की ड्यूटी सबसे ज्यादा कठिन और अहम है। निर्धारित समय से कई घण्टे ज्यादा इनकी तैनाती है। ऐसे में इनकी खुशियों और जरूरतों का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण हो गया है। एमपी के सागर में पुलिस ने एक नया प्रयोग किया है जिसमे किसी पुलिस कर्मी का जन्मदिन/शादी की सालगिरह है तो उसे मनाया जाएगा। ताकि उत्साह बना रहे कि खुशी के मौके पर सभी साथ है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी और एक अन्य कर्मी का जन्मदिन यातायात चौकी में जाकर ही मनाया। केक भी काटी और तालिया भी बजाई।
सागर शहर के व्यस्ततम इलाके कटरा में सन्नाटा पसरा है । यातायात चौकी पर पुलिस का कंट्रोल रूम जैसा बना है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और ASP  विक्रमसिंह और प्रवीण भूरिया,ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे,टीआई रीता सिंह  सहित कई अधिकारी की गाड़ियां खड़ी होती है। तभी वहां केक लाकर जन्मदिन मनाया जाता है । यहां पर ट्रैफिक सिपाही आसुतोष सैनी और विवेक तिवारी को बधाईया दी गई और केक खिलाया गया। 

पढ़े : भारत की कुंडली में 'विष योग' के कारण समय कष्टदायक!
@अजय शर्मा

पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि इस समय पुलिस की ड्यूटी कई घण्टे ज्यादा हो रही है। वे अपना कुछ  समय  परिवारजनों में बिताते है। मेने निःर्देश डिये है कि किसी पुलिस कर्मी अधिकारी का जन्मदिन लॉक डाऊन में पड़ता  तो उसे पाईंट ड्यूटी पर जाकर ही मनाया जाएगा। इसमे अधिकारी मौजूद रहेंगे।आज जिले में चारपांच लोगो केजन्मदिन थे । इनका हौसला बढ़ाने मनाया गया है । उधर ट्रैफिक कर्मी आशुतोष का यह 28 वा जन्मदिन था। इस तरह से मनेगा कभी सोचा भी नही था।  वह इससे खुश है।

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम★ 94244 37885
,

भारत की कुंडली में 'विष योग' के कारण समय कष्टदायक! @अजय शर्मा


भारत की कुंडली में 'विष योग' के कारण समय कष्टदायक!
@अजय शर्मा 

   
आजाद भारत का जन्म 15 अगस्त 1947 को रात्रि 12 बजे दिल्ली में वृषभ लग्न में कर्क राशि में हुआ था। वृषभ लग्न के कारण भारत एक शांतिप्रिय और सबको साथ लेकर चलने वाला मेहनती और आसानी से मित्र बनाने वाला देश बन सका। कई तरह से प्रताड़ना झेलने वाला, अपने जीवन में हमेशा संघर्षशील व हर किसी पर भरोसा करने वाला देश है। ये ग्रहयोग किसी को भी सफल राजनितिकार के साथ चतुर स्वभाव वाला बनाता है। ऐसे किसी भी व्यक्ति या स्थान के संघर्ष का समय कष्टदायक होता है। ऐसे में बड़ी समझदारी और सूझबूझ से रास्ता बनाने वाला होता है। 
 भारत की इस जन्मकुंडली के मुताबिक वर्तमान समय कष्टदायक है। विषयोग के कारन वर्तमान समय कष्टदायक समझा जा सकता है। कोरोना वायरस जैसी आपदा से निजात पाने में भारत को समय लगेगा। वर्तमान समय के बीतने के बाद सबकुछ अच्छा रहेगा या बुरा? भारत विश्व की महाशक्ति बन पाएगा या नहीं? 

पढ़े : मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_86.html


भारत की जन्मकुंडली के केंद्र में वृषभ लग्न में बृष का राहु व लग्न से सातवें भाव में केतु के मध्य दूसरे भाव में मंगल, तीसरे भाव में सूर्य-बुध-चन्द्र-शुक्र-शनि व छठें भाव में गुरू की उपस्थिति स्पष्ट कालसर्प योग का निर्माण करती है। जन्मकुडंली में राहू और केतू के मध्य जब ये समस्त ग्रह आते हैं, तब इस योग का निर्माण होता है! ये योग 12 भावों में 12 प्रकार के होते है। आजाद भारत की कुडंली में लग्न से सातवें भाव में मध्य इस योग का निर्माण हो रहा है, जिसे ज्योतिष में अनंत कालसर्प योग की संज्ञा दी गई है। इस योग को दुर्भाग्यशाली योग की संज्ञा भी दी जा सकती है। इस योग के कारण अनेक प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है! ऐसी स्थिति में जितने भी प्रयास किए जाएं, लेकिन सफलता भी असफलता प्रतीत होने लगती हैं। 
इस योग में अराजकता/बेईमानी चरम पर
 इस योग के कारण देश में भ्रष्टाचार, अराजकता और बेईमानी चरम पर होती है। दोस्त दगा करता है, अविश्वास की भावना पैदा होती है। देश के उच्च पद पर बैठे राजा अथवा उच्च आसान पर बैठे व्यक्तियों के दामन पर भी दाग लगता है। देश की जनता अपने आपको ठगा महसूस करती है। इस योग के कुप्रभाव का ही प्रभाव है कि यहाँ का कोई भी मुखिया अपने दामन को दाग से नहीं बचा पाता! भारत के अधिकांश पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी, राजीव गांधी से लगाकर विश्वनाथप्रताप सिंह सहित अधिकांश नेता इससे अछूते नहीं रहे!  
भारत की जन्मकुडंली में 3 भाव में सूर्य-बूध-चंद्र-शुक्र-शनि की एक साथ उपस्थिति पंचग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं। ये राजयोग होता है, जिसके कारण भारत रचनात्मक कार्यो में सदा आगे रहेगा! इस योग के कारण ही भारत हमेशा विश्व में अपनी एक विशेष छाप छोड़ता है। दुनिया में भारत की प्रतिभाओं को मिलने वाले सम्मान का कारण ही ये योग है। भारत संघर्ष करता हुआ उन्नति करेगा! लेकिन, उसकी अपनी आंतरिक समस्याओं का निराकरण नहीं होगा। भारत अपने पराक्रम और बुद्धि के बल पर अपने विरोधियों को पराजित करेगा, आर्थिक उन्नति और विकास की और अग्रसर भी रहेगा! परन्तु कालसर्प योग व तीसरे भाव में पंचग्रही योग में शनि के साथ चन्द्र की उपस्थिति से निर्मित विषयोग मार्ग में रोड़े अटकाएगी। ये आजीवन आंतरिक समस्याओं की और इशारा करती है। इस योग के कारण भारत विश्व पटल पर बहुत मजबूती से उभरेगा और सम्मान प्राप्त करेगा! लेकिन, आंतरिक मामलों में वर्ण संघर्ष, वर्ग संघर्ष, भ्रष्टाचार, बेईमानी, अराजकता, स्वास्थ्य समस्या आदि से समस्याग्रस्त रहेगा। मुखिया पर उनके ही सहयोगी दवाब बनाएंगे। स्वतंत्र रूप से कार्य करना काफी कठिन होगा। कुछ समय तो सपने सामर्थ्य के बल पर तनाव काबू करने का प्रयास करेंगे! लेकिन, जून माह में उन्हें अपने ही किसी विश्ववनीय से तनाव मिलेगा। इसलिए वर्तमान समय में भारत की राह आसान नहीं है! 

पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को, सागर के खुरई में
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_99.html


राजनीति 
भारत की जन्मपत्रिका में चंद्र की महादशा के कारण देश ज्यादा ताकतवर हुआ और भारतीय जनता पार्टी की अपेक्षा मुखिया पर जनता ने ज्यादा भरोसा जताया! लेकिन, 11 मार्च 2020 से चंद्र की महादशा में शनि की अंतर्दशा विष योग का निर्माण कर रही है! इस कारण कई ताकतवर राजनीतिक शक्तियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा और अधिकांश शक्तियां शून्य प्राय सी हो जाएंगी। देश को वर्ग संघर्ष से लेकर कई प्रकार के संक्रमण का सामना करना होगा। 
अर्थ व्यवस्था 
   आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। देशभर में आर्थिक अराजकता का वातावरण निर्मित होगा। मूथा के द्वादश स्थान पर होने से सरकार का व्यय बढ़ेगा और लाभ की संभावना कम रहेगी। साल 2020 में भारत के विकास में पंचम स्थान के पीड़ित होने से विकास योजनाओं में अड़चनें रहेंगी और कार्य देरी से पूर्ण होंगे। साथ ही नई योजनाएं कम ही प्रभाव होंगी। सोना, चांदी के दाम बढ़ेंगे। ऑटो मोबाइल उद्योग और प्रॉपर्टी के दाम गिरेंगे। 
विष योग से निजात नहीं 
वर्तमान में चंद्र की दशा में शनि की अंतर्दशा चल रही है। यह एक विषयोग है। इस योग की दशा 11 दिसंबर 2019 से 10 जुलाई 2021 तक रहेगी। पूरा विश्व इन दिनों महामारी से ग्रस्त है! भारत भी इससे अछूता नही है। वर्तमान समय में भारत की पत्रिका में चन्द्र की दश में शनि की अंतर्दशा विष योग का निर्माण कर रही है। इस कारण देश में महामारी का खतरा बढ़ेगा और काफी प्रयत्न के बाद भी आशातीत सफलता प्राप्त नहीं हो सकेगी। आने वाले दिनों में ये संकट ज्यादा गहरा सकता है। भारत को इस महादशा में अत्यधिक शारीरिक, आर्थिक संकटों के साथ ही अराजक स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है।   
----------------------
(लेखक एडवोकेट तथा ज्योतिष के ज्ञाता, कुंडली विशेषज्ञ हैं)
संपर्क : 98930 66604 
------------------------
www.teenbattinews.com 



चार दिन में सुधरा लीकेज, पाईप लाईन फटने से थी बड़े हादसे की आशंका,

चार दिन में सुधरा लीकेज, पाईप लाईन फटने से थी बड़े हादसे की आशंका,

सागर। सागर के सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर रोड पर लीकेज सुधार का कार्य शुक्रवार को 4 दिन की दिन-रात कडी मेहनत के बाद जलप्रदाय विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। शुक्रवार की रात्रि में सीमेंट कांक्रीट का कार्य पूर्ण किया जायेगा। जिससे शनिवार की सायं से इस पाईप लाईन से भरने वाली पानी की टंकियों का भरने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। लीकेज के चलते शहर की पेयजल सप्लाई अस्त व्यस्त रही। लॉक डाऊन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
पढ़े: मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार

लीकेज शाखा प्रभारी उपयंत्री श्री राजसिंह एवं श्री अकील खान ने बताया कि सूबेदार वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर रोड पर पी.एस.सी.पाईप लाईन में पिछले 5-6 वर्षो से लगातार लीकेज के कारण लाखो गैलन पानी बर्बाद हो रहा था अभी यह लीकेज और बड़ा हो जाने के कारण कभी भी पाईप लाईन फट सकती थी जिससे कोई बड़ा हादसा होने की आशंका थी साथ ही इस पाईप लाईन से भरी जाने वाली पानी की टंकियों से होने वाली वार्डो की सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हो सकती थी इस कारण से लीकेज सुधार का कार्य बहुत आवश्यक हो गया था। पिछले 5-6 वर्षो में गर्मी के मौसम में शहर को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था, इस लीकेज के सुधार होने से हम लाखो लीटर पानी की बचत कर सकते है जो गर्मी के मौसम में शहरवासियों के काम आयेगा। 

मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार

मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन  भोपाल में,कोरोना के वायरस से जंग का एक और हथियार

 भोपाल ।मध्यप्रदेश का पहला जिला है जिसने अपने कोरोना से जंग के लिए बनाए गए वार रूम को संक्रमण से मुक्त करने के लिए फूल वाड़ी सेनेटाइज मशीन बनाई है।नगर निगम के इंजीनियर ने तो और भी गज़ब कर दिया दो लाख की मशीन को मात्र एक दिन में सिर्फ 30 हजार की लागत में ही तैयार कर दिया।
 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के साथ-साथ क अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए प्रशासक नगर निगम भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अभिनव पहल पर कार्य करते हुये आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री विजय दत्ता द्वारा मध्यप्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन को स्मार्ट सिटी कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित किया गया है। 
पढ़े: कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण में धर्मगुरूओं का भी मिलेगा सहयोग

स्मार्ट सिटी में कार्यरत हर अधिकारी एवं कर्मचारी को फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन के भीतर से गुजर कर ही कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है। फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन से गुजरने पर अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से संक्रमणों से मुक्त हो कार्यालय में प्रवेश कर अपने कार्यों और दायित्वों का भयमुक्त होकर निष्पादन कर रहे है।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसके उपाय के लिए शासन, प्रशासन एवं नगर निगम के शीर्ष अधिकारियों सहित संपूर्ण अमला कंट्रोल रूम के वार रूम से नागरिकों को हर संभव मदद के लिए 24x7 घण्टे से सेवा भाव से कार्य कर रहे है।

पढ़े: सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग

भोपाल शहर एवं प्रदेश भर की हर पल-हर क्षण की जानकारी/सूचना संकलित करने तथा नागरिकों को हर संभव सहायता एवं जागरूक करने के लिए भोपाल शहर एवं प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी में संचालित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी कार्यालय कंट्रोल रूम में बड़ी संख्या में शीर्ष अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत है 
 निजी कंपनी के सहयोग से तैयार की गई इस फुल बॉड़ी सेनेटाइजेशन मशीन को उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल और सहायक यंत्री श्री हबीब उर रहमान की टीम द्वारा तैयार किया गया है। खास बात यह है कि इसे भोपाल में ही तैयार किया गया है। दो लाख रूपये से अधिक की कीमत वाली इस मशीन को नगर निगम के इंजीनियरों द्वारा मात्र 30 हजार की लागत में निर्मित किया गया है। मोशन सेंसर और स्पेयर की तकनीक से इसका संचालन किया जाता है।

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण में धर्मगुरूओं का भी मिलेगा सहयोग

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण में धर्मगुरूओं का भी मिलेगा सहयोग
सागर। विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें धर्मगुरूओं से अनुरोध किया गया कि वे अपने अनुयाइयों को कोरोना के नियंत्रण/रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग के लिए प्रेरित करें। बैठक में मौजूद सभी धर्मगुरूओं की ओर से आश्वस्त किया गया कि कोरोना के विरूध लड़ाई में उनका पूरा सहयोग रहेगा। यह बीमारी पूरी मानवता के लिए समस्या है, इसलिए सभी का सहयोग इसमें जरूरी है।
बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर  अजय सिंह गंगवार ने कहा कि नोवल कोरोना वाइरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम/नियंत्रण के लिए शासन, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे मनोयोग से प्रयास किया जा रहा है। कोरोना ऐसी घातक महामारी है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लाॅकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान सभी लोगों को घरों में रहना है एवं एक स्थान पर एकत्र होने की मनाही है। उन्होनें धर्मगुरूओं से अनुरोध किया कि आप अपने प्रभाव का उपयोग लोगों को शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन कराने में करें।
पढ़े : कोरोना आपदा में आपात स्थिति से निपटने सागर जिला प्रशासन अलर्ट,व्यापक तैयारियां, कोरोना पाजिटिव मिलने पर निपटने की तैयारियों को बताया कलेक्टर-एसपी ने

बैठक में आईजी सागर  अनिल शर्मा ने कहा कि कोरोना ऐसी बीमारी है जो लोगों के बीच बिना किसी प्रकार का भेदभाव किये फैलती है। यह सभी को बीमार करती है। उन्होंने धर्मगुरूओं से कहा कि अपने सामाजिक प्रभाव का प्रयोग कोरोना रोकथाम/नियंत्रण के लिए करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी रूप से कार्यवाही जारी है। इसमें आम लोगों का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है। उन्होनें कहा कि धर्मगुरू शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों को पालन कराने में सहयोग करें। बैठक को पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विभिन्न धर्मों हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाइ, जैन, सिंधीसमाज आदि धर्मो के धर्मगुरू तथा नगरनिगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन वारिया उपस्थित थे।

लॉक डाऊन में कांग्रेस सेवादल जुटा है लोगो के सेवा में

लॉक डाऊन में कांग्रेस सेवादल जुटा है लोगो के सेवा में 
सागर। कोरोना आपदा के चलते हुए लॉक डाऊन में निर्धन,असहाय लोगो खाने पानी की व्यवस्था और सुरक्षा सम्बन्धी मास्क आदि को सेवादल कांग्रेस  लगातार वितरित कर रहा है । इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए इनको बांट रहा है । इस दौरान लोगो को घरों में रहने की सलाह और समझाईश भी दे रहा है । 
ऐसी विकट परिस्थिति में लोगों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से आज कुआ के पास सूबेदार वाड॔ में पहुंचकर गरीब निराश्रित दीन जनो को सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के प्रयास से सामग्री बांटी गई। इसमे  सागर विधानसभा का चुनाव लडे भाई नेवी जैन  के सौजन्य से मिले आटा दाल चावल दूध बिस्कुट  वितरित किये गये।
पढ़े : दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख

इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारका चौधरी ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव दीपक ठाकुर संजू अहिरवार जितेन्द्र पटैल पिंटू राय आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे। सामग्री वितरण में शासन की गाईड लान का पालन करते हुए एक एक मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की गई।

कोरोना आपदा में आपात स्थिति से निपटने सागर जिला प्रशासन अलर्ट,व्यापक तैयारियां, कोरोना पाजिटिव मिलने पर निपटने की तैयारियों को बताया कलेक्टर-एसपी ने

कोविड 19  में आपात स्थिति से निपटने सागर जिला प्रशासन अलर्ट,व्यापक तैयारियां, कोरोना पाजिटिव मिलने पर निपटने की  तैयारियों को बताया कलेक्टर-एसपी ने

सागर । जिले में कोरोना आपदा से आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है । वही इंदौर और बाहर से आये लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है। तब्लीगी जमात से जुड़े सभी 24 को कवारेन्टीन किया गया है। इनमे से तेरह की सेम्पलिंग  हुई है । यदि कोरोना पाजिटिव मरीज मिलता है तो उस स्थिति से कैसे निपटना है ?प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है । ऐसे हालातो में तीन किलोमीटर तक टोटल लाकडाउन होगा। पूरे इलाको की गूगल मैपिंग की जा चुकी है।सागर जिले में  आज दिनांक तक कोई मरीज पाजिटिव नही मिला है।
आज कलेक्टर प्रीति मैथिल और पुलिस अधीक्षक अमित सांघि  ने  मीडिया से चर्चा की और अभी तक कि कार्यवाहियों और भविष्य की योजनाओं के  बारे में बताया।

केंद्र सरकार के मापदंडो पर आधारित सेम्पलिंग
कलेक्टर ने  मरीजों के सेम्पलिंग के बारे में बताया कि केंद्र सरकार के हेल्थ विभाग और WHO की गाईड लाईनों के मुताबिक काम हो रहा है ।  इसके  जिले के डॉक्टरों की टीम बनाई है । जिसकी देखरेख में पूरा काम चल रहा है। जिसके तहत मरीजों के सेम्पल से लेकर होम कवारेन्टीन किया जा रहा है । 
यदि कोरोना पॉजिटव मरीज निकला तो यह होगा
कलेक्टर /एसपी ने कहा कि भगवान न करे कोई मरीज निकले । यदि निकलता है तो बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है । इसके तहत तीन किलोमीटर का पुरा क्षेत्र लाकडाउन होगा। जिसमे सिर्फ जरूरी वस्तुओं को प्रशासन ही मुहैया कराएगा। पूरे इलाको की गूगल मैपिंग हो चुकी है । कहा से रास्ते बंद करना है,कहा बेरिकेट्स लगाएंगे ईंन सभी पर तैयारियां की गई है । इसके साथ ही पाँच किलोमीटर के दायरे में बफर झोन रहेगा।  पुलिस अमले की मदद से यह काम होगा। साथ ही अन्य विभागों को तैयार किया गया है ।
बीएसमसी बना कोरोना अस्पताल 
उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज को कोरोना हॉस्पिटल के तौर पर बना दिया गया है । वही टीबी हॉस्पिटल प्री असप्तताल रहेगा। जिला हॉस्पिटल में रूटीन और सभी तरह के इलाज होंगे । उन्होंने बताया कि जिले में यदि कोई पाजिटिव मरीज मिलता है तो सीधे परीक्षण के बाद bmc में ही भर्ती होगा। कही और सरकारी/ निजी अस्पताल में भर्ती नही होगा। इसके आदेश दिए जा चुके है। 
 कलेक्टर के अनुसार WHO और केंद्र सरकार की गाईड लाईन के मुताबिक पूरा क्लिनिकल और सर्जिकल  सामान और किट्स आदि को  खरीदा जा चुका है।  स्टाफ की सुरक्षा के लिए  तीन स्तर पर सामान मास्क,ग्लोव्स आदि उपलब्ध कराया जाएगा। स्टाफ के रुकने के लिए आसपास के सरकारी,निजी भवन और होटलों को अधिग्रहित किया जा चुका है । जरूरत पड़ने पर पुलिस अकादमी,पुलिस शाला मकरोनिया और  महार रेजिमेंट की व्यवस्थाओं की मदद ली जाएगी।
पढ़े: होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां

निजी डॉक्टरों/नर्सिंग होम खोले,कोई रोक नही 
लॉक डाऊन के दौरान कई निजी डॉक्टरों द्वारा अपने क्लिनिक और नर्सिंग होम बन्द मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने कहा कि कोई रोक नही है । उनको खोलना चाहिए। इस सम्बंध में डॉक्टरों से चर्चा की जाएगी। निजी क्लिनिक खुले रहने से जिला अस्पताल में मरीजों का दवाव नही बढ़ेगॉ। उन्होंने कहा कि हालांकि टेली मेडिसन से मरीजों को सलाह दी जा रही है।
इंदौर और बाहर से आने वालों की खूब मिल रही है जानकारी,की जा रही है स्क्रीनिग
 
कलेक्टर/एसपी ने बताया कि इंदौर में बढ़ते मरीजों के कारण प्रशासन सतर्क है। इस रोड से आने वाले वाहनों जो प्रतिबंधित किया गया है । साथ ही सभी आने जाने वालों का रिकार्ड  रखा जा रहा है।  इंदौर और बाहरी लोगों के सागर में रहने की जानकारियां विभिन्न  माध्यमो से मिली है। इनका परीक्षण कराकर स्क्रीनिग की गई है । करीब 3600 ऐसे लोगो की ऐसी सूचनाएं मिली ।
पढ़े : रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

होम कवारेन्टीन वाले बाहर दिखे तो कारवाई करे
सागर जिले में करीब 630 मरीज होम कवारेन्टीन है। इनको देखरेख की जा रही है। इनमे से यदि कोई  बाहर या नियमो का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उनपर वैधानिक कार्यवाई होंगी। सागर के मकरोनिया में राहुल सेन नामक युवक पर कार्यवाही की गई है।
सागर में कोरोना का कोई भी पाॅजीटिव मरीज नहीं
सागर ।  सागर में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग की प्रभावी कार्यवाही जारी है। सीएमएचओ डा.एमएस सागर ने बताया कि आज 03 अपै्रल की तिथि में सागर में कोरोना का कोई भी पाॅजीटिव मरीज नहीं है।
कुल पाजिटिव मरीज - 0, कुल संदिग्ध मरीज-18, आज तक लिये गये कुल सेम्पल - 18, रिपोर्ट प्राप्त - 3 ,रिपोर्ट परिणाम - 3 निगेटिव , रिपोर्ट अमान्य - 2, जिले में विदेश यात्रीयो की कुल संख्या - 189, की गई कार्यवाही - सभी क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, क्वारनटीन समय से बाहर आने वाले स्वस्थ्य लोगो की संख्या -66 ,अन्य राज्यों से पलायन लोगो की संख्या - 14977, की गई कार्यवाही - सभी को क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, आर . आर . टी , सब . आर . आर . टी . एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है । 4 चेक प्वाइन्ट एवं 2 रेल्वे स्टेशन लगातार निगरानी रखी जा रही है।
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख

दान- सेवा: सरोकर योजना के तहत  भोजन - राशन पैकेट वितरित,स्व.प्रकाश जैन शिक्षा समिति ने दिए एक लाख
सागर । जिला प्रशासन द्वारा निर्धन बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराए जाने के अनुक्रम में शुक्रवार को सरोकार योजना अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन के पैकेट एवं राशन पैकेट जिसमें आटा, चावल, मूंग, दाल, राहर दाल, तेल, शक्कर, साबुन, नमक, धनिया, मिर्ची इत्यादि आवश्यक सामान जरूरतमंद गरीब बेसहारा मजदूर परिवारों को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी, समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय दादर, श्री लोकमान चैधरी, श्री अनुभव श्रीवास, श्री शशि भूषण तिवारी, श्री नीरज श्रीवास्तव एवं शहर की विभिन्न सामाजिक समितियों सदस्यों द्वारा भोजन एवं राशन की विभिन्न सामग्री उपलब्ध की जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पीली कोठी, परेड मंदिर, शनि मंदिर जिला कोर्ट परिसर और राह चलते में जहां कही भोजन की आवश्यकता वाले लोग मिले उन्हें पैकेट दिए गए।
पढ़े: होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां

कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की इस पहल को अब स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इन संस्थाओं के द्वारा लगातार सरोकार अभियान के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए इस पुनीत कार्य मे भागीदारी के लिए चर्चा की जा रही है, उन्होंने बताया कि विगत 10 दिवस से दोनों टाइम पैकेट वितरण किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8839487039 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी।  
दानदाता कर रहे खुले मन से दान
सागर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। स्व. श्री प्रकाषचंद जैन मेमोरियल षिक्षा विकास समिति सागर की प्रबंधक श्रीमती सरोजरानी जैन एवं श्री अनूपकुमार जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रूपये चेक के माध्यम से जमा किए तथा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन से परेशान सागर जिले  के  मजदूर एवं असहाय लोगों के भोजन व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन सागर को रेडक्रास समिति में 11 हजार रूपये जमाकर दान किए।

होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां

होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी रोजाना  दे,पत्रक में, ग्राम पंचायतों में  बटेंगीआयुर्वेद,होम्योपैथी दवाईयां


सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिला पंजीयक एवं नोडल अधिकारी रेपिड रिएक्शन टीम को निर्देशित किया है कि रेपिड रिएक्शन टीम (आरआरटी) द्वारा बुंदेलखण्ड मेडिकल कालेज, टीबी एवं बीड़ी अस्पताल में मरीज को प्राथमिक उपचार उपरांत चिकित्सक द्वारा होम क्वारंटाईन किये जाने हेतु सलाह दी जाती है तो संबधित रेपिड रिएक्शन टीम (आरआरटी) द्वारा मरीज को स्वयं के निवास पर होम क्वारंटाईन कराना सुनिश्चित करें एवं तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करायें।
साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जावे कि यदि मरीज का निवास स्थल होम क्वारंटाईन हेतु उपयोगी नही है इस आशय की जानकारी भी तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर को अवगत करायें। जो संस्थागत क्वारंटाईन किया जाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही उक्त आशय की जानकारी तैयार किए गए निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिवस भी दी जावे। प्रतिदिवस होम क्वारंटाईन किये व्यक्तियों की जानकारी के पत्रक में होम क्वारंटाईन व्यक्ति का नाम, ग्राम, वार्ड का नाम निकाय का नाम, दिनांक, होम क्वारंटाईन का पालन हॉ या नही आदि की जानकारी देना होगी।
पढ़े: इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के बढ़ने के  कारण

सभी ग्राम पंचायतों में आयुर्वेद,होम्योपैथी
औषधियों का वितरण किया जाये
सागर । संचालनालय आयुष द्वारा जिला आयुष अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आपके औषधालय क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों में आयुर्वेद, होम्योपैथी और औषधियों का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। विशेष तौर पर कोरोना संक्रमित और प्रभावी क्षेत्र तथा ऐसे क्षेत्र जहां पर प्रवासी मजदूर दूसरे शहरों प्रांतों से आए हैं। सचिव सह आयुक्त संचालनालय आयुष डॉ. एम.के. अग्रवाल ने कहा है कि इस हेतु अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से संपर्क कर संबंधित पंचायत में कितने मजदूर बाहर से वापस आए हैं। इन सभी मजदूरों एवं उनके परिवार और अन्य ग्राम वासियों को भी प्रतिस्पर्धात्मक आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधी का वितरण त्रिकूट काढ़ा पिलाने एवं आर्सेनिक एल्ब-30 की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा है कि इस हेतु संबंधित औषधालय स्तर से दो व्यक्तियों का विधिवत दल बनाया जाए। जिले स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय करने हेतु आप जिले के नोडल अधिकारी रहेंगे। औषधि वितरण करते समय मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन किया जाए, साथ ही प्रतिदिन हितग्राहियों के आंकड़ों की जानकारी से संचालनालय को अवगत कराया जाए। औषधी की उपलब्धता तथा मांग के संबंध में डॉक्टर पी.सी. शर्मा से सम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं।

सागर में कोरोना मरीज के उपचार के लिए सरकारी एवं निजी आवासीय भवन अधिग्रहित ,होटल भी शामिल

सागर में कोरोना मरीज के उपचार के लिए  सरकारी एवं निजी आवासीय भवन अधिग्रहित ,होटल भी शामिल
सागर । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जारी आदेशानुसार 25 मार्च से 21 दिवस की अवधि के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत दिशा निर्देशों का सख्ती स पालन किये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा संपूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमा में 25 मार्च से 21 दिवस की अवधि के लिए 14 अपै्रल तक संपूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया था।

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग

 राज्य  शासन द्वारा कोरोना मरीज के उपचार हेत सागर जिले में बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय को चिन्हित किया गया है। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कोरोना मरीज के उपचार में अमले को ड्यटी उपरांत कोरेन्टाइन में भेजा जाएगा। अतः अमले को ड्यूटी के दौरान एवं ड्यूटी के पश्चात कोरेन्टाइन में भेजने हेतु आवासीय सुविधायें उपलब्ध एवं भोजन उपलब्ध कराने की दृष्टि से आवासीय भवनों सरकारी एवं निजी आवासीय भवनों (होटल एवं लॉज) का तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण किया गया है।
इनको किया अधिग्रहीत
जिसमें गेस्ट हाउस (बी.एम.सी.), होटल 100 ब्लू (बी . एम . सी . के सामने ),  गुप्ता लॉज (बी . एम . सी . के सामने), होटल वरदान एवं ओम पैलेस ( सिविल लाइन ), होटल रॉयल पैलेस ( राजघाट रोड ), होटल संगम ( सिविल लाइन चैराहा ), होटल मंगलम ( मुख्य बस स्टैण्ड सागर ), दिव्यांग आश्रम ( जिला अस्पताल परिसर ), नव निर्मित आवास ( जिला अस्पताल परिसर ), होटल क्राउन पैलेस ( मकरोनिया रोड सागर) में शामिल है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा ।

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★94244 37885

सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग

सागर में कोरोना पाजिटिव का कोई मरीज नही ,अन्य राज्यो से आये 14 हजार से अधिक, इंदौर से आये लोगो की होगी स्क्रीनिग
सागर । सागर में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग की प्रभावी कार्यवाही जारी है। सीएमएचओ डा.एमएस सागर ने बताया कि आज 02 अपै्रल की तिथि में सागर में कोरोना का कोई भी पाॅजीटिव मरीज नहीं है। कुल पाजिटिव मरीज - 0, कुल संदिग्ध मरीज - 24 ,आज तक लिये गये कुल सेम्पल - 18, रिपोर्ट प्राप्त - 3 ,रिपोर्ट परिणाम - 3 निगेटिव , रिपोर्ट अमान्य - 2, जिले में विदेश यात्रीयो की कुल संख्या - 95, की गई कार्यवाही - सभी क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, क्वारनटीन समय से बाहर आने वाले स्वस्थ्य लोगो की संख्या - 35 ,अन्य राज्यों से पलायन लोगो की संख्या - 14150 ,की गई कार्यवाही - सभी को क्वारनटीन स्थिति - सभी समान्य, आर . आर . टी , सब . आर . आर . टी . एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है । 4 चेक प्वाइन्ट एवं 2 रेल्वे स्टेशन लगातार निगरानी रखी जा रही है.।

पढ़े: इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में बढ़ते मरीजों के कारण

इंदौर सहित बाहर से आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग कर कार्रवाई की जाए - कलेक्टर
सागर 02 अपै्रल 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किये गए लॉक डाउन के तहत इंदौर से पिछले 1 माह में आए लोगों की स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने उनकी स्क्रीनिंग होंगी । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के द्वारा जिले के समस्त विकास खंडों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके विकासखंड में पिछले एक माह में जो भी व्यक्ति इंदौर सहित अन्य जगह से आए है उनकी तत्काल स्वास्थ्य जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे । साथ ही प्रतिदिन सूची बनाएं कि शहर में आ रहे सभी व्यक्ति की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा करा कर  सुविधाएं मुहैया कराई जाएं  यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

सोशल डिस्टेंस के लिए बनवाये गोले,फिर बांटा राशन सेवादल काँग्रेस ने

सोशल डिस्टेंस के लिए बनवाये गोले,फिर बांटा राशन सेवादल काँग्रेस ने

सागर । ऐसी भीषण आपदा मे लाकडाउन के चलते मजदूरी से बंचित मजदूरों एवं असहाय लोगों को राशन बांटना  एक मानवीय कर्तव्य बना हुआ है । ऐसे में पिछले पाँच  दिनों से सेवादल काँग्रेस लगातार मदद कर रहा है।  इसी क्रम में खाद्य सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज मूंग की दाल भाई नेवी जैन  के सौजन्य से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  की समाज के प्रति संवेदनशीलता के चलते उपलब्ध एवं वितरित हो पा रहा है ।

पढ़े:  नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड

सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ता  द्ववारा शासन की गाईड लान का पालन करते हुए 1 मीटर के गोले बनाकर ही सामग्री वितरित की गई ।आज पंचायती मंदिर के पास सूबेदार वाड॔ में वितरित किया गया।  इस अवसर पर सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वा रका चौधरी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी जय दीप यादव प्रवीण यादव मोंटू साहू नवीन यादव अंकुर यादव दीपक ठाकुर संजू अहिरवार आदि की उपस्थिति में वितरित किया गया । 

दान: नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड

दान: नेवी जैन ने छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर दिया प्रशासन को,साथ मे 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्वड
सागर। समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता नेवी जैन ने सागर को कोरोना-वायरस मुक्त बनाने एवं शहर की सड़कों, कालीनियों एवं गलियों को करोना-वाइरस के संक्रमण से बचाने  के लिये  प्रशासन को कोरोना वायरस रोकथाम छिड़काव हेतु 12 स्प्रे मशीन एवं एक टैंकर साथ ही नगर निगम प्रशासन के सलाह पर 650 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट लिक्विड अपनी और से नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराया। 

पढ़े : इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में बढ़ते मरीजों के कारण

साथ ही उन्होंने पत्र के माध्यम से अपनी बात रखते हुये कहा की बीते दिनो जिन स्थानो  पे दूसरे शहर से वापसी करने वाले लोग आये हैं ।उन कालोनियों और गलियों के सैनेटाईज़ेशन का कार्य तुरंत शुरू करने की अव्यशक्ता है ।साथ ही सागर शहर की सीमाओं की चौकसी और अधिक बड़ाने की जरूरत भी है ।
पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

 नेवी जैन ने  कहा कि  जब तक, हमारे सागर वासियों को स्वतंत्रता पूर्ण जीवन जीने जैसा ख़ुशनुमा माहोल नहीं मिल जाता, तब तक हम हर संभव मदद कर प्रशासन को सहयोग  कर  एवं असहाय लोगों के लिए भोजन सामग्री आदी उपलब्ध कराने से भी पीछे नहीं हटेंगे ।  इस अवसर पर नगर निगम के अधीकरियो के साथ नेवी जैन के विशेष सहयोगी मनोज पवार उपस्थित थे ।

इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण

इंदौर/ भोपाल से सागर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित ,कलेक्टर ने दिए आदेश ,इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण

सागर । एमपी के इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों के कारण आसपास के जिलों नव सतर्कता बढ़ा दी है । इसी के चलते सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने एक आदेश निकलकर इंदौर/  भोपाल की तरफ से आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है । 

पढ़े : पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक प्रदेश के जिला इंदौर में कोरोना संकमण के सर्वाधिक पॉजीटिव मरीज संज्ञान में आने के कारण नोबेल कोरोना वायरस (coVID-19) के संकमण से रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये इंदौर/भोपाल से जिला सागर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का जिला सागर की सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित किया है। केवल मालवाहक वाहन ही पूर्ण Sanitize किये जाने के पश्चात् जिला सागर की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे।

पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

पुलिसड्यूटी के बाद बनाती है मास्क एक महिला आरक्षक ,मुफ्त बांट रही है लोगों को

#सागर जिले के खुरई  देहात थाने की आरक्षक सृष्टि श्रोतिया की कहानी

सागर । लॉक डाऊन में सबसे कठिन ड्यूटी पुलिस की है । ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो में सुविधा कम ही है। सुरक्षा को लेकर खासतौर से मास्क सेनेटाईजर आदि की ।  सागर जिले के ग्रामीण इलाके खुरई के देहात थाने की है।  यहां से एक अच्छी तस्वीर पुलिस की सामने आई है । खुरई देहात थाने की महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया लॉक डाऊन में पुलिस की ड्यूटी भी निभाती है । उसके बाद घर आकर मास्क बनाती है । ये मास्क थाने के स्टाफ से लेकर आम जनता तक को बांट रही है । ज्यादातर थाने के लोग यही मास्क उपयोग कर रहे है। सैकड़ो की संख्या में मास्क बांट चुकी है। इसके लिए पुलिस अनाउसमेंट करती है और इनको  बांटती है।

 पढ़े : धार्मिक पहल: नगर निगम और गायत्री परिवार ने इकठ्ठे कराए घरों घर ज्वारे, किया विसर्जन

सृष्टि बताती है कि हमारे यहां मास्क आदि की सुविधा नही थी। फिर मन मे आया की मास्क बनाकर दिए जाएं। पिछले तीनचार दिनों से इनको  बनाकर  मुफ्त में  बांट रही है ।
वही थाना  प्रभारी रोहित मिश्र बताते है कि हमारेई आरक्षक दुहरी ड्यूटी कर रही है।  थाने के बाद जनता के लिए मास्क बनाती है । अच्छा कार्य कर रही है । हमारी पुलिस लोगो को मास्क के अलावा लॉक डाऊन में लोगो के खाने पीने की व्यवस्था भी कर रहा है।
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★94244 37885

धार्मिक पहल: नगर निगम और गायत्री परिवार ने इकठ्ठे कराए घरों घर ज्वारे, किया विसर्जन

धार्मिक पहल:  नगर निगम और गायत्री परिवार ने इकठ्ठे कराए  घरों घर ज्वारे, किया विसर्जन

# रामनवमी पर ज्वारों के विसर्जन के लिए निगम और स्वयंसेवी संगठन लेने पहुचे घरों घर

सागर । हिन्दू  सँस्कृति में  नवरात्रि में ज्वारों को घरों और मंदिरों में बोया जाता है। देवी पूजा में इनका बड़ा महत्व है।  रामनवमी के दिन इनका पूजा  अर्चना के बाद विसर्जन होता है । कोरोना वायरस के चलते लॉक डाऊन में विसर्जन की समस्या भक्तों के सामने आई।

उसका रास्ता भी नगर निगम  प्रशासन और धार्मिक संगठनों ने तलाशा। नगरनिगम सागर ने शहर में वाहनों से घरों और मंदिर से ज्वारों जो इकठ्ठा किया। इसके बाद  ट्रेक्टर ट्रालियों  से चकराघाट तलाब पर लाये। इसमे  गायत्री परिवार का भी सहयोग रहा।चकराघाट पर  विधि विधान से इनका विसर्जन किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान  रखा गया।

देखे वीडियो: घरों घर इकठ्ठा किये ज्वारे,फिर हुआ पूजा अर्चना के साथ विसर्जन

निगमायुक्त आर पी अहिरवार के मुताबिक 
COVID 19 के संक्रमण को देखते हुए, नगर निगम सागर द्वारा ने पहल की थी कि 
नवमी पर ज्वारो के विसर्जन के लिये नगर निगम,12 बजे से प्रत्येक वार्ड में वाहन भेजेगा,जिसे आप अपने जवारे समर्पित कर सकते है।सभी जवारो को एकत्रित कर ससम्मान घाटों पर विसर्जन किया जायेगा। यह कार्य आज सम्पन्न हुआ।  सुबह नगर निगम प्रशासन ने तालाब का व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और वाहनों को भेजा।

पढ़े : लॉकडाउन दे रहा है खुद को जीने का मौका  @डॉ शरद सिंह

श्री गायत्री परिवार सागर के प्रमुख डॉ अनिल तिवारी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में ज्वारे का महत्व है । भक्तों ने इनको बोया है । लॉक डाऊन में इनके विसर्जन के लिए नगर निगम ने घरों से इनको इकठ्ठा किया। चकराघाट पर गायत्री परिवार ने पूजा अर्चना करके इनका विसर्जन किया। 
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

लॉक डाऊन में सागर में आपराधिक घटनाएं,एक ही दिन में दो जगह झगड़ा,गोली और चाकू बाजी की घटनाएं,एक कि हत्या, दस घायल


लॉक डाऊन में सागर में आपराधिक घटनाएं,एक ही दिन में दो जगह झगड़ा,गोली और चाकू बाजी की घटनाएं,एक कि हत्या, दस घायल


सागर । लॉक  डाऊन में जहां घरों में ही रहने की सख्त हिदायते है। ऐसे में लोग मरने मारने पर उतारू है । सागर जिले में सिर्फ एक दिन में दो ऐसी  वारदाते सामने आई। जिसमे पुरानी रंजिशों के चलते दो पक्षो में जमकर झगड़ा हुआ,गोली ,तलवारे और चाकू चले। इनमे एक कि मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए। 
राहतगढ़ में तलवार चली,गोली चलने की भी खबर
सागर जिले के राहतगढ़ में कल रात मे  ढाका मोहल्ले में  पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवार आमने सामने आ गए । पुरानी बुराई को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।इस दौरान तलवारे और लाठियां खूब चली।बताया जा रहा है कि गोली भी चलाई गई है। इस संघर्ष में एक पक्ष  से अबूबकर और साजिद घायल हुए है । वही दूसरे तरफ  से रसीद बाबू और शेरू घायल हुए है।  जिनका प्राइमरी ट्रीटमेंट राहतगढ़ समुदायक अस्पताल में करने के बाद जिला अस्पताल सागर रैफर किया गया है। साथ ही इस मामले पर पुलिस थाना प्रभारी आशीष सप्रे  का कहना है कि  विवाद में पांच लोग घायल हुए है जिन्हें सागर रैफर किया गया है।  विवाद में तलवार और लाठियों का इस्तेमाल किया गया है गोली चलने की बात भी सामने आ रही है। दोनो पक्षो पर पुराने मामले भी दर्ज है।

पढ़े : लॉकडाउन में देखी सफाई व्यवस्था, कलेक्टर ने सफाईकर्मी के साथ फोटो खिंचवाई, बढाया हौसला
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_2.html

सागर में चाकू घोपकर हत्या
कल बुधवार की सुबह  सम्भागीय मुख्यालय सागर में  लक्ष्मी पुरा वार्ड में यादव और चौहान परिवार लड़ पड़े। इसमे रोहित चौहान नामक युवक की चाकू मारकर  हत्या की  गई थी। वही दोनो पक्षो के  पाँच  घायल हुए थे।  कोतवाली पुलिस ने छोटू ,बनती और मोनू यादव सहित पाँच पर हत्या का मॉम्ला दर्ज कर लिया है । इसमे  इसके फरार आरिपियो की तलाश जारी है।  दूसरे पक्ष पर भी मारपीट का मॉम्ला दर्ज किया गया है।  
www.teenbattinews.com

लॉक डाऊन में सागर में आपराधिक घटनाएं,एक ही दिन में दो जगह झगड़ा,गोली और चाकू बाजी की घटनाएं,एक कि हत्या, दस घायल

लॉक डाऊन में सागर में आपराधिक घटनाएं,एक ही दिन में दो जगह झगड़ा,गोली और चाकू बाजी की घटनाएं,एक कि हत्या, दस घायल

सागर । लॉक  डाऊन में जहां घरों में ही रहने की सख्त हिदायते है। ऐसे में लोग मरने मारने पर उतारू है । सागर जिले में सिर्फ एक दिन में दो ऐसी  वारदाते सामने आई। जिसमे पुरानी रंजिशों के चलते दो पक्षो में जमकर झगड़ा हुआ,गोली ,तलवारे और चाकू चले। इनमे एक कि मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए। 
राहतगढ़ में तलवार चली,गोली चलने की भी खबर
सागर जिले के राहतगढ़ में कल रात मे  ढाका मोहल्ले में  पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवार आमने सामने आ गए । पुरानी बुराई को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।इस दौरान तलवारे और लाठियां खूब चली।बताया जा रहा है कि गोली भी चलाई गई है। इस संघर्ष में एक पक्ष  से अबूबकर और साजिद घायल हुए है । वही दूसरे तरफ  से रसीद बाबू और शेरू घायल हुए है।  जिनका प्राइमरी ट्रीटमेंट राहतगढ़ समुदायक अस्पताल में करने के बाद जिला अस्पताल सागर रैफर किया गया है। साथ ही इस मामले पर पुलिस थाना प्रभारी आशीष सप्रे  का कहना है कि  विवाद में पांच लोग घायल हुए है जिन्हें सागर रैफर किया गया है।  विवाद में तलवार और लाठियों का इस्तेमाल किया गया है गोली चलने की बात भी सामने आ रही है। दोनो पक्षो पर पुराने मामले भी दर्ज है।

पढ़े : लॉकडाउन में देखी सफाई व्यवस्था, कलेक्टर ने सफाईकर्मी के साथ फोटो खिंचवाई, बढाया हौसला

सागर में चाकू घोपकर हत्या
कल बुधवार की सुबह  सम्भागीय मुख्यालय सागर में  लक्ष्मी पुरा वार्ड में यादव और चौहान परिवार लड़ पड़े। इसमे रोहित चौहान नामक युवक की चाकू मारकर  हत्या की  गई थी। वही दोनो पक्षो के  पाँच  घायल हुए थे।  कोतवाली पुलिस ने छोटू ,बनती और मोनू यादव सहित पाँच पर हत्या का मॉम्ला दर्ज कर लिया है । इसमे  इसके फरार आरिपियो की तलाश जारी है।  दूसरे पक्ष पर भी मारपीट का मॉम्ला दर्ज किया गया है।  

लॉकडाउन में देखी सफाई व्यवस्था, कलेक्टर ने सफाईकर्मी के साथ फोटो खिंचवाई, बढाया हौसला

लॉकडाउन में देखी सफाई व्यवस्था, कलेक्टर ने सफाईकर्मी के साथ फोटो खिंचवाई, बढाया हौसला 
सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए किए गए लॉकडाउन  के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार और सिटी मजिस्ट्रेट बारिया के साथ शहर के विभिन्न स्थानों  की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं सफाई कर्मचारियों को प्रेरित किया और उनके काम की  तारीफ भी की ।

पढ़े : कलेक्टर ने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर श्रीमती नायक ने गुरुवार को प्रात:काल सिविल लाइन, गोपालगंज,  बस स्टैंड,  तीन बत्ती,  कटरा मस्जिद, राहतगढ़,  बस स्टैंड,  मोती नगर चौराहा,  बड़े बाजार,  बीएमसी,  टीवी अस्पताल आदि जगह का जायजा  लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने समस्त लोगों से अपील की कि सभी नागरिक प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर घरों पर ही रहे ।

कलेक्टर ने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण ली समीक्षा बैठक

सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कलेक्टर श्रीमतीप्रीति मैथिल  नायक  द्वारा की गई ।उन्होंने टीबी अस्पताल एवं बीड़ी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का किया निरीक्षण कर  आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने स्मार्ट सिटी सागर के कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों एवं रैपिड रिस्पांस टीम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन  जी एस पटेल एवं सीएमएचओ डॉ एमएस सागर को निर्देश दिए कि आइसोलेशन वार्ड में संपूर्ण तैयारी रखी जावे एवं 24 घंटे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। वार्ड में भर्ती होने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क सैनिटाइजर एवं उनकी ड्रेस अलग से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों वार्डों  के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं एवं उनकी जिम्मेदारी तय की जा सके।

पढ़े : सागर में दान और सेवा की तस्वीर, खुले मन से दान,राशन से लेकर मास्क आदि का वितरण
https://www.teenbattinews.com/2020/04/blog-post_68.html

श्रीमती मैथिल  बैठक के उपरांत बीड़ी अस्पताल एवं टीवी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने स्वच्छता की जानकारी ली एवं हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में 100 बिस्तरों के आइसोलेशन वार्ड हेतु अलग से डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार को निर्देश दिए कि वह दोनों अस्पतालों में सेनीटाइजर कराएं एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गड़पाले, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, बीएमसी डीन डॉ जीएस पटेल, सीएमएचओ डॉ एम एस सागर, डॉ मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।        
★तीनबत्ती न्यूज़.कॉम  ★ 94244 37885             

सागर में दान और सेवा की तस्वीर, खुले मन से दान,राशन से लेकर मास्क आदि का वितरण

सागर में दान और  सेवा की तस्वीर,  खुले मन से दान,राशन से लेकर मास्क आदि का वितरण
सागर।  कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले के दानदाताओं से दान के लिए आव्हान किया गया था। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग सुरक्षित रहें इसलिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस आपदा को देखते हुए शहर के समाजसेवी संगठन अपने-अपने स्तर पर प्रशासन का सहयोग करने में लगे हुए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन से परेशान सागर जिले  के  मजदूर एवं असहाय लोगों के भोजन व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन सागर को निलय पुरोहित , मुकुल पुरोहित और मधुर पुरोहित ने  51000 का चेक सहायता हेतु प्रदान किया।

 पढ़े : लॉकडाउन दे रहा है खुद को जीने का मौका
@डॉ शरद सिंह

इसके अलावा रेडक्रास समिति को ऑफिसर महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री अहिरवार सचिव श्रीमती प्रिया शर्मा अपने सदस्यों के साथ 20000 रूपये की राशि भेंट की।  इस अवसर पर श्रीमती शोभा चैक से शिल्पी जैन दीपिका मालवीय मंजुला सक्सेना कल्पना मिश्रा एवं श्रीमती सोफिया को कुरेशी उपस्थिति थी। सेवानिवृत्त भृत्य श्री मिहि लाल कोरी ने रेडक्रास समिति को दिए 10000 दान। श्री कोरी जिला कलेक्टर कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे।  साथ ही भारतीय रेडक्रास सोसायटी में श्री दिनेश कुमार मलैया वर्धमान मलैया सागर ने 100000,  श्री भूमेन क्लब सागर द्वारा 20000, वैशाखिया कलेक्शन सागर 21000, सौरभ मार्बल 11000, अखिल जैन एण्ड कंपनी 5500, डॉ . डी . सी जैन 11000,  ईश्वरचंद्र गोयल 11000, ममता सिंघई, रवीन्द्र सिंघई 5100, पायोनियर इंटरप्राईजेज (मुकुल पुरोहित ) 51000, बद्री प्रसाद जैन 21000 रूपये दान की।
सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजक श्री रघु ठाकुर की प्रेरणा से मोर्चा के संयोजक बद्री प्रसाद जैन, अखिलेश मोनी केशरवानी सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू  कटारे और मोर्चा के वरिष्ठ सहयोगी राम कुमार पचौरी की उपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया को राशि भेंट की गई । मोर्चा ने 51 हजार की राशि सागर जिले के रेडक्रास संस्था को प्रदाय की गई है।
महिला स्वाभिमान मंडल द्वारा दुर्गा अष्टमी पर खीर का वितरण
सागर।  समाजसेवी संस्था महिला स्वाभिमान मंडल समिति द्वारा लोगों की मदद करते हुए शहर की विभिन्न जगहों पर गरीब जरूरतमंदों को भोजन कराने का संकल्प लिया है।  दुर्गा अष्टमी पर घर-घर में मां गौरी व कुलदेवी की पूजा अर्चना की गई। ।समिति द्वारा बनवाई गई खीर शहर के जिला चिकित्सालय, मेडीकल काॅलेज सहित विभिन्न स्थानों पर 700 से अधिक लोगों वितरण की गई। इसके अलावा तीन बत्ती, देव नागेश्वर मंदिर, शनि मंदिर, सहित अन्य जगहों पर खीर का वितरित किया गया। 
समिति की अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला नामदेव एवं समिति के मप्र राज्य समन्वयक राजेश रिंकू नामदेव ,अशोक नामदेव, प्रिंस सोनी, अमित नामदेव, हरिओम नामदेव, मोहन नामदेव, राकेश नामदेव, गुड्डू सोनी, दीपक सेन, दीपक जैन, रवि नामदेव, सत्यम नामदेव, लखन नामदेव, मोहन नामदेव, राहुल, नितिन, अंकुर सोनी, अमित सोनी, शिवम चंदेल, छोटू नामदेव, सहित अन्य युवा शामिल थे।
पढ़े : लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण

सरोकार योजना के तहत समाजसेवियों ने गरीबों को कराया भोजन, किसी ने बांटे मास्क
सागर। सरोकार योजना के तहत कई लोग जहां जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करके भोजन बांट रहे हैं तो कई लोग सीधे चैराहे व मंदिरों में पहुंचकर भोजन बांट रहे हैं। कई समाजसेवी लोगों को मास्क व हाथों की सफाई के लिए साबुन भी बांट रहे हैं।
प्रजापति समाज ने बांटे 1000 पैकेट
प्रजापति समाज एवं ईट व्यापारी संघ के सदस्यों ने करीब 1 हजार पैकेट भोजन हाइवे से गुजर रहे लोगों को वितरित किये। इस दौरान लोगों को बार-बार हाथ धोने की समझाइश भी दी गई। इस दौरान भारतीय हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश महासचिवत जुगल प्रजापति एवं जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति, विजय प्रजापति एवं समाज के लोगों ने राहगीरों को भोजन वितरित किया। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अध्यक्ष विकास केसरवानी ने शहर के युवाओं के साथ मिलकर गरीबों व मजदूरों को भोजन बांटा। इस दौरान विक्रम सिंह राजपूत, शुभम चैरसिया, मोनिष रैकवार उपस्थित थे।
हरे माधव समिति ने कई मुहल्ले लिए गोद, गरीबों को बांटा भोजन
कलेक्टर प्रीति मैथिल की पहल पर हरे माधव सत्संग समिति द्वारा शहर के कुछ वार्डों को गोद लेते हुए यहां के लोगों के लिए भोजन की जिम्मेदारी उठाई है। सुबह-शाम 500 पैकेट भोजन तैयार कराके समिति के सदस्य गरीबों की मदद कर रहे हैं। राजकुमार गंगवान, हरगुनदास, कैलाश हासानी एवं अनिल लालवानी सहित युवाओं की टीम यहां धारा 144 को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी से संपर्क करते हुए दो प्वाइंट लेकर यहां लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। आर्य समाज भी गरीबों व मजदूरों को भोजन मुहैया करा रहा है।
गरीबों को बांटे मास्क और राशन
मानव सेवा आश्रम के संचालक फादर थॉमस फिलिप ने लोगों को मास्क बांटे एवं हाथ धुलाने साबुन उपलब्ध कराए। फादर फिलिप द्वारा आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए बुधवार को राशन सामग्री भी वितरित की गई। वहीं जैन मिलन मकरोनिया के तत्वावधान में समाजसेवी गुलझारी लाल जैन, एनवी जैन, मनीष के सहयोग से करीब 250 गरीबों के लिए प्रतिदिन भोजन के पैकिट की व्यवस्था की जा रही हैं। विधायक प्रदीप लारिया भी इस दौरान मौजूद थे। पिछले दिनों समिति के सदस्यों ने सरोकार योजना के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी एवं संजय श्रीवास्तव के माध्यम से भोजन दिया था। इसके अलावा मास्क भी वितरित किए गए। वहीं मकरोनिया के पार्षद अशोक पटेल द्वारा हाइवे पर लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है।

सेवादल कांग्रेस मुहैया करा रहा है कुपोषित बच्चों को दूध और राशन

सेवादल कांग्रेस मुहैया करा रहा है कुपोषित बच्चों को दूध और राशन
सागर।कोरोना त्रासदी के दौरान भारत में लॉक डाऊन के चलते   कांग्रेस सेवादल पार्टी के निःर्देश के चलते  लगातार मदद करने में जुटा है। कार्यक्रम को जारी रखते हुये सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चल रहा है । सेवादल राशन ,दूध के साथ ही सेनेटाईजर और मास्क आदि का वितरण कर रहा है । शहर के रामबाग मंदिर प्रांगण में अत्यंत निसहाय और कमजोर वर्ग के परिवारों को राशन को राशन वितरित किया।

पढ़े: रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

कुपोषित  चिन्हित तीन बच्चों को एक-एक लिटर दूध का वितरण किया ।  सेवादल के सदस्यों ने रोड से निकलते हुये सभी पुलिसकर्मी ,निगमकर्मियों के सेनेटराइजर से हाथ साफ कराये । इस सहयोग कार्यक्रम मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव, अंकुर यादव, शैलेन्द्र नामदेव,जितेन्द्र रैकवार,सचिन अग्रवाल  सहित सेवादल परिवार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

लॉकडाउन दे रहा है खुद को जीने का मौका

लॉकडाउन दे रहा है खुद को जीने का मौका

@डॉ (सुश्री) शरद सिंह ,वरिष्ठ साहित्यकार

यह आपदा का ऐसा अवसर है जो ज़िंदगी के मायने समझा रहा है। जिस सामाजिकता से हम दूर होते जा रहे थे आज सोशल डिस्टेंसिंग ने हमें सामाजिकता के महत्व की मूल्यवत्ता समझा दी है। यानी परिवार के सदस्यों को परस्पर एक-दूसरे के और अधिक क़रीब ला दिया है। साथ ही हमें अपने उन सब कामों को करने का अवसर मिल रहा है जो हम भागमभाग के जीवन में फंसकर कर नहीं पा रहे थे। यानी जिन्हें हम घर में रहकर कर सकते थे लेकिन वह शौक़ या काम हम से छूटते जा रहे थे। 
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन बेहद ज़रुरी है।  इन दिनों सभी को घर पर रहना चाहिए और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए। मैं भी पालन कर रही हूं और पूरे समय घर में रहने का लाभ उठाते हुए मैं वे दो काम कर रही हूं जो बहुत समय से करना चाह रही थी मगर कर नहीं पा रही थी। उनमें एक काम है सिलसिलेवार अपने जीवन से जुड़े संस्मरण लिखना। यह अपने अतीत में यात्रा करने जैसा बहुत ही रोचक साबित हो रहा है। 
पढ़े: लॉकडाउन के अनुभवों से सीख लें 
@डॉ. वर्षा सिंह

अनेक छोटी-बड़ी घटनाओं और कई पुरानी सहेलियों की यादें ताज़ा हो रही हैं। दूसरा काम जो मैं कर रही हूं, वह है उन किताबों  का पुनर्पाठ जिन्हें मैं समयाभाव के कारण फिर से नहीं पढ़ पा रही थी। तो, इनदिनों मैंने शिवाजी सावंत की "मृत्युंजय" पढ़ डाली है। अद्भुत कृति है। जितनी बार पढ़ती हूं उतनी बार मुझे और भी अच्छी लगती है। इसी क्रम में सआदत हसन मंटो की कहानियों की पीडीएफ इंटरनेट से आज ही डाउनलोड की है। अब इन कहानियों को पढ़ूंगी। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी पठनीय सामग्री उपलब्ध है जिन्हें डाउनलोड कर पढ़ा जा सकता है।
मुझे लगता है कि घर में रहने के इस समय का लाभ उठाते हुए सभी को अपनी वे इच्छाएं पूरी कर लेना चाहिए जो बाहरी व्यस्तताओं के कारण पूरी नहीं हो पा रही थीं। इससे आपदा भरा यह विपरीत समय आसानी से गुज़र जाएगा।
रहा शेष काम, तो सुबह उठ कर पानी भरती हूं। वाशिंग मशीन पर कपड़े धो डालती हूं। फिर कपड़े छत पर सुखाने के बाद वहां गमलों में लगे पौधों को पानी सींचती हूं। तब तक सुबह की चाय का समय हो जाता है। चाय पीते हुए ताज़ा समाचार पढ़ती हूं। स्नान और पूजन के बाद अपनी वर्षा दीदी के साथ मिल कर भोजन बनाती हूं। इस दौरान हम दोनों दुनियाभर की चर्चाएं भी करते रहते हैं। जिसमें घरगृहस्थी की चिंता से लेकर साहित्य और वर्तमान माहौल पर भी चर्चा शामिल होती है। टीवी देखना और गाने सुनना भी इनदिनों दिनचर्चा में शामिल है। देखा जाए तो ये घर के एहसास को जीने के दिन हैं।

पढ़े: लॉक डाउन । विवाह समारोह स्थगित कर ,जैनधर्म मान्यता से परिणय दीक्षा कर दी विदाई बेटी को

 यूं भी स्थानीय प्रशासन ने दूध, राशन और सब्जियों की होमडिलेवरी की व्यवस्था कर दी है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं है। हमारा सागर शहर यूं भी शांत शहर है। यहां लोगों में आत्मीयता है, समाजसेवा की भावना है। उस पर प्रशासन की तत्परता ने स्थिति को बड़ी कुशलता से सम्हाल रखा है। लॉकडाउन हमारी जीवनरक्षा के लिए है, इस तथ्य का सभी को ध्यान रखते हुए प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। जब भी कोई संकट आता है तो वह हमें बहुत कुछ सिखा कर ही जाता है। बेहतर होगा कि संकट दूर होने के बाद भी हम घर, परिवार और किताबों से खुद को जोड़े रखें। लॉकडाउन ने जो मौका दिया है हमें खुद को जीने का, तो खुद को जिएं और अपनी भावी ज़िन्दगी में भी खुद को जीने की इस भावना बनाए रखें। क्योंकि जब व्यक्ति का मन खुश रहता है तो वह दूसरों को भी खुशियां बांटता है।
 बेशक़, तब दुख होता है जब लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखती हूं। सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि धैर्य और सतर्कता से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं। 
★ तीनबत्ती न्यूज़.कॉम  ★ 94244 37885

लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण

लॉक डाउन में नही चले वाहन,सागर का आधा हुआ प्रदूषण
सागर । लॉक डाउन के चलते शहर में वाहनों की संख्या कम होने से शहर के प्रदूषण में भी भारी गिरावट आई है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा ने बताया कि सागर में स्थापित प्रदूषण बोर्ड में स्थापित एअर मॉनीटरिंग सेंटर में गातार हवा के पर्यावरण की जांच की जा रही है, जिसमें डस्ट लेवल पीएम 10 एवं पीएम 2.5 व सल्फर डाइ ऑक्साइड, नाइट्रोजन में गिरावट आई है। 

पढ़े: लॉक डाऊन में पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

पिछले सात दिनों में पर्यावरण में काफी सुधार आया है, जिसमें चलते पीएम 10 की मात्रा 18 से 30 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर आया है, जबकि यह पूर्व में 60 माइक्रोग्राम से अधिक होती थी। इसके अलावा पीएम 2.5 की मात्रा 11 से 16 माइक्रोग्रामर्धिारित मात्रा 40 माइक्रोग्राम एवं सल्फर डाइ ऑक्साइड 2 माइक्रोग्राम निर्धारित मात्रा 40 एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड 12 निर्धारित से 40 माइक्रोग्राम कम है। इस प्रकार प्रदूषण करीब 50 प्रतिशत कम है।   
★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

लॉक डाऊन में पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, दो पक्षो में झगड़ा ,पाँच अन्य घायल

लॉक डाऊन में पुरानी  रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, दो पक्षो में झगड़ा ,पाँच अन्य घायल

* लॉक डाउन में हत्या की वारदात से सनसनी,  पुलिस बल किया गया तैनात

सागर । सम्भागीय मुख्यालय सागर में आपसी रंजिश के चलते लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित गोला कुआं क्षेत्र में दो पक्षों में   झगडॉ हो गया।  इसमे में एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। झगड़े में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हत्या के बाद मौके से भाग निकले आरोपियों में से कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लॉक डाउन के बावजूद हत्या की वारदात से कोतवाली क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज  किया है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक  कोतवाली थाना अंतर्गत गोला कुआं क्षेत्र में रहने वाले रोहित चौहान का आपसी रंजिश के चलते अपने ही पड़ोसी यादव परिवार से विवाद चल रहा है। 2 महीने पहले  भी दोनों परिवार आपस में भिड़ गए थे। इस झगड़े के बाद मोती नगर पुलिस थाने में दोनों पक्ष के विरुद्ध अपराध भी दर्ज किया गया था। 
पढ़े: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया था बदला

आज बुधवार की  सुबह लॉक डाउन के  चलते शांति बनी हुई थी। वहीं एक बार फिर दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट के बीच रोहित चौहान के सीने में किसी ने चाकू मार दिया।घायल अवस्था मे  ह रोहित को  जिला अस्पताल लेकर  पहुंचे । जहा उसकी मौत हो चुकी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया है। 
पुलिस ने रोहित चौहान की हत्या करने पर छोटू यादव, मोनू यादव बंटी उर्फ गगन यादव, विनोद यादव और दीपक यादव के खिलाफ और दूसरे पक्ष के मृतक रोहित चौहान, राम चौहान और राजकुमार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

पढ़े: यूपी-एमपी बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक

दोनों पक्षों में बुधवार सुबह  हुए झगड़े में घायल राजकुमार और रानू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं दूसरे पक्ष के विनोद दीपक और उनकी मां गुड्डी बाई को भी मामूली चोट आने की जानकारी है। कोतवाली टीआई प्रशांत मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया था बदला

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया था बदला

सागर। सागर जिले की चौकी शाहपुर थाना सानौधा अंतर्गत ग्राम देवरी पथरिया की मनपहाडी पर हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पत्नी के साथ जबरन सम्बन्ध बनाने की घटना का बदला  हत्या हुई थी।
पुलिस के मुताबिक चौकी शाहपुर थाना सानौधा अंतर्गत ग्राम देवरी पथरिया स्थित मनटोरिया पर 29 मॉर्च को एक अज्ञात शव मिला था ।जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर व गर्दन पर कई वार  कर हत्या की गई थी ।थाना सानौधा अंतर्गत हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना की गई । पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी दवारा घटना की गंभीरता को देखते हए तत्काल
याना प्रभारी श्री सी.एस. परिहार थाना सानौधा एवं चौकी प्रभारी शाहपुर उप.निरी. रविभूषण पाठक कोनिदेशित करते हुए एफएसएल टीम को भेजा था । अति.पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह परिहार एवं अनुविभागीय अधि. रहली  अनुराग पान्डे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर विवेचना अधिकारी क आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
उपनिरीखसक, रविभूषण पाठक एवं उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निदर्शों के पालन में
लगातार पतारसी कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया । आरोपी भरत पिता रामचरन आदिवासी उम 26 वर्ष नि0 ग्राम सिसगुवों थाना बन्डा हाल देवरी मौजा ग्राम मगरोन चौकी शाहपुर को गिरफ्तार  कर न्यायालय पेश किया गया है।
पढ़े  : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

पत्नी से जबरन सम्बन्ध बनाने पर लिया बदला
आरोपी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि यह करीब एक वर्ष पूर्व गुजरात में अपनी पत्नी सहित काम करता था।  इस दौरान उसके ही गाँव का सरमन आदिवासी आता जाता रहता था । जो एक दिन इसकी पत्नि के साथ जबरन संबध बनाये लोकलाज के डर से भरत ने यह बात किसी को नहीं बताई ना ही कहीं रिपोर्ट की परन्तु अपने दिल में बदले की भावना बना ली एवं सरमन के साथ मेलजोल कर उठने बैठने लगा । होली त्यौहार के कारण सरमन व भरत व उसकी पत्नि गाँव सिसगुवाँ आ गये जो वापस नहीं गये और यहाँ पर साथ उठने बैठने लगे।  शाम करीब 07.30 बजे लड़की के मनटोरिया पर मिलने की बात का झांसा देकर भरत ने सरमन को वहाँ बुला लिया और मनटोरिया की
पहाडी पर पहुंचकर इंतजार का बहाना बनाया और मौका देखकर भरत ने सरमन को बखर की पॉस (लोहे की ) जो वह पहले से ही अपने कपड़ों में छिपाकर ले गया था से प्राणघातक चोर्ट पहचॉकर सरमन आदिवासी नि0 ग्राम सिसगुवाँ की निर्मम हत्या कर दी।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
उक्त खुलासा में चौकी प्रभारी शाहपुर सहित सहा.उपनिरी. हरिशंकर तिवारी,  करन सिंह,  जितेन्द्र, रेवाराम,  अरविन्द, आर.जगदीश,आर. लकी पटैल आर. 1724 गजेन्द्र आर, सौरभ रैकवार (सायवर सेल सागर) का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट, हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

रोचक : बिजली में भी कोरोना इफ़ेक्ट,  हमेशा नुकसान पहुचाता है विधुत प्रवाह में ,इसमे भी रखा जाता है डिस्टेंस

*इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में खूब प्रचलित है शब्द "कोरोना" , कोरोना बिजली लाईन के लास होने का कारण भी है ,इसमे भी डिस्टेंस यानी दूरी रखी जाती है। 

जी हाँ । कोरोना वायरस महामारी के चलते कोरोना शब्द से ही ख़ौफ़ बढ़ जाता है । ऐसे में  शब्द कोरोना  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जानकारों के लिए बहुत पहले से सुना-जाना हुआ है- ये शब्द विद्युत टेक्नोलोजी से जुड़ा हुआ भी है। यह कोरोना हमेशा बिजली को नुकसान पहुचाती है। कोरोना इफेक्ट से  हमेशा विद्युत कम्पनियां  परेशान रहती है।
बिजली के पारेषण (ट्रांसमिशन) में भी एक कोरोना इफ़ेक्ट होता है । जो कि बिजली की हाई वोल्टेज लाइनों में  लाइन लॉस का कारण बनता है । दरअसल कोरोना एक प्रकार का एक अदृश्य विकिरण है । इससे निजात पाने के यूँ तो कई तकनीकी उपाय किये जाते रहे हैं । जैसे कन्डक्टर की साइज और उसका प्रकार आदि ।  इनमें से एक लाइन स्पेसिंग भी है । यानी दो हाई वोल्टेज कंडक्टरों के बीच  में निश्चित दूरी रखना । यानी डिस्टेंस। ट्रांसमिशन लाइन में जब हम ज्यादा वोल्टेज को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजते है, तब हमारे कंडक्टर (वायर) के आस पास वोल्वेट रंग की लाइट उत्पन होती है। उस लाइट के बनने को कोरोना इफ़ेक्ट कहा जाता है।यानी बिजली के दो कंडक्टरों की दूरी विद्युत के कोरोना इफेक्ट से बचाव और इंसानों के बीच की दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का हथियार हुआ । 

पढ़े: लॉक डाऊन में सागर में 76 हजार उपभोक्ताओं की बिजलीव्यवस्था में लगी है 16 गैंग

क्या है कोरोना इफेक्ट्स
.दरअसल कोरोना (Corona) शब्द बना कोरोनस (Coronas) से । सूर्य-चंद्रमा और दूसरी वस्तुओं  की चमकदार सतहें अपने आस पास की डस्ट और ड्रापलेट्स को एक रंगीन आभा देती हैं । जिसे कोरोनस कहते हैं ।  अन्य संदर्भों  में इसे औरा की तरह, जाना और समझा जाता है ।
विद्युत का प्रवाह एक ऊर्जा का प्रवाह है । बिजली की हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइनों में से हाई वोल्टेज का करेंट दौड़ता है । ये दौड़ता करेंट कंडक्टर के आस पास एक इंडक्शन बना देता है । यह बैंगनी रंग में देखा जा सकता है । इस फेक्टर को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कोरोना इफ़ेक्ट कहते हैं ।
ये कोरोना इफेक्ट एक दूसरे से टकराकर बिजली के ट्रांसमिशन लॉस का कारण होते हैं । ट्रांसमिशन लाइनें, विद्युत वितरण लाइनों से पहले की तकनीक है ।
बिजली के ट्रांसमिशन लॉस को कम रखने के लिए अनेक तकनीकी युक्तियां अपनाईं जाती हैं । जिनमे से एक है- स्पेसिंग यानी तारो और कंडक्टरों में दूरी

पढ़े: असली हीरो: Mp के राजगढ़ में 450 किमी. पैदल चल पहुंचा पुलिसआरक्षक ,ड्यूटी ज्वाइन करने



बिजली में कोरोना होने की वजह
1. Atmospheric Conditions
बारिश के समय कोरोना होने की संभावना ज्यादा होती है, क्योंकि बारिश के समय हवा में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, इस वजह से हवा में करंट आसानी से बहने लगता है।
2. Line Voltage
वोल्टेज ज्यादा होने से कोरोना इफ़ेक्ट ज्यादा होता है। अगर ट्रान्समिशन लाइन में वोल्टेज ज्यादा है तो इसके आस पास मैग्नेटिक फील्ड भी ज्यादा बनती है, इस वजह से भी कोरोना बढ़ता है।

3. Nature of Conductor Surface
कंडक्टर किस गिसजें का बना हुआ है इस बात पर भी कोरोना इफ़ेक्ट डिपेंड होती है। अगर कंडक्टर गोल होता है तो कोरोना इफेक्ट कम होता है। इस कारण से हम ट्रांसमिशन लाइन में ACSER कंडक्टर का ही उपयोग करते है।
4. Effect on Frequency
फ्रीक्वेंसी ज्यादा होने पर भी कोरोना ज्यादा होता है।
5. Effect of Air Conductivity
हवा की कंडक्टविटी पर भी कोरोना इफ़ेक्ट डिपेंड करता है। अगर हवा की कंडक्टविटी ज्यादा होगी तो कोरोना इफेक्ट भी भी ज्यादा होता है। इनके उपाय भी रोकने मेहै। 

@ डॉ नवनीत धगट ,अधिकारी,पूर्वीमध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सागर 

★तीनबत्ती न्यूज़. कॉम